2020 में होली कब है। (holi 2020)

Holi 2020
Holi 2020

Holi (dhulandi) : 10th March 2020
Holika Dahan  : 09th March 2020 

 यदि आप holi 2020 ki दिनांक जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरी पढ़िए दोस्तों होली का त्यौहार एक रंगीला त्योहार हैइस दिन सभी मिलजुल कर अपने गिले-शिकवे को बोलते हैं तथा नए सिरे से अपनी जिंदगी की शुरुआत करते हैं होली का त्योहार हिंदुओं का पारंपरिक त्यौहार है। यह है होली का त्यौहार इसमें एक और रंगों के माध्यम से संस्कृति के रंग में रंगकर सारी भिन्नताएं मिट जाती हैं और सब बस एक रंग के हो जाते हैं वहीं दूसरी और धार्मिक रूप से भी होली बहुत महत्वपूर्ण हैं। मान्यता है कि इस दिन स्वयं को ही भगवान मान बैठे हरिण्यकशिपु ने भगवान की भक्ति में लीन हुए अपने ही पुत्र प्रह्लाद को अपनी बहन होलिका के द्वारा जिंदा जलाने की योजना बनाई परंतु भगवान ने भक्त पर अपनी कृपा की और होलीका ही जल कर राख हो गई। इसलिये होलिका दहन की परंपरा भी इस समय पूरी की जाती हैं। । होलिका दहन से अगले दिन रंगों से खेला जाता है इसलिये इसे रंगवाली होली औरधुलंडी भी कहा जाता है।

होली पूजा का महत्व

घर में सुख-शांति, धन वैभव,सुख समृद्धि, संतान प्राप्ति आदि के लिये महिलाएं इस दिन होली की पूजा करती हैं।तथा सभी इस त्यौहार को धूमधाम से मनाते हैं।। होलिका दहन के लिये लगभग एक महीने पहले से तैयारियां शुरु कर दी जाती हैं। कांटेदार झाड़ियों या लकड़ियों तथा चारे को इकट्ठा किया जाता है फिर होली वाले दिन शुभ मुहूर्त में होलिका का दहन किया जाता है।

Post a Comment