गर्मियों में चेहरे को सुंदर गोरा और आकर्षित कैसे बनाएं

 गर्मी में चेहरे को सुंदर और आकर्षित बनाने के उपाय

समर स्किन केयर टिप्स


दोस्तों अब गर्मियां बहुत तेजी से बढ़ने लगी है और इनसे निपटने के लिए हमें बहुत सारे उपाय करने पड़ते हैं जब चेहरे से पसीना उतरता है तो चेहरे पर पिंपल्स और कालापन साफ नजर आने लगता है तो आईए जानते हैं कि हम गर्मियों में अपने चेहरे को सुंदर और आकर्षित कैसे बना सकते हैं

1. खीरा ककड़ी से चेहरे को सुंदर और गोरा बनाने के उपाय

दोस्तों कीड़ा ककड़ी के अंदर स्किन को सही करने की बहुत अधिक पावर होती है इससे हमारा फेस और हमारी स्किन हाइड्रेट रहती है इसे यदि हम खाएं तो भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है और फेस पर लगे तो भी बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है इसीलिए हम खीरा ककड़ी का जूस एक कटोरी में ले ले और उसके बाद उसमें विटामिन ई की दो बूंद या एक कैप्सूल पूरी उसमें डाल दें और अगर ना हो तो आप खाली कीड़ा कड़ी का जूस और दो बूंद गुलाब जल भी ले सकते हैं और इस टेस्ट को या इस पानी को आप कॉटन की मदद से अपने पुरी स्क्रीन पर लगे और इसे करीबन 15 मिनट रहने दे और फिर अपने फेस को नॉरमल वॉटर से धो ले ऐसा करने से चेहरा खिल-खिल हो जाता है और फेस का कालापन भी दूर होता है

2. दही बेसन से चेहरे को सुंदर और गोरा बनाने के उपाय

दोस्तों दही और बेसन तो चेहरे के लिए एक वरदान की तरह होता है क्योंकि दही और बेसन के गोल को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर बहुत ही सुंदर निखार आता है आप यदि इसे एक बार लगा लें तो आप आएंगे कि आपका चेहरा बहुत ही ज्यादा निखारने लगा है और यदि आप इस रेमेडी को हफ्ते में दो बार उसे करें तो आपको कोई भी फेशियल करने की जरूरत नहीं पड़ती है

इसके लिए आप एक बॉल में दो से तीन चम्मच या दो चम्मच बेसन ले ले और फिर उसमें एक चम्मच दही डालकर अच्छा सा गोल मिला ले इस गोल को अपने फेस पर 15 से 20 मिनट तक रहने दे फिर हल्के गीले हाथों से धीरे-धीरे गोल-गोल मसाज करते हुए अपने फेस से उतरे और धो लें इसके बाद आप अपनी स्किन को बहुत ही ज्यादा सुंदर होती हुई पाएंगे

3. गुलाब जल से चेहरे को सुंदर और गोरा बनाने के उपाय

दोस्तों आप अपनी स्किन को गर्मियों में थोड़ा और हाइड्रेट रखने के लिए गुलाब जल का प्रयोग भी कर सकती हैं गुलाब जल का प्रयोग करने के लिए आप एक कॉटन ले लें और उसके ऊपर गुलाब जल की 5 से बंदे डाल दे और फिर उसे अपने फेस को क्लीन कर ले और फिर इसे आधा घंटा रहने दे फिर अपने फेस को नॉरमल वॉटर से धो लें जिससे आपका फेस साफ भी होता है और हाइड्रेट भी होता है

4. बर्फ से चेहरे को गोरा सुंदर और आकर्षित कैसे बनाएं

गर्मी में अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए आप अपने चेहरे पर बर्फ की मसाज भी कर सकती हैं इसके लिए आप बर्फ की कब को किसी पॉलिथीन में या किसी कॉटन के नैपकिन में ले ले और फिर उसे अपने फेस पर धीरे-धीरे मसाज करें उसके बाद आप एक साफ नैपकिन से अपने फेस को पहुंच ले 15 मिनट तक इस प्रक्रिया को करें इससे आपका चेहरा खिल-खिल होता है और बहुत ही हाइड्रेट और गोरा गोरा दिखने लगता है।

Post a Comment