लेटेस्ट गुजराती गरबा मेकअप। नवरात्रि मेकअप लुक स्टेप बाय स्टेप

लेटेस्ट गुजराती गरबा मेकअप। नवरात्रि मेकअप लुक स्टेप बाय स्टेप

लेटेस्ट गुजराती गरबा मेकअप। नवरात्रि मेकअप स्टेप बाय स्टेप


रंग बिरंगी पोशाकों और खूबसूरत मेकअप के बिना गरबे का उत्साह और गरबे की रौनक बेरंग और अधूरी सी लगती है नवरात्रि में जेवरो की रुनझुन और अलग-अलग रंगों की अलग अलग रंगों की पोशाकें बहुत ही आकर्षक लगती है आजकल लड़कियों में मेकअप को लेकर बहुत ही क्रेज होता है और वह हमेशा कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं आज हम जो मेकअप लेकर आए हैं उसे आप पूरी तरह से संतुष्ट हो सकती हैं इस बार जो मेकअप ट्रेंड में है वह है नेचुरल लुक और हैवी आई मेकअप तो हम इस लुक पर ज्यादा फोकस करेंगे आपको ग्लैमरस अंदाज देने के लिए हम पूरी कोशिश करेंगे इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं "लेटेस्ट गुजराती गरबा मेकअप नवरात्रि मेकअप लुक स्टेप बाय स्टेप"|

यह भी जरूर पढ़ें: क्लीन अप करने के फायदे
  • सबसे पहले आप अपने चेहरे को प्रॉपर क्लीन करें क्लीन करने के लिए आप एक अच्छे क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती है जो अच्छी कंपनी का हो उसके बाद क्लींजिंग करने के लिए आप हमेशा वेट(गिले) टिशूज का इस्तेमाल करें यह आपके चेहरे के ओपन पोर्स को क्लोज भी करता है और आपके मेकअप को बेस भी देता है
  • उसके बाद एक अच्छी प्राइमर का इस्तेमाल करें प्राइमर हमारे मेकअप को ज्यादा देर तक टिकाए रखने में हमारी मदद करता है और हमारी स्किन को मेकअप से होने वाले नुकसान से बचाता है प्राइमर आपके फाउंडेशन के लिए एक बेस तैयार करता है यह आपकी त्वचा को चिकना बनाता है वह आपकी स्किन को एक समान बनाता है अपनी अंगुलियों से प्राइमर को अच्छी तरह लगाएं।
  • क्रीम फाउंडेशन मेकअप को अच्छा बेस देने और मेकअप को देर तक टिकाए रखने में अहम योगदान देता है आपकी त्वचा के दाग धब्बे पिंपल्स के मार्क्स पर पिगमेंटेशन छिपाने के लिए फाउंडेशन बेस जरूरी होता है ध्यान रखें नवरात्रि के लिए आप हमेशा क्रीम फाउंडेशन का यूज़ करें जो अच्छी कंपनी का हो फिर फेस पाउडर को अच्छे से लगाकर उसकी कोटिंग कर दे और उसे अच्छी तरह से अपने चेहरे पर ब्लेंड(मिला दे) कर दें
  • फिर अपनी आंखों के नीचे डार्क सर्कल पर कंसीलर का इस्तेमाल करें और ब्लेंड करें फिर अपनी चीक बोन्स पर कंटूरिंग करें
  • नवरात्रि में आंखों को अच्छे से डिफाइन करना होता है जो कि सबसे ज्यादा अभी ट्रेंड में है कंसीलर लगाने के बाद आप थोड़ा फेस पाउडर लगा ले आईशैडो के लिए हम अपनी ड्रेस के अनुसार कलर चुनेंगे परंतु आई मेकअप में सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है काजल क्योंकि हमें गरबा करना होता है तो हमारा काजल बुरी तरह से फैल जाता है इस स्थिति में यदि हम जेल आई लाइनर का यूज करेंगे तो काजल लगाने में अच्छा होगा
  • काजल के लिए हम अलग-अलग कलर यूज कर सकते हैं जैसे पीकॉक ग्रीन बॉटल ग्रीन आदि फिर मस्कारा लगाना है याद रहे मस्कारा हमेशा लेयर में लगाएं जिससे हमारी लैशेस बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखे लॉन्ग दिखे और अट्रैक्टिव दिखे
  • लिपस्टिक को आप दोनों फॉर्म में लगा सकती हैं लिक्विड लिपस्टिक या क्रीमी फॉर्म वैसे लिक्विड लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहती है तो आप चाहे तो उसका इस्तेमाल कर सकती हैं लिप लाइनिंग को सबसे पहले बोल्ड करें फिर अपने लिपस्टिक को लगाये उससे हमारी लिपस्टिक कम से कम 8 से 10 घंटे तक टिकी रहेंगी जो गरबा के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होती है और लिपस्टिक के लिए आप हमेशा डार्क कलर चूस करें क्योंकि तड़क-भड़क नवरात्रि में बहुत अहम है और डार्क लिपस्टिक आपके लुक अट्रैक्टिव बनाती है
  • अब बारी आती है हाइलाइटर की हाइलाइटर हमारे फेस को डिफाइन करने में हमारी बहुत मदद करता है इससे आप एक फेन ब्रश की सहायता से अपनी आँखों के इनर कॉर्नर आइब्रो बोंस,अप्पर लिप्स,चीन तथा चिक बोन्स पर अप्लाई करें

यह भी जरूर पढ़ें: क्लीन अप करने के फायदे

नवरात्रि मेकअप के लिए कुछ जरूरी टिप्स


  1. आप अपने मेकअप से पहले फेस पैक लगाने की गलती ना करें यदि आप फेस पैक लगा लेती हैं तो आपकी स्किन स्ट्रेच हो जाती है और जब हम मेकअप करते हैं तब ब्लेंडिंग के समय थोड़ी गर्मी मिलने से वह फिर से एक्सपेंड(फेल जाती) हो जाती है जिससे हमारा मेकअप कम देर तक टिकता है
  2. लिप ग्लॉस का इस्तेमाल कभी ना करें क्योंकि इससे हमारी लिपस्टिक बहुत देर तक नहीं टिकती और जल्दी निकल जाती है गरबा मेकअप के लिए लिपस्टिक का टीकना बहुत जरूरी होता है
  3. अपने फेस ग्लो करने के लिए आप मेकअप में ब्लेंडिंग ब्रश का सही इस्तेमाल करें और अच्छे से ब्लेंड करें तो हमारी स्किन अपने आप ग्लो करने लगेगी 
  4. नवरात्रि लुक के लिए आप हमेशा वाटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करें क्योंकि गरबा करते समय पसीना आना आम बात है इससे आपका मेकअप बिगड़ सकता है और आप का लुक खराब हो सकता है इसलिए हमेशा वाटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करें
  5. अपनी आंखों को स्मोकी लुक दे या शाइनर आईशैडो का इस्तेमाल करें
  6. आप अपनी आंखों के आउटर कॉर्नर पर या चीन(ठोड़ी) के ऊपर ब्लैक लिक्विड बिंदी भी लगा सकती है यह लुक भी काफी अच्छा लगता है
तो दोस्तों हमने पूरी कोशिश की है नवरात्रि में आप मेकअप कैसे करें ताकि आप अपने आप को बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव बना सके और ऐसा मेकअप कर सके जो भद्दा ना लगे इसलिए हम आपके लिए आज लेकर के आए हैं गुजराती गरबा मेकअप  नवरात्रि मेकअप स्टेप बाय स्टेप अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप ज्यादा से ज्यादा इसे इसे शेयर करें और प्लीज कमेंट करके बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी

Post a Comment