फेशियल करने का तरीका | फेशिअल करने का स्टेप इन हिंदी

फेशियल करने का तरीका


Facial karne ka step in hindiआज सभी की आवश्यकता में से एक है फेशियल।आजकल हर कोई अपने आप को सुंदर और ग्लोइंग दिखाना चाहता है। ऐसे में फेशियल हमारी स्किन को साफ करके हमें सुंदर और स्वस्थ महसूस कराता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसे हम बिना पार्लर जाए घर पर भी कर सकते हैं, वह भी बिना एक भी पैसा खर्च किए तो आइए जानते हैं फेशियल करने का तरीका





    फेशिअल करने का स्टेप इन हिंदी 

    मेकअप हटाए

    फेशियल करने का तरीका,फेशियल करने के लिए सबसे पहले हमें अपना मेकअप साफ करना होता है क्योंकि मेकअप से हमारी स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं जिससे कोई भी क्रीम आसानी से उसका असर नहीं कर पाती मेकअप हटाने के लिए आप एक अच्छे फेस वॉश का इस्तेमाल करें। इसके लिए मैं आपको himalaya neem face wash  इस्तेमाल करने के  लिए सलाह दूंगी यह आपके दाग धब्बे और मुहांसों को 98% हटाता है।

    यह भी जरूर पढ़ें: दुल्हन का मेकअप। दुल्हन मेकअप करने की विधि
    यह भी जरूर पढ़ें: पार्टी मेकअप कैसे करें ।शादी में मेकअप कैसे करें

    क्लींजिंग करें


    फेशिअल करने का स्टेप इन हिंदी ,अपनी स्किन को क्लीन करने के लिए क्लींजिंग मिल्क का उपयोग करें यह मार्केट में आसानी से मिल जाता है, जो अलग-अलग कंपनियों से रिलेटेड है क्लीनिंग करने के लिए आप एक कॉटन ले सकते हैं उसके बाद थोड़ा सा क्लींजिंग मिल्क उस पर लेकर अपने पूरे फेस व   नेक को अच्छे से साफ करें उसके बाद अपनी हथेली पर थोड़ा क्लींजिंग मिल्क लेकर अपनी अंगुलियों के पोर से सर्कुलर मसाज करें यह मसाज आपको कम से कम 5 मिनट करनी है जिससे आप की स्किन की सारी  गंदगी निकल जाए और स्किन फ्रेश हो जाए।

    स्क्रबिंग 

    स्क्रबिंग करने के लिए आप एक अच्छा स्क्रब मार्केट से ला सकती हैं या चाहे तो होममेड स्क्रब भी बना सकती हैं
    अब आप अपने हाथों में थोड़ा स्क्रब लेकर अपने वेट फेस पर अप्लाई करें उसके बाद थोड़ा सा गुलाब जल लेकर अपने हाथ गीले करें और अपनी गीली अंगुलियों की सहायता से अपने पूरे फेस पर धीरे-धीरे सर्कुलर मसाज करें ध्यान रहे कि आपको यह मसाज दबाकर नहीं करनी है नहीं तो आपकी पूरी स्क्रीन छिल सकती है आप अपनी अंगुलियों के पोर्च की मदद से धीरे-धीरे मसाज करें और यह मसाज आपको कम से कम 15 मिनट तक करनी है इस बीच आपको थोड़ा-थोड़ा गुलाब जल भी लेना है जिससे आपके हाथ और फेस गिला रहे। अब आपको एक गीले स्पोंज की सहायता से या गीले नैपकिन से अपने फेस को साफ करना है।

    जेल लगाएं

    मार्केट में मिलने वाले फेशियल किट के साथ जेल भी अवेलेबल होते हैं यदि ना हो तो तो आप अलग से भी जेल खरीद सकती हैं जय लगाने के लिए अपने हाथ मैं थोड़ा सा जेल ले और उसे अपनी अंगुलियों की सहायता से अपने पूरे फेस होने पर धीरे-धीरे सर्कुलर मालिश करते हुए पूरे फेस पर अप्लाई करें। आपको जेल की मसाज को कम से कम 15 से 20 मिनट तक करना है। जेल आपकी त्वचा में जाकर स्किन टाइटनिंग का काम करता है जिससे जल्दी झुर्रियां नहीं पड़ती है और आपका कई समय तक जवान बने रहते हैं। जेल अप्लाई करने के बाद गिले स्पंज की सहायता से उसे अच्छी तरह से साफ कर दें

    क्रीम अप्लाई करें

    क्रीम लगाने के लिए आपको अपने हाथों में थोड़ा गुलाब जल लेकर अपने पूरे फेस को एक बार गिला करना है उसके बाद अपने हाथ में थोड़ी क्रीम लेकर अपने पूरी फेस और नेक पर अप्लाई करनी है और धीरे-धीरे मसाज करनी है आप मसाज करते वक्त थोड़ी थोड़ी देर रुक भी सकते हैं जिससे आपका फेस थोड़ा ठंडा हो सके क्योंकि मसाज करने से आपका ब्लड सरकुलेशन तेज हो जाता है और आपकी स्किन गर्म हो जाती है जिस से पिंपल्स होने का खतरा रहता है इसलिए मसाज करते वक्त थोड़ा थोड़ा रुकना जरूरी होता है मसाज करने के लिए आप चाहे तो एक अच्छे मसाजर का भी प्रयोग कर सकती हैं आजकल मार्केट में बहुत सारे फेस मसाजर उपलब्ध है जिससे आपका समय कम लगता है और अच्छे से मसाज भी हो जाती है
    इसके लिए आप फिलिप्स का मसाजर भी ले सकती हैं यह बहुत लंबे समय तक चलता है
    क्रीम की मसाज को कम से कम 15 से 20 मिनट करना है उसके बाद एक अच्छे गीले स्पंज की सहायता सबसे साफ कर ले।
    यह भी जरूर पढ़ें: हेयर कलर करने का नया तरीका
    यह भी जरूर पढ़ें: स्क्रब करें बिना पैसे खर्च किए,फेस स्क्रब के घरेलू नुस्खे

    स्टीम दे

     फेशियल में स्टीम का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है स्टीम देने के लिए आप एक  अच्छे स्टीमर का प्रयोग कर सकते हैं आजकल मार्केट में बहुत सारे स्टीमर  है जो  अलग अलग वैरायटी में उपलब्ध है इसके लिए आप फिलिप्स स्टीमर भी प्रयोग कर सकती है यह बहुत ही अच्छा और लंबा चलने वाला स्टीमर है। इसे केवल 5 मिनट यूज करना है क्योंकि इससे आपकी स्किन का ब्लड सरकुलेशन तेज हो जाता है और पिंपल्स होने की संभावना ज्यादा रहती है

    फेस पैक लगाएं


    फेशिअल करने का स्टेप इन हिंदी फेस पैक लगाने के लिए आपको एक कांच के बाउल में फेस पैक लेना है और गुलाबजल की कुछ बूंदें उसमें मिलानी है उसके बाद एक अच्छे फ्लैट ब्रश की सहायता से उसे गोले फिर अपने पूरे फेस और नेक पर अप्लाई करें अब आपको इसे 15 से 20 मिनट तक सूखने देना है और सूखने के बाद गुलाब जल से थोड़ा गिला करके इसे हल्की सर्कुलर मसाज देनी है और गीले स्पंज की सहायता से इसे साफ कर लेना है फेस मेकअप की स्कीम टाइटनिंग का काम करता है।


    मॉइश्चराइजर लगाएं


    फेशियल करने का तरीका स्किन को मॉइश्चराइज करने लिए आपको एक अच्छा मॉइश्चराइजर का उपयोग करना चाहिए क्योंकि मॉइश्चराइजर आपकी स्कीन के अंदर जाकर स्किन की रिपेयरिंग करता है और आपकी स्किन को कोमल और मुलायम बनाता है ।फेशियल करने के बाद स्किन मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है क्योंकि इतनी फेस मसाज के बाद आपकी स्किन शुष्क हो जाती है जिससे यह स्किन को पोषण देता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है।

    तो इन टिप्स का इस्तेमाल करके आप घर पर ही बिना पार्लर जाए अपना फेशियल कर सकती है और अपने आप को बहुत ही सुंदर बना सकती है आप चाहे तो मार्केट वाला फेशियल किट इस्तेमाल ना करके घर पर भी होममेड फेशियल तैयार कर सकती है आपको यदि किसी भी बारे में कोई समस्या हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में आपने कमेंट दे सकती है। साथ ही यह बताये की आपको ये आर्टिकल
    "फेशियल करने का तरीका | फेशिअल करने का स्टेप इन हिंदी " कैसा लगा :)

    1 comment :