honey for face glow in hindi (हनी फॉर फेस ग्लो इन हिंदी)

honey for face glow in hindi (हनी फॉर फेस ग्लो इन हिंदी)

 honey for face glow in hindi

शहद को आप सभी भलीभांति जानते है। ये हमारी त्वचा के लिए  बोहोत ज्यादा फायदेमंद है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को जवान बनाये रखने में मददगार है। इससे त्वचा बेदाग और चमकदार हो जाती है। जिन लोगो के फेस पर बोहोत ज्यादा दाग धब्बे और पिम्पल्स तथा झुर्रिया है। तथा इसी के साथ यदि आप अपने फेस पर नेचुरल ग्लो चाहते है तो आप बोहोत सही जगह आये है आज हम आपके लिए जो पोस्ट honey for face glow in hindi (हनी फॉर फेस ग्लो इन हिंदी)लेकर आये है वो आपके फेस की समस्यासारी ए ख़त्म करके फेस पर  एक नेचुरल ग्लो देगा। तो आइये जानते है (हनी फॉर फेस ग्लो इन हिंदी) honey for face glow in hindi



     beauty tips with honey for face glow in hindi

     honey for face glow in hindi

    1.शहद और दही

     honey for face glow in hindi

    दोस्तों यदि आप पिम्पल्स (acne )से परेशान  है और बेदाग त्वचा चाहते है तो ये नुस्खा आपकी बोहोत ज्यादा मदद करने वाला है।
    इसके लिए आप सबसे पहले एक बाउल में दो चम्मच दही और एक चम्मच शहद को अच्छे से मिक्स करलें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर किसी ब्रश की हेल्प से या कॉटन की हेल्प से लगाएं। फिर इसे आप लगभग आधे घंटे तक यूँही  रहने दे। फिर सादे पानी की सहायता से धोलें। इस नुस्खे के इस्तेमाल से आपकी स्किन के सारे दाग धब्बे और झुर्रिया ख़त्म हो जाएगी तथा चेहरे पर  ग्लो आजायेगा। बशर्ते आपको इसे एक हफ्ते में तीन बार अप्लाई  जरूर करना होगा।honey for face glow in hindi(हनी फॉर फेस ग्लो इन हिंदी )

    2. निम्बू और शहद

     honey for face glow in hindi

    इसके लिए आप एक निम्बू लेकर उसे बिच से काट लें। फिर इसके ऊपर थोड़ा शहद लगभग आधा चम्मच शहद  डाल  सकते है।  अपने चेहरे पर हल्के हल्के 5 मिनट तक रगड़े। फिर 10 से 15 मिनट बाद आप अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोलें हफ्ते में तीन से चार बार आप इसका यूज़ कर सकते है। इसे इस्तेमाल करने से आपकी स्किन के सारे दाग धब्बे ख़त्म हो जायेंगे। और चेहरा खिला खिला तथा चमकदार हो जायेगा। शहद में एन्टीबैक्टिरीअल गुण होते है जो त्वचा की ख़राब परत को हटाकर नै और ग्लोइंग त्वचा प्रदान करता है।

    3. शहद,निम्बू ,बेसन और हल्दी

     honey for face glow in hindi

    इस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले  में दो चम्मच शहद लें। इसमें एक चम्मच बेसन,आधा निम्बू का रस और एक चुटकी हल्दी मिला कर अच्छे से सभी को मिक्स करे। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे व् गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाए। और अंत में गुनगुने पानी से धोलें। आपकी त्वचा की साडी समस्या इस नुस्खे को अपनाने से ख़त्म हो जाएगी और चेहरा जबरदस्त ग्लो करेगा। इस नुस्खे को आप हफ्ते में तीन बार तो जरूर अपनाके देखिएगा।

    4. चावल का आटा,निम्बू और शहद

     honey for face glow in hindi

    आप एक बाउल में एक चम्मच चावल का आटा,आधा निम्बू का रस और एक चम्मच या आपकी आवश्यकता के अनुसार शहद आप लें सकते है। इन सभी सामग्री को आप अच्छे से मिक्स करे और फिर अपने चेहरे पर पैक की तरह लगाए। इसे लगभग 20 मिनट बाद आप धो ले। निम्बू और शहद में ऐसी गुड प्रॉपर्टीज होती है जो झुर्रियों का सफाया करने में मददगार है। और ये आपकी स्किन को हाइड्रेट रखते है जिससे चेहरा खिला खिला रहता है।

    5. निम्बू और शहद

     honey for face glow in hindi

    आप अपने चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल क्र सकते है ये नुस्खा आपकी स्किन के ग्लो को बढ़ने के साथ साथ चेहरे पर अनोखी चमक भी देता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप दो चम्मच शहद में एक निम्बू का रस मिला लें। फिर इन्हे मिलाकर आप चेहरे पर लगाए। फिर 25 मिनट बाद आप निचे से ऊपर की और परत को खींचे। ये एक पील ऑफ़ मास्क की तरह होता है। तो हमें इसे बालो की ग्रोथ की उलटी डायरेक्शन में खींचना होता है। तो आप इसे धीरे धीरे खींचते हुए हटालें और अंत में अपना चेहरा गुनगुने पानी से धोलें।

    तो दोस्तों देखा आपने की शहद से आप किस तरह से अपना चेहरा चमका सकते हो। आप इन नुस्खों को हफ्ते में तीन बार जरूर अपनाइयेगा क्यूंकि कोई भी नुस्खा एक बार में 100 % रिजल्ट नहीं देता उसे आपको नियमित रूप से अपनाना  होता है।परन्तु आपको एक बार लगाने से फर्क महसूस जरूर होने लगेगा। तो यदि आपको हमारी यह पोस्ट " honey for face glow in hindi (हनी फॉर फेस ग्लो इन हिंदी)" पसंद आई हो तो आप कमेंट करके जरूर बताएं।और अपने दोस्तों में ऐसे जरूर शेयर करे। धन्यवाद...

    स्किन गोरा करने के घरेलू उपाय (skin gora karne ke gharelu upaye)

    स्किन गोरा करने के घरेलू उपाय (skin gora karne ke gharelu upaye)

     स्किन गोरा करने के घरेलू उपाय(skin gora karne ke gharelu upaye)


    दोस्तों हम सभी को गोरी त्वचा बहुत ज्यादा लुभाती है परंतु बहुत से लोगों को स्किन से संबंधित बहुत सारी समस्याएं हो जाती है जिस कारण वे बहुत ज्यादा परेशान होते हैं और खोजने लगते हैं की  सांवली त्वचा को गोरा करने के घरेलू उपाय क्या है या स्किन को गोरा करने के घरेलू उपाय क्या है इन आदि समस्याओं के समाधान और सवालों के जवाब के साथ हम आज यह पोस्ट लेकर के आए हैं जिसका नाम है "स्किन गोरा करने के घरेलू उपाय(skin gora karne ke gharelu upaye)"इसके माध्यम से आप अपने चेहरे को बहुत ज्यादा निखार सकती हैं और अपने चेहरे को बेदाग व ग्लोइंग बना सकती हैं तो ज्यादा समय ना गंवाते हुए आइए पढ़ते हैं"स्किन गोरा करने के घरेलू उपाय(skin gora karne ke gharelu upaye)".



      त्वचा को गोरा करने के घरेलू उपाय:

      1. एक्ने को दूर करने के लिए


      दोस्तों हम सभी जानते हैं कि ekne से हर व्यक्ति या कहें तो 90% लोग बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं आप इसे कैसे खत्म कर सकते हैं आइए जानते हैं
      एक्ने को दूर करने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच दही ले फिर उस दही में आप एक चम्मच शहद मिलाएं और इसे अच्छे से मिक्स करें फिर इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर कॉटन की सहायता से या किसी ब्रश की सहायता से पूरे फेस पर लगाएं।इस मास के को अपने चेहरे पर लगाने से चेहरे के सारे पिंपल्स और दाग धब्बे मिट जाते हैं तथा चेहरा साफ और गोरा हो जाता है

                 जानिए चेहरा गोरा कैसे होता है 

      2. ड्राई स्किन को दूर करने के लिए



      Dry skin की समस्या से निजात पाने के लिए आप एक बाउल में दो चम्मच दही और एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर अच्छे से मिलाएं। फिर इस पूरे पेज को अपने फेस पर अच्छे से लगाए और 15 मिनट बाद अपने चेहरे को मसाज करते हुए धोएं।ऐसा करने से आपकी ड्राई स्किन बिल्कुल नंबर जाती है और धीरे-धीरे यह समस्या खत्म होने लगती है बशर्ते आप इसका रोजाना इस्तेमाल करें या फिर हफ्ते में दो बार या तीन बार जरूर इसे अपनाए।(आप पढ़ रहे हैं :स्किन गोरा करने के घरेलू उपाय(skin gora karne ke gharelu upaye)

      3. ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए



      ब्लैक हेड्स की समस्या से निजात पाने के लिए आप एक बाउल में दो चम्मच दही लें और उसमें आधा नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाएं फिर इस पेस्ट को आप किसी ब्रश रवि की सहायता से अपने पूरे फेस पर लगाएं और करीबन 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें फिर आप इससे मसाज करते हुए धीरे-धीरे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपकी ब्लैक एड्स की सारी समस्याएं दूर हो जाती है और चेहरा क्लीन और गोरा हो जाता है परंतु आपको इसका इस्तेमाल हफ्ते में तीन बार जरूर करना चाहिए ऐसा करने से आपके चेहरे पर ग्लो भी बढ़ता है।

      4. ऑयली स्किन के लिए



      बहुत से लोग ऑयली स्किन के कारण बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं ऑइली स्किन होने के कारण भी अपना मेकअप भी ठीक से नहीं कर पाते और बार-बार अपने चेहरे को साफ करते रहते हैं आपकी इस समस्या के समाधान के लिए आप एक बाउल में दो चम्मच दही एक चम्मच ओटमील और आधा नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करें फिर इस पेस्ट को आप अपने फेस पर लगाएं और करीबन 30 मिनट बाद अपने चेहरे को धीरे-धीरे मसाज करते हुए धोले ऐसा करने से आपकी ऑयली स्किन की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाती है।(
      आप पढ़ रहे हैं :स्किन गोरा करने के घरेलू उपाय(skin gora karne ke gharelu upaye)

      5. रिंकल्स यानी झुर्रियां हटाने के लिए


      दोस्तों कम उम्र में भी बहुत से लोगों के फेस पर झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं इस समस्या से निजात पाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच दही ले उसमें आधा चम्मच शहद और दो चम्मच बनाना पेस्ट यानी केले का पेस्ट ले ले फिर इन दिनों सामग्री को अच्छे से मिलाकर आप अपने चेहरे पर लगाएं इस मास को को लगाने से चेहरे पर होने वाली झुर्रियों से बहुत जल्द निजात मिलती है और स्किन टाइटनिंग में मदद मिलती है इससे आपके चेहरे पर कसावट आ जाती है और चेहरा जवान और गोरा लगने लगता है परंतु आपको इसका उपयोग हफ्ते में तीन बार जरूर करना चाहिए।

      तो दोस्तों यह थी हमारी कुछ टिप्स जिनके माध्यम से आप अपनी त्वचा को गोरा कर सकते हैं तो यदि आपको हमारी यह पोस्ट "स्किन गोरा करने के घरेलू उपाय (skin gora karne ke gharelu upaye)"
       पसंद आई हो तो अपने रिश्तेदारों में से जरूर शेयर करें एवं हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं! धन्यवाद

      हाउ टू मेक कंसीलर इन होम (how to make concealer at home in hindi)

      हाउ टू  मेक कंसीलर इन होम (how to make concealer at home in hindi)

      हाउ टू  मेक कंसीलर इन होम (how to make concealer at home in hindi)

      दोस्तों हम सब जानते हैं कि कंसीलर मेकअप के अंदर कितना जरूरी होता है मार्केट में खूब सारे कंसीलर अभी मौजूद है जो तरह तरह की वैरायटी और तरह-तरह की शर्ट में हमें उपलब्ध होते हैं पर बहुत एक्सपेंसिव होने के कारण कुछ लोग उन्हें खरीदना अवार्ड नहीं कर पाते तो इसी समस्या के समाधान के लिए आज हम आपके लिए यह पोस्ट लेकर आए हैं जिसका नाम है। हाउ टू  मेक कंसीलर इन होम (how to make concealer at home in hindi)। तो चलिए हम जानते हैं कि हम अपने ही घर पर कंसीलर को कैसे बना सकते हैं।

      हाउ टू मेक कंसीलर इन होम

      हाउ टू  मेक कंसीलर इन होम (how to make concealer at home in hindi)

      सामग्री :


      • Face cream
      • Foundation
      • Compact
      • Telcom powder


       कंसीलर बनाने का तरीका

      हाउ टू  मेक कंसीलर इन होम (how to make concealer at home in hindi)


      सबसे पहले आप एक कंटेनर या एक छोटी डिब्बी ले ले इसमें भी आप अपने कंसीलर को स्टोर करना चाहती है। उसके बाद आप एक कॉटन बर्ड ले ले जिससे आपको इसे मिलाने में आसानी होगी। फिर आप आधा चम्मच अपनी फेस क्रीम जो भी आप रोजाना यूज करते हैं वह फेस क्रीम ले ले।

       फिर उसमें आप लगभग आधा चम्मच फाउंडेशन मिलाएं जो भी आपके चेहरे से मैच करता हो वह शेड ले ले।
      दोनों को अच्छे से मिक्स करें। उसके बाद आप इसमें कॉम्पैक्ट पाउडर लगभग पोना चम्मच लेकर मिलाएं।

       ध्यान रहे आप जो भी क्रीम और फाउंडेशन ले उससे थोड़ा सा ज्यादा कंपैक्ट पाउडर मिलाये क्योंकि कंसीलर को हमें गाढ़ा रखना होता है वरना हमारे डार्क सर्कल्स और डार्क स्पॉट्स नहीं छुपते हैं।

      सभी सामग्री को अच्छे से मिलाने के बाद आप अपने शेड के अनुसार इसमें टेलकम पाउडर यानी कि जो रोजाना पाउडर आप अपने फेस पर लगाती है उस पाउडर को आप धीरे-धीरे करके उसमें मिलाएं और कंसीलर को झाड़ा करें यदि आपकी फेस स्कीनआ टोन व्हाइट हैं तो  आप थोड़ा ज्यादा टेलकम पाउडर मिला सकती हैं और यदि थोड़ी-सी मीडियम या डार्क स्किन टोन है तो आप थोड़ा कम पाउडर मिलाएं और अपने कंसीलर को तैयार करें।
      इन सभी सामग्री को अच्छे से मिलाने के बाद आप उस कंटेनर को आधे घंटे या 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख लें इसके बाद आपका कंसीलर बिल्कुल रेडी हो जाएगा। फ्रिज में रखने से सारी सामग्री आपस में सेट हो जाती है और आपका कंसीलर बिल्कुल बाजार जैसा तैयार हो जाता है।
      तो दोस्तों इस तरह आप अपने कंसीलर को अपने टोन के अनुसार अपने घर पर ही बिल्कुल आसानी से और रोजाना की चीजों से बना सकते हैं आप इसे जरूर अपनाइएगा।
      यह भी पढ़े: घरपर bb cream बनाने का तरीका


      तो दोस्तों कैसी लगी यह जानकारी? हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और ऐसे ही अच्छी अच्छी पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारी साइट को फॉलो करें आपको बहुत ही जबरदस्त नुस्खे और ब्यूटी टिप्स हम बताने की पूरी कोशिश करेंगे और यदि आपको हमारी यह पोस्ट"हाउ टू  मेक कंसीलर इन होम (how to make concealer at home in hindi)" पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में जरुर शेयर करें धन्यवाद


      पेट को गोरा करने के घरेलु उपाय (pet ko gora karne ke gharelu upay)

      पेट को गोरा करने के घरेलु उपाय  (pet ko gora karne ke gharelu upay)


      पेट को गोरा करने के घरेलु उपाय  (pet ko gora karne ke gharelu upay)


      दोस्तों आज हम जानेंगे की हम अपने पेट को कैसे गोरा करे। कालापन कुछ बुरी बात नहीं होती। परन्तु कुछ लोगो को ये अच्छा नहीं लगता तो वे हमेशा ये खोजते है की पेट को गोरा करने के घरेलु उपाय क्या है। पेट को गोरा कैसे करे और पेट व कमर को गोरा कैसे करे तो आज ये पोस्ट हम उन्ही लोगो के लिए लाये है। आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने पेट की चमड़ी की रंगत निखार सकते है इसके लिए हम आपको कुछ ब्यूटी टिप्स बताएँगे जिन्हे अपनाकर आप अपने पेट व् कमर को गोरा बना सकते है। तो आइये जानते है"पेट को गोरा करने के घरेलु उपाय  (pet ko gora karne ke gharelu upay)".  

        पेट को  गोरा करने के घरेलु उपाय और जरुरी टिप्स (pet ko gora karne ke gharelu upay or jaruri tips)



        दोस्तों आज हम जो उपाय आपको बताने जा रहे है उन्हें आप नहाने से आधे घंटे पहले करे। जिससे आपको बार बार नहाने की समस्या न हो और इनका असर आपको एक हफ्ते में ही दिख जायेगा परन्तु आप इसके बेहतर रिसल्ट के लिए कम से कम 21 दिन तक जरूर अपनाये।


        दूध व मेदे से पेट को  गोरा करने के घरेलु उपाय


        पेट को गोरा करने के घरेलु उपाय  (pet ko gora karne ke gharelu upay)

        आप सभी को दूध एवं मैदा आसानी से अपनी रसोई में मिल जाता है पर आज हम इस सामग्री से अपने पेट को गोरा एवं चमकदार बनाएंगे इसके लिए हमें सबसे पहले एक कटोरी में मैदा लेना है लगभग चार चम्मच और यदि ज्यादा चाहिए हो तो भी आप ले सकते है अपनी साइज के अनुसार। फिर आप उसमे दूध मिलाकर अच्छा गाढ़ा पेस्ट बना ले। फिर इस पेस्ट को आप अपनी कमर व् पेट पर अच्छी तरह मलें।

        इसे आप 15 मिनट  के लिए ऐसे ही छोड़ दें जब ये सूखने लग जाये तो आप इसपर हल्का पानी छाँट कर इसे धीरे धीरे रगड़े। ऐसा करने से पेट पर उपस्थित सारे रोंए निकल जाते हैं यानी कि जो छोटे-छोटे बाल आपके पेट पर उपस्थित होते हैं वह इस उबटन को रगड़ने से सभी निकल जाते हैं और आपके स्किन की सारी पिगमेंटेशन,स्किन केे दाग धब्बो और डेड स्किन तथा सनटैन एवम झूर्रीया आदि निकल जाती है और स्किन खिली खिली और चमकदार हो जाती है तो इस नुस्खे को आप एक हफ्ते में तीन बार जरूर आजमा कर देखें आपको इसका बहुत अच्छा परिणाम मिलेगा।

        यह भी जरूर पढ़े :इंस्टेंट चेहरा साफ़ करने के नुस्खे (instant chehra saaf karne ke nuskhe)

                                  चेहरे की झुर्रिया हटाने का तरीका 

        नींबू से पेट को गोरा करने के घरेलू उपाय


        पेट को गोरा करने के घरेलु उपाय  (pet ko gora karne ke gharelu upay)

        दोस्तों यह नुस्खा बहुत ही ज्यादा आसान है आप सभी जानते हैं कि नींबू हमारी त्वचा के लिए कितना ज्यादा फायदेमंद होता है उतना ही फायदेमंद यह बालों के लिए भी होता है आज हम नींबू से पेट को गोरा करने के घरेलू उपाय बताएंगे।
        नींबू में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी मौजूद होता है जो की स्कीन की सभी समस्याओं को खत्म कर देता है और skin पर निखार लाता है।
        तो इस नुस्खे को अपनाने के लिए आप सबसे पहले एक अच्छे नींबू को बीच में से आधा काटकर उसके दो भाग कर ले
        आधे नींबू से आप अपने पूरे पेट व कमर पर अच्छे से मालिश करें ध्यान रखें कि नींबू का सारा रस आपके पेट पर जाना चाहिए और गोल-गोल घुमाते हुए आप धीरे-धीरे अपने पेट की मसाज करें फिर आप 15 मिनट के लिए इसे रहने दे। ऐसा आप रोजाना करें और फिर 15 मिनट बाद आप नहा ले या पानी की सहायता से इसे धो लें।
        यह नुस्खा आपके पेट को बहुत ही जल्द गोरा करने का काम करता है।

        Oil massage से पेट को गोरा करने के घरेलू उपाय

        पेट को गोरा करने के घरेलु उपाय  (pet ko gora karne ke gharelu upay)


        दोस्तों यह जो नुस्खा हम बताने जा रहे हैं यह ना कि सिर्फ आपके पेट के कालेपन को दूर करेगा इसके अलावा यह आपकी स्किन की ड्राइनेस को भी बहुत जल्दी सही कर देगा क्योंकि ड्राइनेस की वजह से भी कभी-कभी पेट पर कालापन आ जाता है तो आप इस नुस्खे को आसानी से अपना सकते हैं

        इसके लिए आप कोई भी मसाज ऑयल ले ले जैसे कि जैतून का तेल नारियल तेल या कोई भी अन्य मसाज का तेल और उसके बाद आप अपने पेट और कमर के हिस्से पर धीरे-धीरे मसाज करें ऐसा आप हफ्ते में दो बार करें।
         ऐसा करने से आपकी स्क्रीन की सारी ड्राइनेस दूर हो जाएगी तथा पेट का कालापन भी सही हो जाएगा। यदि आप ऑयल मसाज पीठ पर भी करते हैं तो इसके बहुत ज्यादा हेल्थ बेनिफिट्स होते हैं आप की रीड की हड्डी को मजबूत बनाने का भी यह काम करता है।
        इसे भी पढ़े : बाल बढ़ने का इफेक्टिव तरीका (baal badhane ka effective tarika)
                             एक हफ्ते में बाल बढ़ाने का तरीका |

        केले से पेट को गोरा करने के घरेलू उपाय

        पेट को गोरा करने के घरेलु उपाय  (pet ko gora karne ke gharelu upay)



        दोस्तों आप सभी केले(banana) को खाने के लिए काम में लेते हैं पर आप यह नहीं जानते कि केले से आप अपनी त्वचा को भी बहुत अच्छे से निखार सकते हैं इसके लिए आप सबसे पहले पके केले को अच्छी तरह से मैश कर लें फिर आप उसमें दो से तीन चम्मच मिल्क पाउडर और जरूरत के अनुसार गुलाब जल डालकर अच्छे से गाढ़ा पेस्ट बना लें आप पेस्ट की मात्रा को अपनी आवश्यकतानुसार घटा बढ़ा सकती हैं।
        फिर इस पेस्ट को आप अपने पेट व कमर पर अच्छे से मले वह आधे घंटे बाद इसे धीरे-धीरे मलते हुए धो ले।
        इस नुस्खे को भी आप हफ्ते में तीन बार अपना सकते हैं और लगभग 1 महीने के लिए इसे नियमित रूप से अपनाए यह बहुत ही कारगर नुस्खा है जो आपके पेट व कमर के रंग को निखार देता है।
        यह भी पढ़े: 5 effective banana pack for hair

        टमाटर से पेट को गोरा करने के घरेलू उपाय


        पेट को गोरा करने के घरेलु उपाय  (pet ko gora karne ke gharelu upay)

        टमाटर से आप अपने पेट को बहुत जल्दी गोरा बना सकते हैं इस लड़के को आप अपना पेट के साथ-साथ चेहरे पर भी अप्लाई कर सकते हैं आपको उसका बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा तो आइए जानते हम टमाटर से अपने पेट को किस प्रकार गोरा और चमकदार बनाए।

        इसके लिए आप एक टमाटर को बीच में से आधा काट ले फिर उस आधे भाग पर आप एक चुटकी हल्दी या दो चुटकी हल्दी और थोड़ी शक्कर डालें फिर उस टमाटर से आप अपने पेट को धीरे-धीरे रगड़ी और गोल गोल करके मसाज करें यानी सर्कुलर मोशन में मसाज करें ऐसा करने से आपके पेट पर जमी गंदगी और कालापन तथा सारी डेड स्किन निकल जाती है और पेट निखरा निखरा और गोरा हो जाता है।

        तो दोस्तों हमने आपके पेट को गोरा करने की बहुत सारी घरेलू उपाय बताने की कोशिश की है उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट "पेट को गोरा करने के घरेलु उपाय  (pet ko gora karne ke gharelu upay)" पसंद आई होगी यदि पसंद आई हो तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।  धन्यवाद।

        गर्मियों में गोरे होने के घरेलु उपाय (garmiyon me gore hone ke gharelu upay)

        गर्मियों में गोरे होने के घरेलु उपाय और ब्यूटी टिप्स  (garmiyon me gore hone ke gharelu upay और ब्यूटी टिप्स )

        गर्मियों में गोरे होने के घरेलु  उपाय (garmiyon me gore hone ke gharelu upay)

        दोस्तों हम सभी जानते है की गर्मियों में हमारी स्किन डार्क हो जाती है। और हम रोज़ाना के काम के चलते अपनी स्किन का ख्याल नहीं रख पाते। और अंत में हमारी स्किन पर डैड  स्किन,पिग्मेंटेशन,पिम्पल्स,रिंकल्स,और डार्कनेस जैसी कई समस्या हो जाती है। और हम सभी "गर्मियों में गोरे होने के घरेलु उपाय" हर जगह खोजने लगते है। परन्तु यदि हम शुरू से अपनी स्किन का ख्याल रखे तो हमें इतनी  सारी दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ता। तो आइये आज हम आपको "गर्मियों में गोरे होने के घरेलु उपाय" की पूरी जानकारी देने की कोशिश करते हैं।

          गर्मियों में गोरे होने के घरेलु उपाय और  ब्यूटी टिप्स  


          चेहरा साफ़ कैसे करे 

          गर्मियों में गोरे होने के घरेलु  उपाय (garmiyon me gore hone ke gharelu upay)


          गर्मियों में हमें अपने चेहरे का विशेष खयाल रखना होता है। गर्मियों में बार बार पसीना आने के कारण हमारे चेहरे का काला होना आम बात है। और बार-बार पसीना साफ करने के कारण चेहरे पर बैक्टीरिया का जमाव होने लगता है जिस कारण आपके चेहरे पर पिंपल्स जैसी समस्याएं होने लगती है। इसीलिए आप हमेशा ध्यान रखें कि गर्मियों में आप अपने चेहरे को हर 2 घंटे के भीतर धोएँ। ऐसा करने से चेहरे पर जमा बैक्टीरिया साफ हो जाते हैं और चेहरा खिला-खिला और हाइड्रेट रहता है।

           चेहरे की क्लींजिंग कैसे करे 

          गर्मियों में गोरे होने के घरेलु  उपाय (garmiyon me gore hone ke gharelu upay)


           आप जब भी सुबह  उठे तो  क्लीसिंग मिल्क से अपने चेहरे कोजरूर साफ करें। और करीब दिन में दो बार। अपने चेहरे को क्लीनिंग करें। cleansing करने से चेहरे की सारी   धूल मिट्टी और ऑयल निकल जाता है। जिससे आपकी त्वचा सांस लेने लगती है। और pores के अंदर की भी सारी गंदगी बाहर आ जाती है जिस कारण पिंपल्स नहीं होते और चेहरे की अच्छे से सफाई हो जाती है।

           स्क्रब करने का तरीका 

          गर्मियों में गोरे होने के घरेलु  उपाय (garmiyon me gore hone ke gharelu upay)

          दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि गर्मी में हमारी स्किन पर बहुत ज्यादा दर्द और ऑयल जमा हो जाता है तथा बार-बार पसीना आता है जिस कारण हमारी स्किन बहुत ज्यादा खराब हो जाती है तो उसे सही करने के लिए और गर्मियों में गोरे होने के लिए आप एक हफ्ते में दो बार जरूर स्क्रब का इस्तेमाल करें इसके लिए आप कोई भी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे तो आप स्क्रब को घर पर भी बना सकते हैं स्क्रब करने से चेहरे की डेड स्किन उतर जाती है और चेहरे पर निखार आ जाता है।

          टोनर लगाने का तरीका 

          गर्मियों में गोरे होने के घरेलु  उपाय (garmiyon me gore hone ke gharelu upay)


          दोस्तों आप सभी को पता होगा कि दोनों हमारी स्किन के लिए कितने ज्यादा फायदेमंद होते हैं टोनर से आपकी स्किन हाइड्रेट हो जाती है जिससे कि चेहरे पर काले दाग धब्बे या पिंपल्स जैसी समस्या नहीं होती है तथा रिंकल्स भी खत्म हो जाते हैं टोनर से आपकी स्कीन के ओपन पोर्स बंद हो जाते हैं इस कारण आपके चेहरे पर गंदगी जमा नहीं हो पाती और चेहरा खिला-खिला दिखता है तो आप रोजाना सुबह उठकर मुंह धोने के बाद अपना फेस वाश करें और उसके बाद आप नियमित रूप से टोनर का इस्तेमाल करें। टोनर का इस्तेमाल आप एक दिन में तीन बार आसानी से कर सकते हैं।

           एलोवेरा के फायदे स्किन के लिए 

          गर्मियों में गोरे होने के घरेलु  उपाय (garmiyon me gore hone ke gharelu upay)

          हम सभी जानते हैं कि एलोवेरा हमारी स्किन के लिए कितना ज्यादा उपयोगी है एलोवेरा से स्किन की सभी दाग धब्बे मिट जाते हैं स्किन टाइटनिंग का काम करता है यह और एलोवेरा से चेहरे की झुर्रियां और छाया चेहरे की सभी समस्या का निदान हो जाता है इसीलिए आप रोजाना एलोवेरा को अपने चेहरे पर जरूर लगाएं इसके लिए चाहे तो आप फ्रेश एलोवेरा जेल भी ले सकती हैं और या फिर बाजार से मिलने वाला एलोवेरा जेल भी आप अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक अपने चेहरे पर ऐसे ही छोड़ दें और अपने चेहरे पर अधिक ग्लो पाने के लिए आप उसमें एक चुटकी हल्दी भी मिला सकती हैं हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपके चेहरे से पिंपल्स को गायब कर देते हैं और चेहरे पर ग्लो लाते हैं।

           मुल्तानी मिट्टी फेस पैक 

          गर्मियों में गोरे होने के घरेलु  उपाय (garmiyon me gore hone ke gharelu upay)

          मुल्तानी मिट्टी को कौन नहीं जानता मुल्तानी मिट्टी से आप अपने चेहरे को खूबसूरत और ग्लोइंग बना सकते हैं और गर्मी में यदि हम मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक का प्रयोग करें।

           आप एक  बाउल में दो चम्मच  मुल्तानी मिटटी में एक चुटकी हल्दी और गुलाब जल मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें। फिर फैस पैक की तरह इसे अपने चेहरे पर लगाएं। और लगभग 25 मिनट बाद धोलें। इसे हफ्ते में तीन बार नियमित रूप से  इस्तेमाल करे। इससे आपका चेहरा गोरा हो जायेगा और चेहरे से सम्बंधित सभी समस्याएं भी ख़त्म हो जायेंगे।



          तो दोस्तों ये थी कुछ टिप्स जिन्हे फॉलो करके आप गर्मियों में गोरा  होने का  तरीका जान सकते है तो यदि आपको हमारी यह पोस्ट " गर्मियों में गोरे होने के घरेलु  उपाय (garmiyon me gore hone ke gharelu upay)" पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों में इसे जरूर शेयर करे और हमें कमेंट करके जरूर बताएं।