janiye garmiyon main waterproof makeup karne ka tarika
दोस्तों आप सभी ये जानने के लिए बेताब है की waterproof makeup karne ka tarika क्या है। तो चलिए हम आपको बताने की पूरी कोशिश करेंगे। हम सभी भारतवासी गर्मी के कारन अपनी शादियों को बिलकुल भी इंजॉय नहीं कर पाते है। और बिचारे दूल्हा दुल्हन का तो हाल ही बेहाल हो जाता है जब वे गर्मी के मौसम में शादी करते है। ऑयली स्किन होने के कारन भी फेस पर आयल निकलने लगता है। और स्किन पेची हो जाती है। तो इन सभी परेशानियों से निजात पाने के लिए आज हम ये पोस्ट लेकर आये है इसमें आप जानेंगे ''waterproof makeup karne ka tarika''तो चलिए जानते है की हम अपने makeup को किस तरह waterproof makeup कर सकते है।
waterproof makeup kaise kare
सबसे पहले अपने चेहरे को cleanse करे
आप यदि चाहती है की आपका मेकअप वाटरप्रूफ हो तो आप को सबसे पहले अपने फेस को क्लीन करना होगा। इसके लिए आप एक अच्छे क्लीन्ज़र का प्रयोग करे। आप क्लीन्ज़र खरीदना अफ़्फोर्ड नहीं कर सकती तो आप अपने घर पर भी क्लीन्ज़र आसानी से बना सकती है। इसके लिए आप एक बाउल में कच्चा दूध लें। और किसी कॉटन पेड या रुई की हेल्प से चेहरे को साफ़ कर सकते है। कच्चा दूध फेस पैर क्लीन्ज़र का काम करता है और ये आपकी चेहरे की साड़ी गन्दगी को और आयल को बहार निकल देता है तो आप इसका इस्तेमाल भी कर सकती है।
बर्फ की मसाज करे
उसके बाद आप बर्फ से अपने चेहरे की लगभग 10 मिनट तक मसाज करे। ऐसा करने से आपको पसीना नहीं आएगा और आपका मेकअप बोहोत देर तक टिका रहेगा। आप चाहे तो आप आइस ट्रे में ऑरेंज जूस डालकर जमा सकती है और उसकी भी मसाज कर सकती है। और फिर अपना चेहरा पानी से धो लें। इससे चेहरे का ग्लो और भी बढ़ जाता है। इसके बाद आप कोई भी Moisturiser न लगाए जो समर के लिए होते है वे ही लगाए।
मेकअप से पहले प्राइमर या एलोवेरा जेल लगाए
आप जब भी मेकअप करे तो सीधे ही आप बेस या फाउंडेशन अथवा बीबी क्रीम न लगाएं। हमेशा इनसे पहले आप प्राइमर का उपयोग करे। और यदि प्राइमर आपके पास नहीं है तो आप एलोवेरा का प्रयोग भी कर सकती है। मेकअप से प्राइमर का उपयोग करने से स्किन के ओपन पोर्स बंद हो जाते है जिससे आपका बेस मेकअप यानि फाउंडेशन बोहोत स्मूथ लगता है और आपकी स्किन PATCHY नहीं होती। और आपका मेकअप पोर्स के अंदर जाकर नहीं बैठता। और बोहोत देर तक टिकता है।
वाटरप्रूफ फाउंडेशन और कंसीलर लगाए
जेल बेस्ड आईशैडो यूज़ करे
दोस्तों आप सभी जानते हैं कि आप जब पाउडर बेस्ट आईशैडो यूज करते हैं तो पानी के संपर्क में आते ही बहना शुरू कर देता है पर यदि आप वाटरप्रूफ मेकअप करना चाहते हैं तो आपको जेल बेस्ड आईशैडो का यूज करना होगा यह बहुत जल्दी long-lasting होते हैं।लिक्विड लिपस्टिक का प्रयोग करें
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मार्केट में आजकल लिक्विड लिपस्टिक का खूब ज्यादा चलन है लिक्विड लिपस्टिक बहुत देर तक होठों पर टिकी रहती है इसकी बजाय यदि आप क्रीमी लिपस्टिक लगाएंगे तो वह कुछ ही घंटों में आपके होठों से उतरना चालू हो जाती है और ज्यादा देर तक कि नहीं रहती इसीलिए यदि आप वॉटरप्रूफ मेकअप में लिक्विड लिपस्टिक का प्रयोग करें तो बेहतर होगा और वह भी अगर आप अच्छी कंपनी की लिक्विड लिपस्टिक में जो ज्यादा देर तक ही रहे तो आपको ज्यादा सहूलियत होगी।
लूज़ पाउडर का इस्तेमाल जरूर करे
गर्मियों में पसीने ज्यादा परेशानी रहती है ऐसे में यदि आप ऑयली स्किन वाले है तो आपको फाउंडेशन के बाद लूस पाउडर का प्रयोग जरूर करना चाहिए। लूस पाउडर आपकी स्किन को मेटीफाय कर देता है। और चेहरे पर बिलकुल आयल नहीं आने देता तथा इससे आपका चेहरे की टोन एक जैसी हो जाती है। और चेहरा ग्लो करने लगता है।
लास्ट में मेकअप सेटिंग स्प्रे का जरूर इस्तेमाल करे
मेकअप को कम्पलीट करने के पर जब आपका ब्लश और हाइलाइटर लग जाए तब आप मेकअप सेटिंग स्प्रे को जरूर इस्तेमाल करे। इससे आपका मेकअप मेल्ट हो जाता है तथा सारा मेकअप आपस में मिलकर अच्छी तरह से सेट हो जाता है जिससे कि ना कि आपका लूस पाउडर उतरता हैऔर ना ही हाइलाइटर पूरा मेकअप वैसे का वैसा रहता है और इसे लगाने से मेकअप बहुत ज्यादा long-lasting हो जाता है इसलिए इसे जरूर उपयोग में लें।
टच अप को ध्यान में रखें
दोस्तों यदि आप वाटरप्रूफ मेकअप करना चाहते हैं तो आप सभी अच्छे-अच्छे वाटरप्रूफ प्रोडक्ट अच्छी कंपनियों से ले सकते हैं इनका रिजल्ट बहुत अच्छा होता है और साथ ही साथ आप थोड़ा थोड़ा टचअप जरूर करते रहे जिससे कि आपका मेकअप वैसा का वैसा रहे।
दोस्तों यह कुछ टिप्स थी जो आप जरूर फॉलो कर सकते हैं आपको यदि हमारी यह पोस्ट"waterproof makeup karne ka tarika" पसंद आई हो तो आप इसे जरूर अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।
Post a Comment