गर्मियों में चेहरे को गोरा बनाने का तरीका

 गर्मियों में चेहरे को गोरा बनाने का तरीका

Garmion me chehre ko gora banane ka tarika


दोस्तों आजकल बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है और इस भयानक गर्मी के चलते हम अपनी त्वचा का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रख पा रहे हैं और हमारा चेहरा दिन-ब-दिन डल और बेजान काला और ऑयली नजर आने लग गया है आप भी अगर अपने चेहरे को फ्रेश और गोरा बनाना चाहते हैं तो गर्मियों में इन खास बातों का खयाल रखें आइए जानते हैं गर्मियों में अपने चेहरे को गोरा बनाने का तरीका क्या है

1. गर्मियों में अपने फेस पर बहुत सारा ऑईल जमा हो जाता है जिससे कि हमारा चेहरा काला दिखाई देने लगता है इसका एक बहुत ही शानदार उपाय हम आपको आज बताएंगे आपको सबसे पहले अपने आइस ट्रे को लेना है उसमें आप ककड़ी का रस निकालकर बर्फ की तरह उस रस को आज ट्री के अंदर जमा ले

5 से 6 घंटे में या बर्फ जम कर तैयार हो जाएगा ककड़ी के जूस से तैयार किया गया बर्फ यदि आप अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक अच्छे से मिलते हैं तो यह आपके चेहरे को एकदम फ्रेश लुक दे देता है तथा इससे आपके चेहरे का ऑयल निकल जाता है चेहरा दिन-ब-दिन गोरा और निकला हुआ दिखने लगता है तथा आप गर्मी में अपनी त्वचा को पूरी तरह से हाइड्रेट बना सकते हैं तो यह नुस्खा आप जरूर आजमा कर देखें ऐसा करने से आप गर्मियों में गोरा पन पा सकती है।

2.  गर्मियों में चेहरे को गोरा बनाने का एक दूसरा असरदार तरीका यह है कि आप सुबह सुबह खाली पेट थोड़े गुनगुने पानी में एक नींबू का रस डालकर जरूर पिया करे,

ऐसा करने से आपके शरीर के विषैले टॉक्सिंस बॉडी से बाहर आ जाते हैं जिससे कि त्वचा अंदर से निखरने लगती है और इससे आपका चेहरा एकदम से फ्रेश और पिंपल फ्री और oil-free नजर आने लगता है यह एक बहुत ही कारगर नुस्खा है अगर आप इसे रोजाना अपनाती हैं तो धीरे-धीरे आपका चेहरा चमकदार और ग्लोइंग बनता जाता है और यदि किसी का वजन बहुत ज्यादा है तो इससे वजन भी कम होने लगता है।

3.  दूसरों गर्मियों में उपयोग में लिया जाने वाला तीसरा उपाय यह है कि आप एक बॉल में मुल्तानी मिट्टी के दो चम्मच ले लें आप पाउडर भी ले सकते हैं नहीं तो बाजार में पत्थर मिलता है उसे काटकर आप पाउडर बना सकते हैं दो चम्मच इसके बोल में डाल दें और उसके अलावा आप दो से तीन चम्मच दही का उपयोग करें इसका अच्छे से पेस्ट बना ले अगर पेस्ट टाइट है तो आप दही का उपयोग ज्यादा भी कर सकते हैं और इस पेस्ट को अपने फेस पर लगाने के बाद इसे 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें आप देखेंगे कि आपका चेहरा जल्द ही बहुत ही सुंदर दिखने लग जाएगा और पिंपल में भी आराम पड़ेगा और चेहरे का निखार धीरे-धीरे बढ़ता जाएगा बस शर्तें आपको इसका उपयोग एक हफ्ते में दो बार जरूर करना है।

4. दोस्तों अब हम आपको एक उपाय और बताना चाह रहे हैं जो गर्मियों में बहुत ही ज्यादा कारगर माना जाता है आप एक कटोरी में दो से तीन चम्मच बेसन के लेते और उसमें दही मिलाकर अच्छा सा पेस्ट बना ले आप चाहे तो इसमें एक चुटकी हल्दी भी डाल सकते हैं इससे गला और भी ज्यादा बढ़ता है और इस पेस्ट को अपने फेस पर लगा करके 20 से 25 मिनट रहने दे फिर अच्छे से गले हाथों से मालिश करके अपने फेस से उतार ले और अपने फेस को नॉर्मल पानी से धो ले ऐसा करने से आप अपने चेहरे की चमक देखेंगे और चेहरे पर एक अनोखा ग्लो भी आपको मिलेगा।

 इसे भी जरूर पढ़े  * पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय


तो दोस्तों यह दो बहुत ही कारगर उपाय हैं यदि आपकी ने अपना आते हैं तो गर्मियों में आप आसानी से गोरापन पा सकती है।







Post a Comment