धन वृद्धि के लिए पढ़े गणेश जी की कहानी(ganesh ji ki kahani)

 धन वृद्धि के लिए बड़े गणेश जी की कहानी(ganesh ji ki kahani)

गणेश चौथ व्रत कथा

दोस्तों आपने तो सुना ही होगा कि हर शुभ कार्य से पहले गणेश जी को याद किया जाता है। गणेश जी विघ्नहर्ता कहलाते हैं, इसीलिए हर कार्य की शुरुआत में इन्हें याद किया जाता है। इनके व्रत करने से आपको अपार धन संपदा प्राप्त होती है तथा गणेश जी की कहानी(ganesh ji ki kahani) सुनकर आप अपने आप को उनके एक नए भक्त के रूप में बदल सकते हैं। गणेश जी की कहानी(ganesh ji ki kahani) सुनने से बड़े-बड़े लोगों ने अपने व्यवसाय में वृद्धि की है ।तथा गणेश जी की कहानी सुनने से आपके घर में भी सुख शांति का वातावरण बना रहता है तो आइए सुनते हैं गणेश जी की कहानी(ganesh ji ki kahani)....


यह भी पढ़े : लक्ष्मी जी की आरती( lakshmi ji ki aarti)जो दे आपको कई गुना धन समृद्धि
यह भी पढ़े : चौथ माता की कहानी
यह भी पढ़े : श्री हनुमान चालीसा 

गणेश जी की पहली कहानी(ganesh ji ki kahani)


Ganesh ji ki kahani

1. विनायक चतुर्थी की व्रत कथा (गणेश चौथ की कहानी)


एक समय की बात है, किसी गांव में एक विष्णु शर्मा नाम के ब्राम्हण रहते थे। वह वेदों के ज्ञाता थे और उनके साथ पुत्र थे, जिनमें से 6 पुत्र संपन्न थे। लेकिन एक पुत्र गरीब था। उनके सभी बेटे अलग-अलग रहते थे।
 विष्णु शर्मा अपने हर एक पुत्र के घर एक एक दिन भोजन करते थे। धीरे धीरे वह वृद्ध होकर दुर्बल हो गए वह अपनी पुत्रवधू द्वारा अपमानित होकर रोते रहते थे। एक बार विष्णु शर्मा ने गणेश चौथ का व्रत रखा। और अपने सबसे बड़ी बहू के घर पहुंचे और बोला "बहू मैंने आज गणेश चौथ का व्रत किया है तुम पूजा का सामान इकट्ठा कर दो भगवान गणेश खुश होकर तुम पर कृपा करेंगे" ।

यह सुनकर बहु कठोर वाणी में बोली "पिताजी मुझे तो घर के कार्यों से ही फुर्सत नहीं है मेरे पास इन फिजूल के कामों के लिए समय नहीं है आप तो हमेशा कुछ ना कुछ काम बताते रहते हो मैं नहीं जानती आप के गणेश जी को"।

 सबसे बड़ी बहू से डांट सुनकर विष्णु शर्मा अपनी सभी बहू के घर गए, परंतु सभी ने उन्हें डांट कर भगा दिया। वह बहुत दुखी हुए और अंत में अपनी छोटी बहू के घर गए।

 छोटी बहू के घर भी वे समझाते हुए बोले "बहुरानी सब बहुओं ने तो मुझे डांट कर घर से निकाल दिया अब मैं कहां जाऊं तुम्हारे पास तो मेरे व्रत की सामग्री लाने के भी पैसे नहीं है"।

 बहू बोली "ससुर जी आप परेशान ना हो और अपनी इच्छा पूर्वक व्रत करें। आपके साथ में भी व्रत करूंगी"। ऐसा कहकर छोटी बहू पड़ोसन से व्रत की सामग्री मांगने गई।उसने अपने ससुर के साथ पूजन किया। पूजन के बाद खाने की कमी से खुद भूखा रहकर ससुर को खाना खिलाया। और खुद भूखी ही सो गई। आधी रात के बाद ससुर को उल्टियां होने लगी। वो रोने लगी बोली "पिताजी मेरे बनाए हुए खाने से आपको उल्टियां होने लगी"। और वह सारी रात अपने ससुर के पास बैठी रही।

इस प्रकार उसका व्रत के साथ-साथ गणेश चौथ का जागरण भी हो गया। सुबह उठकर उसने देखा कि उसका सारा घर हीरे मोतियों से जगमग आ रहा है। अपने ससुर से बोली "पिताजी इतने हीरे मोती मेरे घर में कहां से आए"। तब ब्राह्मण विष्णु शर्मा बोले "बहु यह सब तो तुम्हारी भक्ति का फल है जिससे भगवान गणेश प्रसन्न हो गए हैं और उस व्रत के फल स्वरुप तुम्हें इतना धन मिला है"।

 बहू बोली पिता जी आपकी कृपा से गणेश जी मुझ पर प्रसन्न हुए हैं और मुझे अपार धन संपत्ति प्राप्त हुई है छोटी बहू के घर में इतनी धन-संपत्ति देखकर विष्णु शर्मा के सभी बेटे और बहू में वहां आ गए और क्रोधित होकर बोले "बुड्ढे ने अपना सारा  जमा किया हुआ धन सबसे छोटे बेटे को दे दिया है"।

तब विष्णु शर्मा बोले इसमें मेरी कोई कृपा नहीं है छोटी बहू के गणेश चौथ का व्रत करने से भगवान गणेश ने प्रसन्न होकर यह संपत्ति उसे प्रदान करी है मैंने पहले तुम सभी बहू के घर पर जाकर यह व्रत करने को कहा था। परंतु तुमने मेरी एक ना सुनी छोटी बहू ने मांग कर पूजा की सामग्री एकत्रित करें यह व्रत करा और इसकी सच्ची भक्ति से प्रसन्न होकर गणेश जी ने इसे अपार संपत्ति प्रदान करी है ।

2. गणेश जी की दूसरी कहानी



एक गांव में एक वृद्धा रहती थी। उसकी बहू थोड़ी सी पागल जैसी रहती थी। उसे भूख बिल्कुल सहन नहीं होती थी, वह रोज सुबह उठकर पहले खाना खाती थी, फिर दूसरे काम करती थी।(आप पढ़ रहे हैं गणेश जी की कहानी)

 एक दिन उनके यहां पूजा होनी थी, और पूजा के लिए खाना बनाना था, तो वृद्धा ने सोचा कि यह तो सुबह उठकर सबसे पहले खाऊं खाऊं करेगी और सारा खाना जूठा कर देगी। तो वृद्धा ने एक उपाय सोचा उसने पानी के मटके के नीचे एक छेद कर दिया और बहुत से कहा कि आज पूजा है "तू सुबह से खाऊं खाऊं मत करजे"।(आप पढ़ रहे हैं गणेश जी की कहानी)


"तू पहले पानी भर ला फिर कुछ खा पी लीजिए" बहू ने सास से कहा कि ठीक है मां और वह पानी भरने के लिए चली गई। बहु पानी भरने कुए पर आई तो उसने वहां पर सबसे पहले अपने साड़ी में बंधा हुआ आटा निकाला, फिर पनघट पर उसे गूंथ लिया और उसकी बाटिया बना ली।(आप पढ़ रहे हैं गणेश जी की कहानी)

 वहीं पास में शमशान था वहां एक मुर्दा जलाया गया था। तो उसकी आंच में उसने वह बाटिया सेक ली। और पास में ही एक गणेश जी का मंदिर था। मंदिर में किसी ने गणेश जी को चोला चढ़ाया था, तो गणेश जी की तोंद में घी लगा हुआ था। उसने उससे बाटिया चोपढ़कर एक बाटीका भोग गणेश जी के लगाकर, उसने वह बाटिया खाली। (आप पढ़ रहे हैं गणेश जी की कहानी)


 उसके बाद वह आराम से अपने घर चली गई। इधर गणेश जी ने क्रोधित होते हुए नाक पर उंगली चढ़ाली। फिर उसके बाद कोई उधर से निकला तो उसने देखा कि गणेश जी ने नाक पर उंगली चढ़ा रखी है। तो उसने गांव में जाकर सबसे कह दिया कि गणेश जी ने नाक पर उंगली चढ़ा ली, अब गणेश जी की नाक पर से उंगली उतारने के लिए सब प्रयास करने लगे। कोई गणेश जी के पाठ करने लग गया, कोई हवन कर रहा है ताकि गणेश जी की नाक पर से उंगली हटा ले, पर गणेश जी ने नाक पर से उंगली नहीं हटाई। (आप पढ़ रहे हैं गणेश जी की कहानी)


अब यह बात राजा तक पहुंच गई। राजा ने बड़े-बड़े पंडित और ज्योतिष बुलवाएं, पर वह भी गणेश जी की नाक से उंगली नहीं हटा पाए। अब राजा ने पूरे राज्य में मुनादी करवा दी कि जो भी गणेश जी की नाक पर से उंगली हटाएगा उसे 5 गांव की जागीर दे दी जाएगी। अब राज्य में सभी लोग अपनी अपनी तरफ से प्रयास करने लगे पर गणेश जी ने नाक से उंगली नहीं हटाई।(आप पढ़ रहे हैं गणेश जी की कहानी)


 सब थक हार गए ।आखिर में डोकरी की बहू बोली, की मां साहब आप कहो तो मैं गणेश जी की नाक से उंगली हटा सकती हूं। तो वृद्धा हंसने लगी कि बड़े-बड़े पंडित और ज्योतिष गणेश जी की नाक से उंगली नहीं हटा पाए, यह कैसे हटा देगी परंतु हो सकता है कि ऐसा हो जाए। (आप पढ़ रहे हैं गणेश जी की कहानी)

 तभी एक आदमी  ने कहा कि "एक बार इसे भी मौका दो। इसे भी प्रयास कर लेने दो। हो सकता है कि यह गणेश जी की नाक पर से उंगली हटा दे"। "बहू ने कहा पर मेरी एक शर्त है कि मेरे घर से गणेश जी के मंदिर तक एक बड़ा पर्दा लगाया जाए"। तो लोगों ने कहा ठीक है और घर से मंदिर तक पर्दा लगवा दिया।
(आप पढ़ रहे हैं गणेश जी की कहानी)


 अब बहू ने अपने घागरे (पेटीकोट) में  धोवना (कपड़े धोने का हथियार) छिपाकर मंदिर गई। मंदिर में ढोवना निकालकर गणेश जी से बोली "कारे कारे गनेश्या  मारा गर सू आटो लाई घर से पनघट पर आटो ओसन के उनिकी बाटिया बनाई, मर्या मुर्दा की आग में सेकी, थारी तोंद में से जरा सो घी ले लियो तो तूने नाक पर उँगली चढ़ा ली।नाक पे से ऊँगली हटा रियो की नई,नही तो दु एक धोवना री अभी था टुकड़ा टुकड़ा हो जाएगा"।(आप पढ़ रहे हैं गणेश जी की कहानी)


 बहू की बात सुनकर गणेश जी डर गए उन्होंने सोचा कि या बावली सही में मार देगी तो कई करूंगा। अनी को कई भरोसो और गणेश जी ने फट से नाक पर से उंगली हटा ली ।पूरेगां व में डोकरी की बहू की जय जयकार होने लगी कि डोकरी की बहू ने गणेश जी की नाक से उंगली हटवा दी। राजा ने अपने आदेश अनुसार 5 गांव जागीर में दिए।(आप पढ़ रहे हैं गणेश जी की कहानी)


 हे गणेश जी महाराज जैसे उस डोकरी की बहू के टूटे वैसे सबके टूट जो कथा अधूरी हो तो पूरी करे जो और पूरी हो तो मान कर जो

लक्ष्मी जी की आरती( lakshmi ji ki aarti)जो दे आपको कई गुना धन समृद्धि

 

लक्ष्मी जी की आरती(lakshmi ji ki aarti)जो दे आपको कई गुना धन समृद्धि

Lakshmi ji ki aarti

दोस्तों हर कोई अपार धन समृद्धि पाना चाहता है हर इंसान को चाहत है कि वह बहुत ज्यादा धनवान हो परंतु हर किसी का सपना सच नहीं होता।हर कोई अपने बिजी शेड्यूल के कारण लक्ष्मी जी की आरती(lakshmi ji ki aarti) नहीं कर पाता एवं हर कोई अपने मन से भगवान की आराधना करने में असक्षम होता है। यदि आप धन समृद्धि पाना चाहते हैं तथा बहुत धनवान होना चाहते हैं और लक्ष्मी जी की आरती(lakshmi ji ki aarti) करना चाहते हैं, तो आप रोजाना सुबह सुबह उठकर मां लक्ष्मी की आराधना करें और लक्ष्मी जी की आरती(lakshmi ji ki aarti) रोजाना गाए, इससे आपको बहुत ज्यादा धन की प्राप्ति होगी और आपके सभी दुख दूर हो जाएंगे कहा जाता है कि लक्ष्मी जी की आरती(lakshmi ji ki aarti) करने से व्यक्ति बहुत ज्यादा संपत्ति का मालिक बन जाता है तो आइए आनंद उठाएं लक्ष्मी जी की आरती(lakshmi ji ki aarti) का.......

यह भी पढ़े :  धन वृद्धि  के लिए पढ़े गणेश जी की कहानी(ganesh ji ki kahani)


लक्ष्मी जी की आरती(lakshmi ji ki aarti)


ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।
  तुमको निशदिन सेवत, हर विष्णु विधाता ।।
               ओम जय लक्ष्मी माता

Om Jai Lakshmi Mata,mayya Jay Lakshmi Mata
 tumko nishadin savat, har Vishnu vidhata
              Om Jay Lakshmi Mata
 
    (आप पढ़ रहे हैं लक्ष्मी जी की आरती)

  उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग माता ।
  सूर्य, चंद्रमा, ध्यावत, नारद ऋषि गाता ।।
               ओम जय लक्ष्मी माता

Uma Rama Brahmani, Tum hi Jag Mata Surya chandrama dhyavat, Narad Rishi Gatha. Om Jai Lakshmi Mata

(Aap padh rhe h lakshmi ji ki aarti)

    दुर्गा रूप निरंजनी, सुख संपति दाता ।
 जो कोई तुमको ध्यावत, रिद्धि सिद्धि पाता ।।
               ओम जय लक्ष्मी माता

Durga roop Niranjani, Sukh sampati data. Jo koi tumko Diyaavat, Riddhi Siddhi pata. Om Jay Lakshmi Mata

(आप पढ़ रहे हैं लक्ष्मी जी की आरती)


    तुम पाताल निवासिनी, तुम ही शुभ दाता ।
 कर्म प्रभाव प्रकाशिनी, भव निधि की त्राता ।।
                ओम जय लक्ष्मी माता

Tum Patal nivasini, Tum hi Shubh data. karam prabhav prakashini, Bav Nidhi ki trata.om jay Lakshmi mata

(Aap padh rhe h lakshmi ji ki aarti)


     जिस घर में तुम रहती, तह सब सद्गुण आता ।
       सब असंभव हो जाता, मन नहीं घबराता ।।
                ओम जय लक्ष्मी माता

Jis ghar me tum rehti,sab sadgun aata
Sab sambhav ho jata man nhi gabrata
Om jai lakshmi lakshmi mata

(आप पढ़ रहे हैं लक्ष्मी जी की आरती)

    तुम बिना यज्ञ ना होवे, वस्त्र ना हो पाता ।
     खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता ।।
                ओम जय लक्ष्मी माता

Tum bin yagya n hove,vastra n ho pata
Khan pan ka vebhav, sab tumse aata
 Om jai Lakshmi mata

(Aap padh rhe h lakshmi ji ki aarti)


     शुभ गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि जाता ।
     रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता ।।
                ओम जय लक्ष्मी माता

Shubh gun mandir sunder, kshirodadhi jata
Ratna chaturdash tum bin koi nhi pata
Om jai lakshmi mata

(आप पढ़ रहे हैं लक्ष्मी जी की आरती)

     श्री लक्ष्मी जी की आरती, जो कोई नर गाता ।
         उर आनंद समाता, पाप उतर जाता ।।
                ओम जय लक्ष्मी माता

Shri lakshmi li ki aarti jo koi nar gata.ur aanand samata pap utrr jata.om jai lakshmi Mata

(Aap padh rhe h lakshmi ji ki aarti)


       ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।।
         तुमको निशदिन सेवत, हर विष्णु विधाता ।।
                 ओम जय लक्ष्मी माता

Om jai lakshmi mata, maya jai lakshmi mata.tumko nishdin sevat h,vishnu vidhata om jai lakshmi mata.

(आप पढ़ रहे हैं लक्ष्मी जी की आरती)


आइए जाने डेली मेकअप (daily makeup) कैसे करें।


    डेली मेकअप(daily makeup) कैसे करें

    आइए जाने डेली मेकअप (daily makeup) कैसे करें।



    दोस्तों डेली मेकअप(daily makeup) करने के लिए आपको बहुत सारे  मेकअप प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं पड़ती है और आप  कम प्रोडक्ट में भी अपना अच्छा और नेचुरल लुक पा सकते हैं। हर किसी को चाहत होती है कि वह कम मेकअप में भी बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे, और हमें रोजाना किसी ना किसी काम से बाहर जाना होता है, तो हर वक्त हम हैवी मेकअप नहीं कर सकते इसीलिए आज जो हम आपके लिए तरीका लेकर के आए हैं उसे आप आसानी से अपना डेली मेकअप(daily makeup) कर सकती है।

    और पढ़े : KNOW THE BEST HOMEMADE TONER FOR OILY SKIN


    डेली मेकअप(daily makeup) ke saman




    1. बीबी या सीसी क्रीम
    2. फेस पाउडर या फेस कंपैक्ट
    3. ब्लशर
    4. काजल
    5. आई लाइनर
    6. मसकारा
    7. लिपस्टिक 
    8. मेकअप सेटिंग स्प्रे

     1. बीबी या  सीसी क्रीम 

    कैसे लगाते हैं।

    दोस्तों बीबी क्रीम आजकल मार्केट में बहुत चलन में है यह फाउंडेशन का काम करती है परंतु फाउंडेशन जितनी हेवी नहीं होती और इसे आप गर्मियों में भी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि यह अपने फेस पर पूरी तरह से मर्ज हो जाती है और फाउंडेशन की तरह पिघलती नहीं है। इसे आप अपने चेहरे पर कम मात्रा में आसानी से अप्लाई कर सकती हैं या आपके पूरे फेस पर फैल जाती है तथा ज्यादा मेकअप नजर नहीं आता और फेस गोरा लगने लगता है। एक अच्छी बीबी क्रीम के लिए आप पॉन्ड्स बीबी क्रीम या लक्मे की सीसी क्रीम भी इस्तेमाल कर सकती हैं यह बहुत ही अच्छा कवरेज देती है। आप अपने डेली मेकअप(daily makeup) मैं इसे इस्तेमाल कर सकती हैं



    2.फेस पाउडर या फेस कॉम्पैक्ट 

    लगाने का तरीका


    बीबी क्रीम लगाने के बाद आपका चेहरा अचानक से चमक उठता है तथा स्किन टोन इवन हो जाती है उसके बाद आप हमेशा फेस पाउडर या फेस कंपैक्ट यूज करें क्योंकि इससे चेहरे पर चमक आ जाती है। और आपका चेहरा गोरा लगने लगता है एक अच्छी फेस पाउडर के लिए आप मैं विलीन का फेस पाउडर जरूर यूज़ करें।

    3. ब्लशर कैसे लगाते हैं।


    फेस पाउडर लगाने के बाद नंबर आता है ब्लशर का ब्लशर से आपके गाल थोड़ी गुलाबी और थोड़े पिची लगते हैं जो बहुत ही नेचुरल लगते हैं इसके लिए आप एक अच्छी कंपनी का ब्लशर लें और एक ब्रश की मदद से अपने चिक बाउंस पर सर्कुलर मोशन में लगाएं

    4. काजल

    काजल तो महिला की आंखों को बहुत ही खूबसूरत बना देता है काजल से आंखों को बहुत सुंदर बनाया जाता है आप एक ऐसा वाटरप्रूफ काजल है जो smuj proof दी हो जिससे कि आपका काजल ज्यादा ना फैले और आपकी आंखें खूबसूरत बनी रहे।

    5. आई लाइनर लगाने के तरीके


    दोस्तों आई लाइनर दिल्ली  मेकअप  का  सबसे जरूरी और बेहतरीन तरीका है इससे आंखों के लुक को अलग-अलग तरह से बदला जाता है आई लाइनर के बिना मेकअप बहुत ही अधूरा लगता है इसीलिए आप हमेशा डेली रूटीन में अपनी आंखों के ऊपर आईलाइनर लगा सकती है फिर आप काजल भी नहीं लगाए तो भी चलेगा।

    6. मसकारा कैसे लगाते हैं


    मस्कारा लगाने से आपकी आईलैशेस थोड़ी सी कर्ली हो जाती है तथा आईलैशेस थोड़ी डार्क लगने लगती है जिस कारण आपकी आंखें बहुत सुंदर और डिफाइन लगती है इसके लिए आप अपनी आंखों की लैश इस पर मस्कारा लगाएं और थोड़ा ब्रश से नीचे की लेसिस पर भी लगाएं इससे आपकी आंखे बड़ी लगने लगेगी।

    7. लिपस्टिक लगाने का सही तरीका


    लिपस्टिक को तो आप कभी नहीं भूलते होंगे क्योंकि लिपस्टिक तो एक ऐसी चीज है जो आपके पूरे रूप को परिवर्तित कर देती है और आप बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव दिखने लगती है डेली मेकअप के लिए आप हमेशा लाइट कलर की लिपस्टिक यूज़ करें इसके लिए आप लाइट पिंक लाइट पीच आधी लाइट लिपस्टिक का प्रयोग कर सकती हैं

    8. मेकअप सेटिंग स्प्रे को कैसे इस्तेमाल करें


    आजकल मार्केट में मेकअप सेटिंग स्प्रे बहुत ज्यादा चलन में है क्योंकि मेकअप सेटिंग स्प्रे से आपका किया हुआ मेकअप   सेट हो जाता है तथा वह आपके पूरे फेस पर मेकअप को मर्ज कर देता है और इससे आपका मेकअप मिल जाता है और वह जल्दी नहीं उतरता और बहुत देर तक टिका रहता है।

    Know the best n simple hair style for lehnga

      Know the best n simple hairstyle for lehnga


      1. Bun hair style for lehnga




      Know the best n  simple hair style for lehnga


      2.side folded  bun hairstyle for lehnga





      Know the best n  simple hair style for lehnga

      3.half hair curls hairstyle for lehnga



      .

      Know the best n  simple hair style for lehnga

      4.curl hair with bun hairstyle for lehnga




      Know the best n  simple hair style for lehnga

      5. Long braid hair style for lehnga




      Know the best n  simple hair style for lehnga




      जानिए वायरल बुखार के लक्षण ओर करे कुछ घरेलु नुस्खे।

      वायरल बुखार के लक्षण और कुछ घरेलू नुस्खे


      आजकल मौसम बहुत ही ज्यादा बेकार हो गया है कभी सर्दी तो कभी गर्मी इस कारण हमारे बच्चे और घर के सभी सदस्य बहुत जल्द ही बीमार हो जाते हैं इस बीमारी को वायरल बुखार कहा जाता है यह एक से सभी को फैल जाता है इससे निजात पाने के लिए जानिए इसके लक्षण


      वायरल बुखार के लक्षण

      जब भी वायरल बुखार किसी को होता है तो उस व्यक्ति का गला दर्द करने लगता है उसे खांसी, सर्दी तथा पूरे शरीर में कमजोरी आती है तथा उसका गला खराब हो जाता है और जुकाम भी घेर लेता है। इस कारण व्यक्ति को बहुत कमजोरी महसूस होती है यह वायरल बुखार के प्रमुख लक्षण हैं जानिए इसके उपाय

      यह भी पढ़े : क्या दवाई से भी सही नहीं हो रहे हैं बच्चे, तो अपनाइए ये असरदार घरेलू देसी नुस्खा


      वायरल बुखार के लक्षण जानते ही करें यह कुछ घरेलू नुस्खे


      वायरल बुखार के लक्षण जानने के बाद आपको जल्द से जल्द सचेत हो जाना चाहिए और एकदम से डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहिए इसे खत्म करने के लिए आपको अपने घर से ही कुछ घरेलू नुस्खे अपनाने चाहिए जो वायरल बुखार के लक्षण को जल्द खत्म कर सके इसके लिए आपको अदरक हल्दी तथा शहद से बने काढ़े को पीना चाहिए। या फिर तीन चार लॉन्ग तीन चार लोग दो-तीन काली मिर्च, सौठ तथा गुड़ की चाय बनाकर पी पिएं इससे वायरल बुखार के लक्षणों को खत्म करने में आसानी होगी।

      Face ko gora banane ka sabse simple tarika. #desi nuskha

      Face ko gora banane ka tarika


      दोस्तों गोरा होने की चाहत किसे नहीं होती अगर कोई अपने चेहरे को गोरा बनाने के ख्वाब देखता है और इस ख्वाब को पूरा करने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट को अप्लाई करता है परंतु नतीजा शून्य ही निकलता है क्योंकि अधिकतर प्रोडक्ट हमारे देश को नुकसान पहुंचाते हैं और आप जैसा निखार  हैं हमें वैसा नहीं मिलता परंतु आज आप जो आपके लिए घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं वाह बहुत आसान और सस्ता है जिसे अपनाकर आप आसानी से अपने चेहरे के दाग धब्बों को मिटाकर अपने चेहरे को साफ और ग्लोइंग बना सकते हैं तो आइए जानते हैं ,फेस  की स्किन केयर कैसेे करें और फेस को गोरा बनाने का सिंपल तरीका क्या है?

      इसे भी पढ़े : जानिए चेहरा गोरा कैसे होता है

      यह भी पढ़े : Instant chehra saaf karne ke nuskhe

      यह भी पढ़े : Pimple hatane ka tarika

      यह भी पढ़े : know the best homemade toner for oily skin in hindi

      आलू से बनाए अपनी त्वचा गोरा और सुंदर


      Face ko gora banane ka tarika

      जी हां दोस्तों आलू एक ऐसी चीज है जिसे आप खाने में भी बहुत पसंद करते हैं परंतु आप नहीं जानते कि आलू से आप अपने चेहरे का निखार भी बरकरार रख सकते हैं। यदि आप फेस को गोरा बनाने का तरीका जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप एक आलु के चार से पांच स्लाइस काट ले। फिर उन्हें अपने चेहरे पर मसाज करें ऐसा आप कम से कम 5 मिनट तक करें आलू का पानी सूख जाने पर दूसरा स्लाइस ले ले और फिर से मसाज करें अपने चेहरे पर उसे रहने दे करीब 10 मिनट तक। उसके बाद सादे पानी से अपना चेहरा धो लें आप देखिएगा 10 दिन के अंदर आपके चेहरे के दाग धब्बे दूर होने लगेंगे और आपका चेहरा बहुत निखरने लगेगा।
      यह भी पढ़े  : स्क्रब करे बिना पैसे खर्च किये ,स्क्रब करने के घरेलु नुस्खे 
      और पढ़े : 5 MINUTE MAIN GORA HONE KA NUSKHA
      दोस्तों यदि आपको हमारी यह पोस्ट "face ko gora banane ka tarika". पसंद आई हो तो ऐसे ही आसान और देसी नुस्खे जानने के लिए हमारी पोस्ट जरूर पढ़ें। और आपको कैसी लगी  हमें कमेंट करके बताएं तथा कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखें हम उस पर भी नहीं पोस्ट जरूर लाएंगे। धन्यवाद

      क्या आप खरीदना चाहते हैं कम बजट में एक अच्छा आईशैडो तो जानिए 5 best eyeshadow in your budget

        5 best eyeshadow in your budget


        1. Swiss beauty mini eyeshadow 9 colours 

        palette _shade 02

        Price : 175rs. only
         
        To buy this product please click on image

        इसे भी पढ़े : instant chehra saaf karne ke nuskhe


        खरीदने के लिए फोटो पर क्लिक करें




        2. Wet n wild colour comfort zone icon 10 pellet multicolor, 8.5 gram


        Price : 164rs. Only

        To buy this product please click on image

        खरीदने के लिए फोटो पर क्लिक करें
        यह भी पढ़े :

        3. Huda beauty combo textured eyeshadow palette rose gold edition (18 shades)

         Price : 449rs. Only

        To buy this product please click on image

        खरीदने के लिए फोटो पर क्लिक करें


        4. Priyansh eyeshadow palette cosmetic powder makeup (35 colours)




        Price : 377rs only

        To buy this product please click on image

        खरीदने के लिए फोटो पर क्लिक करें



        5. Maybelline New York the blushed nudes palette eyeshadow, 9 g



        Price : 558 rs. Only

        To buy this product please click on image

        खरीदने के लिए फोटो पर क्लिक करें