पार्लर में हेयर स्पा कैसे करते हैं।hair spa at parlour


    पार्लर में हेयर स्पा कैसे करते हैं

    पार्लर में हेयर स्पा कैसे करते हैं। Hair spa at parlour

    हेयर स्पा वह क्रिया है जिससे आज के प्रदूषण से खराब हुए या यूं कहे की धूल मिट्टी व प्रदूषण के कारण रूखे व बेजान बालों को पोषण देकर इन्हें  मजबूत एवं कोमल बनाया जाता है असल में हेयर स्पा बालों की खोई रंगत को फिर से ताजा करने का एक बेहतरीन तरीका है इससे बालों की समस्या डेंड्रफ बालों का झड़ना आदि समस्याओं से निजात मिलती है हेयर ट्रीटमेंट वालों को ध्यान में रखकर किया जाता है इसके लिए एक्सपर्ट आपको सही राय दे देते हैं हेयर स्पा के दौरान बालों में ऑयल मसाज शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है इसकी मदद से आपके बाल मजबूत चमकदार बन जाते हैं जिस कारण उन्हें करना बहुत ही आसान हो जाता है तो बिना समय गवाए हुए आइए जानते हैं कि पार्लर में हेयर स्पा कैसे करते हैं

    हेयर स्पा करने का तरीका how to do hair spa step by step


    यह भी पढ़ें: हेयर कलर करने का नया तरीका
    यह भी पढ़ें: घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें
    यह भी पढ़ें: क्लीन अप करने के फायदे

    • ऑयल मसाज कैसे करते है। 

    पार्लर में हेयर स्पा कैसे करते हैं ,हेयर स्पा के लिए पहली स्टेप है ऑयल मसाज ऑल से बालों में पहले अच्छी तरह मसाज की जाती है मसाज के लिए जैतून का तेल ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं या इनमें से कोई अन्य हेयर और भी ले सकते हैं और इनमें मिला सकते हैं फिर अपनी अंगुलियों के पोरों से अच्छी तरह मसाज की जाती है जो ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाती है इससे आपका तनाव दूर होता है तथा बालों की मजबूती बालों का झड़ना और टूटना भी खत्म हो जाता है फिर अब आपके बालों में इस तेल को कम से कम आधे घंटे रखें और बिना तनाव लिए थोड़ा रिलैक्स करें इसे सर दर्द की समस्या से भी काफी हद तक निजात मिलती है
    यह भी जरूर पढ़े : 

    •  बालों को स्टीम देने का तरीका 

    स्टीम ऑयल मसाज के बाद की जाने वाली दूसरी स्टेप है कई पार्लर में स्टीम अलग-अलग तरह से दी जाती है इस स्टेप को आप कभी मिस ना करें यदि आप पार्लर में हेयर स्पा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक अच्छे स्ट्रीमर का इस्तेमाल करना होगा जिससे आप प्रोफेशनल लगेंगे आजकल मार्केट में स्टीम कैब लब्ध होती है जिन्हें भी आप सवाल कर सकते हैं और कुछ भी संभव ना हो तो आप घर में पानी में तौलिए को भिगोकर तीन से चार बार बालों को स्टीम दें इसके लिए आप बालों का जुड़ा बना ले स्टीम  देने से बालों की स्कैल्प के रोम छिद्र खुल जाते हैं और ऑयल त्वचा के अंदर जाकर उन्हें पोषण देता है इससे बाल खिले खिले हो जाते हैं
    यह भी पढ़े : baal badhane ka 100% effective tarika

    • शैम्पू करने का सही तरीका 

    पार्लर में हेयर स्पा करने की यह तीसरी स्टेप है कि आपको हेयर स्टीमिंग के  बाद अच्छी तरह से शैंपू करना होता है इसके लिए आप एक अच्छी कंपनी के माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें तथा नॉर्मल पानी से अपने बाल धोए याद रहे बाल धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें।
    यह भी जरूर पढ़े : बालो का झड़ना रोककर मजबूत और सिल्की बनाना चाहते है तो अपनाइये  हेयर केयर टिप्स 

    • हेयर मास्क कैसे लगाते है 

    हेयर स्पा में हेयर मास्क बहुत ही जरूरी स्टेप होता है यह एक प्रकार का कंडीशनर ही होता है इससे बालों को पोषण मिलता है व बाल मुलायम व चमकदार बनते हैं हेयर मास्क को जड़ों से सीरो तक अच्छे से लगाकर मसाज करें जिससे यह पूरे बालों में फैल जाए फिर इसे 30 मिनट तक छोड़कर माइल्ड शैंपू से अपने बाल धो ले
    यह भी जरूर पढ़े :  5effective banana pack for hair in hindi

    • हेयर सिरम कैसे लगाते है 

    आप यदि चाहे तो अंत में अपने बालों को सुखाकर उन पर अच्छी कंपनी का हेयर सिरम लगा सकती हैं इससे आपके बाल शाइनी हो जाते हैं
    हेयर स्पा के लाभ
    1. हेयर स्पा से सिर्फ आपके बाल खूबसूरत ही नहीं बल्कि नेचुरली हेल्दी भी बनते हैं
    2. इसके करने से बालों की सभी समस्याएं कम होती है और बालों के बढ़ने में भी यह कारगर उपाय है
    3. केमीकली डैमेज हेयर का रूखापन खत्म करके यह मुलायम बनाता है और उन्हें पोषण भी देता है
    4. यहां हमारे बालों को प्रोटेक्ट करता है
    5. यह बालों  की डीप कंडीशनिंग करके उन्हें सॉफ्ट बनाता है
    6. यह बेजान बालों को प्रोटीन प्रदान करके उन्हें किसी भी तरह ढालने में सहायक होता है या कहे तो आप कोई भी हेयरस्टाइल अपना सकती हैं
    यह ब्लड सरकुलेशन बढ़ाता है तथा बालों को खूबसूरत बनाता है


    हेयर स्पा करने के नुकसान

    1. वैसे तो हेयर स्पा की ज्यादा नुकसान नहीं होते हैं परंतु यदि आपको डैंड्रफ की परेशानी हो तो कभी भी हेयर स्पा से पहले आप ऑयल इन की स्टेप ना करें तथा ड्राई स्पा ट्रीटमेंट को चुने
    2. इसे आप 2 महीने के खेत में ही कराएं क्योंकि बार-बार हेयर स्पा कराने से बालों की चमक चली जाती है
    3. नेचुरल हेयर पैक का इस्तेमाल करें
    4. यदि आपने कोई हेयर ट्रीटमेंट करवाया है तो हेयर स्पा कराने से बचें क्योंकि ऐसे करने से आपके बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं


    तो दोस्तो यह थी हेयर स्पा की पूरी जानकारी आपको हमारी यह पोस्ट पार्लर में हेयर स्पा कैसे करते हैं पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों एवं भाई बहनों में इसे जरूर शेयर करें हमें आशा हे की इस पोस्ट के माध्यम से आपने बहुत कुछ सीखा होगा और दोस्तों यदि आपको कोई समस्या है तो भी आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं हम उस पर भी अपनी नई पोस्ट बनाएंगे

    1 comment :

    1. Maine 12 din pahle hi parmanent hair straighting kraya hai. To Kya Mai ghr pe hi apne product se spa KR skti hu Kya......??

      ReplyDelete