दो मुंहे और रफ बालों से है परेशान तो आइए जाने बालों को सिल्की कैसे करें

Balo ko silky kaise kare

Balo ko silky kaise kare

क्या आप भी अपने दो मुंहे बालों से परेशान है? आप भी अपने बालों को सिल्की और मुलायम बनाने का तरीका जानना चाहते हैं? या फिर आप अपने बालों को झड़ने से रोकने का उपाय जानना चाहते हैं।तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही उपाय लेकर आ कर आए हैं जो आप के सफेद बालों को भी काला कर देगा। आजकल हर जगह लोग अपने बालों को लेकर बहुत ज्यादा सेंसिटिव हो गए हैं क्योंकि बाल शरीर का वह हिस्सा है जिससे आप बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखते हैं पर वही बाल अगर रूखे और बेजान हो जाएं या फिर उनमें ड्राइनेस आ जाए तो ऐसे बालों से आप बिल्कुल भी खूबसूरत नहीं देख सकते और आप हमेशा उनको लेकर परेशान ही रहते हैं तो आइए जाने कि आप अपने balo ko silky kaise kare


balo ko silky kaise kare


1. बालों को सिल्की बनाने के लिए है हीना हेयर पैक का इस्तेमाल करें।


जी हां दोस्तों है ना पैक एक ऐसा बालों के लिए रामबाण इलाज है जो आपके बालों को शतप्रतिशत सिल्की और मुलायम बना देता है और आपके बालों की सारी ड्राइनेस चली जाती है है ना पेट से आपके बालों को बहुत ज्यादा पोषण मिलता है जो किसी और चीज से नहीं मिलता तो आइए जानते हैं कि हम हैं हीना हेयर पैक कैसे बनाएं

सामग्री : 

  • 4 चार नींबू का रस
  • चार चम्मच कॉफी पाउडर
  • दो कच्चे अंडे
  • दो चम्मच दही
  • दो चम्मच नारियल तेल या एक चम्मच अरंडी तेल

बनाने का तरीका

हिना हेयर पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में 4 निंबू का रस लेना है फिर उसमें चार चम्मच कॉफी पाउडर मिलाकर उसे अच्छे से चम्मच से मिलाना है उसके बाद उसमें दो कच्चे अंडे लेकर तोड़कर उसमें डालने हैं फिर उसके बाद आप दो चम्मच दही में एवं इन सभी को अच्छे से मिला ले अंत में आप अरंडी का तेल या नारियल तेल ले सकती हैं इन सभी का अच्छा मिश्रण बनाकर आप अपने बालों में हाथों या ब्रश की सहायता से टॉप से बॉटम तक लगाएं और अपने हाथों से बालों के छोटे-छोटे सेक्शन बनाकर 2 मिनट तक मसाज करें और फिर अपने बालों का एक जुड़ा बना ले और फिर उसे किसी पॉलिथीन की सहायता से पैक कर ले और इससे लगभग एक से डेढ़ घंटे तक अपने बालों में रहने दे और फिर साधारण पानी से अपने बालों को धो लें।

इसमें मौजूद कच्चे अंडे आपके बालों की रफनेस को हटाकर और ड्राइनेस को हटाकर बालों को सिल्की बनाने का काम करते हैं अंडे से आपके बालों को बहुत ज्यादा प्रोटीन मिलता है और वही दही आपके बालों की भी कंडीशनिंग करके बालों को सॉफ्ट और मुलायम बनाता है अरंडी का तेल बालों के झड़ने की समस्या को दूर करके बालों को बढ़ाता है और नींबू से आपके बालों की स्कैल्प बहुत अच्छी रहती है और मेहंदी तो बालों को कंडीशन करने का सबसे कारगर उपाय है इसी कारण इन सभी सामग्री को मिलाकर लगाने से आपके बाल बहुत ज्यादा खूबसूरत और लंबे हो जायेंगे तथा आपके बालों के झड़ने की समस्या से भी आप छुटकारा पा सकते है।

Post a Comment