स्क्रब करें बिना पैसे खर्च किए, फेस स्क्रब के घरेलू नुस्खे।


    फेस स्क्रब के घरेलू नुस्खे

    स्क्रब करें बिना पैसे खर्च किए, फेस स्क्रब के घरेलू नुस्खे।

    जी हां दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ ऐसी चीजें लेकर आए हैं जिनके द्वारा आप घर पर ही बिना पैसे खर्च किए या बिना पार्लर जाए अपने हाथों से आप अपने चेहरे की स्क्रबिंग आसानी से कर सकती है और अपने चेहरे को अपने ही हाथों से चमका सकती है वह भी बिना पैसे खर्च किए आज हम जो आपके लिए उत्पाद लेकर आए हैं वह आसानी से आपके घर पर उपलब्ध होते हैं। कई लोग खूबसूरत त्वचा पाने के लिए पार्लर में ढेरों पैसा गवा देते हैं और उसका कोई खास रिजल्ट भी नहीं मिलता पर आज जो हम आपके लिए स्क्रब लेकर आए हैं वह नेचुरल आपके चेहरे को निखार आएगा वह भी बिना किसी साइड इफेक्ट के तो चलिए जानते हैं फेस स्क्रब के घरेलू नुस्खे

    यह भी जरूर पढ़ें: फेस मसाज कैसे करें। How to massage your face for glowing skin

     नेचुरल फेस स्क्रब


    • शक्कर का फेस स्क्रब (shugar face scrub )

    शक्कर एक ऐसा प्राकृतिक स्क्रब है जो कोई साइड इफेक्ट नहीं देता है और चेहरे की सारी गंदगी एवं डेड स्किन को निकाल देता है स्क्रबिंग के लिए आप एक टमाटर को आधा काट ले काटने के बाद उस पर थोड़ी शक्कर डालकर अपने फेस पर धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में मसाज करें ध्यान रहे आप तेजी से मसाज ना करें वरना आपकी स्किन खिल सकती है इससे आपकी त्वचा में ताजगी एवं निखार आएगा
    यह भी देखें: हेयर कलर करने का नया तरीका

    • चावल का फेस स्क्रब (rice face scrub )

    घरेलू नुस्खे के अंतर्गत चावल भी एक ऐसा उत्पाद है जो हमारी त्वचा की अच्छे से स्क्रबिंग करता है और त्वचा को निखारती है इसके लिए चावल को दरदरा पीस लें फिर उसमें शहद मिलाकर तथा गुलाबजल की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट बना लें और अच्छे से अपने चेहरे पर मसाज करें कम से कम 10 से 15 मिनट मसाज करने के बाद अपने चेहरे को शादी पानी से धो लें।


    • अखरोट का फेस स्क्रब (walnut face scrub )

    अखरोट के छिलकों को पीसकर बारीक चूर्ण बना लें फिर उसमें थोड़ा गुलाब जल और शहद मिलाकर अच्छे से पेस्ट बनाएं करीब 10 से 15 मिनट तक इसकी मसाज करें और फिर साफ पानी से अपना चेहरा धो इससे आपके चेहरे की सारी डेड स्किन निकल जाएगी और चेहरा ग्लो करेगा

    यहां क्लिक करें: बालों का झड़ना रोके सिर्फ कुछ ही दिनों में।

    • नींबू शक्कर और शहद का फेस स्क्रब (lemon honey and shuger face scrub )

    नींबू शक्कर एवं शहद को अच्छे से मिलाकर अपने फेस पर इस पेस्ट की मसाज करें कम से कम 10 से 15 मिनट मसाज करने के बाद साफ पानी से इसे धो ले आ पाएंगे क्या आपका चेहरा लगी ग्लो करेगा और ऑइली स्किन वालो को भी इसका अच्छा फायदा मिलेगा

    • कॉफी फेस स्क्रब  (coffee face scrub )


    • कॉफी  फेस की सूजन को भी खत्म करती है इसका इसका बनाने के लिए कॉफी में कोई भी डेरी प्रोडक्ट जिसे कॉफी और दही को अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर मसाज करें यह आपकी स्किन को साफ करने के साथ-साथ मर्सराइज भी करेगा

    • एलोवेरा फेस स्क्रब (aloevera face scrub )

    एलोवेरा एक ऐसा उत्पाद यह जो हमारे चेहरे के साथ-साथ बालों को भी फायदा पहुंचाने में सहायक है एलोवेरा से स्क्रब करने के लिए आप एलोवेरा जेल में एक चुटकी हल्दी थोड़ा गुलाब जल एक चम्मच नींबू का रस तथा उसमें पिसे दरदरे चावल   मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें फिर उसे अपने चेहरे पर मसाज करें इस स्क्रब से आपकी डेड स्किन पूरी तरह से रिमूव हो जाएगी और आपका चेहरा चमक उठेगा।

    तो दोस्तों आपने जाना की आप आसानी से बिना पैसे गवाए अपने चेहरे को कैसे निखार सकती हैं और अपने आप को ग्लोइंग बना सकती हैं यदि आपको हमारी यह पोस्ट स्क्रब करें बिना पैसे खर्च किए फेस स्क्रब के घरेलू नुस्खे पसंद आई हो तो अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में से जरूर शेयर करें यदि कोई गलती हुई हो या इससे संबंधित कोई भी नई जानकारी चाहते हो तो हमें जरूर कमेंट करके बताएं धन्यवाद

    Post a Comment