This Week's/Trending Posts

The Most/Recent Articles

चेहरे पर शीट मास्क का इस्तेमाल कैसे करें( how to use sheet mask on face)

     चेहरे पर शीट मास्क का इस्तेमाल कैसे करें(how to use sheet mask on face)

चेहरे पर शीट मास्क का इस्तेमाल कैसे करें(how to use sheet mask on face)


 दोस्तों दोस्तों गर्मियां शुरू हो गई है इसी के साथ हमारा फेस बहुत ज्यादा ऑइली और काला पढ़ता जा रहा है जिसके बारे में हम बिल्कुल भी नहीं ध्यान देते हैं पर इस बार हम अपने चेहरे के बारे में थोड़ा सोच कर देखते हैं और अपने आप पर थोड़ा सा वक्त देते हैं।

दोस्तों शीट मास्क एक ऐसा तरीका है जिससे कि फेस पर बहुत ज्यादा ग्लो दिखाई देता है यह आपके चेहरे को पूरी तरह से हाइड्रेट रखता है और ड्राई स्किन के लिए तो यह वरदान के रूप में साबित हुआ है जिन भी लोगों को अपने बिजी शेड्यूल की वजह से अपने फेस के लिए टाइम नहीं मिल पाता वह 1 हफ्ते में अपने फेस के लिए सीट मास का उपयोग जरूर करें इसका यूज करने से आपके फेस के ऊपर जमा हुआ एक्स्ट्राऑरल धूल मिट्टी दाग धब्बे और आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने में पूरी तरह से शीट मास्क मदद करता है।

चेहरे पर शीट मास्क का इस्तेमाल कैसे करें(how to use sheet mask on face)


मार्केट में कई तरह की शीट मास्क उपलब्ध होते हैं जिन्हें आप अपनी स्किन टोन और अपनी स्किन की टाइप के अनुसार चुन सकती है जैसे कि यदि आपके स्किन पर बहुत सारे पिंपल्स है तो पिंपल्स के लिए मार्केट में कई तरह के नीम फेस मास्क मर्द फेस मास्क और बहुत ही तरह के फेस मास्क उपलब्ध होते हैं।

इसी प्रकार यदि आपके फेस पर डार्क स्पॉट्स है या डार्क सर्कल है या चेहरे की कोई भी स्किल से रिलेटेड कोई भी समस्या है तो उसके लिए आपको ढेर सारे मार्केट में अलग-अलग तरह के फेस मास्क मिल जाते हैं जिन्हें आप अपने अनुसार चुन सकती हैं।


1. फेस मास्क को कैसे अप्लाई करें।

दोस्तों सीट फस मास्क अप्लाई करने के लिए आप सबसे पहले अपने फेस मास्क को कम से कम 1 या 2 घंटे के लिए अपने फ्रिज में रख दें जिससे कि यह फेस मास्क अच्छे से ठंडा हो जाता है और यह यूज़ करने के बाद बहुत ही ज्यादा रिफ्रेशिंग लगता है।

अब इसके बाद आपको अपने स्वीट मास का पैकेट खोल कर अपने शीट मार्च को धीरे से निकालना है और अपने फेस के अनुसार धीरे-धीरे अपने फेस पर एडजस्ट करना है। 

इस फेस मास्क को लगाकर आप रिलैक्स हो कर लेट जाए जिससे कि धीरे-धीरे आपका फेस मास्क का सिरम आपकी स्किन के अंदर जाता है आप इसे करीबन 25 से 30 मिनट तक लगाकर रखें जिससे कि आप की स्कीन अच्छी तरह से इसे अब्जॉर्ब कर ले और ग्लो करने लगे।

अब अपनी अंगुलियों की सहायता से अपने फेस पर धीरे-धीरे लगभग 10 मिनट तक अच्छे से मसाज करें जिससे कि यह शीट मार्च काशीराम आपकी त्वचा के अंदर तक जा सके और अंदर से आपकी त्वचा को निखार सके इसके बाद आप अपने फेस को यदि ना चाहे तो मत धोए और यदि होना चाहते हैं तो हल्के से पानी से धो लें और नॉर्मल नैपकिन से अपने फेस को साफ कर ले।

शीट मास्क में उपलब्ध विटामिन सी आप के त्वचा को अंदर से साफ करने का काम करता है और त्वचा को अंदर से निखारता है इसी के साथ यदि आप रोज शीट मास्क का उपयोग करती हैं तो वह आपकी फेस पर एक पिंक ग्लो लाता है जिससे आपकी प्रजा जवान दिखती है इसी के साथ यदि आप नीम फेस मास्क या मर फेस मास्क का उपयोग करती है तो आपकी स्किन ड्राई होने से बचती है और चेहरे पर पिंपल से बचाव होता है इसी तरह के अन्य एक शीट मास्क जो अनेक सीरम से बने हैं इनका उपयोग आपको अपनी बिजी लाइफ में लगभग 1 हफ्ते में एक बार तो जरूर ही करना चाहिए।

जानिए एक हफ्ते में चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के उपाय


नोट*  एक और जरूरी बात जब भी आप अपने फेस शीट मास्क को उपयोग में लाती है तो आपकी पैकेट में ढेर सारा सीरम छूट जाता है इसे वेस्ट ना होने दें इसे अपने हथेली में लेकर के अच्छे से अपनी नेट पर अप्लाई कर ले और मसाज करें और बचा हुआ सीरम अपने हाथों पर अप्लाई करके अच्छे से मसाज कर ले ऐसा करने से आपकी स्किन भी ग्लो करने लगेगी और थोड़ा सा भी सीरम वेस्ट नहीं होगा।

गर्मियों में चेहरे को गोरा बनाने का तरीका

 गर्मियों में चेहरे को गोरा बनाने का तरीका

Garmion me chehre ko gora banane ka tarika


दोस्तों आजकल बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है और इस भयानक गर्मी के चलते हम अपनी त्वचा का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रख पा रहे हैं और हमारा चेहरा दिन-ब-दिन डल और बेजान काला और ऑयली नजर आने लग गया है आप भी अगर अपने चेहरे को फ्रेश और गोरा बनाना चाहते हैं तो गर्मियों में इन खास बातों का खयाल रखें आइए जानते हैं गर्मियों में अपने चेहरे को गोरा बनाने का तरीका क्या है

1. गर्मियों में अपने फेस पर बहुत सारा ऑईल जमा हो जाता है जिससे कि हमारा चेहरा काला दिखाई देने लगता है इसका एक बहुत ही शानदार उपाय हम आपको आज बताएंगे आपको सबसे पहले अपने आइस ट्रे को लेना है उसमें आप ककड़ी का रस निकालकर बर्फ की तरह उस रस को आज ट्री के अंदर जमा ले

5 से 6 घंटे में या बर्फ जम कर तैयार हो जाएगा ककड़ी के जूस से तैयार किया गया बर्फ यदि आप अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक अच्छे से मिलते हैं तो यह आपके चेहरे को एकदम फ्रेश लुक दे देता है तथा इससे आपके चेहरे का ऑयल निकल जाता है चेहरा दिन-ब-दिन गोरा और निकला हुआ दिखने लगता है तथा आप गर्मी में अपनी त्वचा को पूरी तरह से हाइड्रेट बना सकते हैं तो यह नुस्खा आप जरूर आजमा कर देखें ऐसा करने से आप गर्मियों में गोरा पन पा सकती है।

2. गर्मियों में चेहरे को गोरा बनाने का एक दूसरा असरदार तरीका यह है कि आप सुबह सुबह खाली पेट थोड़े गुनगुने पानी में एक नींबू का रस डालकर जरूर पिया करे,

ऐसा करने से आपके शरीर के विषैले टॉक्सिंस बॉडी से बाहर आ जाते हैं जिससे कि त्वचा अंदर से निखरने लगती है और इससे आपका चेहरा एकदम से फ्रेश और पिंपल फ्री और oil-free नजर आने लगता है यह एक बहुत ही कारगर नुस्खा है अगर आप इसे रोजाना अपनाती हैं तो धीरे-धीरे आपका चेहरा चमकदार और ग्लोइंग बनता जाता है और यदि किसी का वजन बहुत ज्यादा है तो इससे वजन भी कम होने लगता है।

 इसे भी जरूर पढ़े  * पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय


तो दोस्तों यह दो बहुत ही कारगर उपाय हैं यदि आपकी ने अपना आते हैं तो गर्मियों में आप आसानी से गोरापन पा सकती है।







गर्मियों के लिए बेस्ट हेयर पैक,

गर्मियों के लिए बेस्ट हेयर पैक
गर्मियों के लिए बेस्ट हेयर पैक



गर्मियों में आपके बाल काफी रूखे और बेजान से नजर आ रहे है तो आइए जानते है एक जादुई नुस्खा जो आपके बालों को हेवी shiny और silky बना देगा।

आइए जानते है गर्मियों में अपने बालो को को सिल्की बनाने का बेस्ट हेयर पैक

सबसे पहले हमे एक बाउल लेना है और उसमे हमे केला 🍌 को मेश करना है यदि आपके बालो की लंबाई ज्यादा है तो आप दो केले लें।

इसके बाद हम इसे अच्छे से मैश कर लेंगे फिर हमें इसमें दो चम्मच शहद डाल कर अच्छे से मिलाना है उसके बाद हम लगभग आधी कटोरी अच्छा गाढ़ा दही इसमें डालेंगे और इस पेस्ट को अच्छे से मिला लेंगे फिर अगर आपके पास नारियल तेल है तो उसका दो चम्मच आप इसमें नारियल तेल डाल सकते हैं।

इसके बाद आपके पास यदि विटामिन ई की कैप्सूल जो मार्केट में इजीली अवेलेबल होती है यदि हो तो आप एक कैप्सूल तोड़कर इस पेस्ट में डाल दें और अच्छे से हीलाएं।
और यदि ना हो तो भी कोई बात नहीं यह पैक वैसे भी यह बहुत ही अच्छा काम कर देता है इस पेस्ट को अच्छे से मिलाने के बाद आप अपने हेयर्स को पतली पतली लेयर्स में खोलकर अच्छे से अपने हाथों से अपने बालों की लंबाई पर मसाज करें ऊपर से लेकर नीचे तक आपने वालों की हल्के हल्के हाथों से मसाज करें और जैसे ही सारे बालों पर यह पेट लग जाए इसे एक क्लेचर की सहायता से जुड़ा बना ले लगभग 1 घंटे बाद आप अपने बालों को नॉर्मल वाटर से वॉइस करें और अगर आपके बालों में अकेला चिपक रहा है तो आप थोड़े से शैंपू से अपने बालों को वॉइस कर सकती है किला जल्दी आपके बालों से नहीं निकलता वह दो-तीन बार काम करने से धीरे-धीरे बाहर आ जाता है पर इससे आप घबराएं नहीं इससे कोई नुकसान नहीं है इससे बाल चिपकती भी नहीं है बहुत ही ज्यादा शाइनी हो जाते हैं यह सूखने के बाद धीरे-धीरे बालों से अपने आप कम करने पर निकल जाता है
इस पैक को लगाने के बाद आपके बाल रूखे और बेजान बिल्कुल भी नहीं दिखाई देंगे जो आप पार्लर में स्पा के लिए ढेरों पैसे खर्च करते हैं वह वह रिजल्ट आपको अपने घर पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगा वह भी बिना पैसे खर्च किए इस पैक से आपके बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है और बालों की चमक भी बढ़ती है इसीलिए आप एक बार अपने घर पर इसे जरूर ट्राई करें यह गर्मियों के लिए बेस्ट हेयर पैक है।

Foundation kaise lagate hai(फाउंडेशन कैसे लगाते हैं)

 Foundation kaise lagate hai (फाउंडेशन कैसे लगाते हैं)

Foundation kaise lagate hai (फाउंडेशन कैसे लगाते हैं)


दोस्तों फाउंडेशन लगाने के लिए हमें उससे पहले बहुत सारी चीज़ें ध्यान में रखनी जरूरी है, क्योंकि यदि आप अपने चेहरे पर डायरेक्ट फाउंडेशन लगाते हैं इससे आपकी त्वचा को भी नुकसान होता है और आपका चेहरा भी काला पड़ जाता है। इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि एक बेहतर तरीके से फाउंडेशन लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने चेहरे पर क्या करना चाहिए आइए जानते हैं(Foundation kaise lagate hai) फाउंडेशन कैसे लगाते हैं!

Ctm (सीटीएम) cleansing toning and moisturizing

दोस्तों कोई भी मेकअप करने से पहले किसी भी बीबी या सीसी क्रीम अप्लाई करने से पहले आपको सबसे पहले अपने फेस का सीटीएम करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। इसका अर्थ है क्लींजिंग टोनिंग एंड मॉइश्चराइजिंग।

1.  Cleansing

आप सबसे पहले अपने चेहरे को क्लीन करने के लिए क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल करें यदि नहीं है तो आप अपने फेस को किसी अच्छे से माइल्ड फेस वॉश से धो सकती हैं।

2. Toning

उसके बाद आपको अपने चेहरे को टोनर की मदद से टोनिंग करना भी जरूरी होता है यदि आपके पास कोई बेहतर कंपनी का टोनर नहीं है तो आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकती है इसके लिए आपको कॉटन बॉल की सहायता से अपने फेस पर गुलाबजल अप्लाई करना होता है इससे आपका चेहरा खिला-खिला हो जाता है और आपकी फेस के सारे ओपन पोर्स यानी जो खुले रोम छिद्र होते हैं वह बंद हो जाते हैं और इससे कोई भी मेकअप आपके स्कीन के अंदर नहीं जाता जिससे आपकी स्किन को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचता है तो याद रखिएगा हमेशा अपने फेस को धोने के बाद आप अपने फेस की टोनिंग जरूर करें।

Know the best homemade toner

3. Moisturizing

 इसके बाद नंबर आता है मॉइश्चराइजिंग जोकि सीटीएम का थर्ड पार्ट होता है इसके लिए आपको अपने चेहरे को किसी बेहतर मॉइश्चराइजर जो भी आपकी स्किन के लिए सूटेबल हो यानी ऑइली स्किन वाले अपने फेस पर कोई पतला सा यानी लाइटवेट मोशराइजर का यूज करें जिसमें आपकी स्किन पर ज्यादा पसीना ना आए और यदि आपकी स्किन ड्राई है तो कोई आप ड्राई स्किन के लिए अच्छा सा मॉइश्चराइजर  यूज कर सकती है और इससे आप अपने फेस पर अपनी अंगुलियों की सहायता से धीरे-धीरे अपने पूरे फेस पर मसाज करें और तब तक मसाज करें जब तक आपकी त्वचा अच्छे से मॉइश्चराइज ना हो जाए लगभग आप ही ईसे चार से 5 मिनट तक मसाज कर सकती है।

पहले सीटीएम करने का यह फायदा होता है कि इससे आपकी स्किन कोई भी मेकअप करने के लिए तैयार हो जाती है इसे करने से किसी भी मेकअप का साइड इफेक्ट स्किन पर नहीं होता है क्योंकि पहले से आपकी स्किन के अंदर एक अच्छा सा मॉइस्चराइजर लग गया होता है जो कि स्किन को अच्छे से प्रोटेक्ट करता है।

प्राइमर का यूज करें(use of primer)

दोस्तों अच्छे से क्लींजिंग टोनिंग एंड मॉइश्चराइजिंग के बाद आपका फेस मेकअप करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाता है अब हम मेकअप शुरू करने से सबसे पहले प्राइमर का यूज करते हैं। इसे करने से आपकी स्किन के ओपन पोर पूरी तरह से क्लोज हो जाते हैं और मेकअप के हानिकारक केमिकल्स आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं और इससे मेकअप करने के लिए बहुत ही अच्छा बेस तैयार हो जाता है जिससे कि आपकी फाउंडेशन एकदम स्मूथ तरीके से और फ्लोलेस लगती है।

प्राइमर स्किन को हार्मफुल केमिकल से प्रोटेक्ट करता है और मेकअप करने के लिए बहुत ही अच्छा बेस तैयार करता है इसीलिए आप कभी भी मेकअप करने और फाउंडेशन लगाने अभी बिया सीसी क्रीम लगाने से पहले जरूर प्राइमर का इस्तेमाल करें यदि आपके पास प्राइमर अवेलेबल ना हो तो आप एलोवेरा जेल का भी यूज कर सकती है जो कि मार्केट में अवेलेबल होता है आप कभी भी रो एलोवेरा जेल का यूज ना करें। 

जब भी आप मेकअप या फाउंडेशन यूज कर रहे हो तब आपको जो आपके घर में अच्छा एलोवेरा है उसका जेल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि जो मार्केट में एलोवेरा जेल उपलब्ध होते हैं उन्हीं का इस्तेमाल करना चाहिए यही आपके प्राइमर के लिए बने होते हैं।

फाउंडेशन कैसे लगाते हैं(how to use of foundation)

दोस्तों इतना सब कुछ प्रोसेस करने के बाद अब बारी आती है फाउंडेशन लगाने की। हमने आपको सबसे पहले फाउंडेशन लगाने का तरीका इसलिए नहीं बताया क्योंकि यदि आप अपने फेस पर डायरेक्ट फाउंडेशन लगाएंगे तो आपकी स्किन फटी फटी लग सकती है और बहुत ही नुकसान आपकी स्किन को पहुंच सकता है और ऐसा फाउंडेशन लगाना बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है इसीलिए हमने आपको यह पूरी जानकारी दी जिससे कि आपका चेहरा बहुत ही ज्यादा natural or Glowy लगे।

फाउंडेशन लगाने के लिए हमें सबसे पहले ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करना चाहिए ब्यूटी ब्लेंडर से फाउंडेशन बहुत ही बेहतर तरीके से लगाया जा सकता है आप चाहे तो मेकअप ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं पर हमारा मानना है कि आप यदि ब्यूटी ब्लेंडर से अपना फाउंडेशन लगाएंगे तो बहुत ही बेहतर तरीके से लगेगा ब्यूटी ब्लेंडर को इस्तेमाल करने के लिए आप उसे सबसे पहले पानी में भिगो दें और फिर उसे अच्छी तरह से निचोड़ लें।

इसके बाद आप अपने पूरे फेस पर फाउंडेशन को डॉट डॉट करके अपने फेस पर अप्लाई करें और गर्दन को बिल्कुल भी ना छोड़े उसके बाद आप अपने गीले ब्यूटी ब्लेंडर से अपने पूरे फेस पर डेप डेप डेप डेप करके अपने फाउंडेशन को अप्लाई करें और तब तक डेप करें जब तक अच्छी तरीके से पूरा फाउंडेशन आपकी त्वचा के अंदर तक ना चला जाए और पूरी स्किन के अंदर अच्छी तरीके से लग ना जाए और पूरा चेहरा एक जैसा नजर आने लगे उसके बाद आप चाहे तो अपने फेस पाउडर को अप्लाई कर सकती है ऐसा करने से फेस ज्यादा सुंदर और अट्रैक्टिव लगता है तथा फेस पाउडर का यूज करने से फाउंडेशन लंबे समय तक टिका रहता है।

मेकअप का सामान की लिस्ट इन हिंदी


दोस्तों हमारी यह जानकारी यदि आपको पसंद आई हो तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर फॉलो करें हमारी वेबसाइट पर आपको मेकअप से जुड़ी अनेक जानकारियां प्राप्त हो सकती है।

ठण्ड के मौसम में झाई दूर करने के घरेलु उपाय

Jhain

ठण्ड के मौसम में झाई दूर करने के घरेलु उपाय  

चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। बाजार में मिलने वाली कई क्रीम और लोशन का इस्तेमाल करते है अनेको सीरम चेहरे की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बनाये गए है। परन्तु इन सभी कॉस्मेटिक आइटम्स का उपयोग  हमें नहीं करने चाहिए क्योकि ये हमारे चेहरे को धीरे धीरे ख़राब करने लगती है और एक समय के बाद हमारी स्किन पर  काले काले दाग धब्बे आ जाते है और थोड़े ही दिनों में हमारी स्किन खराब होने लगती है आइये आज हम आपको बताएंगे कि वो कोनसे असरदार तरीके है जिनसे हम अपनी झाइयों को जड़ से खत्म कर सकते है-

शरीर में किसी प्रकार की कमी होना

जब हमारे शरीर मे विटामिन्स की कमी हो जाती है तो हमे ये समस्याएं होने लगती है। जैसे विटामिन सी, विटामिन ई,ओर b12

इन तत्वों को रोज़ाना अपने आहार में शामिल करने से आपको हमेशा के लिए इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है|!

इसके लिए आप रोजाना ऑरेंज,नींबू, अंगूर,बादाम,अखरोट,ब्रोकली,लाल शिमलामिर्च,मसूर दाल आदि को अपने आहार में शामिल करें। इससे हमेशा के लिए ये समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।.

 आलू से झाई दूर करने के घरेलू उपाय

दोस्तों झाई दूर करने का सबसे पहला और असरदार उपाय है आलू का रस।इसके इस्तेमाल से चेहरे के सारे दाग धब्बे खत्म होते है,चेहरा  बेदाग ओर सुंदर हो जाता है ।

तो आइए जानते हैकि इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है:

सबसे पहले हमें एक आलू लेना है,फिर हैम उसे पूरी तरह से छिल लेंगे।उसके बाद हमे उसके टुकड़े करके उन्हें मिक्सर या जूसर में पिसना होगा और उसका सारा रस छान कर निकलना होगा। इसके बाद इस रस को रुई की सहायता से अपने पूरे फेस पर लगाना है और करीबन एक घण्टे तक रखना है।इसको आप तीन दिन तक स्टोर भी कर सकते है। हफ्ते में तीन बार इसका उपयोग करे और जादू देखे आपको इसका बेहद फायदा होगा।

 जायफल से झाई दूर करने के उपाय

जायफल से झाई दूर करने के लिए सबसे पहले आप जायफल को लेकर किसी सिलबट्टे में कच्चे दूध के साथ गिस लें और एक स्मूथ पेस्ट बना लें फिर उस पेस्ट को रुई की सहायता से फेस पर लगा लें।

30मिनिट के बाद आप अपने फेस को धोलें। इसे आप रोज़ाना यूज़ करे बोहोत जल्द इसका असर देखने को मिलता है।

पपीता से झाई दूर करने के उपाय 

आप सबसे पहले पपीता का जूस निकाले। उसमे थोड़ा सा पानी मिलाकर उसे थोडासा पतला करे फिर उसे अपनी अंगुलियों से अपने फेस पर मसाज करें।करीबन 10 मिनिट तक मसाज करने के बाद इसे ओर 10मिनिट तक रहने दे फिर अपने फेस को धोले। 

यह भी  चेहरे पर झाई खत्म करने और फेस पर ग्लो लाने का काम करता है।

तो दोस्तों ये थी कुछ अमेजिंग टिप्स जिन्हें आप इस्तेमाल करके देखे ओर हमे आशा है कि ये टिप्स आपके लिए हेल्पफुल होंगे।




पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय

पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय

 पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय

दोस्तों हम सभी को गोरा शरीर बहुत ज्यादा आकर्षक लगता है और हर कोई गोरेपन का दीवाना होता है मगर गोरा को ना हर किसी के बस की बात नहीं जो जैसी स्किन टोन का होता है उसे उसी तरह अपनी स्किन टोन से प्यार करना चाहिए क्योंकि यह ईश्वर की देन है मगर हम अपनी स्किन का खयाल ना रख कर उसे मेला और गंदा बना देते हैं जिस कारण हमारी स्किन पर टेनिंग डैड स्किन पिंपल्स और डार्क सर्कल्स जैसी कई अन्य समस्या उत्पन्न हो जाती है जो हमारी स्किन को हमारी नेचुरल स्किन टोन को खराब कर देती है और हम काले दिखने लगते हैं यदि आप सभी पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय जानना चाहते हैं तो आइए हम जानते हैं "पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय"!

पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय

दोस्तों हम अनेक तरह से अपने शरीर को गोरा कर सकते हैं इसके लिए हमें बहुत से उपायों को जान लेना आवश्यक है हम 3 तरीकों से अपने शरीर को गोरा कर सकते हैं इसके लिए पहला उपाय है हम अपने शरीर पर नेचुरल चीजों से लेप लगाकर और पूरे बॉडी को क्लीन कर के शरीर को गोरा कर सकते हैं दूसरा उपाय यह है कि हम गोरे होने के फेयरनेस सॉप का यूज कर सकते हैं जिससे हम अपनी टोन को एक टोन लाइट ऑन कर सकते हैं और थोड़ा गोरा हो सकते हैं और तीसरा उपाय यह है कि हम कैप्सूल्स खाकर अपनी फेस टोन को थोड़ा सुधार सकते हैं तथा चौथा तरीका यह होता है कि हम इंजेक्शन का यूज करके अपने बॉडी की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं आज हम आपको ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिनसे आप आसानी से अपने शरीर को गोरा कर सकती हैं।

नींबू नमक से पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय

दोस्तों निंबू हमारी स्किन टोन को व्हाइटन करने में बहुत ज्यादा उपयोगी माना जाता है और नींबू एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है जो स्किन टोन को फेयर करती है और नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो स्किन कांप्लेक्शन को गोरा बनाने में बहुत ज्यादा मदद करता है तो आइए जानते हैं कि हम नींबू से किस प्रकार अपने पूरे शरीर को गोरा कर सकते हैं

इसके लिए हमें एक बाल्टी में दो नींबू का रस डालना है उसके साथ आप इसमें दो चम्मच नमक भी डालें और फिर उसे अच्छे से मिला ले फिर आप एक बाउल में चार से पांच चम्मच बेसन ले और फिर उसमें लगभग आधा ग्लास दूध डाल दे कच्चा दूध डालेंगे तो ज्यादा फायदा होगा।

इसके बाद आप इन सभी का एक अच्छा गाढ़ा पेस्ट बना लें और फिर साबुन की जगह इसे ही यूज़ करें और पूरे शरीर पर अच्छे से र बढ़ते हुए इसे लगाएं और उसके बाद आप नींबू और नमक वाले पानी से स्नान कर ले नींबू से आपके स्क्रीन का कंप्लीशन अच्छा होगा और नमक से आपके शरीर की सारी थकान और आपकी बॉडी की और आपके माइंड की सारी नेगेटिविटी दूर होती है इसलिए आप हो सके तो हफ्ते में दो बार इस पानी से जरूर स्नान करें आपको बहुत जल्द इसका असर देखने को मिलेगा।

गर्मी में चेहरा को गोरा कैसे करे? | Summer Skincare Tips at Home in Hindi

गर्मी में चेहरा को गोरा कैसे करे? | Summer Skincare Tips at Home in Hindi

गर्मी में चेहरा को गोरा कैसे करे?

क्या आप की त्वचा भी गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धुप और रेडिएशन के कारण काली हो गयी है। अक्सर गर्मियों के मौसम में हमारी स्किन रूखी और बेजान हो जाती है चेहरा की त्वचा काली होने लगती है और गर्मी की वजह से त्वचा में अन्य समस्याए जैसे कील मुहांसे, चेहरे के दाग धब्बे होने लगते है इन्ही समस्याओ की वजह से हमारे चेहरे की चमक और निखार जाने लगता है। अक्सर सेंसिटिव स्किन वाले लोगो को इस गर्मी से बहुत प्रोब्लेम्स होती है और उन्हें टैनिंग का सामना करना पड़ता है। 

इन सभी टैनिंग और अन्य समस्याओ से छुटकारा पाने क लिए हम आपको कुछ घरेलु नुस्खे बताएंगे जिनके प्रयोग से आपको पता चलेगा की गर्मी में भी आप अपने चेहरा को गोरा कैसे कर सकते है? (Summer Skincare Tips at Home in Hindi)

गर्मियों की वजह से हुए टैनिंग और अन्य समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए आप पार्लर ट्रीटमेंट भी ले सकते है लेकिन रोजाना केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आपके त्वचा वक़्त के साथ रूखी और बेजान हो जाती है त्वचा में और प्रोब्लेम्स होने लगती है ऐसे में हम आपको बताएंगे की आप घरेलु नुस्खे का प्रयोग करे। स्किन टैनिंग और अन्य समस्याओ से बचने के लिए होम रेमेडीज (घरेलु नुस्खे) काफी फायदेमंद होते है। 


फेसिअल स्क्रब होता है फायदेमंद:

गर्मी के मौसम में घरेलु फेशियल स्क्रब काफी फायदेमंद होता है  आप इन घरेलु स्क्रब को हफ्ते से 10 दिन में एक बार स्क्रब का यूज कर सकती है स्क्रब के प्रयोग से आपकी त्वचा की सारी डेड स्किन चली जाती है और चेहरे में चमक और निखारा आ जाता है चेहरा गोरा हो जाता है सबसे पहले त्वचा पर हाथो से पानी लगा ले फिर स्क्रब को त्वचा पर धीरे-धीरे उंगलियों के सहारे हलके हाथो से मसाज करे और कुछ समय बाद इसे ठन्डे पानी से धो ले। जानिए घर पर कैसे स्क्रब करें बिना पैसे खर्च किए, फेस स्क्रब के घरेलू नुस्खे।


गर्मी में चेहरा को गोरा करने के कुछ अन्य घरेलू उपाय-

1-गर्मी में चेहरे को ठंडक पहुंचाने के लिए आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकते है बर्फ को चेहरे पर लगाने से टैनिंग, मुहांसे, चेहरे के दाग धब्बे, और चेहरे को गोरा करने में मदद मिलती है। और इससे स्किन में नमी भी बढ़ेगी जिससे त्वचा मुलायम हो जाएगी। 

2-चेहरे पर टमाटर का पेस्ट लगाए।  इसके प्रयोग से भी गर्मी में झुलसी त्वचा आसानी से ठीक करता है इसके चेहरे में चमकऔर निखार भी आता है।  ओटमील, दूध और टमाटर के रस को मिक्स करे और उसका पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगा लें। 

3-गर्मियों में त्वचा पर टैनिंग के नुकसान को कम करने के लिए और चेहरे को गोरा बनाने के लिए शहद और पपीता का प्रयोग कर सकते है पपीता चेहरे से टैंनिग दूर करता है और शहद चेहरे को मॉइस्चरिजे करता है शहद से आपके चेहरे पर होये पोर्स की समस्या भी दूर हो सकती है। 

यह भी जरूर पढ़े: papaya face pack for skin pimples in hindi

4-गुलाब जल चेहरे के लिए प्रभावशाली प्राकृतिक जल है। यह त्वचा की काफी समसयाओ से छुटकारा पाने के लिए समर्थ है। आप गुलाब जल को टोनर के रूप में भी प्रयोग में ले सकते है इससे चेहरे को गोरा होने में मदद मिलती है। आप बेसन में भी गुलाब जल मिलाकर इसे चेरे पर रोजाना इस्तेमाल कर सकते है।  इससे चेहरे के दाग धब्बे, चेहरे की चमक और निखार, मुहांसे की समस्याए भी दूर होती है यह बहुत ही बेहतरीन घरेलु नुस्खा है। 

5- गर्मी के मौसम में घर से बहार निकलने से पहले आप घरेलु सनस्क्रीन लोशन लगाना न भूले। यह घरेलु नुस्खे को बनाने क लिए खीरे के जूस में ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलाएं और कुछ इस मिश्रण को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें। जब भी आप घर से निकले उसके  20 मिनट पहले इस मिश्रण को रुई से चेहरे, हाथों और पैरों पर अच्छे से लगाएं। यह घरेलु उपाय आपको सन रेडिएशन से बचाता है और इससे आपको टैनिंग की समस्या भी नहीं होगी और यह आपकी स्किन को रूखी और बेजान होने से भी बचाता है 

6-टैनिंग और अन्य समस्याओ से राहत के लिए एलोवेरा जेल का प्रयोग भी होगा आपके लिए फायदेमंद। एलोवेरा त्वचा को पोषित करता है। यह घरेलु नुस्खा हर रोज चेहरे पर लगाने से त्वचा में चमक तो आती ही है, चेहरा गोरा भी होता है और त्वचा संबंधी अन्य समस्याएं भी दूर होती हैं। एलोवेरा के फायदे और उपयोग |

7- इस गर्मियो में त्वचा की समस्याओ के लिए आप कच्चे आलू के रस का भी प्रयोग कर सकते है आलू का रस के प्रयोग से आपके डार्क, टैनिंग, झाइयां, चेहरे के दाग, चेहरे को गोरा करना इन सभी समस्याओ का समाधान मिलता है। इस घरेलु नुस्खे  'आलू का रस ' को प्रयोग में कैसे ले जानने के  लिए पढ़े - पाएं आलू से  गोरापन और झाइयों का इलाज

यह भी जरूर पढ़े:  How to Get Glass Skin | Glass Skin Secrets!


तो दोस्तों यह थे कुछ घरेलु नुस्खे जिनकी मदद से आप जाने होंगे की आप अपने चेहरे को इस गर्मियों में घर बैठे कैसे गोरा कर सकते है? (Summer Skincare Tips at Home in Hindi) | आशा करते हैं कि आपको हमारे यह घरेलू नुस्खे पसंद आए होंगे और यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर करें और हमें कमेंट के माध्यम से भी जरूर बताएं।

डेली मेकअप टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए हमसे INSTAGRAM और FACEBOOK पर जुड़े| 

एक हफ्ते में बाल बढ़ाने का तरीका |

एक हफ्ते में बाल बढ़ाने का तरीका | 5 Ways to Grow Your Hair Faster


एक हफ्ते में बाल बढ़ाने का तरीका

क्या आप भी अपने छोटे, रूखे और बेजान बालों से परेशान है? क्या आप भी बालो की झड़ने की समस्याओ से जुंझ रही है क्या आप भी बालों को लम्बा, मुलायम और चमकदार बनाना चाहती है? आपके बालों को आपकी चमक कहा जाता है, और अगर आप अपने बालों से संतुष्टि नहीं है और अपने बालों को बेहतर बनाना चाहती है

तो आइये आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक वीक में बालों को काला और घना करने के घरेलू उपाय के बारे में बताएँगे। आइये बालों को जल्दी लम्बा करने के उपाय के कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में विस्तार से जानते है।


    डेली मेकअप टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए हमसे INSTAGRAM और FACEBOOK पर जुड़े| 

        1. हिना से बाल बढ़ाने का तरीका

    हीना एक प्रकर्ति कंडीशनर के रूप में काम आती है  यह बालों को घना, मुलायम और चमकदार भी बनाती है और बालो को जड़ो से मजबूत भी बनाती  है और बालो में एक सुन्दर रंग भी लेकर आती है। बालो को जड़ने से रोकने और बालो का विकास बढ़ाने के लिए हम एक हीना हेयर पैक तैयार कर सकते है। 

    हेयर पैक तैयार करने के लिए एक हीना पाउडर और 1/2  कप दही ले। पैक बनाने के लिए हिना में दही मिक्स कर दे। दही और हिना का मिश्रण तैयार कर बालो में जड़ से छोर तक लगाए। अब बालो में इस हीना पैक के सुख जाने के बाद इसे अच्छे से ठन्डे पानी से धो ले। आप इस हीना पैक का इस्तेमाल महीने में एक बार कर सकते है। इसके प्रयोग से आपकी हेयर ग्रोथ भी अच्छी होगी। 

    यह भी पढ़े:  इंस्टेंट फेयरनेस के लिए लगाएं ये 7 होममेड फेस पैक 


        2. प्याज से बाल बढ़ाने का तरीका

    बालों को बढ़ाने में प्याज का रस सबसे पुराने और घरेलु नुस्खों में से एक है। इसका उपयोग बहुत ही फायदेमंद होता है। प्याज में सल्फर मौजूद होता है और शक्तिशाली एंटी-बैक्टीरियल गुण होते  हैं जो और स्कैल्प के संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं अथवा बालों के झड़ने से रोकने में मदद कर बालो की हेयर ग्रोथ को बढ़ाता है 

    2 बड़े लाल प्याज ले और उन प्याज को छीलकर उसके छोटे-छोट टुकड़े बना लें और मिक्सर का प्रयोग कर प्याज का रस बना ले। अब रुई का प्रयोग कर प्‍याज के रस को अपने बालो की जड़ो में लगा ले और इसे 25 मिनट तक लगाने के बाद ठन्डे पानी से धो ले। अच्छे परिणाम के लिए आप इसे 1 हफ्ते तक लगाए। यह सबसे सरल और बेहतरीन बाल बढ़ाने का तरीका है। 



        3 .बालों की ग्रोथ के लिए नींबू का रस

    अगर आप रुसी (डैंड्रफ) की समस्या से परेशान है और बालो की ग्रोथ रुक गयी है तो यह सबसे बेहतरीन बाल बढ़ाने का तरीका है। निम्भू का रस आपके बालो के विकास को बढ़ाता है तथा बालों को मुलायम और चमकदार भी बनाने में  मदद करता है निम्भू के रस के उपयोग से बालो में डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है जिससे बालो का विकास होता है ।

    नींबू के रस और जैतून के तेल (Olive oil) का मिश्रण भी आपके बालों के लिए विटामिन ई का सबसे अच्‍छा विकल्‍प होता है। सबसे पहले किसी कटोरी में 10 मिलीलीटर नींबू के रस को निचोड़ कर अलग कर लें। अब इस कटोरी में 10 मिलीलीटर जैतून का तेल मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाने के बाद आप इसे अपने बालों में लगा सकते है और 20 मिनट के बाद इसे साफ और ठंडे पानी से शैंपू कर धो लें।

     यह भी पढ़े : दो मुंहें और रफ बालों से है परेशांन तो आइये जाने बालों को सिल्की कैसे करे 


        4. नारियल का तेल से बाल बढ़ाने का तरीका

    नारियल तेल में विटामिन ई, प्रोटीन, आयरन और अन्य पोषक मौजूद होते है जो बालो के विकास में सहायक है। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड भी होते हैं जो बालों की देखभाल करने के साथ ही उन्हें खूबसूरत और सिल्की भी बनाते हैं। इस तेल में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते है जो बालों को मॉइश्चराइज करने में और जो उन्हें तेजी से बढ़ने में मदद करते है।

    यह वह घरेलु नुस्खा है जिससे हर महिला अक्सर उपयोग में लिया करती है यह बाल बढ़ाने का तरीका हर महिला हफ्ते में दो से तीन बार भी प्रयोग में लिया करती है आप भी इसे निचे बताये गयी विधि के अनुसार प्रयोग में ले सकते है।

    एक कटोरी में आप अपने बालों की लंबाई और वॉल्यूम के हिसाब से नारियल तेल ले सकते है। अब इस नारियल के तेल को हल्का गुनगुना कर लें। इसे बालों की जड़ों पर अच्छी तरह मालिश कर 5-10 मिनट लगाए। 

    इसे लगाने के बाद एक तौलिया लें और गर्म पानी में डुबोकर अच्छी तरह निचोड़ लें। इसके बाद आप इससे बालों को लपेटकर 20 मिनट तक रखें। इसके बाद तौलिए को हटा लें और रातभर बालों को ऐसे ही रहने दें। सुबह इसे धोकर शैंपू कर लें। 


        5. अरंडी के तेल से बाल बढ़ाने का तरीका

    अरंडी का तेल (Castor Oil) बालों को टूटने से बचाने में बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। यह प्राकर्तिक रूप से बालों को बढ़ाने में मदद करता  है। वहीं, अरंडी का तेल काफी चिपचिपा होता है और इसकी अजीब-सी गंध के कारण आप इस अरंडी तेल को किसी अन्य तेल में मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर प्रयोग में ले सकते है। 

    सबसे पहले हम आपको 4 तेल बतायंगे जिनका मिश्रण आपको प्रयोग में लेना है ये चार तेल मिलाकर आप एक मिश्रण बना ले। इसमें – नारियल तेल, बादाम तेल, जैतून का तेल और अरंडी तेल है। हालांकि, आप अरंडी तेल को छोड़कर कोई अन्य तेल भी इसमें छोड़कर या मिलाकर इस मिश्रण को प्रयोग में ले सकते है। 

    एक चम्मच अरंडी तेल,दो चम्मच नारियल तेल, दो चम्मच बादाम तेल, एक चम्मच जेतुन का तेल , इन सभी तेल को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब मिश्रण को गुनगुना गर्म कर अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक हल्के-हल्के हाथों से मालिश करें। फिर एक घंटे के लिए इसे रहने दें। उसके बाद शैंपू कर अच्छे से बालों को धो लें। यह तेल का मिश्रण आपके बालों के बढ़ने में मददगार साबित होगा । 


        6. एलोवेरा से बाल बढ़ाने का तरीका

    एलोवेरा एक वह घरेलु नुस्खा है जो आपके बालो की फ़ास्ट हेयर ग्रोथ के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। ये न ही सिर्फ एक बाल बढ़ाने का तरीका है बल्कि ये बालो को जड़ने से रोकता है ,बालो की रुसी को को काम करता है साथ ही प्राकर्तिक रूप से बालो को मुलायम और चमकदार बनाने में सहायक है। 

    आप अवश्य ही एलोवेरा का उपयोग तेल और नींबू  के साथ कर सकते है बालों में इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा और 1/2 नींबू, बालो की लम्बाई और वॉल्यूम के अनुसार सरसो या नारियल का तेल में मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर ले। अब इस मिश्रण को सिर के बालों पर लगायें। अब 30 मिनट के लिए इसे बालों में ही छोड दे और इसके बाद शैम्पू से धो लें। त्वचा और बालों के लिए एलोवेरा के फायदे जाने|


        7. अंडो के उपयोग से बाल बढ़ाने का तरीका

    अंडा बालो के विकास के लिए काफी फायदेमंद होता है क्योकि अंडा पोषक तत्वों से भरपूर होता है अंडे में प्रोटीन, सल्फर, फॉस्फोरस, कही तरह के पोषक तत्व मौजूद होते है। इसी कारण यह एक बेहतरीन घरेलु नुस्खा है जो न केवल सेहत बढ़ाने में बल्कि बालो को बढ़ने का एक तरीका भी है।  इसे खाने के साथ-साथ इसका इस्तेमाल बालों पर करना भी लाभकारी होता है।

    बालों के विकास के लिए आप एक अंडा ले और उसमे 3 से 4 बूँद टी ट्री ऑयल मिलाएं अब इस मिश्रण को आप अपने बालों में पूरी तरह अच्छे से लगा कर 1/2-1 घंटा ऐसे ही बालों में लगा रहने दे और उसके बाद शैम्पू से धो लें।

    यह भी पढ़े: 5 effective banana pack for hair in hindi

                       पार्लर में हेयर स्पा कैसे करते हैं


    एक हफ्ते में बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय (5 Ways to Grow Your Hair Faster in one week in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

    डेली मेकअप टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए हमसे INSTAGRAM और FACEBOOK पर जुड़े| 

    ब्राइडल मेकअप के कुछ सरल और बेहतरीन टिप्‍स

     Bridal Makeup

    शादी का दिन हर लड़की के लिए बहुत खास होता है।  हर लड़की चाहती है की वह अपने बड़े दिन पर सबसे सुन्दर लगे और इसके लिए हर लड़की मेकअप का सहारा लेती है।पर अपनी शादी के सबसे स्पेशल डे पर आपको ढेर सारी तैयारियां करनी होती है। लाइफ के इस खास मोमेंट पर सबसे खूबसूरत दिखना अहम होता है। आपके मन में कई तरह के सवाल उठते है , जैसे कि मेकअप आर्टिस्ट बुक करें या , किस मेकअप आर्टिस्ट को बुक करें, वे अच्‍छा मेकअप कर पाएंगे या नहीं, कितना बजट होगा। या फिर घर पर मेकअप करना चाहिए।  

    सवालों के बारे में सोचना लाजमी सी बात है, क्‍योंकि अपनी शादी के दिन खूबसूरत दिखना हर लड़की का सपना होता है। हर लड़की चाहती है कि उस दिन वह सबसे हटकर और सबसे सुन्दर दिखे।  ब्राइडल मेकअप करना बहुत आसान है और अगर आपको मेकअप की थोड़ी बहुत भी जानकारी है, तो आप अपना मेकअप खुद घर पर ही कर सकती हैं। तो आइए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और जानिए ब्राइडल मेकअप करते हुए आपको किन-किन बातों का ध्‍यान रखना होगा। ब्राइडल मेकअप के कुछ सरल और बेहतरीन टिप्‍स -


      1  ब्राइडल मेकअप के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है- 

      ब्राइडल मेकअप करने के लिए आपको मेकअप किट में मॉइस्चरेरीज़ेर, मेकअप प्राइमर, सेटिंग पाउडर, फाउंडेशन, कंसीलर किट, ब्लैक मस्कारा, हाईलाइटर, ब्रश, ब्रॉन्जर, वॉटरप्रूफ जेल लाईनर, सेटिंग स्प्रे, लिपस्टिक की जरूरत पड़ेगी। ब्राइडल मेकअप के लिए सबसे जरूरी है, मेकअप का बेस बनाना। मेकअप का बेस जितना बेहतर होगा, मेकअप उतना ही खूबसूरत और नैचुरल दिखेगा। कई लोग बेस बनाने में ही गलती करते हैं, जो मेकअप का सबसे अहम भाग है। जब आप मेकअप का बेस बनाये तब उससे चेहरे पर अच्छे से ब्लेंड करे जिससे की वह आपके मेकअप को काफी निखरेगा। 

       

      2 मेकअप के बेस के लिए इस चीज़ का ध्यान रखे। 

      मेकअप का बेस बनाने के लिए सबसे जरूरी है सही शेड चुनना। बेस के लिए हमेशा अपनी स्किन से मैच करता हुआ शेड ही चुनें, ना ज्यादा लाइट ना ज्यादा डार्क। अगर आप अपने स्किन कलर से लाइट शादी चुननेगी तो वह आपकी स्किन को अनइवेन दिखाएग।  सही शेड  चुनने के लिए हाथ पर लगाकर देखने के बजाए चेहरे पर या जो लाइन पर लगाकर देखें। 

       

      3 ब्राइडल मेकअप की शुरुआत करने से पहले जरूरी है-

      आपकी त्वचा अच्छे से मॉइस्चराइज हो उसके लिए पुरे चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना होगा। चेहरा साफ करके मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। इससे स्किन ड्राई नहीं होगी और नमी बनी रहने से चेहरे पर ग्लो भी आएगा और मेकअप चेहरे पर अच्छे सेट होने में मदद करेगा ।

       

      4 अपने मेकअप की शुरुआत प्राइमर से करें।

       पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से प्राइमर अप्लाई करें। इससे चेहरे का मेकअप करना आसान होगा और त्वचा एक समान नजर आएगी और चेहरे पर चमक भी आएगी। 


       5 अब चेहरे पर कंसीलर लगाएं और उसे लगाकर चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाए। 

      आंखों के नीचे, आइब्रो के बीच भी कंसीलर अप्लाई करें। ऐसा करने से चेहरा बेदाग नजर आएगा और मेकअप करने के बाद ज्यादा खूबसूरत दिखाई देगा। कंसीलर लगाते समय ध्यान रखे की पुरे चेहरे पर उससे न लगाएं सिर्फ चेहरे के डार्क हिस्सो पर ही लगाए। 

       

      6 अब बारी है, फाउंडेशन की। 

      त्वचा पर ब्रश की सहायता से ऐसे फाउंडेशन अप्लाई करें, फाउंडेशन को ब्रश या अपनी उंगलियों से पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से ब्लेंड करे, उसके बाद स्पंज की सहायता से इसे ब्लेंड करें, जब तक त्वचा नेचुरल न दिखाई देने लगे और वह आपके चेहरे पर अच्छे से सेट न हो जाये । 

       

      7 ब्रश की सहायता 

       फाउंडेशन के बाद लूज पाउडर की सहायता से बेस को सेट करें। इससे चेहरे पर नेचुरल चमक आएगी और चेहरा उजला सा नजर आएगा।


      8 चेहरे को पतला शेप देने के लिए  कंटूरिंग का इस्तेमाल करें। 

       कंटूरिंग के लिए, चीकबोन्स पर हल्के शेड की लेयर, बीच में उससे डार्क और एंड में डार्क लेयर बनाकर ब्लेंड करें। अच्छी तरह से ब्लेंड होने के बाद आपके चेहरे के फीचर्स साफ नजर आएंगे और आपके चेहरे का शेप एकदम परफेक्ट लगेगा ।


      9  इसके बाद आप आई मेकअप करे।  

      मेकअप में आई मेकअप सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योकि हर लड़की चाहती है उसकी आँखे सबसे सुन्दर दिखाई दे। आई मेकअप के लिए गोल्डन आई शादी का इस्तेमाल करे। 


      10 आखरी में लिपस्टिक से अपने ब्राइडल मेकअप लुक को कम्पलीट करे।

       रेड कलर की लिपस्टिक को अच्छे से लगाए पहले लिप्स पर आउटलाइन करके लिपस्टिक से फिर बच्चे हुए लिप्स पर लिपस्टिक फील करे।  सबसे आखिर में मेकअप सेट स्प्रे से अपने मेकअप को सेट करे और आपका ब्राइडल मेकअप लुक कम्पलीट हो जायेगा।

      यह भी पढ़े: एक हफ्ते में बाल बढ़ाने का तरीका |


      डेली मेकअप टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए हमसे INSTAGRAM और FACEBOOK पर जुड़े .



      चेहरे का कालापन हटाने के उपाय

      चेहरे का कालापन हटाने के उपाय 

      चेहरे का कालापन हटाने के उपाय

      दोस्तों सबसे पहले तो हम ये जान लेते है की चेहरे का कालापन का क्या अर्थ है,तो दोस्तों चेहरे की देखभाल यदि सही तरीके से नही की जाएँ,सही तरीके से यदि  डेली स्किन केयर रूटीन फॉलो नही किया जाये तो रोजाना की धुप,धुल मिटटी,और प्रदुषण से स्किन पर बोहोत हानिकारक प्रभाव होते है इन कारणों से चेहरे पर कई समस्याएँ देखने को मिलती है जैसे चेहरे के दाग धब्बे,सन टेन,पिगमेंटेशन ,चेहरे पर झुर्रियां,ब्लेक हेड्स ,वाइट हेड्स,और डैड स्किन आदि 

      डेली मेकअप टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए हमसे INSTAGRAM और FACEBOOK पर जुड़े | 

      इन सभी समस्याओं से चेहरे पर कालापन बड जाता है और चेहरा काला दिखाई देता है हम आपको जो आज उपाय बताने जा रहे है उससे आपके चेहरे की इन सभी समस्याओं से निजत पाई जा सकती है बशर्ते आपको इनका इस्तेमाल हफ्ते में तीन बार और लगातार दो महीने तक करना होगा जिससे आपको बोहोत ही बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे तो आईये जानते है की "चेहरे का कालापन हटाने के उपाय" क्या है 

        जाने चेहरे का कालापन हटाने के उपाय क्या क्या है 


        1.चावल से चेहरे का कालापन हटाने के उपाय 


         सबसे पहला और असरदार उपाय है की आप सबसे पहले एक बाउल ले लें फिर उसमे आप एक चम्मच चावल का आटा डालें ध्यान रहे ये आटा थोडा सा दरदरा रखे ताकि पैक के साथ साथ ये एक स्क्रब का काम करे फिर आप इसमें एक चम्मच गेहूं का आटा डालें उसमे दो चम्मच दही मिलाएं और साथ ही साथ आप आधा टमाटर काट कर उसे पूरा निचोड़ लें ताकि उसका पूरा रस निकल जाये अब आपको इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाना है और फिर इसे अपने पुरे फेस पर अच्छी तरह से लगाना है 20 मिनट बाद जब ये सुख जाएँ तो इसे गिले हाथो से हल्का हल्का मसाज करते जाये और १० मिनट तक इसकी मसाज करे जिससे आपके फेस पर अच्छी तरह से स्क्रबिंग हो जाये 
        इस नुस्खे को यदि आप हफ्ते में तीन बार और करीबन दो महीने तक रेगुलर अपनाते है तो आपकी स्किन अच्छी और ग्लोइंग होजाएगी कि आप आश्चर्य करेंगे और ये कोई जुट नही है ये एक एसी रेमेडी है जिससे आप अपनी स्किन का कालापन आसानी से दूर कर सकते है


        2. कचे दूध से चेहरे का कालापन हटाने के उपाय 


        दूसरा उपाय है कि आप एक बोल में दो से तीन चम्मच कच्चा दूध ले ध्यान रखें आप को पका हुआ दूध नहीं लेना है सिर्फ कच्चा दूध लेना है उसके बाद आप इसमें एलोवेरा जेल एक चम्मच और सिर्फ एक चुटकी हल्दी मिला लेनी है उसके बाद आपका एक बहुत ही बढ़िया क्लींजर बनकर तैयार हो जाएगा इसके बाद आप रुई की मदद से इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद भी की मदद से अपने पूरे फेस पर से अप्लाई करें और 5 मिनट के लिए छोड़ दें यदि यह सूख जाए तो आप इसकी चार से पांच कोट और भी लगा कर सुखा सकते हैं और फिर इसे सादे पानी से धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए धो लें ऐसा अगर आप रोजाना करते हैं या हफ्ते में तीन बार भी करते हैं तो आप की स्किन से सारा कालापन धीरे-धीरे दूर हो जाएगा और कालेपन के साथ ही आपकी स्किन की पिगमेंटेशन, चेहरे के सारे काले दाग धब्बे,आपके ब्लैक हेड्स व्हाइट हेड्स तथा चेहरे की झाइयां आदि अनेक समस्याएं भी साथी साथ खत्म हो जाएगी यह कारगर नुस्खा है तो इसे जरूर अपनाकर देखिएगा।

        3.आटे और निम्बू से चेहरे का कालापन हटाने के उपाय 


        आईये जानते है की गेहूं के आटे से हम किस प्रकार अपना कालापन दूर कर सकते है इसके लिए दो से तीन चम्मच गेंहू का आटा लेना है उसके बाद हमें उसमे एक पुरे नीबू का रस मिलाना है और पेस्ट बना लेना है फिर इस पेस्ट को हम अपने पुरे फेस और नेक पर लगाएँगे और इसकी तीन से चार मिनट तक massageकरने के बाद इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए छोड़ दें ओर फिर आप चाहे तो इसे गिले हाथो से रगड़ते हुए निकले या फिर अपने फेस को धो लें 
        एसा करने से आपके चेहरे की सारी टैनिंग दूर हो जाएगी और चेहरे का कालापन ख़त्म हो जायेगा 

        4. आलू से चेहरे का कालापन हटाने के उपाय 

        आलू से चेहरे का कालापन हटाने के लिए आप एक मीडियम साइज़ के आलू को छिल लें फिर आप इसे मिक्सर ग्राइंडर में अच्छे से पेस्ट बना लें और इसे एक बाउल में डाल दें 
        इसके बाद आप इसमें एक चुटकी हल्दी और दो चम्मच गुलाब जल को डाल कर अच्छे  से मिला लें और इस मिश्रण को आप एक फेस पैक की तरह अपने पुरे फेस और नेक पर अप्लाई करे और इसे आधे घंटे तक रहने दें और फिर नार्मल पानि से धो लें 
        दोस्तों आलू एक एसा ingrediant है जिससे त्वचा के सारे दाग धब्बे,हाइपर पिगमेंटेशन,टैनिंग और फेस का कालापन आसानी से चला जाता है तो यदि आप इस उपाय को हफ्ते में तीन बार अपनाते है और लगभग दो महीने तक इसका उपयोग करते है तो आपको किसी भी क्रीम की कोई जरूरत पड़ेगी और आपका फेस बोहोत हीब्राइट और ग्लोइंग  लगेगा 
         

        5. बादाम से चेहरे का कालापन हटाने के उपाय 

        बादाम को दिमाग तेज करने के लिए जाना जाता है परन्तु बादाम स्किन के लिए बोहोत ज्यादा फायदेमंद होती है इसमें विटामिन e भरपुर मात्रा में होता है जो स्किन को ब्राइट करने में बोहोत कारगर होती है और इससे स्किन का ग्लो भी बढता है 
        इसका इस्तेमाल करने के लिए चार से पञ्च बादाम पानि में गलाकर उसे एक चम्मच दूध में चन्दन की तरह गिस लें और उसके बाद उसमे तीन से चार चम्मच आलू के रस को मिळाले और इसे अपने पुरे फेस पर लगा लें इसे 20 से 25 मिनट तक सूखने दें फिर धो लें 
        इस रेमेडी को अप्लाई करने से चेहरे की हाइपर पिगमेंटेशन,चेहरे के सारे दाग धब्बे,झाइयाँ, चेहरे की झुर्रियां, तथा चेहरे का पूरा कालापन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और आपका चेहरा बेदाग, गोरा और पूरा क्लीन दिखने लगेगा


        6. कॉफी से चेहरे का कालापन दूर करने के उपाय


        दोस्तों आप सभी के घर में कॉफी तो आसानी से मिल जाती है कॉफी सिर्फ पीने के उपयोग में ही नहीं आती बल्कि इससे आप अपने चेहरे का रंग बहुत ज्यादा गोरा और बेदाग कर सकते हैं क्योंकि को फ्री में ऐसे इनग्रेडिएंट्स होते हैं जो आपकी स्क्रीन की गंदगी को निकाल के आपके कॉम्प्लेक्शन को गोरा करने में मदद करता है तो आइए जानते हैं कि किस तरह से हम कॉफी से अपने कालेपन को दूर करते हैं
        हमें सबसे पहले एक बॉल में एक चम्मच कॉफी पाउडर लेना है है उसके बाद हमें उसमें एक चम्मच बादाम रोगन ऑयल और दो चम्मच कच्चा दूध मिलाकर अच्छे से उसे मिक्स करके एक अच्छा मिश्रण बनाना है उस उसके बाद हम इस पेस्ट को अपने फेस पर लगाकर अच्छे से मसाज करेंगी कम से कम 5 मिनट तक मसाज करने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर ऐसे ही छोड़ दें और करीबन 20 से 25 मिनट बाद आप अपने चेहरे को धो लें वह भी सादे पानी से ऐसा करने से चेहरे का कालापन दूर होता है चेहरा क्लीन एंड क्लियर होता है और चेहरे की सारी गंदगी और टैनिंग दूर हो जाती है

        7. दही से चेहरे का कालापन दूर करने के उपाय


        दोस्तों दही खाने के साथ-साथ चेहरे को मोइश्च्राइज  करने का काम भी करता है यह ड्राई स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है यदि ड्राई और इचि स्किन वाले इसका उपयोग करें तो यह चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद है वहीं से हम अपनी स्किन को गोरा और चमकदार भी बना सकते हैं इसके लिए हमें सबसे पहले एक बॉल में दो से तीन चम्मच दही लेना है उस में हमें एक चम्मच कॉर्नफ्लोर, और थोड़े चावल का दर्दरा आटा एक चम्मच उस बाउल में मिक्स करना है उसके बाद इन सभी का अच्छे से मिश्रण तयार करके इसे अपने पुरे फेस और नेक पर अप्लाई करे और इसकी 15 मिनट तक मसाज करे इससे आपकी स्किन पूरी तरह से एक्ष्फ़ोलिएट हो जाती है और सारी टैनिंग निकल जाती है जिससे आपके चेहरे का सारा कालापन दूर हो जाता है और स्किन बोहोत ज्यादा ग्लो करेगी परन्तु इसका उपयोग आपको हफ्ते में तीन बार करना है

        8.मिल्क पाउडर से चेहरे का कालापन दूर करने के उपाय 

        दोस्तों मिल्क पाउडर से हम अपने चेहरे को दूध जेसा गोरा बना सकते है वो भी सिर्फ चंददिनों में,मगर हमें इसका सही से इस्तेमाल करना आना चाहिए 
        इसका होम मेड फेस मास्क बनाने के लिए हमे एक कटोरी में तीन छोटे चम्मच मिल्क पाउडर लेना है फिर उसके अंदर दो चम्मच चावल का आटा और दो से तीन चम्मच रो मिल्क मिलाना है और एक फेस पैक की तरह मिश्रण तयार करना है 
        फिर इसे आप अपने पुरे फेस और गर्दन पर लगायेऔर यूज़ सूखने दें जब ये हल्का गिला रह जाये तो आप गिले हाथों से इसकी 10मिनट तक मसाज करे फिर नार्मल पानी से धों लें 
        इस पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन ब्राइट दिखने लगती है क्युकी इसमें कच्चा दूध होता है जो नेचुरल क्लेंसेर का काम करता है और चावल चेहरे को ब्राइट करता है और साथ ही साथ मिल्क पावडर फेस को गोरा करके मोइश्च्राइज करता है  

        9.ओलिव आयल से चेहरे का कालापन दूर करने के उपाय 

        ओलिव आयल स्किन के लिए बोहोत ही ज्यादा उपयोगी माना जाता है ये स्किन को ब्राइट करता है इसीलिए शिशुओं की मालिश इसी तेल से की जाती है ताकि उनका कलर साफ़ हो 
        आज हम आपके लिए जैतून के तेल का फेस पैक बताएँगे जिससे आपका कालापन छूमंतर हो जाये 
        सबसे पहले हम दो चम्मच काफी पावडर लेंगे और उसमे आधा निम्बू का रस डालेंगे उसके बाद हम एक चम्मच ओलिव आयल मिलाएंगे और एक पेस्ट बना लेंगे अब इस पेस्ट से हम अपने फेस पर मसाज करेंगे,करीबन 10 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे थोड़ी देर क लिए छोड़ देंगे और फिर बाद में इसे किसी फेस वाश के साथ धो लेंगे
        इस पैक से चेहरा क्लीन होने के साथ साथ मोइस्च्राइज भी होता है और आपके चेहरे का कालापन भी दूर होता है  

        10. नारंगी के छिल्को से चेहरे का कालापन दूर करने के उपाय 

        दोस्तों नारंगी में विटामिन ई पाया जाता है जो चेहरे का स्किन कॉम्प्लेक्शन ब्राइट करता है हम आज इसके छिल्को का इस्तेमाल करेंगे 
        ऑरेंज के छिल्को का पावडर बनाने के लिए हमें सबसे पहले ओरंज के छिल्को को सुखाकरऔर मिक्सर में पिस कर पाउडर बनाना है और फिर इसे किसी कंटेनर में स्टोर कर लेना है ताकि जब भी हम कोई फेस पैक बनाये तब इसका इस्तेमाल कर सके 
        अब हम एक बाउल में दो चम्मच ऑरेंज के छिल्को का पावडर लेंगे उसमे हम दो चम्मच कच्चा दूध और एक चमच गुलाब जल डालेंगे और in सभी का पेस्ट बना कर अपने पुरे फेस और नेक पर लगाएंगे और पूरा सुख जाने पर इसे ठन्डे पानी से धो ले 

        डेली मेकअप टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए हमसे INSTAGRAM और FACEBOOK पर जुड़े |