लेटेस्ट गुजराती गरबा मेकअप। नवरात्रि मेकअप लुक स्टेप बाय स्टेप

लेटेस्ट गुजराती गरबा मेकअप। नवरात्रि मेकअप लुक स्टेप बाय स्टेप

लेटेस्ट गुजराती गरबा मेकअप। नवरात्रि मेकअप स्टेप बाय स्टेप


रंग बिरंगी पोशाकों और खूबसूरत मेकअप के बिना गरबे का उत्साह और गरबे की रौनक बेरंग और अधूरी सी लगती है नवरात्रि में जेवरो की रुनझुन और अलग-अलग रंगों की अलग अलग रंगों की पोशाकें बहुत ही आकर्षक लगती है आजकल लड़कियों में मेकअप को लेकर बहुत ही क्रेज होता है और वह हमेशा कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं आज हम जो मेकअप लेकर आए हैं उसे आप पूरी तरह से संतुष्ट हो सकती हैं इस बार जो मेकअप ट्रेंड में है वह है नेचुरल लुक और हैवी आई मेकअप तो हम इस लुक पर ज्यादा फोकस करेंगे आपको ग्लैमरस अंदाज देने के लिए हम पूरी कोशिश करेंगे इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं "लेटेस्ट गुजराती गरबा मेकअप नवरात्रि मेकअप लुक स्टेप बाय स्टेप"|

यह भी जरूर पढ़ें: क्लीन अप करने के फायदे
  • सबसे पहले आप अपने चेहरे को प्रॉपर क्लीन करें क्लीन करने के लिए आप एक अच्छे क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती है जो अच्छी कंपनी का हो उसके बाद क्लींजिंग करने के लिए आप हमेशा वेट(गिले) टिशूज का इस्तेमाल करें यह आपके चेहरे के ओपन पोर्स को क्लोज भी करता है और आपके मेकअप को बेस भी देता है
  • उसके बाद एक अच्छी प्राइमर का इस्तेमाल करें प्राइमर हमारे मेकअप को ज्यादा देर तक टिकाए रखने में हमारी मदद करता है और हमारी स्किन को मेकअप से होने वाले नुकसान से बचाता है प्राइमर आपके फाउंडेशन के लिए एक बेस तैयार करता है यह आपकी त्वचा को चिकना बनाता है वह आपकी स्किन को एक समान बनाता है अपनी अंगुलियों से प्राइमर को अच्छी तरह लगाएं।
  • क्रीम फाउंडेशन मेकअप को अच्छा बेस देने और मेकअप को देर तक टिकाए रखने में अहम योगदान देता है आपकी त्वचा के दाग धब्बे पिंपल्स के मार्क्स पर पिगमेंटेशन छिपाने के लिए फाउंडेशन बेस जरूरी होता है ध्यान रखें नवरात्रि के लिए आप हमेशा क्रीम फाउंडेशन का यूज़ करें जो अच्छी कंपनी का हो फिर फेस पाउडर को अच्छे से लगाकर उसकी कोटिंग कर दे और उसे अच्छी तरह से अपने चेहरे पर ब्लेंड(मिला दे) कर दें
  • फिर अपनी आंखों के नीचे डार्क सर्कल पर कंसीलर का इस्तेमाल करें और ब्लेंड करें फिर अपनी चीक बोन्स पर कंटूरिंग करें
  • नवरात्रि में आंखों को अच्छे से डिफाइन करना होता है जो कि सबसे ज्यादा अभी ट्रेंड में है कंसीलर लगाने के बाद आप थोड़ा फेस पाउडर लगा ले आईशैडो के लिए हम अपनी ड्रेस के अनुसार कलर चुनेंगे परंतु आई मेकअप में सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है काजल क्योंकि हमें गरबा करना होता है तो हमारा काजल बुरी तरह से फैल जाता है इस स्थिति में यदि हम जेल आई लाइनर का यूज करेंगे तो काजल लगाने में अच्छा होगा
  • काजल के लिए हम अलग-अलग कलर यूज कर सकते हैं जैसे पीकॉक ग्रीन बॉटल ग्रीन आदि फिर मस्कारा लगाना है याद रहे मस्कारा हमेशा लेयर में लगाएं जिससे हमारी लैशेस बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखे लॉन्ग दिखे और अट्रैक्टिव दिखे
  • लिपस्टिक को आप दोनों फॉर्म में लगा सकती हैं लिक्विड लिपस्टिक या क्रीमी फॉर्म वैसे लिक्विड लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहती है तो आप चाहे तो उसका इस्तेमाल कर सकती हैं लिप लाइनिंग को सबसे पहले बोल्ड करें फिर अपने लिपस्टिक को लगाये उससे हमारी लिपस्टिक कम से कम 8 से 10 घंटे तक टिकी रहेंगी जो गरबा के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होती है और लिपस्टिक के लिए आप हमेशा डार्क कलर चूस करें क्योंकि तड़क-भड़क नवरात्रि में बहुत अहम है और डार्क लिपस्टिक आपके लुक अट्रैक्टिव बनाती है
  • अब बारी आती है हाइलाइटर की हाइलाइटर हमारे फेस को डिफाइन करने में हमारी बहुत मदद करता है इससे आप एक फेन ब्रश की सहायता से अपनी आँखों के इनर कॉर्नर आइब्रो बोंस,अप्पर लिप्स,चीन तथा चिक बोन्स पर अप्लाई करें

यह भी जरूर पढ़ें: क्लीन अप करने के फायदे

नवरात्रि मेकअप के लिए कुछ जरूरी टिप्स


  1. आप अपने मेकअप से पहले फेस पैक लगाने की गलती ना करें यदि आप फेस पैक लगा लेती हैं तो आपकी स्किन स्ट्रेच हो जाती है और जब हम मेकअप करते हैं तब ब्लेंडिंग के समय थोड़ी गर्मी मिलने से वह फिर से एक्सपेंड(फेल जाती) हो जाती है जिससे हमारा मेकअप कम देर तक टिकता है
  2. लिप ग्लॉस का इस्तेमाल कभी ना करें क्योंकि इससे हमारी लिपस्टिक बहुत देर तक नहीं टिकती और जल्दी निकल जाती है गरबा मेकअप के लिए लिपस्टिक का टीकना बहुत जरूरी होता है
  3. अपने फेस ग्लो करने के लिए आप मेकअप में ब्लेंडिंग ब्रश का सही इस्तेमाल करें और अच्छे से ब्लेंड करें तो हमारी स्किन अपने आप ग्लो करने लगेगी 
  4. नवरात्रि लुक के लिए आप हमेशा वाटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करें क्योंकि गरबा करते समय पसीना आना आम बात है इससे आपका मेकअप बिगड़ सकता है और आप का लुक खराब हो सकता है इसलिए हमेशा वाटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करें
  5. अपनी आंखों को स्मोकी लुक दे या शाइनर आईशैडो का इस्तेमाल करें
  6. आप अपनी आंखों के आउटर कॉर्नर पर या चीन(ठोड़ी) के ऊपर ब्लैक लिक्विड बिंदी भी लगा सकती है यह लुक भी काफी अच्छा लगता है
तो दोस्तों हमने पूरी कोशिश की है नवरात्रि में आप मेकअप कैसे करें ताकि आप अपने आप को बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव बना सके और ऐसा मेकअप कर सके जो भद्दा ना लगे इसलिए हम आपके लिए आज लेकर के आए हैं गुजराती गरबा मेकअप  नवरात्रि मेकअप स्टेप बाय स्टेप अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप ज्यादा से ज्यादा इसे इसे शेयर करें और प्लीज कमेंट करके बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी

चौथ माता की कहानी। करवा चौथ की संपूर्ण व्रत कथा

  • चौथ माता की कहानी। करवा चौथ की सम्पूर्ण व्रत कथा


चौथ माता की कहानी।करवा चौथ संपूर्ण व्रत कथाहिंदू मान्यताओं के अनुसार यह पर्व कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है करवा चौथ को करक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है करवाया करक का अर्थ होता है मिट्टी का पात्र इस व्रत में चंद्रमा को अर्घ्य अर्थात जल अर्पण मिट्टी से बने पात्र से ही लिया जाता है इस कारण इस पूजा में करवा का विशेष महत्व होता है पूजा के बाद या तो करवा को अपने घर में संभाल के रखा जाता है या या किसी ब्राह्मण अथवा योग्य महिला को दान में भी देने का विधान है दोस्तों करवा चौथ का व्रत पंजाब राजस्थान उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विशेष रूप से धूमधाम से मनाया जाता है परंतु इस वैश्वीकरण के युग में एक दूसरे को लेकर अन्य प्रांत के लोग भी इस व्रत को धूमधाम से मनाने लगे हैं करवा चौथ का व्रत केवल सुहागन स्त्रियां ही रखती है सुहागन स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु अपने दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि तथा अखंड सौभाग्य के लिए के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है इस व्रत में स्त्रियां पूरे दिन जल ग्रहण किए बिना सुबह से लेकर चंद्र दर्शन तक अन्न व जल का त्याग करती है यानी निर्जला रहती है तथा पूजा के उपरांत ही अन्य तथा जल ग्रहण करती है इस व्रत में रात को चंद्रमा देखने का विधान है इस व्रत में महिलाएं शिवजी पार्वती कार्तिकेय तथा साथ-साथ गणेश जी की भी पूजा करती है उसके बाद चंद्रोदय होने पर चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा करती है तो दोस्तों आइए जानते हैं "चौथ माता की कहानी। करवा चौथ संपूर्ण व्रत कथा"



करवाचौथ व्रत की पूजन विधि



  • जो सौभाग्यवती स्त्रियां इस करक चतुर्थी का व्रत करके सांयकाल विधि से पूजन करेंगे व अचल सौभाग्य धन पुत्र तथा बड़े भारी यश को प्राप्त होंगी करक इस मंत्र को पढ़कर दुग्ध अथवा जल से भरा हुआ कलश लेकर उसमें पंचरत्न डालकर ब्राह्मण को देवें और कहे कि गणेश जी इस करवा के दान से मेरे पति बहुत काल तक जीवित रहे मेरा सौभाग्य बना रहे सुहागिन स्त्रियों को भी देवे और उनसे लेवे भी इस प्रकार से सौभाग्य की इच्छा करने वाली स्त्रियां जो भी इसे करेंगी वह सौभाग्य पुत्र तथा अचल लक्ष्मी को प्राप्त होंगी

चौथ माता की कहानी



मांधाता कहने लगे कि जिस समय अर्जुन निलगिरी पर तप के लिए चले गए तो उनके पीछे द्रौपदी खिन्न होकर चिंता करने लगी कि अर्जुन ने बड़ा कठिन कर्म प्रारंभ कर दिया है किंतु विघ्न डालने वाले शत्रु अनेक है। इस प्रकार चिंता करके श्री कृष्ण जी से सब विघनो के नाश करने का उपाय पूछने लगी। द्रोपदी ने कहा कि है सर्व जगत के नाथ! आप मुझे कोई ऐसा व्रत बताने की कृपा करें, जिसके करने से सभी विघ्न दूर हो जाएं।

 श्री कृष्ण ने कहा कि हे महाभागे!श्री पार्वती जी ने भगवान शंकर जी से यही प्रश्न किया था, तब श्री शंकर जी ने पार्वती से कहा था हे वराराहे। वही करक चतुर्थी नाम का व्रत मैं तुमसे कहता हूं, तुम ध्यानपूर्वक सुनो, जो सब प्रकार के विघ्नों का नाश करने वाला है।
आप पढ़ रहे है चौथ माता की कहानी
 श्री पार्वती जी ने कहा कि हे भगवन! वह करवा चौथ का व्रत किस प्रकार है तथा उसका विधान क्या है और पहले भी उसे  किसी ने किया है?

शंकर जी बोले कि पार्वती जी अनेक प्रकार के रत्नों से शोभायमान, चांदी और सोने के भवनों से भरे, विद्वान पुरुषों से सुशोभित, लोगों को वश में करने वाली, दिव्य स्त्रियों से शोभायमान, जहां पर सदैव ही वेद ध्वनि होती है- ऐसे स्वर्ग से भी मनोहर, परम रमणीक शुक्रप्रस्थपुर (दिल्ली शहर) में एक वेद शर्मा नामक ज्ञानी ब्राह्मण रहता था, उसकी पत्नी का नाम लीलावती था। उसको महा पराक्रमी 7 पुत्र और संपूर्ण लक्षणों से युक्त वीरवती नाम की एक कन्या उत्पन्न हुई। उसकी आंख नीलकमल के सामान और मुख चंद्रमा के समान था।आप पढ़ रहे है चौथ माता की कहानी  उसके विवाह के योग्य समय आ जाने पर वेद शर्मा ने एक वेद शास्त्र के ज्ञाता विद्वान ब्राह्मण को विवाह विधि से उसे प्रदान कर दिया।

इसके पश्चात वीरवती ने अपने भाइयों की स्त्री (भोझाइयों) समेत गोरी का व्रत किया फिर कार्तिक कृष्ण चतुर्थी (करवा चौथ)के दिन व्रत उपवास कर साय काल में स्नान कर सभी ने भक्तिभाव से वट वृक्ष का चित्र बनाकर उसके नीचे शंकर जी गणेश जी और स्वामी कार्तिकेय के साथ पार्वती जी का चित्र बनाया और ओम नमः शिवाय इस मंत्र से गंध पुष्प और अक्षत आदि से गौरी का पूजन किया।

फिर शिव जी गणेश जी तथा षडानन का अलग-अलग पूजन करती हुई पकवान अक्षत दीपक से युक्त 10 करवा और गेहूं के निशान और गुड़ के बने हुए पकवान तथा और भी अनेक प्रकार के फल आदि भोज्य पदार्थों को अर्पण करके, अर्घ्य देने के लिए चंद्रोदय की प्रतीक्षा करने लगी।

 इसी बीच वह वीरवती वाला भूख प्यास की पीड़ा से मूर्छित होकर पृथ्वी पर गिर पड़ी। तब उसके सब भाई बांधव रुदन करने लगे । फिर वीरवती का मुंह धोकर पंखे से हवा करके उसको ढाढस बंधाने लगे कि अब चंद्रमा उदय होने वाला ही है। उसका भाई चिंता युक्त होकर एक महान वटवृक्ष पर चढ़ गया वहीं के प्रेम से दुखी भाई ने जलती हुई लुकारी लेकर चंद्रमा के उदय होने का बहाना कर दिखाया।

 उसने चंद्रमा का उदय जानकर दुख का त्याग करके विधि विधान से अर्घ्य देकर भोजन कर लिया। इस प्रकार व्रत के दूषित हो जाने के कारण उसका पति मर गया। आप पढ़ रहे है चौथ माता की कहानी  तब वीरवती ने अपने पति को मरा हुआ देखकर पुनः शिवजी का पूजन 1 वर्ष तक निराहार व्रत करके किया। वर्ष के समाप्त होने पर करवा चौथ का व्रत उसके  भाइयों ने किया।

वीरवती ने भी पूर्व विधान से व्रत किया ।जब उस दिन देव कन्याओं के साथ इंद्राणी वहां करक चतुर्थी का व्रत करने के लिए स्वयं स्वर्ग से वीरवती के पास आई तब वीरवती ने इंद्राणी से सब बातें पूछी। वीरवती ने कहा कि मैं करक चतुर्थी का व्रत करके अपने पति के घर आई तो मेरा पति मृत्यु को प्राप्त हो गया, मैं नहीं जानती कि किस पाप के कर्म से मुझको यह फल मिला है।

जय मातेश्वरी हमारे भाग्य से आप यहां आ गई है, सो मेरे भाइयों को जीवित करके मुझ पर कृपा कीजिए। इंद्राणी ने कहा कि सुबह गत वर्ष जो तुमने अपने पति के घर में करक चतुर्थी का व्रत किया था, तो बिना चंद्रमा के उदय हुए ही तुमने अर्घ्य दे दिया था। इसी से व्रत दूषित हो गया और तुम्हारा पति मृत्यु को प्राप्त हो गया ।अब तुम यत्न के साथ इस करवा चौथ का व्रत करो तत्पश्चात इस व्रत के प्रभाव से मैं तुम्हारे पति को जीवित कर दूंगी।

श्री कृष्ण जी कहने लगे कि हे द्रोपदी! इंद्राणी के वचन सुनकर वीरवती ने विधान पूर्वक व्रत किया इस प्रकार उसके करवा चौथ का व्रत करने से इंद्राणी ने प्रसन्न होकर जल के द्वारा अभी सिंचन कर उसके पति को जीवित कर दिया। वह देवता के समान हो गया इसके पश्चात वीरवती अपने पति के साथ घर आकर आनंद करने लगी। वीरवती के व्रत के प्रभाव से उसका पति धन-धान्य पुत्र तथा आयु को प्राप्त हुआ।
आप पढ़ रहे है चौथ माता की कहानी
 इसलिए तुम भी इस व्रत को यत्न पूर्वक करो, सूत जी कहने लगे कि हे इस प्रकार श्री कृष्ण जी के वचनों को सुनकर द्रोपदी ने इस करवा चौथ व्रत को किया जिसके प्रभाव से संग्राम में कौरवों को जीतकर अतुलनीय राज्य को प्राप्त किया ।जिससे उनका सब दुख जाता रहा।


तो ये थी करवा चौथ की सम्पूर्ण "चौथ माता की कहानी। करवा चौथ की संपूर्ण व्रत कथा" जिसके माध्यम से आप अपना व्रतपूरा कर अपने पतिदेव की लम्बी उम्र का आशीर्वाद चौथ माता से प्राप्त कर सकती है. और साथ ही इस कथा को अपनी माता बहनों के साथ  निचे दिए गये किसी भी माध्यम से शेयर करके पुण्य प्राप्त करे 

फेस मसाज कैसे करे।how to massage your face for glowing skin

    सही तरीके से फेस मसाज कैसे करें |How to massage your face for glowing skin 



    फेस मसाज कैसे करे

    फेस मसाज वह चीज है जो आपके चेहरे का ब्लड सरकुलेशन बढ़ाती है आपकी त्वचा को थोड़े थोड़े समय में अच्छी मसाज की जरूरत होती है यदि आप अपने चेहरे की मसाज करना चाहती हैं तो सबसे पहले आपको थोड़ा समय अपने बिजी शेड्यूल से निकालना होगा क्योंकि जल्दबाजी कभी भी बेहतर परिणाम नहीं देती फेस मसाज से आपके चेहरे में कसावट और चमक आती है तो आइए जानते हैं कि फेस मसाज का सही तरीका क्या होता है

    Best massage cream in your budget plz click n check

    Vlcc pista massage cream *  इसे दबाये

    फ़ोटो पर क्लिक जरूर करे

    Price : 165rs. Only

    How to massage your face for glowing skin


    • फेस मसाज करने के लिए सबसे पहले आप अपने चेहरे को धो कर हल्के हाथों से तौलिए से सुखा लें उसके बाद मसाज की तैयारी शुरू करें तेली त्वचा वाले ऑयल मसाज ना करें तो अच्छा होगा क्योंकि इससे आपकी स्किन और ऑइली हो जाती है जिनकी स्किन ऑयली होती है उन्हें दिन में कम से कम 3 बार चेहरा धोना जरूरी होता है या कहे तो धोना चाहिए तथा अपना चेहरा आप हमेशा फेस वॉश से ही धोए हैं जिससे आपकी स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाएगा
    यह भी जरूर पढ़े : janiye 7 dino main gore hone ke tarike
    • फेस मसाज करने के लिए आपके पसंदीदा फेस ऑयल की 12 बूंदे अपने हथेलियों पर ले उसके बाद अपने हथेलियों से तेल को फैला कर चेहरे पर लगाएं ऑयल त्वचा को कंडीशन करते हैं, ऑइल से हमारी त्वचा को पोषण मिलता है तथा यह फाइन लाइंस और झुर्रियों को भी हल्का करने में हमारी मदद करते हैं आजकल मार्केट में कई तरह के फेस मसाज ऑयल  तथा मसाज क्रीम उपलब्ध है।जो बिल्कुल आपके बजट में उपलब्ध है 
      
    •   यहां से क्लिक करके खरीदें amazon massage cream
    • only : 171rs
    यह भी पढ़े : क्लीन अप करने के फायदे

    फेस मसाज करने का तरीका 

    • फेस मसाज का सही तरीका यह होता है कि आप केवल चेहरे पर ही मसाज ना करें चेहरे के साथ-साथ आपके चेहरे के कोनो के आसपास भी मालिश करें उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करें जहां की त्वचा ढीली होती है क्योंकि ऑयल मसाज से आपकी त्वचा की कसावट बनी रहती है सर्कुलर मोशन में मसाज करें और त्वचा को ऊपर उठाते हुए मसाज करें आप मसाज को पहले 1 मिनट पूरी करें उसके बाद थोड़ा थोड़ा समय देते हुए मसाज करें जिससे आपका ब्लड सरकुलेशन बढ़ जाता है और चेहरा गर्म होने लगता है यदि हम लगातार मसाज करेंगे तो हमारी स्किन पर पिंपल्स होने का खतरा रहता है
    • चेहरे के कोनो की मालिश के बाद अब नंबर आता है आपकी गालों का अब आप अपने गालों की मालिश भी ऊपर की ओर उठाते हुए सर्कुलर मोशन में करें उसके बाद नाक के पास से उंगलियों को लाते हुए गालों के ऊपरी भाग की मसाज करें मालिश करते वक्त हल्का सा दबाव बनाएं चेहरे के किनारों पर भी चारों और अच्छी तरह से मालिश करें इसे भी 1 मिनट तक जारी रखें
    यह भी पढ़े : हेयर कलर करने का नया तरीका
    • फेस मसाज इसके बाद नंबर आता है आपकी नाजुक आंखों का अपनी आंखों पर मसाज करने के लिए आप आंख के आसपास के क्षेत्र की मालिश करें उंगलियों को अपनी भौहों पर रखें फिर उन्हें आंखों के बाहरी कोणों के चारों ओर घुमाएं धीरे-धीरे आंखों के नीचे ले जाते हुए मसाज करें इस प्रक्रिया को आप लगभग एक 2 मिनट के लिए दोहराएं फिर आप अपनी आंखें बंद करके अपनी आइबॉल्स पर सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे एक उंगली से मसाज करें ध्यान रहे आपको अपनी आंखों पर ज्यादा देर तक मै massage करने के बाद आप अपनी उंगली को उठा ले थोड़ी हवा लगने के बाद फिर से एक उंगली से धीरे-धीरे मसाज करें और फिर बंद कर दे
    • आंखों के बाद अपने सिर की मालिश करें यदि आपके माथे पर बहुत सी रेखाएं हैं जिन्हें आप हल्का करना चाहती हैं तो रेखाओं की उलटी दिशा में मालिश करें यह आपकी रेखाओं को हल्का करने में आपकी मदद करेगा उसके बाद राउंड राउंड सरकुलेशन में मसाज करें इस मसाज को भी 1 से 2 मिनट तक पूरी करें
    • आखिर में नंबर आता है आपके चेहरे के प्रत्येक भाग का अंत में आप अपने चेहरे के प्रत्येक भाग पर धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में मसाज करें ध्यान रहे चेहरे के प्रत्येक भाग पर आपको मसाज अच्छे से करनी है आप मसाज का परिणाम पाने के लिए हर रोज या फिर दो-तीन दिन के गेप में मसाज कर सकती है


    तो दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट "फेस मसाज का सही तरीका how to massage your face for glowing  skin" कैसी लगी यदि आपको यह पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों में इसे जरूर शेयर करें वह हमें बताएं कमेंट बॉक्स के माध्यम से इसके अलावा यदि आपको ब्यूटी टिप्स से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखकर बताएं हम उस पर भी चर्चा करेंगे

    पार्लर में हेयर स्पा कैसे करते हैं।hair spa at parlour


      पार्लर में हेयर स्पा कैसे करते हैं

      पार्लर में हेयर स्पा कैसे करते हैं। Hair spa at parlour

      हेयर स्पा वह क्रिया है जिससे आज के प्रदूषण से खराब हुए या यूं कहे की धूल मिट्टी व प्रदूषण के कारण रूखे व बेजान बालों को पोषण देकर इन्हें  मजबूत एवं कोमल बनाया जाता है असल में हेयर स्पा बालों की खोई रंगत को फिर से ताजा करने का एक बेहतरीन तरीका है इससे बालों की समस्या डेंड्रफ बालों का झड़ना आदि समस्याओं से निजात मिलती है हेयर ट्रीटमेंट वालों को ध्यान में रखकर किया जाता है इसके लिए एक्सपर्ट आपको सही राय दे देते हैं हेयर स्पा के दौरान बालों में ऑयल मसाज शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है इसकी मदद से आपके बाल मजबूत चमकदार बन जाते हैं जिस कारण उन्हें करना बहुत ही आसान हो जाता है तो बिना समय गवाए हुए आइए जानते हैं कि पार्लर में हेयर स्पा कैसे करते हैं

      हेयर स्पा करने का तरीका how to do hair spa step by step


      यह भी पढ़ें: हेयर कलर करने का नया तरीका
      यह भी पढ़ें: घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें
      यह भी पढ़ें: क्लीन अप करने के फायदे

      • ऑयल मसाज कैसे करते है। 

      पार्लर में हेयर स्पा कैसे करते हैं ,हेयर स्पा के लिए पहली स्टेप है ऑयल मसाज ऑल से बालों में पहले अच्छी तरह मसाज की जाती है मसाज के लिए जैतून का तेल ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं या इनमें से कोई अन्य हेयर और भी ले सकते हैं और इनमें मिला सकते हैं फिर अपनी अंगुलियों के पोरों से अच्छी तरह मसाज की जाती है जो ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाती है इससे आपका तनाव दूर होता है तथा बालों की मजबूती बालों का झड़ना और टूटना भी खत्म हो जाता है फिर अब आपके बालों में इस तेल को कम से कम आधे घंटे रखें और बिना तनाव लिए थोड़ा रिलैक्स करें इसे सर दर्द की समस्या से भी काफी हद तक निजात मिलती है
      यह भी जरूर पढ़े : 

      •  बालों को स्टीम देने का तरीका 

      स्टीम ऑयल मसाज के बाद की जाने वाली दूसरी स्टेप है कई पार्लर में स्टीम अलग-अलग तरह से दी जाती है इस स्टेप को आप कभी मिस ना करें यदि आप पार्लर में हेयर स्पा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक अच्छे स्ट्रीमर का इस्तेमाल करना होगा जिससे आप प्रोफेशनल लगेंगे आजकल मार्केट में स्टीम कैब लब्ध होती है जिन्हें भी आप सवाल कर सकते हैं और कुछ भी संभव ना हो तो आप घर में पानी में तौलिए को भिगोकर तीन से चार बार बालों को स्टीम दें इसके लिए आप बालों का जुड़ा बना ले स्टीम  देने से बालों की स्कैल्प के रोम छिद्र खुल जाते हैं और ऑयल त्वचा के अंदर जाकर उन्हें पोषण देता है इससे बाल खिले खिले हो जाते हैं
      यह भी पढ़े : baal badhane ka 100% effective tarika

      • शैम्पू करने का सही तरीका 

      पार्लर में हेयर स्पा करने की यह तीसरी स्टेप है कि आपको हेयर स्टीमिंग के  बाद अच्छी तरह से शैंपू करना होता है इसके लिए आप एक अच्छी कंपनी के माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें तथा नॉर्मल पानी से अपने बाल धोए याद रहे बाल धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें।
      यह भी जरूर पढ़े : बालो का झड़ना रोककर मजबूत और सिल्की बनाना चाहते है तो अपनाइये  हेयर केयर टिप्स 

      • हेयर मास्क कैसे लगाते है 

      हेयर स्पा में हेयर मास्क बहुत ही जरूरी स्टेप होता है यह एक प्रकार का कंडीशनर ही होता है इससे बालों को पोषण मिलता है व बाल मुलायम व चमकदार बनते हैं हेयर मास्क को जड़ों से सीरो तक अच्छे से लगाकर मसाज करें जिससे यह पूरे बालों में फैल जाए फिर इसे 30 मिनट तक छोड़कर माइल्ड शैंपू से अपने बाल धो ले
      यह भी जरूर पढ़े :  5effective banana pack for hair in hindi

      • हेयर सिरम कैसे लगाते है 

      आप यदि चाहे तो अंत में अपने बालों को सुखाकर उन पर अच्छी कंपनी का हेयर सिरम लगा सकती हैं इससे आपके बाल शाइनी हो जाते हैं
      हेयर स्पा के लाभ
      1. हेयर स्पा से सिर्फ आपके बाल खूबसूरत ही नहीं बल्कि नेचुरली हेल्दी भी बनते हैं
      2. इसके करने से बालों की सभी समस्याएं कम होती है और बालों के बढ़ने में भी यह कारगर उपाय है
      3. केमीकली डैमेज हेयर का रूखापन खत्म करके यह मुलायम बनाता है और उन्हें पोषण भी देता है
      4. यहां हमारे बालों को प्रोटेक्ट करता है
      5. यह बालों  की डीप कंडीशनिंग करके उन्हें सॉफ्ट बनाता है
      6. यह बेजान बालों को प्रोटीन प्रदान करके उन्हें किसी भी तरह ढालने में सहायक होता है या कहे तो आप कोई भी हेयरस्टाइल अपना सकती हैं
      यह ब्लड सरकुलेशन बढ़ाता है तथा बालों को खूबसूरत बनाता है


      हेयर स्पा करने के नुकसान

      1. वैसे तो हेयर स्पा की ज्यादा नुकसान नहीं होते हैं परंतु यदि आपको डैंड्रफ की परेशानी हो तो कभी भी हेयर स्पा से पहले आप ऑयल इन की स्टेप ना करें तथा ड्राई स्पा ट्रीटमेंट को चुने
      2. इसे आप 2 महीने के खेत में ही कराएं क्योंकि बार-बार हेयर स्पा कराने से बालों की चमक चली जाती है
      3. नेचुरल हेयर पैक का इस्तेमाल करें
      4. यदि आपने कोई हेयर ट्रीटमेंट करवाया है तो हेयर स्पा कराने से बचें क्योंकि ऐसे करने से आपके बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं


      तो दोस्तो यह थी हेयर स्पा की पूरी जानकारी आपको हमारी यह पोस्ट पार्लर में हेयर स्पा कैसे करते हैं पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों एवं भाई बहनों में इसे जरूर शेयर करें हमें आशा हे की इस पोस्ट के माध्यम से आपने बहुत कुछ सीखा होगा और दोस्तों यदि आपको कोई समस्या है तो भी आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं हम उस पर भी अपनी नई पोस्ट बनाएंगे

      हेयर कलर करने का नया तरीका

        हेयर कलर करने का नया तरीका

             
        हेयर कलर करने का नया तरीका
                                                                                 
        आज कल हेयर को अलग अलग तरह से एक्सपेरिमेंट करके सूंदर बनाया जाता है जैसे हेयर स्ट्रेटनिंग  हेयर कर्लिंग आदि उनमेसे जो आज कल सबसे ज्यादा ट्रेंड में हे वो हे हेयर कलर। कलर बालो में नई  जान डाल देता हे  एवं इसको लगाकर बोहोत ही सुन्दर और अट्रेक्टिव लुक पाया जा सकता है.. हेयर कलर को दो तरह से लगाया जाता हे 1 हेयर को हाइलाइट  करके 2और दूसरा पुरे बालो में जड़ से छोर तक।
        जब हमारे मन में कलर का ख्याल आता है तो हम मार्केट जाकर अलग-अलग कंपनियों के कलर्स ले आते हैं परंतु यदि हम नेचुरल तरीके से भी कलर करना चाहे तो भी कर सकते हैं इससे आपके बाल केमिकल फ्री रहेंगे और डायमंड भी नहीं होंगे और आपके बालों की खूबसूरती बरकरार रहेगी तो ज्यादा समय ना गवाते  हुए आइए जानते हैं कि किसी की मदद लिए बिना खुद से हेयर कलर कैसे करें

        हेयर कलर करने का तरीका


        यह भी पढ़ें: घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें
        यह भी पढ़ें: क्लीन अप करने के फायदे
        यह भी पढ़ें: फेशियल करने का तरीका। फेशियल स्टेप इन हिंदी

                     

          

        हेयर कलर करने का तरीका


        • सही हेयर कलर कैसे चुने 

        आपको हेयर कलर करने से पहले यह जानना जरुरी होता ह की आप पर कोनसा कलर सूट होगा या मार्किट में कोनसा हेयर कलर ट्रेंड में है तो इसीलिए अपनी स्किन टोन के अनुसार अपना हेयर कलर चुने जैसे की ब्राइट स्किन टोन पर हर कलर जचता है और मीडियम स्किन पर हमें सोच समज कर कलर लेना होता है पैर मेरी राई हे की आप बरगंडी कलर चुने जो हर स्किन टोन पर जचेगा।
        यह भी पढ़े : क्या टूट रहे है सारे बाल जानिए बाल बढ़ाने का जबरदस्त तरीका हिंदी में 

        • एलर्जी टेस्ट कैसे करे 

         एलर्जी टेस्ट करने के लिए आप थोड़ा कलर अपने कानों के पीछे लगा कर दो दिन तक उसे रहने दें यदि कोई रिएक्शन ना हो तो अपने बालों पर उसे अप्लाई करें वरना नहीं क्योंकि हर किसी की स्कीम एक जैसी नहीं होती किसी को कोई प्रॉब्लम है तो किसी को कोई बहुत सारे लोगों को स्किन की एलर्जी होती है जिसमें यदि हेयर कलर किया जाए तो वह प्रॉब्लम ज्यादा बढ़ सकती है इसीलिए आप पहले एलर्जी टेस्ट करके देखें

        यह भी पढ़े : BAAL BADHANE KA 100% EFFECTIVE TARIKA

        • कलरिंग किट कैसे तैयार करते है 

        कलर करने के लिए सबसे पहले आपको अपना किट तैयार रखने की जरूरत होती है क्योंकि यदि हम कलर करने बैठ जाए और हमें अपना सामान पूरा नहीं मिले तो हमारा वक्त जाया होगा और हमें कई परेशानियों का सामना करना होगा इसके लिए आप यह सामग्री तैयार रखें
        यह भी जरूर पढ़े : बालो का झड़ना रोके सिर्फ कुछ ही दिनों में 
        1. कंडीशनर
        2. डेवलपर
        3. क्रीम
        4. अनुदेश पत्र इंस्ट्रक्शन लेटर
        5. टावेल
        6. कलरिंग ब्रश
        7. टेल कॉम
        8. ग्लव्स
        9. सेक्शन क्लिप्स
        10. पेट्रोलियम जेली
        इन सभी सामग्री को आप सबसे पहले अपने पास मौजूद रखें जिससे आपको कलर करने में बहुत ही आसानी होगी

        यह भी पढ़े : दो मुहे और रफ बालो से है परेशान  तो आइये जाने बालो को सिल्की कैसे करे

        यह भी जरूर पढ़े : बालो का जड़ना रोककर उन्हें मजबूत और सिल्की बनाना चाहते है तो

                            हेयर कलर करने की विधि

        • हेयर कलर करने के लिए सबसे पहले आपके बाल धुले हुए सुखी और स्वस्थ होने चाहिए अब आपके बालों के 4 बड़े भाग कर ले तथा अपने बालों को चार बड़े सेक्शन में बांध ले दो आगे वह दो पीछे की तरफ
        • उसके बाद कलर से अपनी स्किन को बचाने के लिए थोड़ी पेट्रोलियम जैली लगाले
        • उसके बाद हेयर कलर करने के लिए आप दिए गए अनुदेश पत्र यानी इंस्ट्रक्शन लेटर के अनुसार कलर क्रीम और डेवलपर को अच्छे से मिलाएं 2 मिनट तक अच्छे से मिलाने के बाद ध्यान रखें कि उसमें कोई लम्स ना पड़े और उसका हल्का-हल्का कलर दिखने लग जाए
        • हेयर कलर करने के लिए आप सबसे पहले थोड़ा सा ब्रश में कलर लेकर अपनी जड़ों से शुरुआत करें तथा जड़ों को अच्छे से रंग ले
        •  अब सामने के एक सेक्शन के दो छोटे सबसेक्शंस बनाएं तथा नीचे के सब सेक्शन से शुरुआत करते हुए कलर करें इस तरह सामने कि दोनों सेक्शन को अच्छे से कलर करें वह भी जड़ों से बालों की आधी लंबाई तक
        •  अब हेयर कलर करने के लिए आपको पीछे का भाग रंगना होगा इसी तरह पीछे से दोनों सेक्शन को भी रंगे ध्यान रखें कि बालों की आधी लंबाई तक ही कलर करें इस प्रोसेस को फटाफट कंप्लीट करें ताकि सभी बालों पर कलर जल्दी से चल सके
        •  अब बचे हुए बालों को कलर करें सभी क्लिप्स को खोलकर सभी बच्चे हुए बालों को कलर करें बालों को कलर करने के बाद अच्छे से आप बालों की मसाज करें और कलर को अच्छे से फैला लें
        •  अच्छे से गले की मसाज करने के बाद आपको 30 मिनट तक इंतजार करना होगा 30 मिनट तक अपने बालों में कलर रखने के बाद आप अपने बालों को ठंडे पानी से धोएं बालों को धोने के लिए केवल कंडीशनर का ही इस्तेमाल करें
        •  इस तरह आप अपना नया लुक इंजॉय कर सकते हैं देखिए कितना आसान है खुद से अपने बालों पर कलर करना

         तो दोस्तों हेयर कलर करने की इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप खुद से बिना किसी की मदद किए बिना अपने घर पर आसानी से हेयर कलर कर सकते हैं आपको हमारी यह पोस्ट हेयर कलर करने का नया तरीका   पसंद आई हो तो अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में इसे जरूर शेयर करें तथा इससे संबंधित या अन्य किसी ब्यूटी टिप्स की जानकारी के लिए आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं




        दुल्हन का मेकअप | दुल्हन मेकअप करने की विधि

        दुल्हन का मेकअप करने की विधि


        दुल्हन शब्द सामने आते ही हमारे दिमाग में एक सुंदर स्त्री जोकि पूरा श्रृंगार और हैवी मेकअप के साथ नजर आती है परंतु आप यह नहीं जानते होंगे कि उस रूप को बनाने में कितनी मेहनत लगती है लोग अपनी शादी में अपना मेकअप करवाने के लिए पार्लर में ढेरों पैसा खर्च कर देते हैं जिससे कि वह बहुत ही ज्यादा आकर्षक लग सके परंतु कई पार्लर्स में आपको आपकी इच्छा के अनुरूप रिजल्ट नहीं मिलता हे तो आपका पैसा और समय दोनों का नुकसान हो जाता है यदि आप दुल्हन का मेकअप करने का तरीका और दुल्हन मेकअप करने की विधि स्टेप बाय स्टेप जानना चाहते हैं तो आइए हम आपको जानकारी देंगे कि आप दुल्हन का मेकअप कैसे करें एक दुल्हन का मेकअप करने के लिए हमें सही जानकारी होना आवश्यक है नहीं तो हम उसकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन खराब कर सकते हैं तो ज्यादा समय ना करते हुए आइए जानते हैं की दुल्हन का मेकअप कैसे करें

        यह भी पढ़े: लाइट मेकअप कैसे करे

        यह भी जरूर पढ़े : 5 minute main gora hone ka nuskha

        यह भी जरूर पढ़े : instant chehra saaf karne ke nuskhe

        दुल्हन के सामान की सूची

        1. क्लींजर
        2. मॉइश्चराइजर
        3. प्राइमर
        4. फाउंडेशन
        5. कंसीलर   
        6. मेकअप ब्रश
        7. आईशैडो
        8. काजल
        9. आई लाइनर
        10. मसकारा
        11. आईलैशेस
        12. फेस पाउडर
        13. ब्लशर
        14. कंटूरिंग पाउडर
        15. हाइलाइटर
        16. मेकअप फिक्सर सेटिंग स्प्रे
        17. परफ्यूम

        दुल्हन का मेकअप करने की विधि


        • दुल्हन का मेकअप करने के लिए सबसे पहले हमें दुल्हन की स्किन को अच्छी तरह से क्लीन करना होगा उसके लिए हमें एक अच्छे क्लिसिंग मिल्क का इस्तेमाल करना होगा। अच्छे से चेहरा क्लीन करने के बाद हमें एक अच्छे स्क्रब से स्क्रबिंग करनी चाहिए जिसके दाने ज्यादा बड़े ना हो इसकी मसाज हमें बहुत ही धीरे अपनी उंगलियों की मदद से करनी चाहिए 
        • दुल्हन मेकअप ,स्क्रबिंग करने के बाद हमें एक अच्छे मॉइश्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए तथा अपनी स्किन पर अच्छी तरह से मसाज करनी चाहिए मॉइस्चराइजर के प्रयोग से आपकी स्किन एकदम सॉफ्ट हो जाती है 
        • दुल्हन मेकअप करने के लिए आपको मॉइश्चराइजर के बाद प्राइमर का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए नहीं तो आपका मेकअप लंबे समय तक नहीं टिकेगा और दुल्हन का मेकअप बहुत ही ज्यादा देर तक चलाना होता है क्योंकि मेहमानों की आवाजाही में तथा शादी के माहौल में बार-बार मेकअप करना पॉसिबल नहीं होता इसीलिए आप प्राइमर का इस्तेमाल करें यह आपके मेकअप को बहुत ही ज्यादा देर तक टिकाए रखेग 
        प्राइमर का इस्तेमाल करने के बाद आपको अपने स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन लेना होगा और उससे अपने स्किन पर ज्यादा अमाउंट में लेकर ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से अपने पूरे फेस और नेक पर ब्लेंड करना होगा फाउंडेशन आपकी मेकअप का मेन बेस होता है जो आपके चेहरे को एकदम ब्राइट बनाता है हमेशा फाउंडेशन अपनी स्किन टोन के हिसाब से एक एक टोन लाइट कलर में ले इससे आपका लुक काफी अच्छा आता है
        • दुल्हन का मेकअप में फाउंडेशन के बाद जो मेन चीज है वह है कंसीलर चाहे आप गोरे हो या काले या आपकी स्किन पर डार्क सर्कल या दाग धब्बे तथा अन्य कोई भी इशू हो कंसीलर उसे कंसील करके इन्हें छुपाने में आपकी सहायता करता है कंसीलर को भी मेकअप में मेन बेस माना जाता है दुल्हन का मेकअप करने का तरीका है कि आप अपनी आईज के डार्क सर्किल के ऊपर अपने नोज के ऊपर अपनी चेक बोन्स के नीचे तथा उन सभी जगह पर कंसीलर अप्लाई करें जहां स्किन डार्क हो तथा का कोई दाग धब्बे हो इसे अप्लाई करने के बाद आप इसे ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें ब्लेंड करने के लिए आप एक अच्छे और बड़े ब्लेंडिंग ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं 
        यह भी जरूर पढ़े : simple or cute dikhne ke liye normal makeup kaise kare
        • दुल्हन का मेकअप करने का सही तरीका यह होता है कि आप कंसीलर लगाने के बाद उसे अच्छी तरह से ब्लेंड करने के बाद आपको अपनी आइब्रो को डार्क करना होता है आइब्रो डार्क करने के लिए आप जेल आई लाइनर का प्रयोग कर सकती हैं यदि आपकी आइब्रोज ब्राउन है तो आप ब्राउन आईलाइनर को एक फ्लैट ब्रश की सहायता से डार्क करें नहीं तो ब्लैक जेल आईलाइनर को अपनी आइब्रो उस पर अप्लाई करें और उससे अच्छी सी शेप दें 

        • दुल्हन का मेकअप का तरीका यह है कि आइब्रोज के बाद आपको अपनी आईज के ऊपर आना होता है इसके लिए आपको अच्छे से आई प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए यह आईशैडो को ज्यादा देर तक टिकने में आपकी मदद करता है इसके लिए अपनी आंखों पर आई प्राइमर का इस्तेमाल करें उसके बाद एक अच्छा सा आई बेस लगाएं या आप चाहे तो फाउंडेशन और उसके बाद थोड़ा कंसीलर लगा सकती है
        • ब्राइडल मेकअप,आईज का बेस कंप्लीट करने के बाद अब बारी आती है आपके आई शैडो लगाने की इसके लिए आप अच्छे ब्राइट कलर का इस्तेमाल करें क्योंकि दुल्हन के मेकअप में ब्राइट कलर ज्यादा मैटर करता है और ब्राइट कलर से दुल्हन का अच्छा और अट्रैक्टिव लुक आता है इसके लिए आप चाहें तो अच्छे से डार्क आईशैडो को अपनी क्रीज लाइन पर अप्लाई करें और अपने आउटर कॉर्नर को थोड़ा सा डार्क करें उसके बाद अपने सेंटर एरिया पर थोड़ा सा कंसीलर अप्लाई करके उसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें और उसके ऊपर ब्राइट सिमर का प्रयोग करें दुल्हन का मेकअप करने के लिए सिमर को यूज में लेना अच्छा होता है इसलिए आप अपने आइज पर सिमर आईशैडो अप्लाई करें या ग्लिटर आईशैडो अप्लाई कर सकती है
        • अब आपको अच्छे कंपनी के आई लाइनर का इस्तेमाल करना चाहिए आप चाहें तो इसे थोड़ा थिक लगा सकती हैं और अच्छी तरह से अपने इस पर विंग्स बनाए जिससे आपकी आंखों की साइज बड़ी लगे और सुंदर लगे उसके बाद आप अपना आई लाइनर को अपनी लोर लेष लाइन में भी लगा सकती हैं तथा आपको अपने आईशैडो से मिलते-जुलते कलर को अपने लोअर लेस लाइन में लगाना चाहिए उसके बाद एक अच्छे से मसकारे का प्रयोग करें इसके लिए आपको मसकारा लेकर अपनी आईलैशेस को डार्क करना होगा और अपनी लोअर लैशेस को भी डार्क करना होगा उसके बाद आप आर्टिफिशियल लैशेस को अप्लाई करें तथा उसके बाद मसकारा अच्छी तरह से वापस लगा दे 
        • दुल्हन का मेकअप करने के लिए अब बारी आती है आपके लिप्स की जो अट्रैक्शन का सेंटर पॉइंट होता है लिपस्टिक लगाने का सही तरीका यह होता है कि आपको अपनी लिप्स पर 2 से 3 घंटे पहले लिप बाम लगाने चाहिए इससे आपके होंठ नरम एवं मुलायम हो जाते हैं तथा लिपस्टिक में क्रेक्स नहीं आते हैं उसके बाद आपको अपने लिपस्टिक लगाने के लिए सबसे पहले लिप लाइनर का प्रयोग करना चाहिए यह आपके लिप्स को कोटिंग करता है जिससे आपकी लिपस्टिक बाहर नहीं निकलती अच्छे से लिप लाइनर का प्रयोग करने के बाद आप अपने लिपस्टिक को अप्लाई करें याद रखें की दुल्हन का मेकअप करने के लिए हमेशा डार्क लिपस्टिक का ही प्रयोग करें आप चाहे तो अच्छी सी मैट लिपस्टिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं नहीं तो अच्छी क्रीमी लिपस्टिक का इस्तेमाल करें उसके बाद अच्छा ग्लिटरी लिप ग्लॉस लगाएं इससे आपके होठों पर अच्छी लुकिंग आयेगी 
        • दुल्हन का मेकअप करने का सही तरीका यह है कि आपको दुल्हन के फेस को छोटा बड़ा करने का अनुभव होना चाहिए यदि आपको अनुभव ना हो तो हम आपको बताएंगे कि आप यह कैसे करें इसके लिए आपको अच्छे से कंटूर का इस्तेमाल करना चाहिए कंटूरिंग करने के लिए आपको ब्रश की सहायता से  कंटूरिंग पाउडर लेकर अपनी चिक बाउंस के नीचे इससे अप्लाई करें तथा अपनी नोज यदि झाड़ी है तो उसे पतला करने के लिए अपनी नोस की साइड साइड में 2 लंबी लाइन खींचे और अच्छी तरह से ब्लेंडिंग करें तथा अपनी जो लाइन पर भी कंटूरिंग करें तथा इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें
        • कंटूरिंग करने के बाद दुल्हन का मेकअप में बारी आती है ब्लशर की यह आपकी चिक्स को अच्छे से हाईलाइट करता है

        •  ब्राइडल मेकअप ,अंत में बारी आती है हाइलाइटर की हाइलाइटर को अपनी नोस पर चिक बोन्स पर फोरहेड पर अपनी आईज के इनर कॉर्नर पर आइब्रो उसके नीचे अपने लिप्स के ऊपर हल्का सा फैन ब्रश की सहायता से लगाएं इससे आपका चेहरा बहुत ही ज्यादा हाईलाइट करेगा और एक दुल्हन के मेकअप में हाइलाइटर बहुत ही जरूरी होता है
        • दुल्हन का मेकअप में अंत में बारी आती है मेकअप फिक्सर की यह एक ऐसी चीज है जो आपके मेकअप को घंटों तक टिकाए रखने में और सेट रखने में आपकी मदद करती है मेकअप सेटिंग स्प्रे को अपने चेहरे से थोड़ा दूर रख कर अपने चेहरे पर स्प्रे करें ध्यान रखिए स्प्रे करते वक्त आप अपनी आइस को बंद रखें अच्छे से स्प्रे करने के बाद अपने हाथों की मदद से अपने चेहरे पर थोड़ी हवा करें इससे यह अच्छी तरह से सूख कर आपके चेहरे पर मेकअप को ब्लेंड कर देगा और आपका मेकअप अच्छी तरह से सेट हो जाएगा




        तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट "दुल्हन का मेकअप" पसंद आई होगी यदि इसमें आपको कोई समस्या है तो आप हमें जरूर कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपनी राय दे सकते हैं या कोई सवाल भी पूछ सकते हैं यदि आपको पसंद आई हो तो आप अपने भाई बहनों और रिश्तेदारों में इसे जरूर शेयर करें
        धन्यवाद

        लाइट मेकअप कैसे करे(light makeup kaise kare)


        दोस्तों हम दिन भर में अनेक जगह पर जाते हैं वह हमारा ऑफिस हो या काम करने की दूसरी जगह पर लेडीस हमेशा अपने आप को अट्रैक्टिव दिखाना चाहती है इसके लिए वे कई तरह का मेकअप ट्राई करती है परंतु आपको सही जगह सही मेकअप करना जरूरी होता है नहीं तो आप बहुत ही ज्यादा भड़काऊ लगेंगे और आपकी छवि आकर्षण का केंद्र बन जाएगी वह भी एक गलत रूप से यदि आप सोच रहे हैं कि हम मेकअप भी करें और वह दिखे भी ना अथवा वह नेचुरल रूप से दिखाई दे तो आप बहुत ही सही पोस्ट पर आए हैं आज हम आपके लिए लेकर आए हैं लाइट मेकअप कैसे करें यह आपको किसी भी जगह पर भद्दा नहीं दिखाएगा तो आइए जानते हैं लाइट मेकअप कैसे करें


          इसे भी पढ़े :खूबसूरत और नेचुरल लुक पाने के लिए करें सिंपल मेकअप। Simple makeup for beautiful and natural look



          यह भी पढ़े :In asan steps me janiye facial kaise karte hain

           यह भी पढ़े : Simple or qute dikhne ke liye normal makeup kaise kare
          यह भी जरूर पढ़े :जानिए चेहरा गोरा कैसे होता है 

          लाइट मेकअप की स्टेप्स

          लाइट मेकअप कैसे करें

          मॉइश्चराइजर लगाए 

          रोजाना मेकअप करने के लिए आपको एक अच्छे मॉइश्चराइजर का प्रयोग करना जरूरी होता है क्योंकि मॉइश्चराइजर आपकी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में आपकी मदद करता है इसके लिए एक अच्छी कंपनी का मॉइश्चराइजर लेकर अपने पूरे फेस और नेक पर अप्लाई करें।अगर आप अपने बजट में एक अच्छा मॉइश्चराइजर चाहते हैं तो
          यहां से खरीदें।
          Amazon: ponds lite moisturizer

           price :199rs only

          प्राइमर लगाए 

          लाइट मेकअप कैसे करें इसके लिए आपको सबसे पहले प्राइमर का इस्तेमाल करना होगा प्राइमर आपके मेकअप को घंटों तक टिका रखता है ऐसे में आप अपने ऑफिस या कहीं बाहर जाने के लिए इसे अप्लाई करके जा सकते हैं जिससे लंबे समय तक आप अपने मेकअप को बरकरार रख सकते हैं
          यहां से खरीदे :
          Amazon : insight primer

          Price : 230rs only

          यह भी पड़े :जाने लिपस्टिक लगाने का तरीका

          यह भी जरूर पढ़े :instent hehra saaf karne ke nuskhe

          यह भी जरूर पढ़े :15 AWESOME GLOWING SKIN TIPS IN HINDI


          सीसी क्रीम लगाए 

          जी हां दोस्तों आजकल मार्केट में कई तरह की सीसी क्रीम उपलब्ध है यह फाउंडेशन का काम करती है और नेचुरल लुक देती है जिससे आप बहुत ही ज्यादा भड़काऊ नहीं लगती है। और नॉर्मल ही अपना मेकअप कर सकती हैं इससे फाउंडेशन की तरह ही ग्लो आता है।
          यहां से खरीदें।
          Amazon : lekme cc cream
          Price : 250rs only

          यह भी जरूर पढ़े : INSTANT CHEHRA SAAF KARNE KE NUSKHE


          लाइट मेकअप कैसे करेंफेस पाउडर लगाए 

          मेकअप करने के लिए आप सीसी क्रीम के बाद फेस पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं जिससे आप की क्रीम आपके फेस पर अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाती है और ऑइली भी नहीं लगती और इससे आपके चेहरे पर निखार भी बहुत ही अच्छा आता है इसके लिए आप अपनी स्किन टोन से मैच होता हुआ फेस पाउडर यूज़ करें।
          यहां से खरीदें।
          Amazon :lekme face powder

          यह भी पढ़े :क्या आप जानते है आपके घर में ही छिपे है रातो रात  गोरा होने के उपाय

          Price : 164rs only

          आईशैडो  लगाए 

          लाईट मेकअप कैसे करें,दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि आईशैडो का इस्तेमाल करने से आपका मेकअप भड़काऊ दिखेगा पर आपकी यही गलतफहमी हम दूर करने की कोशिश कर रहे हैं और आपके लिए लेकर आए हैं लाइट मेकअप कैसे करें तो इसमें हम आपको बताएंगे कि आप आईशैडो का इस्तेमाल आराम से कर सकती है बशर्ते वह लाइट और थोड़ा न्यूड शेड हो यह आपको एक नेचुरल लुक देगा और आपका मेकअप भड़काऊ भी नहीं लगेगा इसके लिए आप अच्छे मैट आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं जो आजकल मार्केट और ऑनलाइन सभी भी प्रकार से उपलब्ध है।
          यहां से खरीदें।amazon huda beauty eyeshadow pallate

          Price : 449rs only

          यह भी जरूर पढ़े :क्या आपको पता है आईशैडो लगाने का तरीका 

          आई लाइनर लगाए 

          दोस्तों आप मेकअप करते वक्त आई लाइनर का इस्तेमाल करना ना भूले या इसे स्किप  ना करें क्योंकि आईलाइनर से आपका चेहरा और आंखें बहुत ही आकर्षक लगती है आप चाहे तो केवल आई लाइनर का ही प्रयोग कर सकती हैं चाहे वह ज्यादा लगाएं या थोड़ा पतला और अच्छी तरह से अपनी आइस पर विंग्स बनाएं।
          यहां से खरीदें : amazon Maybelline eyeliner

          Price : 217rs only
           और पढ़े : 7 dino main gore hone ke tarike in hindi

          काजल 

          लाईट मेकअप कैसे करें,दोस्तों कई लोगों को काजल लगाना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है परंतु उनमें से कुछ लड़कियां होती है जिन्हें केवल आईलाइनर का ही प्रयोग करना पसंद होता है इसके लिए आप चाहे तो काजल लगाएं और अपना आई लाइनर थोड़ा पतला लगाएं और यदि आपने काजल को स्किप करना चाहती है तो केवल आईलाइनर का ही प्रयोग करें आप इसके बाद मस्कारा का उपयोग ना करें उससे थोड़ा हैवी लुक लगेगा
          यहां से खरीदें - amazon lekme eyeconic kajal

          Price : 232rs only

          लिपस्टिक

          लाइट मेकअप कैसे करें इसके लिए आपको ध्यान रखना होगा कि आप अपने मेकअप में डार्क लिपस्टिक का प्रयोग ना करें इससे आपका मेकअप हैवी लगेगा आप लाइट मेकअप के लिए लाइट न्यूड शेड का प्रयोग कर सकती है या आप थोड़ा सिमरी लिप ग्लॉस का इस्तेमाल भी कर सकती है इससे आपके लिप्स बहुत ही नेचुरल लगेंगे
          यहां से खरीदे : amazon lekme nude lipstick

          Price : 324rs only

          यह भी जरूर पढ़े : जाने लिपस्टिक लगाने का तरीका 


          तो दोस्तों इस तरह से आपने जाना की लाइट मेकअप कैसे करें अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में लाइट मेकअप कैसे करें जरूर शेयर करें और मेकअप से संबंधित किसी भी समस्या को आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमारे साथ साझा कर सकते हैं।

          पार्टी मेकअप कैसे करें | शादी में मेकअप कैसे करें

          पार्टी मेकअप कैसे करें : शादी में मेकअप कैसे करें


          पार्टी मेकअप कैसे करेपार्टी यानी सबसे पहले लड़कियों के दिमाग मैं एक हलचल सी मच जाती है कि कौन सी ड्रेस चुने कौन सी हेयर स्टाइल तथा अपने फुटवेयर का चुनाव आदि परंतु में सबसे अधिक जिस विषय में समझती हैं वह है पार्टी मेकअप कैसे करें मेकअप एक ऐसी कला है जिसमें यदि आप आ ही रहे तो अपने मेकअप के माध्यम से आप लोगों के आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं परंतु यदि आपको मेकअप करने के बारे में अधूरा ज्ञान है और आप नहीं जानती हैं कि पार्टी मेकअप कैसे करें या शादी में मेकअप कैसे करें तो आपका मेकअप आप की छवि भी खराब कर सकता है तो दोस्तों ज्यादा वक्त ना गवाते हुए आइए जानते हैं कि पार्टी मेकअप कैसे करें या शादी में मेकअप कैसे करें



            पार्टी मेकअप स्टेप बाय स्टेप

            फेस वॉश तथा स्क्रबिंग

            दोस्तों आप पार्टी में जाने से पहले या मेकअप करने के लिए सबसे पहले अपनी स्क्रीन को क्लीन करें जिसके लिए आप एक अच्छे फेस वॉश का इस्तेमाल करें तथा उसके बाद आपको उस ग्रुप का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि आपका मेकअप कर दो तक टिका रहेगा क्योंकि स्क्रब आपके चेहरे की सारी गंदगी और डेड स्किन को निकाल कर उसे सॉफ्ट बनाता है जिससे आपके मेकअप का टीका और लंबे समय तक बना रहता है

            स्किन को मॉइश्चराइज करें

            पार्टी मेकअप कैसे करें चेहरे पर स्क्रब इन करने के बाद आपको उसे पोषण देना भी बहुत जरूरी है इसके लिए आप अच्छे हो सर ऐसे का इस्तेमाल करें और अपने पूरे फेसबुक गर्दन पर अच्छी तरह से उसे अप्लाई करें जिससे कि फेस पर किया गया मेकअप स्किन को नुकसान ना पहुंचाएं और अंदरूनी निखार दे।

            बर्फ का इस्तेमाल

            आप यदि अपने मेकअप में बर्फ का इस्तेमाल करती है तो आपका मेकअप देर तक टिका रहेगा इसके लिए आपको बर्फ की एक क्यूब प्ले कर अपने पूरे फेस पर अच्छे से 1 मिनट तक रगड़ना है बर्फ के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर पसीना भी बहुत कम आता है जिससे कि आपका मेकअप खराब नहीं होता और लंबे समय तक चलता है।

            प्राइमर अप्लाई करें

            प्राइमर एक ऐसी चीज है जो आपके मेकअप के लिए बेहद जरूरी होता है इसको अप्लाई करने से आपका मेकअप लंबे समय तक टिकता है प्राइमरी की एक बूंद लिया थोड़ा सा अमाउंट लेकर अपने ऑल ओवर फीस और न एक पर लगाएं तथा अच्छे से पूरी स्क्रीन में ब्लेंड करेंशादी में मेकअप कैसे करें।

            फाउंडेशन या सीसी क्रीम

            एक परफेक्ट मेकअप के लिए मेकअप बेस बहुत जरूरी होता है जोकि है फाउंडेशन आप यदि कब से जानने के इच्छुक हैं कि सही तरह से पार्टी मेकअप कैसे करें या शादी का मेकअप कैसे करें तो देखिए आपको अपने देश के लिए एक अच्छी सी सी क्रीम या फाउंडेशन अप्लाई करना होगा इसके लिए आप एक अच्छे फाउंडेशन ब्रश की मदद से या एक बड़े फ्लफी ब्रश का यूज करके इसे लगा सकती हैं या चाहे तो ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से थपथपाते हुए अपनी पूरी स्क्रीन में अच्छी तरह से लगा सकती हैं इससे आपकी स्किन में फाउंडेशन अच्छी तरह से ब्लेंड होगा और एक अच्छा मेकअप बेस तैयार होगा।

            कंसीलर

            शादी में मेकअप कैसे करें आपके चेहरे के डार्क स्पॉट तथा डार्क सर्कल को अच्छी तरह से कैंसिल कर देता है या उन्हें छिपाने में आपकी मदद करता है इससे आप अपनी आंखों के चारों और तथा दाग धब्बों पर अच्छी तरह से अप्लाई करें तथा अपने नोज पर भी अप्लाई करें वह अपने होठों की दोनों कॉनर्स पर पता जहां-जहां आपको हल्का डार्क एरिया लगे वहां वहां अप्लाई करें और अच्छी तरह से ब्लेंड करें।

            फेस पाउडर

            फेस पाउडर कंसीलर के बाद इस्तेमाल किया जाता है इसे आप अपने मेकअप में जरूर शामिल करें इससे बहुत ही अच्छा निखार आता है इसे लगाने के लिए आप एक बड़े प्लफी ब्रश का इस्तेमाल करें तथा अपने फीस एवं नेक पर अच्छी तरह से लगाए यह आपके मेकअप में एक अच्छे निखार का काम करता है।

            आईशैडो लगाएं

            पार्टी मेकअप कैसे करें शैडो लगाने के लिए सबसे पहले अपनी आइस पर लाइट आई शैडो एक ब्लेंडिंग ब्रश की सहायता से लगाए फिर उस से मिलता जुलता थोड़ा डार्क आईशैडो अपनी ग्रीज लाइन पर अप्लाई करें तथा थोड़ा और डाल आईशैडो अपनी आईज के कलर्स पर लगाते हुए अपनी आधी क्रीज़ लाइन पर लाइनिंग करते हुए विषय बनाएं तथा उसे अच्छी तरह से मर्ज करें फिर अपनी आईलीड्स पर थोड़ा शिमरी या ग्लिटर आईशैडो अप्लाई करें इसे आप अपने अंगुली की सहायता से भी थपथपाते हुए अप्लाई कर सकती हैं यह आपको एक ग्लैमरस लुक देगा उसके बाद आप उन्हीं ऊपर लगाए हुए आईशैडो से मिलता-जुलता आईशैडो अपनी लॉलेश लाइन पर भी लगाए।

            यह भी पड़े:आईशैडो लगाने का तरीका

            आई लाइनर व मसकारा

            अच्छे से आई शैडो लगाने के बाद बारी आती है एक अच्छे आई लाइनर लगाने की आई लाइनर अनेक शेप में लगा सकते हैं जैसे कि थोड़ा पतला थोड़ा ज्यादा थोड़ा विंग्स टाइप का अनेक तरह की आई लाइनर आप लगा सकती है यह बहुत सारे कलर में उपलब्ध होते हैं जिन्हें आप अपनी आइबॉल्स के हिसाब से मैच करके लगा सकती हैं आई लाइनर लगाने के बाद आप मसकारा लगाएं तथा मस्कारा अपनी अपेंडिसेज कोल्ड प्लेसिस पर अप्लाई करें तथा उसके बाद काजल लगाए।

            आइब्रो डिफाइन करें

            अपनी आइब्रो उसको डिफाइन करने के लिए आप जेल आई लाइनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं आप जेल आई लाइनर की मदद से अपने आइब्रोज को डार्क करें तथा ऊपर व नीचे फ्लैट ब्रश की सहायता से फाउंडेशन लगाकर अपने मेकअप में आइब्रो उसको डिफाइन करें।

            लिपस्टिक

            आप यदि खोज रहे हैं कि पार्टी मेकअप कैसे करें या शादी में मेकअप कैसे करें तो यह जान लेकर मेकअप में लिपस्टिक सबसे पहले आकर्षित करती है इसके लिए आप अपनी ड्रेस से मिलती-जुलती लिपस्टिक लगाएं मार्केट में आजकल मैट लिपस्टिक काक्रेज बहुत चला है जो बहुत ही खूबसूरत हुआ ज्यादा समय तक टिकती है और अपने लिप्स को अच्छे लिप लाइनर की मदद से कोटिंग करे।

            यह भी पड़े:जाने लिपस्टिक लगाने का तरीका
            यह भी पढ़ें: फेस मसाज कैसे करें

            कंटूरिंग

            आप अपने फेस को पतला या मोटा दिखाने के लिए कंटूरिंग का इस्तेमाल कर सकती हैं कंटूरिंगआपकी फेस को पतला या चढ़ा दिखाने में आपकी मदद करता है और अच्छे से शेक बनाकर आपके चेहरे को डिफाइन करता है इसके लिए आप एक अच्छा कंटूरिंग पाउडर मार्केट से ले सकती हैं तथा इसे अपनी चिक बाउंस के नीचे अप्लाई करें।

            ब्लशर 

            आप अपना पसंदीदा ब्लशर अपने चीकबोन्स के ऊपर लगाएं जिससे आपके चीक बोंस अच्छी तरह से नजर आएंगे।

            हाइलाइटर का इस्तेमाल करें

            अपने मेकअप में आप अंत में एक अच्छे हाइलाइटर का इस्तेमाल करें यह मार्केट में पाउडर फॉर्म और लिक्विड फॉर्म दोनों में उपलब्ध है आप चाहे तो ऑनलाइन भी से खरीद सकती हैं हाइलाइटर आपके चेहरे को बहुत ही अच्छी तरह से हाईलाइट करता है हाइलाइटर लगाने के लिए आप एक फैन ब्रश का इस्तेमाल करें जिससे आप का मेकअप बहुत ही प्रोफेशनल लगेगा फैन ब्रश की सहायता से आप हाइलाइटर का एक शेड लेकर अपने नोज अ पर लेख चीन चिक बाउंस तथा हेड पर अप्लाई करें तथा यदि आप चाहे तो अपनी आईज के इनर कॉर्नर पर भी इसे अप्लाई करें इससे आपकी आइस और फीस अच्छी तरह से डिफाइन होगा

            तो दोस्तों आज हमने आपको बताया कि पार्टी मेकअप कैसे करें या शादी में मेकअप कैसे करें दोस्तों यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो हमें लाइक कमेंट और शेयर जरूर करें तथा आपको मेकअप से संबंधित कोई भी समस्या हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं

            फेस क्लीन अप कैसे करे और क्लीन अप करने के फायदे

             क्लीन अप करने के फायदेआजकल दौड़ भाग वाली जिंदगी में हर कोई अपनी त्वचा का ख्याल रखना भूल जाता है ऐसे में धूप धूल से आपके चेहरे का हाल बहुत बुरा हो जाता है आपकी त्वचा बहुत बेजान और रूखी हो जाती है आप यदि क्लीन अप करने के फायदे जान ले तो यह क्लीनअप आपकी त्वचा का ख्याल रखने में आपकी बहुत हद तक मददगार साबित हो सकता है यदि आप यह सोच रहे हैं कि घर पर क्लीनअप कैसे करें तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं हम आपके लिए लेकर आए हैं क्लीन अप करने के फायदे। आजकल की दौड़ धूप में स्किन खराब होना, डेड स्किन का बढ़ना, स्किन का काला पड़ जाना, तथा रूखापन और बहुत ज्यादा पैची स्किन हो जाना बहुत ही आम बात है ऐसे में क्लीन अप करने के फायदे सुनकर आप अपने स्किन को बहुत ही साफ़ और ग्लोइंग तथा आकर्षक बना सकती हैं तो ज्यादा समय ना गवाते हुए आइए जानते हैं क्लीन अप करने के फायदे।


              यह भी पढ़ें : फेशियल स्टेप बाय स्टेप
               यह भी जरूर पढ़े  : 5 minute main gora hone ka nuskha
              यह भी जरूर पढ़े : instant chehra saaf karne ke nuskhe


              क्लीन अप करने के फायदे

              • क्लीनअप रूखी त्वचा को पोषण देता है                                                                                    
              • क्लीनअप के फायदे यह है कि आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखता है
              •  यह त्वचा पोषण देता है 
              •  यह त्वचा की नमी को बरकरार रखता है और उसे स्वस्थ बनाता है

              यह भी पड़े: आई शैडो लगाने का तरीका
              यह भी पढ़े : जानिए चेहरा गोरा कैसे होता है 
              यह भी पढ़े : kya aap jante hai kale se gora hone ka tarika


              फेस क्लीन अप करने के स्टेप्स :

              क्लींजिंग करे सफाई 

              क्लीन अप करने के फायदे  सबसे पहले क्लींजिंग करने से आपके चेहरे की जमा धूल बहुत ही अच्छी तरह से साफ होती है क्लीन अप करने के फायदे यह है कि इसकी फर्स्ट स्टेप यानी क्लींजिंग मिल्क आपकी त्वचा में मौजूद धूल के कणों और प्रदूषण व धूप से जमा गंदगी को पूरी तरह से क्लीन करता है

              डेड स्किन साफ करें एक्सफोलिएटर 

              यदि आप अपने रोजाना शेड्यूल में स्क्रबिंग को महत्व नहीं देती है तो आपकी स्क्रीन पर बहुत सारी डेड स्किन जम जाती है मगर क्लीन अप करने के फायदे यह है कि इसमें स्क्रबिंग आपकी जमा डेड स्किन निकाल कर यह आपकी स्किन को सॉफ्ट और साफ बनाता है

              स्टीम है जरूरी                  

              स्क्रबिंग के बाद स्टीम बहुत ही जरूरी स्टेप होती है आप अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट की बात स्टीम जरूर दें इससे आपकी त्वचा के रोम छिद्र पूरी तरह से खुलते हैं तथा आपकी त्वचा अच्छी तरह से सांस लेने लगती है जिससे कि मुहासे नहीं होते हैं और दाग धब्बे भी नहीं पढ़ते हैं घर पर क्लीनअप या पार्लर पर क्लीन अप करने के फायदे यह है कि इससे आपकी स्किन मुलायम हाइड्रेट और बेदाग हो जाती है।

              फेस पैक  लगाए 

              अपने चेहरे पर टीम करने के बाद फेस पैक लगाने से आपकी स्किन की ओंलीने दूर होती है फेस पर आपकी रंगत को निखारने का काम करता है और एक्स्ट्रा ऑयल को निकालता है जिससे आपकी फेस पर झुर्रियां कम पड़ती है और स्किन टाइटनिंग अच्छी तरह से होती है

              मॉइश्चराइज़र लगाए  

              क्लीन अप करने के फायदे क्लीन अप करने के फायदे यह है कि क्लीन अप करने की अंतिम स्टेप जो कि मॉइश्चराइजर लगाना होता है इस स्टेप में अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करने से आपकी त्वचा को नमी मिलती है और यह आपकी त्वचा को पोषण प्रदान करता है ।

              तो दोस्तों यह थी हमारी पोस्ट क्लीन अप करने के फायदे  यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों  में शेयर करें और इससे संबंधित यदि आपको कोई भी समस्या हो तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं।

              घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें

              घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें                                                    

              घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें

              आजकल के नए युवा या कहे तो नई जनरेशन अपने बालों को लेकर बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव होती हैं सभी को चाहिए कि वह सबसे ज्यादा आकर्षक लगे इसके लिए वे अनेक तरह के प्रोडक्ट अपने बालों पर अप्लाई करते हैं जिससे उनके बाल सुंदर और स्मार्ट बन सके बालों को सुंदर और आकर्षक दिखाने का एक सबसे अच्छा तरीका है हेयर हाइलाइटिंग यह आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड में है हेयर हाइलाइटिंग हेयर कलर का ही एक पार्ट है जो आपके बालों को बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है यदि आप भी अपने बालों को हाईलाइट करने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं जोकि है घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि बिना कन्फ्यूजन अपने बालों को आप कैसे हाईलाइट कर सकती है।




                यह भी पढ़े : baal badhane ka 100% effective tarika

                यह भी पढ़े : बालो का झड़ना रोककर मजबूत और सिल्की बनाना चाहते है तो अपनाइये हेयर केयर टिप्स 

                इसे भी जरूर पढ़े : दो मुहे और रफ बालो से है परेशान तो आइये बालो को सिल्की कैसे करे 
                यह भी पढ़े : 5 effective banana pack for hair in hindi

                घर पर बालों को हाईलाइट करने का तरीका


                बालों को कलर करने से पहले आपको यह ध्यान देना होता है कि आपके बाल स्वस्थ है या नहीं यदि आपके बाल रूखे और बेजान है तो हम आपको सुझाव देंगे कि आप अपने बालों पर कलर ना करें क्योंकि उससे आपके बाल और ज्यादा रफ़ हो सकते हैं

                Step-1 सही कलर का चुनाव

                अपने बालों को हाईलाइट करने के लिए आप अपने बालों के हिसाब से सही रंग का चुनाव करें डार्क ब्राउन कलर और रेड कलर भी इस वक्त बहुत ज्यादा ट्रेंड में है जिन्हें अप्लाई करके आप बहुत ज्यादा अपने आप को आकर्षक बना सकते हैं
                घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें अब आपको एक अच्छी कंपनी का कलर लेना है जो आपके बालों के ऊपर सूट हो और वह केमिकल रिएक्शन ना दें क्योंकि यदि हम अच्छी क्वालिटी का कलर नहीं लेते हैं तो उसमें डेवलपर नहीं होता है डेवलपर पर हमारे बालों को सॉफ्ट बनाता है इस यदि आप अपने बालों को कलर या हाईलाइट करना चाहती हैं तो अच्छी कंपनी का ही कलर इस्तेमाल करें इसके लिए मैं सजेस्ट करूंगी कि आप streex hair colour यूज़ कर सकते हैं

                Step-2  कलर पाउडर और डेवलपर मिलाने का तरीका

                अपने बालों को हाईलाइट करने के लिए आप एक प्लास्टिक का बाउल ले फिर उसमें हेयर कलर पाउडर निकालें फिर उस पाउडर में डेवलपर मिक्स करें एक स्प्रे चुला की मदद से आप इस मिक्सचर को अच्छे से मिक्स करें ध्यान रहे उसमें लम्स ना पड़े 2 मिनट तक अच्छी तरह से मिक्स करें
                यह भी पढ़े : बच्चो के बाल बढ़ाने के उपाय

                Step-3   बालो के पार्टिशन बनाए 

                कलर को मिक्स करने के बाद अब आपको अपने बालों के दो सेक्शन बनाने हैं इसमें आप अपने बालों का क्राउन एरिया अलग करके उसको क्लचर की सहायता से पैक कर ले फिर नीचे के बालों में कलर की प्रक्रिया करें। 
                 इसके लिए आपको थोड़े थोड़े बाल छोड़कर छोटे-छोटे सेक्शन लेने हैं और उन पर शुरू से लास्ट तक कलर करना है ध्यान रहे सेक्शन बहुत छोटे छोटे होने चाहिए उसके बाद आप अपने क्रॉउन एरिया को खोल कर उनमें भी थोड़े थोड़े बाल लेकर उस पर कलर करो इस तरह से आप अपने सभी बालों में सेक्शन घर के कलर करें फिर इससे कम से कम 30 से 45 मिनट तक रखे
                यह भी जरूर पढ़े : know the best hair style for lehnga

                Step-4    बालो को कलर के बाद ऐसे धोये 

                घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें अब आपको अपने बालों को धोना है धोने के लिए आप शैंपू का इस्तेमाल ना करें नहीं तो आपका कलर निकल जाएगा अपने बालों को धोने के लिए आप सिर्फ कंडीशनर का इस्तेमाल करें जिससे आपके बाल स्मूथ और शाइनी होंगे और आपके बालों को अच्छी तरह से पोषण भी मिलेगा और बाल सूखने के बाद आप उनमें थोड़ा सा हेयर सीरम भी लगा सकती है हेयर सिरम से आपके बाल शाइनी और स्मूथ होते हैं
                घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें

                तो आज आपने जाना की घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया आप इसे अपने रिश्तेदारों और भाई बहनों से जरूर शेयर करें और आपकी कोई भी समस्या हो  तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बताएं



                फेशियल करने का तरीका | फेशिअल करने का स्टेप इन हिंदी

                फेशियल करने का तरीका


                Facial karne ka step in hindiआज सभी की आवश्यकता में से एक है फेशियल।आजकल हर कोई अपने आप को सुंदर और ग्लोइंग दिखाना चाहता है। ऐसे में फेशियल हमारी स्किन को साफ करके हमें सुंदर और स्वस्थ महसूस कराता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसे हम बिना पार्लर जाए घर पर भी कर सकते हैं, वह भी बिना एक भी पैसा खर्च किए तो आइए जानते हैं फेशियल करने का तरीका





                  फेशिअल करने का स्टेप इन हिंदी 

                  मेकअप हटाए

                  फेशियल करने का तरीका,फेशियल करने के लिए सबसे पहले हमें अपना मेकअप साफ करना होता है क्योंकि मेकअप से हमारी स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं जिससे कोई भी क्रीम आसानी से उसका असर नहीं कर पाती मेकअप हटाने के लिए आप एक अच्छे फेस वॉश का इस्तेमाल करें। इसके लिए मैं आपको himalaya neem face wash  इस्तेमाल करने के  लिए सलाह दूंगी यह आपके दाग धब्बे और मुहांसों को 98% हटाता है।

                  यह भी जरूर पढ़ें: दुल्हन का मेकअप। दुल्हन मेकअप करने की विधि
                  यह भी जरूर पढ़ें: पार्टी मेकअप कैसे करें ।शादी में मेकअप कैसे करें

                  क्लींजिंग करें


                  फेशिअल करने का स्टेप इन हिंदी ,अपनी स्किन को क्लीन करने के लिए क्लींजिंग मिल्क का उपयोग करें यह मार्केट में आसानी से मिल जाता है, जो अलग-अलग कंपनियों से रिलेटेड है क्लीनिंग करने के लिए आप एक कॉटन ले सकते हैं उसके बाद थोड़ा सा क्लींजिंग मिल्क उस पर लेकर अपने पूरे फेस व   नेक को अच्छे से साफ करें उसके बाद अपनी हथेली पर थोड़ा क्लींजिंग मिल्क लेकर अपनी अंगुलियों के पोर से सर्कुलर मसाज करें यह मसाज आपको कम से कम 5 मिनट करनी है जिससे आप की स्किन की सारी  गंदगी निकल जाए और स्किन फ्रेश हो जाए।

                  स्क्रबिंग 

                  स्क्रबिंग करने के लिए आप एक अच्छा स्क्रब मार्केट से ला सकती हैं या चाहे तो होममेड स्क्रब भी बना सकती हैं
                  अब आप अपने हाथों में थोड़ा स्क्रब लेकर अपने वेट फेस पर अप्लाई करें उसके बाद थोड़ा सा गुलाब जल लेकर अपने हाथ गीले करें और अपनी गीली अंगुलियों की सहायता से अपने पूरे फेस पर धीरे-धीरे सर्कुलर मसाज करें ध्यान रहे कि आपको यह मसाज दबाकर नहीं करनी है नहीं तो आपकी पूरी स्क्रीन छिल सकती है आप अपनी अंगुलियों के पोर्च की मदद से धीरे-धीरे मसाज करें और यह मसाज आपको कम से कम 15 मिनट तक करनी है इस बीच आपको थोड़ा-थोड़ा गुलाब जल भी लेना है जिससे आपके हाथ और फेस गिला रहे। अब आपको एक गीले स्पोंज की सहायता से या गीले नैपकिन से अपने फेस को साफ करना है।

                  जेल लगाएं

                  मार्केट में मिलने वाले फेशियल किट के साथ जेल भी अवेलेबल होते हैं यदि ना हो तो तो आप अलग से भी जेल खरीद सकती हैं जय लगाने के लिए अपने हाथ मैं थोड़ा सा जेल ले और उसे अपनी अंगुलियों की सहायता से अपने पूरे फेस होने पर धीरे-धीरे सर्कुलर मालिश करते हुए पूरे फेस पर अप्लाई करें। आपको जेल की मसाज को कम से कम 15 से 20 मिनट तक करना है। जेल आपकी त्वचा में जाकर स्किन टाइटनिंग का काम करता है जिससे जल्दी झुर्रियां नहीं पड़ती है और आपका कई समय तक जवान बने रहते हैं। जेल अप्लाई करने के बाद गिले स्पंज की सहायता से उसे अच्छी तरह से साफ कर दें

                  क्रीम अप्लाई करें

                  क्रीम लगाने के लिए आपको अपने हाथों में थोड़ा गुलाब जल लेकर अपने पूरे फेस को एक बार गिला करना है उसके बाद अपने हाथ में थोड़ी क्रीम लेकर अपने पूरी फेस और नेक पर अप्लाई करनी है और धीरे-धीरे मसाज करनी है आप मसाज करते वक्त थोड़ी थोड़ी देर रुक भी सकते हैं जिससे आपका फेस थोड़ा ठंडा हो सके क्योंकि मसाज करने से आपका ब्लड सरकुलेशन तेज हो जाता है और आपकी स्किन गर्म हो जाती है जिस से पिंपल्स होने का खतरा रहता है इसलिए मसाज करते वक्त थोड़ा थोड़ा रुकना जरूरी होता है मसाज करने के लिए आप चाहे तो एक अच्छे मसाजर का भी प्रयोग कर सकती हैं आजकल मार्केट में बहुत सारे फेस मसाजर उपलब्ध है जिससे आपका समय कम लगता है और अच्छे से मसाज भी हो जाती है
                  इसके लिए आप फिलिप्स का मसाजर भी ले सकती हैं यह बहुत लंबे समय तक चलता है
                  क्रीम की मसाज को कम से कम 15 से 20 मिनट करना है उसके बाद एक अच्छे गीले स्पंज की सहायता सबसे साफ कर ले।
                  यह भी जरूर पढ़ें: हेयर कलर करने का नया तरीका
                  यह भी जरूर पढ़ें: स्क्रब करें बिना पैसे खर्च किए,फेस स्क्रब के घरेलू नुस्खे

                  स्टीम दे

                   फेशियल में स्टीम का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है स्टीम देने के लिए आप एक  अच्छे स्टीमर का प्रयोग कर सकते हैं आजकल मार्केट में बहुत सारे स्टीमर  है जो  अलग अलग वैरायटी में उपलब्ध है इसके लिए आप फिलिप्स स्टीमर भी प्रयोग कर सकती है यह बहुत ही अच्छा और लंबा चलने वाला स्टीमर है। इसे केवल 5 मिनट यूज करना है क्योंकि इससे आपकी स्किन का ब्लड सरकुलेशन तेज हो जाता है और पिंपल्स होने की संभावना ज्यादा रहती है

                  फेस पैक लगाएं


                  फेशिअल करने का स्टेप इन हिंदी फेस पैक लगाने के लिए आपको एक कांच के बाउल में फेस पैक लेना है और गुलाबजल की कुछ बूंदें उसमें मिलानी है उसके बाद एक अच्छे फ्लैट ब्रश की सहायता से उसे गोले फिर अपने पूरे फेस और नेक पर अप्लाई करें अब आपको इसे 15 से 20 मिनट तक सूखने देना है और सूखने के बाद गुलाब जल से थोड़ा गिला करके इसे हल्की सर्कुलर मसाज देनी है और गीले स्पंज की सहायता से इसे साफ कर लेना है फेस मेकअप की स्कीम टाइटनिंग का काम करता है।


                  मॉइश्चराइजर लगाएं


                  फेशियल करने का तरीका स्किन को मॉइश्चराइज करने लिए आपको एक अच्छा मॉइश्चराइजर का उपयोग करना चाहिए क्योंकि मॉइश्चराइजर आपकी स्कीन के अंदर जाकर स्किन की रिपेयरिंग करता है और आपकी स्किन को कोमल और मुलायम बनाता है ।फेशियल करने के बाद स्किन मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है क्योंकि इतनी फेस मसाज के बाद आपकी स्किन शुष्क हो जाती है जिससे यह स्किन को पोषण देता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है।

                  तो इन टिप्स का इस्तेमाल करके आप घर पर ही बिना पार्लर जाए अपना फेशियल कर सकती है और अपने आप को बहुत ही सुंदर बना सकती है आप चाहे तो मार्केट वाला फेशियल किट इस्तेमाल ना करके घर पर भी होममेड फेशियल तैयार कर सकती है आपको यदि किसी भी बारे में कोई समस्या हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में आपने कमेंट दे सकती है। साथ ही यह बताये की आपको ये आर्टिकल
                  "फेशियल करने का तरीका | फेशिअल करने का स्टेप इन हिंदी " कैसा लगा :)