This Week's/Trending Posts

The Most/Recent Articles

गर्मियों में चेहरे को सुंदर गोरा और आकर्षित कैसे बनाएं

 गर्मी में चेहरे को सुंदर और आकर्षित बनाने के उपाय

समर स्किन केयर टिप्स


दोस्तों अब गर्मियां बहुत तेजी से बढ़ने लगी है और इनसे निपटने के लिए हमें बहुत सारे उपाय करने पड़ते हैं जब चेहरे से पसीना उतरता है तो चेहरे पर पिंपल्स और कालापन साफ नजर आने लगता है तो आईए जानते हैं कि हम गर्मियों में अपने चेहरे को सुंदर और आकर्षित कैसे बना सकते हैं

1. खीरा ककड़ी से चेहरे को सुंदर और गोरा बनाने के उपाय

दोस्तों कीड़ा ककड़ी के अंदर स्किन को सही करने की बहुत अधिक पावर होती है इससे हमारा फेस और हमारी स्किन हाइड्रेट रहती है इसे यदि हम खाएं तो भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है और फेस पर लगे तो भी बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है इसीलिए हम खीरा ककड़ी का जूस एक कटोरी में ले ले और उसके बाद उसमें विटामिन ई की दो बूंद या एक कैप्सूल पूरी उसमें डाल दें और अगर ना हो तो आप खाली कीड़ा कड़ी का जूस और दो बूंद गुलाब जल भी ले सकते हैं और इस टेस्ट को या इस पानी को आप कॉटन की मदद से अपने पुरी स्क्रीन पर लगे और इसे करीबन 15 मिनट रहने दे और फिर अपने फेस को नॉरमल वॉटर से धो ले ऐसा करने से चेहरा खिल-खिल हो जाता है और फेस का कालापन भी दूर होता है

2. दही बेसन से चेहरे को सुंदर और गोरा बनाने के उपाय

दोस्तों दही और बेसन तो चेहरे के लिए एक वरदान की तरह होता है क्योंकि दही और बेसन के गोल को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर बहुत ही सुंदर निखार आता है आप यदि इसे एक बार लगा लें तो आप आएंगे कि आपका चेहरा बहुत ही ज्यादा निखारने लगा है और यदि आप इस रेमेडी को हफ्ते में दो बार उसे करें तो आपको कोई भी फेशियल करने की जरूरत नहीं पड़ती है

इसके लिए आप एक बॉल में दो से तीन चम्मच या दो चम्मच बेसन ले ले और फिर उसमें एक चम्मच दही डालकर अच्छा सा गोल मिला ले इस गोल को अपने फेस पर 15 से 20 मिनट तक रहने दे फिर हल्के गीले हाथों से धीरे-धीरे गोल-गोल मसाज करते हुए अपने फेस से उतरे और धो लें इसके बाद आप अपनी स्किन को बहुत ही ज्यादा सुंदर होती हुई पाएंगे

3. गुलाब जल से चेहरे को सुंदर और गोरा बनाने के उपाय

दोस्तों आप अपनी स्किन को गर्मियों में थोड़ा और हाइड्रेट रखने के लिए गुलाब जल का प्रयोग भी कर सकती हैं गुलाब जल का प्रयोग करने के लिए आप एक कॉटन ले लें और उसके ऊपर गुलाब जल की 5 से बंदे डाल दे और फिर उसे अपने फेस को क्लीन कर ले और फिर इसे आधा घंटा रहने दे फिर अपने फेस को नॉरमल वॉटर से धो लें जिससे आपका फेस साफ भी होता है और हाइड्रेट भी होता है

4. बर्फ से चेहरे को गोरा सुंदर और आकर्षित कैसे बनाएं

गर्मी में अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए आप अपने चेहरे पर बर्फ की मसाज भी कर सकती हैं इसके लिए आप बर्फ की कब को किसी पॉलिथीन में या किसी कॉटन के नैपकिन में ले ले और फिर उसे अपने फेस पर धीरे-धीरे मसाज करें उसके बाद आप एक साफ नैपकिन से अपने फेस को पहुंच ले 15 मिनट तक इस प्रक्रिया को करें इससे आपका चेहरा खिल-खिल होता है और बहुत ही हाइड्रेट और गोरा गोरा दिखने लगता है।

पिंपल के बाद हो रहे दाग धब्बों को दूर करे(benzoil peroxide)

 पिंपल और दाग धब्बे हटाने के उपाय

Pimples k daag dhabbe


दोस्तों कभी ना कभी आपको इस दूर से जरूर गुजरना पड़ा होगा पिंपल्स हमारे चेहरे को खराब कर देते हैं और ऐसे निशान छोड़ देते हैं जिसकी वजह से हमारा चेहरा बहुत ही ज्यादा बड़ा और पहले से बहुत खराब नजर आता है पिंपल की वजह से चेहरे पर बहुत सारे दाग धब्बे छूट जाते हैं हम बहुत सारे उपाय करते हैं मगर हमें इसका कोई रिजल्ट नहीं मिल पाता तो आईए जानते हैं कि हम ऐसा सही तरीका अपने जो पिंपल के दाग धब्बों को जड़ से ही खत्म कर देगा।

पिंपल के लिए बेंजोयल पराक्साइड (benzoil peroxide)

पिंपल हटाने का जेल


दोस्तों जब भी हम किसी भी स्क्रीन के डॉक्टर के पास जाते हैं तो हमें पिंपल का केवल और केवल एक ही इलाज होता है और वह है बेंजोयल पराक्साइड यह एक जेल होता है जो एक ट्यूब में मिलता है और हर डॉक्टर पिंपल के लिए यही सजेस्ट करता है इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

बेंजोयल पराक्साइड पिंपल की कई वैरियेंस जैसे कि बस वाले पिंपल वाइटहेड्स छोटे दाने इन सभी को जड़ से खत्म कर देता है इसका इस्तेमाल करने के लिए आप अपने फेस को रात को धो ले और उसके बाद आप किसी भी अच्छे मॉइश्चराइजर से अपने फेस को मॉइश्चराइज कर दें इसके बाद आपको डॉट डॉट में जहां पर भी अफेक्टेड एरिया है यानी कि जहां पर भी पिंपल है उसके ऊपर आपको यह डॉट डॉट में यह जेल लगा लेना है इसे लगाने के 2 घंटे तक इसे रखना है और फिर अपने फेस को वॉश कर लेना है यदि आप रात को लगाकर सोना चाहते हैं तो आप इसे ओवरनाइट भी रख सकते हैं और यदि नहीं तो सुबह में आप जब भी फेस वॉश करें उसके बाद आप इसे यूज करें और उसके दो-तीन घंटे में आप अपने फेस को वॉश करके अच्छे से बाद में मॉइश्चराइज कर ले इससे आपकी पिंपल में बहुत ज्यादा हद तक सुधार होगा।

दोस्तों इसमें आपको सब्र रखना होगा इस क्रीम को आपको कम से कम एक महीना उसे करना होगा उसके बाद आपको इसके रिजल्ट अपने आप दिखने लग जाएंगे और यदि आपके पिंपल पर यह वर्क कर रहा है तो जरूर यह पिंपल के दाग धब्बों पर भी वर्क करता है इसलिए आप इसे लगाना नहीं छोड़े और कम से कम 3 महीने तक आप इसे उसे करते रहे और जैसे ही आप पूरी तरीके से ठीक हो जाए आप इसे धीरे-धीरे लगाना छोड़े जैसे कि हफ्ते में तीन बार फिर हफ्ते में दो बार फिर महीने में दो-तीन बार इस तरीके से आप इसे धीरे-धीरे लगाना छोड़े जिससे कि यह वापस से आपका फेस पर पिंपल नहीं आने देगा धन्यवाद

Chehre ko nikhar denge ye 5 homemade scrub

होम मेड स्क्रब 

Homemade scrub




1.चावल का स्क्रब 


चावल का स्क्रब बनाने के लिए हमे सबसे पहले चावल को पिस कर उसका बारीक पाउडर बना लें उसके बाद एक बाउल में दो चम्मच इसका पाउडर और इसके साथ आप थोड़ा शहद और थोड़ा गुलाब जल मिला लें और यदि गुलाब जल न मिले तो पानी भी मिला सकते है,और एक अच्छा पेस्ट बना लें।
इसे अपने गीले फेस पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
करीब पंद्रा मिनट बाद मसाज करके आप अपने फेस को धोएं।
इस स्क्रब से आपका फेस भी चमक जायेगा और शहद से स्किन मॉइश्चराइज भी हो जाएगी।


2. टमाटर का स्क्रब 


टमाटर का पल्प हमारी स्किन के लिए बोहोत फायदेमंद है। इसे हमारी स्किन की टैनिंग भी दूर हो जाती है और अगर हम टमाटर को बीच में से आधा कटकर यदि उस पर शक्कर डाल कर फेस  के उपर या कही भी स्किन पर स्क्रब करे तो इससे त्वचा पर बोहोत अच्छी चमक भी आती है।

3.  अखरोट का स्क्रब 


घर पर अखरोट  का स्क्रब बनाने के लिए अखरोट के छिलके का पाउडर बनाए और उसमे थोड़ा दही और शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं।फिर इसे अपने फेस पर मसाज करें। पर याद रहे आपको यह मसाज बहुत ही धीरे-धीरे करनी होती है क्योंकि अखरोट का स्क्रब थोड़ा बड़ा होता है और इससे आपकी स्किन चिल सकती है इसलिए आप बहुत ही धीरे-धीरे इसकी मालिश करें।

4.  चीनी का स्क्रब 


दोस्तों यदि आपके पास कोई भी स्क्रब ना हो तब आप चीनी का उसे कर सकती हैं क्योंकि चीनी भी हमारे स्किन पर बहुत अच्छे से स्क्रब का काम करती है इसको बनाने के लिए आप एक चम्मच चीनी ले ले और उसके अंदर एक चम्मच शहद और थोड़ा गुलाब जल मिला ले और उसके बाद इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करने के बाद आप इसे अपने फेस पर स्क्रब करें यह स्क्रब आपको गजब का रिजल्ट देता है।

5.  कॉफी का स्क्रब


कॉफी स्क्रब बनाने के लिए आप दो चम्मच कॉफ़ी और थोड़ा शहद तथा इसके अलावा थोड़ा सा गुलाब जल लेकर के अच्छे से स्पष्ट को मिक्स करके अपने फेस पर इसे स्क्रब कर सकते हैं और स्क्रब के अलावा इससे पाक की तरह भी आप अपने फेस पर लगा सकते हैं और 15 से 20 मिनट तक सूखने के बाद खेले हाथों से अपने फेस पर इसकी अच्छे से 5 मिनट तक मसाज कर ले और अपने चेहरे को दूर ले आप अपने चेहरे पर इंस्टेंट निखार ला सकती है


तो दोस्तों अपने जान लिया ना कि आप बहुत ही आसानी से और बिना ही पैसे में आप अपने घर पर अपने चेहरे पर गजब का फेशियल कर सकती है क्योंकि यह ऐसे स्क्रब है जो आसानी से हर किसी के घर पर उपलब्ध होते हैं और इनका रिजल्ट भी बहुत ही कमल का आता है।

चेहरे पर शीट मास्क का इस्तेमाल कैसे करें( how to use sheet mask on face)

     चेहरे पर शीट मास्क का इस्तेमाल कैसे करें(how to use sheet mask on face)

चेहरे पर शीट मास्क का इस्तेमाल कैसे करें(how to use sheet mask on face)


 दोस्तों दोस्तों गर्मियां शुरू हो गई है इसी के साथ हमारा फेस बहुत ज्यादा ऑइली और काला पढ़ता जा रहा है जिसके बारे में हम बिल्कुल भी नहीं ध्यान देते हैं पर इस बार हम अपने चेहरे के बारे में थोड़ा सोच कर देखते हैं और अपने आप पर थोड़ा सा वक्त देते हैं।

दोस्तों शीट मास्क एक ऐसा तरीका है जिससे कि फेस पर बहुत ज्यादा ग्लो दिखाई देता है यह आपके चेहरे को पूरी तरह से हाइड्रेट रखता है और ड्राई स्किन के लिए तो यह वरदान के रूप में साबित हुआ है जिन भी लोगों को अपने बिजी शेड्यूल की वजह से अपने फेस के लिए टाइम नहीं मिल पाता वह 1 हफ्ते में अपने फेस के लिए सीट मास का उपयोग जरूर करें इसका यूज करने से आपके फेस के ऊपर जमा हुआ एक्स्ट्राऑरल धूल मिट्टी दाग धब्बे और आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने में पूरी तरह से शीट मास्क मदद करता है।

चेहरे पर शीट मास्क का इस्तेमाल कैसे करें(how to use sheet mask on face)


मार्केट में कई तरह की शीट मास्क उपलब्ध होते हैं जिन्हें आप अपनी स्किन टोन और अपनी स्किन की टाइप के अनुसार चुन सकती है जैसे कि यदि आपके स्किन पर बहुत सारे पिंपल्स है तो पिंपल्स के लिए मार्केट में कई तरह के नीम फेस मास्क मर्द फेस मास्क और बहुत ही तरह के फेस मास्क उपलब्ध होते हैं।

इसी प्रकार यदि आपके फेस पर डार्क स्पॉट्स है या डार्क सर्कल है या चेहरे की कोई भी स्किल से रिलेटेड कोई भी समस्या है तो उसके लिए आपको ढेर सारे मार्केट में अलग-अलग तरह के फेस मास्क मिल जाते हैं जिन्हें आप अपने अनुसार चुन सकती हैं।


1. फेस मास्क को कैसे अप्लाई करें।

दोस्तों सीट फस मास्क अप्लाई करने के लिए आप सबसे पहले अपने फेस मास्क को कम से कम 1 या 2 घंटे के लिए अपने फ्रिज में रख दें जिससे कि यह फेस मास्क अच्छे से ठंडा हो जाता है और यह यूज़ करने के बाद बहुत ही ज्यादा रिफ्रेशिंग लगता है।

अब इसके बाद आपको अपने स्वीट मास का पैकेट खोल कर अपने शीट मार्च को धीरे से निकालना है और अपने फेस के अनुसार धीरे-धीरे अपने फेस पर एडजस्ट करना है। 

इस फेस मास्क को लगाकर आप रिलैक्स हो कर लेट जाए जिससे कि धीरे-धीरे आपका फेस मास्क का सिरम आपकी स्किन के अंदर जाता है आप इसे करीबन 25 से 30 मिनट तक लगाकर रखें जिससे कि आप की स्कीन अच्छी तरह से इसे अब्जॉर्ब कर ले और ग्लो करने लगे।

अब अपनी अंगुलियों की सहायता से अपने फेस पर धीरे-धीरे लगभग 10 मिनट तक अच्छे से मसाज करें जिससे कि यह शीट मार्च काशीराम आपकी त्वचा के अंदर तक जा सके और अंदर से आपकी त्वचा को निखार सके इसके बाद आप अपने फेस को यदि ना चाहे तो मत धोए और यदि होना चाहते हैं तो हल्के से पानी से धो लें और नॉर्मल नैपकिन से अपने फेस को साफ कर ले।

शीट मास्क में उपलब्ध विटामिन सी आप के त्वचा को अंदर से साफ करने का काम करता है और त्वचा को अंदर से निखारता है इसी के साथ यदि आप रोज शीट मास्क का उपयोग करती हैं तो वह आपकी फेस पर एक पिंक ग्लो लाता है जिससे आपकी प्रजा जवान दिखती है इसी के साथ यदि आप नीम फेस मास्क या मर फेस मास्क का उपयोग करती है तो आपकी स्किन ड्राई होने से बचती है और चेहरे पर पिंपल से बचाव होता है इसी तरह के अन्य एक शीट मास्क जो अनेक सीरम से बने हैं इनका उपयोग आपको अपनी बिजी लाइफ में लगभग 1 हफ्ते में एक बार तो जरूर ही करना चाहिए।

जानिए एक हफ्ते में चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के उपाय


नोट*  एक और जरूरी बात जब भी आप अपने फेस शीट मास्क को उपयोग में लाती है तो आपकी पैकेट में ढेर सारा सीरम छूट जाता है इसे वेस्ट ना होने दें इसे अपने हथेली में लेकर के अच्छे से अपनी नेट पर अप्लाई कर ले और मसाज करें और बचा हुआ सीरम अपने हाथों पर अप्लाई करके अच्छे से मसाज कर ले ऐसा करने से आपकी स्किन भी ग्लो करने लगेगी और थोड़ा सा भी सीरम वेस्ट नहीं होगा।

गर्मियों में चेहरे को गोरा बनाने का तरीका

 गर्मियों में चेहरे को गोरा बनाने का तरीका

Garmion me chehre ko gora banane ka tarika


दोस्तों आजकल बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है और इस भयानक गर्मी के चलते हम अपनी त्वचा का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रख पा रहे हैं और हमारा चेहरा दिन-ब-दिन डल और बेजान काला और ऑयली नजर आने लग गया है आप भी अगर अपने चेहरे को फ्रेश और गोरा बनाना चाहते हैं तो गर्मियों में इन खास बातों का खयाल रखें आइए जानते हैं गर्मियों में अपने चेहरे को गोरा बनाने का तरीका क्या है

1. गर्मियों में अपने फेस पर बहुत सारा ऑईल जमा हो जाता है जिससे कि हमारा चेहरा काला दिखाई देने लगता है इसका एक बहुत ही शानदार उपाय हम आपको आज बताएंगे आपको सबसे पहले अपने आइस ट्रे को लेना है उसमें आप ककड़ी का रस निकालकर बर्फ की तरह उस रस को आज ट्री के अंदर जमा ले

5 से 6 घंटे में या बर्फ जम कर तैयार हो जाएगा ककड़ी के जूस से तैयार किया गया बर्फ यदि आप अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक अच्छे से मिलते हैं तो यह आपके चेहरे को एकदम फ्रेश लुक दे देता है तथा इससे आपके चेहरे का ऑयल निकल जाता है चेहरा दिन-ब-दिन गोरा और निकला हुआ दिखने लगता है तथा आप गर्मी में अपनी त्वचा को पूरी तरह से हाइड्रेट बना सकते हैं तो यह नुस्खा आप जरूर आजमा कर देखें ऐसा करने से आप गर्मियों में गोरा पन पा सकती है।

2.  गर्मियों में चेहरे को गोरा बनाने का एक दूसरा असरदार तरीका यह है कि आप सुबह सुबह खाली पेट थोड़े गुनगुने पानी में एक नींबू का रस डालकर जरूर पिया करे,

ऐसा करने से आपके शरीर के विषैले टॉक्सिंस बॉडी से बाहर आ जाते हैं जिससे कि त्वचा अंदर से निखरने लगती है और इससे आपका चेहरा एकदम से फ्रेश और पिंपल फ्री और oil-free नजर आने लगता है यह एक बहुत ही कारगर नुस्खा है अगर आप इसे रोजाना अपनाती हैं तो धीरे-धीरे आपका चेहरा चमकदार और ग्लोइंग बनता जाता है और यदि किसी का वजन बहुत ज्यादा है तो इससे वजन भी कम होने लगता है।

3.  दूसरों गर्मियों में उपयोग में लिया जाने वाला तीसरा उपाय यह है कि आप एक बॉल में मुल्तानी मिट्टी के दो चम्मच ले लें आप पाउडर भी ले सकते हैं नहीं तो बाजार में पत्थर मिलता है उसे काटकर आप पाउडर बना सकते हैं दो चम्मच इसके बोल में डाल दें और उसके अलावा आप दो से तीन चम्मच दही का उपयोग करें इसका अच्छे से पेस्ट बना ले अगर पेस्ट टाइट है तो आप दही का उपयोग ज्यादा भी कर सकते हैं और इस पेस्ट को अपने फेस पर लगाने के बाद इसे 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें आप देखेंगे कि आपका चेहरा जल्द ही बहुत ही सुंदर दिखने लग जाएगा और पिंपल में भी आराम पड़ेगा और चेहरे का निखार धीरे-धीरे बढ़ता जाएगा बस शर्तें आपको इसका उपयोग एक हफ्ते में दो बार जरूर करना है।

4. दोस्तों अब हम आपको एक उपाय और बताना चाह रहे हैं जो गर्मियों में बहुत ही ज्यादा कारगर माना जाता है आप एक कटोरी में दो से तीन चम्मच बेसन के लेते और उसमें दही मिलाकर अच्छा सा पेस्ट बना ले आप चाहे तो इसमें एक चुटकी हल्दी भी डाल सकते हैं इससे गला और भी ज्यादा बढ़ता है और इस पेस्ट को अपने फेस पर लगा करके 20 से 25 मिनट रहने दे फिर अच्छे से गले हाथों से मालिश करके अपने फेस से उतार ले और अपने फेस को नॉर्मल पानी से धो ले ऐसा करने से आप अपने चेहरे की चमक देखेंगे और चेहरे पर एक अनोखा ग्लो भी आपको मिलेगा।

 इसे भी जरूर पढ़े  * पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय


तो दोस्तों यह दो बहुत ही कारगर उपाय हैं यदि आपकी ने अपना आते हैं तो गर्मियों में आप आसानी से गोरापन पा सकती है।







गर्मियों के लिए बेस्ट हेयर पैक,

गर्मियों के लिए बेस्ट हेयर पैक
गर्मियों के लिए बेस्ट हेयर पैक



गर्मियों में आपके बाल काफी रूखे और बेजान से नजर आ रहे है तो आइए जानते है एक जादुई नुस्खा जो आपके बालों को हेवी shiny और silky बना देगा।

आइए जानते है गर्मियों में अपने बालो को को सिल्की बनाने का बेस्ट हेयर पैक

सबसे पहले हमे एक बाउल लेना है और उसमे हमे केला 🍌 को मेश करना है यदि आपके बालो की लंबाई ज्यादा है तो आप दो केले लें।

इसके बाद हम इसे अच्छे से मैश कर लेंगे फिर हमें इसमें दो चम्मच शहद डाल कर अच्छे से मिलाना है उसके बाद हम लगभग आधी कटोरी अच्छा गाढ़ा दही इसमें डालेंगे और इस पेस्ट को अच्छे से मिला लेंगे फिर अगर आपके पास नारियल तेल है तो उसका दो चम्मच आप इसमें नारियल तेल डाल सकते हैं।

इसके बाद आपके पास यदि विटामिन ई की कैप्सूल जो मार्केट में इजीली अवेलेबल होती है यदि हो तो आप एक कैप्सूल तोड़कर इस पेस्ट में डाल दें और अच्छे से हीलाएं।
और यदि ना हो तो भी कोई बात नहीं यह पैक वैसे भी यह बहुत ही अच्छा काम कर देता है इस पेस्ट को अच्छे से मिलाने के बाद आप अपने हेयर्स को पतली पतली लेयर्स में खोलकर अच्छे से अपने हाथों से अपने बालों की लंबाई पर मसाज करें ऊपर से लेकर नीचे तक आपने वालों की हल्के हल्के हाथों से मसाज करें और जैसे ही सारे बालों पर यह पेट लग जाए इसे एक क्लेचर की सहायता से जुड़ा बना ले लगभग 1 घंटे बाद आप अपने बालों को नॉर्मल वाटर से वॉइस करें और अगर आपके बालों में अकेला चिपक रहा है तो आप थोड़े से शैंपू से अपने बालों को वॉइस कर सकती है किला जल्दी आपके बालों से नहीं निकलता वह दो-तीन बार काम करने से धीरे-धीरे बाहर आ जाता है पर इससे आप घबराएं नहीं इससे कोई नुकसान नहीं है इससे बाल चिपकती भी नहीं है बहुत ही ज्यादा शाइनी हो जाते हैं यह सूखने के बाद धीरे-धीरे बालों से अपने आप कम करने पर निकल जाता है
इस पैक को लगाने के बाद आपके बाल रूखे और बेजान बिल्कुल भी नहीं दिखाई देंगे जो आप पार्लर में स्पा के लिए ढेरों पैसे खर्च करते हैं वह वह रिजल्ट आपको अपने घर पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगा वह भी बिना पैसे खर्च किए इस पैक से आपके बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है और बालों की चमक भी बढ़ती है इसीलिए आप एक बार अपने घर पर इसे जरूर ट्राई करें यह गर्मियों के लिए बेस्ट हेयर पैक है।

Foundation kaise lagate hai(फाउंडेशन कैसे लगाते हैं)

 Foundation kaise lagate hai (फाउंडेशन कैसे लगाते हैं)

Foundation kaise lagate hai (फाउंडेशन कैसे लगाते हैं)


दोस्तों फाउंडेशन लगाने के लिए हमें उससे पहले बहुत सारी चीज़ें ध्यान में रखनी जरूरी है, क्योंकि यदि आप अपने चेहरे पर डायरेक्ट फाउंडेशन लगाते हैं इससे आपकी त्वचा को भी नुकसान होता है और आपका चेहरा भी काला पड़ जाता है। इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि एक बेहतर तरीके से फाउंडेशन लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने चेहरे पर क्या करना चाहिए आइए जानते हैं(Foundation kaise lagate hai) फाउंडेशन कैसे लगाते हैं!

Ctm (सीटीएम) cleansing toning and moisturizing

दोस्तों कोई भी मेकअप करने से पहले किसी भी बीबी या सीसी क्रीम अप्लाई करने से पहले आपको सबसे पहले अपने फेस का सीटीएम करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। इसका अर्थ है क्लींजिंग टोनिंग एंड मॉइश्चराइजिंग।

1.  Cleansing

आप सबसे पहले अपने चेहरे को क्लीन करने के लिए क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल करें यदि नहीं है तो आप अपने फेस को किसी अच्छे से माइल्ड फेस वॉश से धो सकती हैं।

2. Toning

उसके बाद आपको अपने चेहरे को टोनर की मदद से टोनिंग करना भी जरूरी होता है यदि आपके पास कोई बेहतर कंपनी का टोनर नहीं है तो आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकती है इसके लिए आपको कॉटन बॉल की सहायता से अपने फेस पर गुलाबजल अप्लाई करना होता है इससे आपका चेहरा खिला-खिला हो जाता है और आपकी फेस के सारे ओपन पोर्स यानी जो खुले रोम छिद्र होते हैं वह बंद हो जाते हैं और इससे कोई भी मेकअप आपके स्कीन के अंदर नहीं जाता जिससे आपकी स्किन को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचता है तो याद रखिएगा हमेशा अपने फेस को धोने के बाद आप अपने फेस की टोनिंग जरूर करें।

Know the best homemade toner

3. Moisturizing

 इसके बाद नंबर आता है मॉइश्चराइजिंग जोकि सीटीएम का थर्ड पार्ट होता है इसके लिए आपको अपने चेहरे को किसी बेहतर मॉइश्चराइजर जो भी आपकी स्किन के लिए सूटेबल हो यानी ऑइली स्किन वाले अपने फेस पर कोई पतला सा यानी लाइटवेट मोशराइजर का यूज करें जिसमें आपकी स्किन पर ज्यादा पसीना ना आए और यदि आपकी स्किन ड्राई है तो कोई आप ड्राई स्किन के लिए अच्छा सा मॉइश्चराइजर  यूज कर सकती है और इससे आप अपने फेस पर अपनी अंगुलियों की सहायता से धीरे-धीरे अपने पूरे फेस पर मसाज करें और तब तक मसाज करें जब तक आपकी त्वचा अच्छे से मॉइश्चराइज ना हो जाए लगभग आप ही ईसे चार से 5 मिनट तक मसाज कर सकती है।

पहले सीटीएम करने का यह फायदा होता है कि इससे आपकी स्किन कोई भी मेकअप करने के लिए तैयार हो जाती है इसे करने से किसी भी मेकअप का साइड इफेक्ट स्किन पर नहीं होता है क्योंकि पहले से आपकी स्किन के अंदर एक अच्छा सा मॉइस्चराइजर लग गया होता है जो कि स्किन को अच्छे से प्रोटेक्ट करता है।

प्राइमर का यूज करें(use of primer)

दोस्तों अच्छे से क्लींजिंग टोनिंग एंड मॉइश्चराइजिंग के बाद आपका फेस मेकअप करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाता है अब हम मेकअप शुरू करने से सबसे पहले प्राइमर का यूज करते हैं। इसे करने से आपकी स्किन के ओपन पोर पूरी तरह से क्लोज हो जाते हैं और मेकअप के हानिकारक केमिकल्स आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं और इससे मेकअप करने के लिए बहुत ही अच्छा बेस तैयार हो जाता है जिससे कि आपकी फाउंडेशन एकदम स्मूथ तरीके से और फ्लोलेस लगती है।

प्राइमर स्किन को हार्मफुल केमिकल से प्रोटेक्ट करता है और मेकअप करने के लिए बहुत ही अच्छा बेस तैयार करता है इसीलिए आप कभी भी मेकअप करने और फाउंडेशन लगाने अभी बिया सीसी क्रीम लगाने से पहले जरूर प्राइमर का इस्तेमाल करें यदि आपके पास प्राइमर अवेलेबल ना हो तो आप एलोवेरा जेल का भी यूज कर सकती है जो कि मार्केट में अवेलेबल होता है आप कभी भी रो एलोवेरा जेल का यूज ना करें। 

जब भी आप मेकअप या फाउंडेशन यूज कर रहे हो तब आपको जो आपके घर में अच्छा एलोवेरा है उसका जेल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि जो मार्केट में एलोवेरा जेल उपलब्ध होते हैं उन्हीं का इस्तेमाल करना चाहिए यही आपके प्राइमर के लिए बने होते हैं।

फाउंडेशन कैसे लगाते हैं(how to use of foundation)

दोस्तों इतना सब कुछ प्रोसेस करने के बाद अब बारी आती है फाउंडेशन लगाने की। हमने आपको सबसे पहले फाउंडेशन लगाने का तरीका इसलिए नहीं बताया क्योंकि यदि आप अपने फेस पर डायरेक्ट फाउंडेशन लगाएंगे तो आपकी स्किन फटी फटी लग सकती है और बहुत ही नुकसान आपकी स्किन को पहुंच सकता है और ऐसा फाउंडेशन लगाना बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है इसीलिए हमने आपको यह पूरी जानकारी दी जिससे कि आपका चेहरा बहुत ही ज्यादा natural or Glowy लगे।

फाउंडेशन लगाने के लिए हमें सबसे पहले ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करना चाहिए ब्यूटी ब्लेंडर से फाउंडेशन बहुत ही बेहतर तरीके से लगाया जा सकता है आप चाहे तो मेकअप ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं पर हमारा मानना है कि आप यदि ब्यूटी ब्लेंडर से अपना फाउंडेशन लगाएंगे तो बहुत ही बेहतर तरीके से लगेगा ब्यूटी ब्लेंडर को इस्तेमाल करने के लिए आप उसे सबसे पहले पानी में भिगो दें और फिर उसे अच्छी तरह से निचोड़ लें।

इसके बाद आप अपने पूरे फेस पर फाउंडेशन को डॉट डॉट करके अपने फेस पर अप्लाई करें और गर्दन को बिल्कुल भी ना छोड़े उसके बाद आप अपने गीले ब्यूटी ब्लेंडर से अपने पूरे फेस पर डेप डेप डेप डेप करके अपने फाउंडेशन को अप्लाई करें और तब तक डेप करें जब तक अच्छी तरीके से पूरा फाउंडेशन आपकी त्वचा के अंदर तक ना चला जाए और पूरी स्किन के अंदर अच्छी तरीके से लग ना जाए और पूरा चेहरा एक जैसा नजर आने लगे उसके बाद आप चाहे तो अपने फेस पाउडर को अप्लाई कर सकती है ऐसा करने से फेस ज्यादा सुंदर और अट्रैक्टिव लगता है तथा फेस पाउडर का यूज करने से फाउंडेशन लंबे समय तक टिका रहता है।

मेकअप का सामान की लिस्ट इन हिंदी


दोस्तों हमारी यह जानकारी यदि आपको पसंद आई हो तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर फॉलो करें हमारी वेबसाइट पर आपको मेकअप से जुड़ी अनेक जानकारियां प्राप्त हो सकती है।

ठण्ड के मौसम में झाई दूर करने के घरेलु उपाय

Jhain

ठण्ड के मौसम में झाई दूर करने के घरेलु उपाय  

चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। बाजार में मिलने वाली कई क्रीम और लोशन का इस्तेमाल करते है अनेको सीरम चेहरे की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बनाये गए है। परन्तु इन सभी कॉस्मेटिक आइटम्स का उपयोग  हमें नहीं करने चाहिए क्योकि ये हमारे चेहरे को धीरे धीरे ख़राब करने लगती है और एक समय के बाद हमारी स्किन पर  काले काले दाग धब्बे आ जाते है और थोड़े ही दिनों में हमारी स्किन खराब होने लगती है आइये आज हम आपको बताएंगे कि वो कोनसे असरदार तरीके है जिनसे हम अपनी झाइयों को जड़ से खत्म कर सकते है-

शरीर में किसी प्रकार की कमी होना

जब हमारे शरीर मे विटामिन्स की कमी हो जाती है तो हमे ये समस्याएं होने लगती है। जैसे विटामिन सी, विटामिन ई,ओर b12

इन तत्वों को रोज़ाना अपने आहार में शामिल करने से आपको हमेशा के लिए इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है|!

इसके लिए आप रोजाना ऑरेंज,नींबू, अंगूर,बादाम,अखरोट,ब्रोकली,लाल शिमलामिर्च,मसूर दाल आदि को अपने आहार में शामिल करें। इससे हमेशा के लिए ये समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।.

 आलू से झाई दूर करने के घरेलू उपाय

दोस्तों झाई दूर करने का सबसे पहला और असरदार उपाय है आलू का रस।इसके इस्तेमाल से चेहरे के सारे दाग धब्बे खत्म होते है,चेहरा  बेदाग ओर सुंदर हो जाता है ।

तो आइए जानते हैकि इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है:

सबसे पहले हमें एक आलू लेना है,फिर हैम उसे पूरी तरह से छिल लेंगे।उसके बाद हमे उसके टुकड़े करके उन्हें मिक्सर या जूसर में पिसना होगा और उसका सारा रस छान कर निकलना होगा। इसके बाद इस रस को रुई की सहायता से अपने पूरे फेस पर लगाना है और करीबन एक घण्टे तक रखना है।इसको आप तीन दिन तक स्टोर भी कर सकते है। हफ्ते में तीन बार इसका उपयोग करे और जादू देखे आपको इसका बेहद फायदा होगा।

 जायफल से झाई दूर करने के उपाय

जायफल से झाई दूर करने के लिए सबसे पहले आप जायफल को लेकर किसी सिलबट्टे में कच्चे दूध के साथ गिस लें और एक स्मूथ पेस्ट बना लें फिर उस पेस्ट को रुई की सहायता से फेस पर लगा लें।

30मिनिट के बाद आप अपने फेस को धोलें। इसे आप रोज़ाना यूज़ करे बोहोत जल्द इसका असर देखने को मिलता है।

पपीता से झाई दूर करने के उपाय 

आप सबसे पहले पपीता का जूस निकाले। उसमे थोड़ा सा पानी मिलाकर उसे थोडासा पतला करे फिर उसे अपनी अंगुलियों से अपने फेस पर मसाज करें।करीबन 10 मिनिट तक मसाज करने के बाद इसे ओर 10मिनिट तक रहने दे फिर अपने फेस को धोले। 

यह भी  चेहरे पर झाई खत्म करने और फेस पर ग्लो लाने का काम करता है।

तो दोस्तों ये थी कुछ अमेजिंग टिप्स जिन्हें आप इस्तेमाल करके देखे ओर हमे आशा है कि ये टिप्स आपके लिए हेल्पफुल होंगे।




पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय

पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय

 पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय

दोस्तों हम सभी को गोरा शरीर बहुत ज्यादा आकर्षक लगता है और हर कोई गोरेपन का दीवाना होता है मगर गोरा को ना हर किसी के बस की बात नहीं जो जैसी स्किन टोन का होता है उसे उसी तरह अपनी स्किन टोन से प्यार करना चाहिए क्योंकि यह ईश्वर की देन है मगर हम अपनी स्किन का खयाल ना रख कर उसे मेला और गंदा बना देते हैं जिस कारण हमारी स्किन पर टेनिंग डैड स्किन पिंपल्स और डार्क सर्कल्स जैसी कई अन्य समस्या उत्पन्न हो जाती है जो हमारी स्किन को हमारी नेचुरल स्किन टोन को खराब कर देती है और हम काले दिखने लगते हैं यदि आप सभी पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय जानना चाहते हैं तो आइए हम जानते हैं "पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय"!

पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय

दोस्तों हम अनेक तरह से अपने शरीर को गोरा कर सकते हैं इसके लिए हमें बहुत से उपायों को जान लेना आवश्यक है हम 3 तरीकों से अपने शरीर को गोरा कर सकते हैं इसके लिए पहला उपाय है हम अपने शरीर पर नेचुरल चीजों से लेप लगाकर और पूरे बॉडी को क्लीन कर के शरीर को गोरा कर सकते हैं दूसरा उपाय यह है कि हम गोरे होने के फेयरनेस सॉप का यूज कर सकते हैं जिससे हम अपनी टोन को एक टोन लाइट ऑन कर सकते हैं और थोड़ा गोरा हो सकते हैं और तीसरा उपाय यह है कि हम कैप्सूल्स खाकर अपनी फेस टोन को थोड़ा सुधार सकते हैं तथा चौथा तरीका यह होता है कि हम इंजेक्शन का यूज करके अपने बॉडी की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं आज हम आपको ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिनसे आप आसानी से अपने शरीर को गोरा कर सकती हैं।

नींबू नमक से पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय

दोस्तों निंबू हमारी स्किन टोन को व्हाइटन करने में बहुत ज्यादा उपयोगी माना जाता है और नींबू एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है जो स्किन टोन को फेयर करती है और नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो स्किन कांप्लेक्शन को गोरा बनाने में बहुत ज्यादा मदद करता है तो आइए जानते हैं कि हम नींबू से किस प्रकार अपने पूरे शरीर को गोरा कर सकते हैं

इसके लिए हमें एक बाल्टी में दो नींबू का रस डालना है उसके साथ आप इसमें दो चम्मच नमक भी डालें और फिर उसे अच्छे से मिला ले फिर आप एक बाउल में चार से पांच चम्मच बेसन ले और फिर उसमें लगभग आधा ग्लास दूध डाल दे कच्चा दूध डालेंगे तो ज्यादा फायदा होगा।

इसके बाद आप इन सभी का एक अच्छा गाढ़ा पेस्ट बना लें और फिर साबुन की जगह इसे ही यूज़ करें और पूरे शरीर पर अच्छे से र बढ़ते हुए इसे लगाएं और उसके बाद आप नींबू और नमक वाले पानी से स्नान कर ले नींबू से आपके स्क्रीन का कंप्लीशन अच्छा होगा और नमक से आपके शरीर की सारी थकान और आपकी बॉडी की और आपके माइंड की सारी नेगेटिविटी दूर होती है इसलिए आप हो सके तो हफ्ते में दो बार इस पानी से जरूर स्नान करें आपको बहुत जल्द इसका असर देखने को मिलेगा।

गर्मी में चेहरा को गोरा कैसे करे? | Summer Skincare Tips at Home in Hindi

गर्मी में चेहरा को गोरा कैसे करे? | Summer Skincare Tips at Home in Hindi

गर्मी में चेहरा को गोरा कैसे करे?

क्या आप की त्वचा भी गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धुप और रेडिएशन के कारण काली हो गयी है। अक्सर गर्मियों के मौसम में हमारी स्किन रूखी और बेजान हो जाती है चेहरा की त्वचा काली होने लगती है और गर्मी की वजह से त्वचा में अन्य समस्याए जैसे कील मुहांसे, चेहरे के दाग धब्बे होने लगते है इन्ही समस्याओ की वजह से हमारे चेहरे की चमक और निखार जाने लगता है। अक्सर सेंसिटिव स्किन वाले लोगो को इस गर्मी से बहुत प्रोब्लेम्स होती है और उन्हें टैनिंग का सामना करना पड़ता है। 

इन सभी टैनिंग और अन्य समस्याओ से छुटकारा पाने क लिए हम आपको कुछ घरेलु नुस्खे बताएंगे जिनके प्रयोग से आपको पता चलेगा की गर्मी में भी आप अपने चेहरा को गोरा कैसे कर सकते है? (Summer Skincare Tips at Home in Hindi)

गर्मियों की वजह से हुए टैनिंग और अन्य समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए आप पार्लर ट्रीटमेंट भी ले सकते है लेकिन रोजाना केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आपके त्वचा वक़्त के साथ रूखी और बेजान हो जाती है त्वचा में और प्रोब्लेम्स होने लगती है ऐसे में हम आपको बताएंगे की आप घरेलु नुस्खे का प्रयोग करे। स्किन टैनिंग और अन्य समस्याओ से बचने के लिए होम रेमेडीज (घरेलु नुस्खे) काफी फायदेमंद होते है। 


फेसिअल स्क्रब होता है फायदेमंद:

गर्मी के मौसम में घरेलु फेशियल स्क्रब काफी फायदेमंद होता है  आप इन घरेलु स्क्रब को हफ्ते से 10 दिन में एक बार स्क्रब का यूज कर सकती है स्क्रब के प्रयोग से आपकी त्वचा की सारी डेड स्किन चली जाती है और चेहरे में चमक और निखारा आ जाता है चेहरा गोरा हो जाता है सबसे पहले त्वचा पर हाथो से पानी लगा ले फिर स्क्रब को त्वचा पर धीरे-धीरे उंगलियों के सहारे हलके हाथो से मसाज करे और कुछ समय बाद इसे ठन्डे पानी से धो ले। जानिए घर पर कैसे स्क्रब करें बिना पैसे खर्च किए, फेस स्क्रब के घरेलू नुस्खे।


गर्मी में चेहरा को गोरा करने के कुछ अन्य घरेलू उपाय-

1-गर्मी में चेहरे को ठंडक पहुंचाने के लिए आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकते है बर्फ को चेहरे पर लगाने से टैनिंग, मुहांसे, चेहरे के दाग धब्बे, और चेहरे को गोरा करने में मदद मिलती है। और इससे स्किन में नमी भी बढ़ेगी जिससे त्वचा मुलायम हो जाएगी। 

2-चेहरे पर टमाटर का पेस्ट लगाए।  इसके प्रयोग से भी गर्मी में झुलसी त्वचा आसानी से ठीक करता है इसके चेहरे में चमकऔर निखार भी आता है।  ओटमील, दूध और टमाटर के रस को मिक्स करे और उसका पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगा लें। 

3-गर्मियों में त्वचा पर टैनिंग के नुकसान को कम करने के लिए और चेहरे को गोरा बनाने के लिए शहद और पपीता का प्रयोग कर सकते है पपीता चेहरे से टैंनिग दूर करता है और शहद चेहरे को मॉइस्चरिजे करता है शहद से आपके चेहरे पर होये पोर्स की समस्या भी दूर हो सकती है। 

यह भी जरूर पढ़े: papaya face pack for skin pimples in hindi

4-गुलाब जल चेहरे के लिए प्रभावशाली प्राकृतिक जल है। यह त्वचा की काफी समसयाओ से छुटकारा पाने के लिए समर्थ है। आप गुलाब जल को टोनर के रूप में भी प्रयोग में ले सकते है इससे चेहरे को गोरा होने में मदद मिलती है। आप बेसन में भी गुलाब जल मिलाकर इसे चेरे पर रोजाना इस्तेमाल कर सकते है।  इससे चेहरे के दाग धब्बे, चेहरे की चमक और निखार, मुहांसे की समस्याए भी दूर होती है यह बहुत ही बेहतरीन घरेलु नुस्खा है। 

5- गर्मी के मौसम में घर से बहार निकलने से पहले आप घरेलु सनस्क्रीन लोशन लगाना न भूले। यह घरेलु नुस्खे को बनाने क लिए खीरे के जूस में ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलाएं और कुछ इस मिश्रण को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें। जब भी आप घर से निकले उसके  20 मिनट पहले इस मिश्रण को रुई से चेहरे, हाथों और पैरों पर अच्छे से लगाएं। यह घरेलु उपाय आपको सन रेडिएशन से बचाता है और इससे आपको टैनिंग की समस्या भी नहीं होगी और यह आपकी स्किन को रूखी और बेजान होने से भी बचाता है 

6-टैनिंग और अन्य समस्याओ से राहत के लिए एलोवेरा जेल का प्रयोग भी होगा आपके लिए फायदेमंद। एलोवेरा त्वचा को पोषित करता है। यह घरेलु नुस्खा हर रोज चेहरे पर लगाने से त्वचा में चमक तो आती ही है, चेहरा गोरा भी होता है और त्वचा संबंधी अन्य समस्याएं भी दूर होती हैं। एलोवेरा के फायदे और उपयोग |

7- इस गर्मियो में त्वचा की समस्याओ के लिए आप कच्चे आलू के रस का भी प्रयोग कर सकते है आलू का रस के प्रयोग से आपके डार्क, टैनिंग, झाइयां, चेहरे के दाग, चेहरे को गोरा करना इन सभी समस्याओ का समाधान मिलता है। इस घरेलु नुस्खे  'आलू का रस ' को प्रयोग में कैसे ले जानने के  लिए पढ़े - पाएं आलू से  गोरापन और झाइयों का इलाज

यह भी जरूर पढ़े:  How to Get Glass Skin | Glass Skin Secrets!


तो दोस्तों यह थे कुछ घरेलु नुस्खे जिनकी मदद से आप जाने होंगे की आप अपने चेहरे को इस गर्मियों में घर बैठे कैसे गोरा कर सकते है? (Summer Skincare Tips at Home in Hindi) | आशा करते हैं कि आपको हमारे यह घरेलू नुस्खे पसंद आए होंगे और यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर करें और हमें कमेंट के माध्यम से भी जरूर बताएं।

डेली मेकअप टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए हमसे INSTAGRAM और FACEBOOK पर जुड़े|