जानिए वायरल बुखार के लक्षण ओर करे कुछ घरेलु नुस्खे।

वायरल बुखार के लक्षण और कुछ घरेलू नुस्खे


आजकल मौसम बहुत ही ज्यादा बेकार हो गया है कभी सर्दी तो कभी गर्मी इस कारण हमारे बच्चे और घर के सभी सदस्य बहुत जल्द ही बीमार हो जाते हैं इस बीमारी को वायरल बुखार कहा जाता है यह एक से सभी को फैल जाता है इससे निजात पाने के लिए जानिए इसके लक्षण


वायरल बुखार के लक्षण

जब भी वायरल बुखार किसी को होता है तो उस व्यक्ति का गला दर्द करने लगता है उसे खांसी, सर्दी तथा पूरे शरीर में कमजोरी आती है तथा उसका गला खराब हो जाता है और जुकाम भी घेर लेता है। इस कारण व्यक्ति को बहुत कमजोरी महसूस होती है यह वायरल बुखार के प्रमुख लक्षण हैं जानिए इसके उपाय

यह भी पढ़े : क्या दवाई से भी सही नहीं हो रहे हैं बच्चे, तो अपनाइए ये असरदार घरेलू देसी नुस्खा


वायरल बुखार के लक्षण जानते ही करें यह कुछ घरेलू नुस्खे


वायरल बुखार के लक्षण जानने के बाद आपको जल्द से जल्द सचेत हो जाना चाहिए और एकदम से डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहिए इसे खत्म करने के लिए आपको अपने घर से ही कुछ घरेलू नुस्खे अपनाने चाहिए जो वायरल बुखार के लक्षण को जल्द खत्म कर सके इसके लिए आपको अदरक हल्दी तथा शहद से बने काढ़े को पीना चाहिए। या फिर तीन चार लॉन्ग तीन चार लोग दो-तीन काली मिर्च, सौठ तथा गुड़ की चाय बनाकर पी पिएं इससे वायरल बुखार के लक्षणों को खत्म करने में आसानी होगी।

Post a Comment