गर्मियों के लिए बेस्ट हेयर पैक,

गर्मियों के लिए बेस्ट हेयर पैक
गर्मियों के लिए बेस्ट हेयर पैक



गर्मियों में आपके बाल काफी रूखे और बेजान से नजर आ रहे है तो आइए जानते है एक जादुई नुस्खा जो आपके बालों को हेवी shiny और silky बना देगा।

आइए जानते है गर्मियों में अपने बालो को को सिल्की बनाने का बेस्ट हेयर पैक

सबसे पहले हमे एक बाउल लेना है और उसमे हमे केला 🍌 को मेश करना है यदि आपके बालो की लंबाई ज्यादा है तो आप दो केले लें।

इसके बाद हम इसे अच्छे से मैश कर लेंगे फिर हमें इसमें दो चम्मच शहद डाल कर अच्छे से मिलाना है उसके बाद हम लगभग आधी कटोरी अच्छा गाढ़ा दही इसमें डालेंगे और इस पेस्ट को अच्छे से मिला लेंगे फिर अगर आपके पास नारियल तेल है तो उसका दो चम्मच आप इसमें नारियल तेल डाल सकते हैं।

इसके बाद आपके पास यदि विटामिन ई की कैप्सूल जो मार्केट में इजीली अवेलेबल होती है यदि हो तो आप एक कैप्सूल तोड़कर इस पेस्ट में डाल दें और अच्छे से हीलाएं।
और यदि ना हो तो भी कोई बात नहीं यह पैक वैसे भी यह बहुत ही अच्छा काम कर देता है इस पेस्ट को अच्छे से मिलाने के बाद आप अपने हेयर्स को पतली पतली लेयर्स में खोलकर अच्छे से अपने हाथों से अपने बालों की लंबाई पर मसाज करें ऊपर से लेकर नीचे तक आपने वालों की हल्के हल्के हाथों से मसाज करें और जैसे ही सारे बालों पर यह पेट लग जाए इसे एक क्लेचर की सहायता से जुड़ा बना ले लगभग 1 घंटे बाद आप अपने बालों को नॉर्मल वाटर से वॉइस करें और अगर आपके बालों में अकेला चिपक रहा है तो आप थोड़े से शैंपू से अपने बालों को वॉइस कर सकती है किला जल्दी आपके बालों से नहीं निकलता वह दो-तीन बार काम करने से धीरे-धीरे बाहर आ जाता है पर इससे आप घबराएं नहीं इससे कोई नुकसान नहीं है इससे बाल चिपकती भी नहीं है बहुत ही ज्यादा शाइनी हो जाते हैं यह सूखने के बाद धीरे-धीरे बालों से अपने आप कम करने पर निकल जाता है
इस पैक को लगाने के बाद आपके बाल रूखे और बेजान बिल्कुल भी नहीं दिखाई देंगे जो आप पार्लर में स्पा के लिए ढेरों पैसे खर्च करते हैं वह वह रिजल्ट आपको अपने घर पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगा वह भी बिना पैसे खर्च किए इस पैक से आपके बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है और बालों की चमक भी बढ़ती है इसीलिए आप एक बार अपने घर पर इसे जरूर ट्राई करें यह गर्मियों के लिए बेस्ट हेयर पैक है।

Post a Comment