makeup karna sikhaye (how to do makeup perfectly)

Makeup karna sikhaye  (how to do Makeup perfectly)

makeup karna sikhaye

दोस्तों मेकअप करने के बाद जो चेहरे पर चमक आती है उसे आप सब भली भाँति जानते है। पर परफेक्ट मेकअप करने के लिए आपको Makeup से जुडी छोटी से छोटी बांतो का ख्याल रखना आना चाहिए। दोस्तों यदि आप लोग बिग्गनर्स है और शुरू से मेकअप की पूरी जानकारी चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आएं है।  हम इस पोस्ट में आपको सिंपल मेकअप कैसे करे,डेली मेकअप कैसे करे,नार्मल मेकअप कैसे करे तथा मेकअप का सामान की लिस्ट जैसे सभी सवालों का जवाब लेकर आये है। यदि आप जानना चाहते है की परफेक्ट ''makeup karna sikhaye'' तो आप इस पोस्ट को पूरी पढ़े हमने इसमें बोहोत अच्छी जानकारी दी है।

    makeup karne se pehle ki kuchh jaruri tips

      makeup karna sikhaye
    • अब जब भी मेकअप करना शुरू करे तो सबसे पहले आपको अपनी स्किन की केयर करनी होती है। 
    • इसके लिए आप सबसे पहले अपने फेस को किसी अच्छे फेस वाश से धोएं। 
    • उसके बाद आप अपने फेस की क्लींजिंग करे। इसके लिए आप कोई क्लीन्ज़र का प्रयोग करे यदि आपके पास नहीं हो तो आप कच्चे दूध और रुई से अपने फेस को साफ़ कर सकते है। ये चेहरे की नेचुरल क्लींजिंग करता है। 
    • अब बारी आती है अपने चेहरे को एक्सफोलिएट करने की। इसके लिए आप कोई भी स्क्रब को अपने चेहरे पर लेकर मसाज करें करीब 10 से 15 मिनट तक आप चेहरे की मसाज करें इससे चेहरे की डेड स्किन सेल्स हटते हैं चेहरे के दाग धब्बे मिट जाते हैं और चेहरा साफ और गोरा हो जाता है जिससे कि आपका मेकअप बहुत देर तक टिका रहता है और बहुत ज्यादा चिपका हुआ नहीं लगता। यदि आप मार्केट वाला स्क्रब यूज नहीं करना चाहते तो हम घर पर बने हुए स्क्रब के लिंक नीचे दे रहे हैं आप वहां से स्क्रब घर पर बनाना सीख सकते हैं।
    • स्क्रब करने के बाद बारी आती है अपने चेहरे की केयर करने की इसके लिए आप सबसे पहले अपने चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल करें। टोनर से चेहरे के ओपन पोर्स बंद हो जाते हैं और चेहरा खिला-खिला लगता है टोनर लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है जिससे कि आप की स्किन रफ एवं ड्राई नहीं होती। यदि आप toner घर पर ही बनाना चाहते हैं तो उसके लिए भी हम आपको नीचे लिंक दे रहे हैं वहां से आप टोनर बनाना भी सीख सकते हैं।
    • जब टोनर लगाने के बाद वह आपकी स्क्रीन पर सूख जाए तो उसके बाद आप अपनी कोई भी डेली फेस मॉइश्चराइजर जो भी आप लगाते हैं उसे लगाकर अपने फेस को moisturize कर ले। ऐसा करने से आपकी स्किन पर कोई भी हार्मफुल इफेक्ट नहीं होगा।


    makeup ka saman ki list

    makeup karna sikhaye

      प्राईमर लगाने का तरीका 

      makeup karna sikhaye

      दोस्तों यह तो आप सभी देखते होंगे कि मेकअप से पहले प्राइमर का उपयोग किया जाता है पर क्या आप यह नहीं जानते कि प्राइमर मेकअप से पहले क्यों लगाया जाता है तो आइए जानते हैं।
      • प्राइमर लगाने से स्किन के ओपन पोर्स मेटीफाई हो जाते हैं जिससे कि मेकअप करने के बाद ओपन पोर्स नजर नहीं आते हैं।
      • प्राइमर लगाने से मेकअप बहुत देर तक टिका रहता है।
      • फेस पर प्राइमर लगाने से फेस मॉइश्चराइज रहता है।
      • प्राइमर लगाने से फेस पर मेकअप बहुत आराम से लग जाता है।
      • यदि आप ऑइली स्किन से परेशान हैं तो आपके लिए प्राइमर मस्त है क्योंकि प्राइमर लगाने से आपका मेकअप बहुत देर तक टिका रहने वाला है।
      • प्राइमर लगाने से स्किन स्मूथ हो जाती है और जिससे कि मेकअप बेस का फिनिश बहुत अच्छा आता है।
      • प्राइमर लगाने से फेस की फाइन लाइंस और रिंकल्स छिप जाती है इस कारण आपका चेहरा बहुत ज्यादा जवान दिखता है।
      • तो दोस्तों आप जान गए होंगे कि प्राइमर लगाने से मेकअप का उठाओ बहुत अच्छा आता है तो इस कारण आप सबसे पहले प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें।
      इसे लगाने के लिए आप डॉट्स में इसे चेहरे पर लगाएं और अच्छे से अपने चेहरे पर फैला लें।

      फाउंडेशन या बीबी क्रीम कैसे लगायें 

      makeup karna sikhaye

      • दोस्तों प्राइमर लगाने के बाद आपको अपना मेकअप बेस लगाना होता है हम फाउंडेशन को मेकअप बेस बोलते हैं।
      • फाउंडेशन आजकल दो तरह के आते हैं जिसमें एक तो लिक्विड फाउंडेशन होता है और दूसरा पैन केक के रूप में फाउंडेशन आता है जो कि जमा हुआ होता है और उसके ऊपर पानी का स्प्रे करके हमें स्पंज की सहायता से लगाना होता है।
      • ज्यादातर लोग या महिलाएं लिक्विड फाउंडेशन का ही प्रयोग करती है क्योंकि इसे लगाना बहुत ज्यादा सरल होता है।
      • यदि आप बिगनर्स है और बहुत ज्यादा हेवी बेस लगाना पसंद नहीं करते हैं तो आप रेगुलर बेसिस पर बीबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
      • बीबी क्रीम बहुत ज्यादा लाइट होती है जिससे कि आपका मेकअप बहुत ज्यादा हैवी नहीं लगता और यह बहुत ज्यादा देर तक टिकी भी रहती हैं तो यदि आप नेचुरल लुक पाना चाहते हैं तो आप अच्छी कंपनी की बीबी क्रीम का ही इस्तेमाल करें।
      • फाउंडेशन लगाने के लिए आप उसे डॉट के रूप में अपने पूरे फेस पर लगाएं और फिर किसी गीले स्पंज या ब्यूटी ब्लेंडर से या फिर आप कोई भी मेकअप ब्रश इस्तेमाल करती है तो उसकी सहायता से आप अपने फाउंडेशन या बीबी क्रीम को अपने पूरे फेस पर अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
      • याद रहे अपने बेस को आपको अच्छी तरह से ब्लेंड करना है। इसके लिए आप 5 मिनट का समय आसानी से ले सकते हैं। जिससे कि वह आपकी स्किन के अंदर अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाए और ऐसा करने से आपका मेकअप बहुत ज्यादा देर तक टिका रहता है। इसकी कवरेज ज्यादा हो जाती है।
      (आप पढ़ रहे है :  makeup karna sikhaye)

       कंसीलर लगाने का तरीका 

      makeup karna sikhaye

      • दोस्तों आपकी स्किन पर कई एरिया ऐसे होते हैं जो आपकी स्किन से मैच नहीं करते और थोड़े डार्क होते हैं जैसे कि अंडर आई एरिया, लिप्स के पास और नीचे वाला एरिया । और बहुत से स्किन पर डार्क स्पॉट्स और पिंपल भी होते हैं जिन्हें छिपाने के लिए कंसीलर का उपयोग किया जाता है।
      • कंसीलर का अर्थ है कंसिल करना यानी छिपाना इसका साफ-साफ अर्थ है कि आप अपने चेहरे पर होने वाले कोई भी निशान और डार्क स्पॉट्स को आसानी से छिपा सकते हैं।
      • कंसीलर लगाने के लिए आप अपने अंडर आई एरिया पर कंसीलर लगाएं और जहां-जहां भी आपके चेहरे पर दाग धब्बे और पिंपल्स है वहां वहां आप कंसीलर लगाएं और उसे ब्लेंडर से अच्छे से ब्लेंड कर दे।

      कॉम्पैक्ट या लूज पाउडर कैसे  लगाएं

      makeup karna sikhaye

      • कॉम्पैक्ट को आप लोग फेस पाउडर के नाम से भी जानते होंगे।
      • इसका उपयोग करने से चेहरे पर बहुत अच्छा ग्लो आ जाता है।
      • आपने जितना भी मेकअप बेस लगाया है उस पर यदि आप फेस पाउडर या कंपैक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो वह सब मेटीफाई हो जाता है।
      • और आपका मेकअप बहुत खूबसूरत लगता है तथा आपका चेहरा ग्लो करने लगता है और आपकी फेस की टोन इवन हो जाती है।

       फेस की कोंटोरींग करने का तरीका 


      makeup karna sikhaye

      • दोस्तों अधिकतर लोगों का फेस मोटा होता है या उनकी नाक नक्शे से वे परेशान होते हैं परंतु आप कोंटोरिंग से अपने चेहरे की अच्छी से कटिंग कर सकते हैं।
      • यह एक पाउडर फॉर्म में होता है। यह आपके स्किन टोन से कई गुना डार्क टोन वाला शेड होता है।
      • मोटे लोग यदि कौनटूरिंग का इस्तेमाल करते हैं तो वह अपने फेस को पतला भी दिखा सकते हैं।
      • इसे इस्तेमाल करने के लिए आप एक ब्रश लेकर contour powder को अपने चिक बाउंस के नीचे अप्लाई करें और उसे अच्छे से ब्लेंड करें जिससे कि वह लाइट हो जाए उसके बाद आप अपने नोस की दोनों साइड पर ऊपर से नीचे की ओर इसे अप्लाई करें और अच्छे से ब्लेंड करें।
      • इसके बाद आप अपने जो लाइन पर इसे इस्तेमाल करें और ब्लेंड करें
      ऐसे ही आप अपने फोरहेड के दोनों साइड पर इसे अप्लाई करें एक लाइन में और फिर उसे अच्छे से ब्लेंड कर दे।

      आइब्रो फीलिंग कैसे करे

      makeup karna sikhaye

      • दोस्तों यदि आप मेकअप करते हैं तो आप अपनी आइब्रो पर जरूर ध्यान दें क्योंकि यदि आपकी आइब्रो डिफाइन लगेगी तो ही आपका मेकअप का लुक अच्छा आएगा।
      • इसके लिए आप आइब्रो को अच्छी तरह से eyebrow comb की सहायता से कोम्ब करलें।
      • इसके बाद आपको जरुरत पड़ती है एक आइब्रो पाउडर पेलेट की 
      • अगर आपकी आइब्रो का कलर ब्लैक है तो आप अपनी पेलेट से ब्लैक कलर ले और यदि आपकी आइब्रो का कलर ब्राउन है तो आप अपनी पेलेट में से ब्राउन कलर को चुने ऐसा  आपकी एएब्रो नेचुरल लगती है। 
      • अब अपना कलर आप एक फ्लैट ऐंगल ब्रश की सहायता से  लेकर अपनी आइब्रो को फील करे। 
      • आप चाहे तो इसीसे अपनी आइब्रो को चोड़ा भी दिखा सकती है। 

      आई प्राइमर लगाने का तरीका 

      makeup karna sikhaye

      • दोस्तों यदि आपकी बहुत ज्यादा डार्क सर्कल है तो आप अपनी आईज के नीचे अंडर आई क्रीम लगा सकते हैं आजकल मार्केट में बहुत सारी अच्छी कंपनी की अंडर आई क्रीम अवेलेबल है।
      • इसके बाद आप चाहे तो मार्केट में तरह-तरह के मिलने वाले आई प्राइमर को यूज कर सकते हैं यदि आपके पास आई प्राइमर नहीं है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है आप ने जो प्राइमर पहले फेस पर लगाया था वही एक बार फिर से थोड़ा अप्लाई कर ले।
      • आई प्राइमर लगाने से आई शैडो देर तक टिका रहता है और उसकी कवरेज बढ़ जाती है। 
      • और आंखो का लुक बोहोत प्यारा आता है। 

      आईशैडो लगाने का तरीका  

      makeup karna sikhaye

      • इसके बाद आप अपना कंसीलर अपनी पूरी आई लीड पर अप्लाई करे। इससे आपका आईशैडो बोहोत उभर के आता है। 
      • अब आप अपनी आई शैडो पैलेट  में से सबसे लाइट ब्राउन या स्किन कलर चुने जो आप आपने पुरे आई एरिया पर  लगाए। 
      • फिर आप उससे थोड़ा डार्क कलर अपनी क्रीज़ लाइन पर अप्लाई करे। 
      • क्रीज़ लाइन बिल्डअप करने के बाद आप जो भी कलर लगाना चाहती है उसे अपनी आई लीड पर अप्लाई करे। और आप यदि शिम्मरी लुक देना चाहती है तो आप अपनी आई लीड पर मिलता जुलता शिम्मर ऑय शैडो अप्लाई करे। 
      • आज कट क्रीज़ का फैशन है तो यदि आप वो लुक चाहती है तो आप क्रीज़ लाइन पैर आईशैडो लगाने के बाद एक फलते ब्रश की हेल्प से अपनी आई क्रीज़ पर फाउंडेशन लगालें। 
      • और उसके ऊपर आप अपना पसंदीदा आई शैडो लगाएं। 
      • और यदि आप डबल शेड  में आई शैडो लगाना चाहती है तो आप क्रीज़ लाइन पर आई शैडो अप्लाई करने के बाद अपनी आई के आउटर कॉर्नर्स पर आप थोड़ा डार्क शेड अप्लाई करे और फिर आई लीड पर थोड़ा लाइट शेड या शिम्मर शेड अप्लाई करे।  

      आई लाइनर कैसे लगाएं 

      makeup karna sikhaye


      • जब आप अच्छे से अपने आई शैडो को लगालें उसके बाद आप आई लाइनर का इस्तेमाल करे। 
      • इसे आप झाड़ा या पतला कैसे भी अपनी आई शेप के अनुसार लगा सकती है। 
      • यदि आपकी आँखें बड़ी है तो आप पतला आइलाइनर और यदि आँखें छोटी है तो थोड़ा झाड़ा लाइनर लगाएं। ये पूरी तरह से आपके ऊपर डिपेंड  करता है। 
      • आप अपनी आंखों पर विंग भी ड्रॉ कर सकते हैं आजकल यह बहुत ज्यादा ट्रेंड में है विंग ड्रॉ  करने के लिए आप टेप को आपकी आंखों के बाहरी साइड लगालें फिर आसानी से विंग ड्रॉ करे ।

      मस्कारा लगाएं 

      makeup karna sikhaye

      • दोस्तों मस्कारा से आप अपनी पलकों को बहुत खूबसूरत बना सकते है।
      • इसके लिए आप मस्कारा लें और अपनी लेशेस पर  अप्लाई करें।
      • यदि आपके पास लेश कर्लर है तो पहले उससे आप अपनी लेशेज को कर्ल करलें।फ़िर मस्कारा अप्लाई करें।
      • आप मस्कारा लगाते वक्त ध्यान रखे कि नीचे वाली लेशज पर भी आपको मस्कारा लगाना है।
      • आजकल नकली eyelashes का बोहोत ट्रेंड है ये तो आप जानतेही होंगे । अगर आपभी उन्हें लगाकर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आप कोई अच्छी कंपनी की लैशेस ट्राई करें जो बिल्कुल नेचुरल लुक दे।
      • आप हमेशा यह ध्यान रखें कि आप जब भी आर्टिफिशियल ग्लेशियस का प्रयोग करती हैं तो आप हेवी लाइसेंस को हैवी मेकअप और ब्राइडल मेकअप में ही यूज करें और जब भी आप नॉर्मल मेकअप करती हैं तो आप नॉर्मल लेस इसका प्रयोग करें.

        स्म्जप्रुफ़ काजल कैसे लगाये 

      makeup karna sikhaye
      Add caption

      • दोस्तों हमें नहीं लगता कि आप काजल के बिना अपने मेकअप को कंप्लीट महसूस करती होंगी।क्योंकि काजल तो हर किसी की पसंद होता है।
      • काजल लगाने के लिए आप किसी अच्छे ब्रांड के काजल का प्रयोग करें जो कि वाटरप्रूफ हो और smudgeproof हो यानी कि वह ज्यादा फैलने ना लग जाए, क्योंकि इससे आपका मेकअप खराब हो सकता है।
      • आप जब भी आप काजल का प्रयोग करती हैं तो अपनी लोअर लेश लाइन के साथ-साथ अप्पर लेश लाइन पर भी काजल का प्रयोग जरूर करें। इससे आपकी आंखें बहुत ज्यादा डिफाइन लगेंगी। और आंखें थोड़ी बड़ी लगने लगती है और आप का लुक बहुत प्यारा आता है।
      • जो लोग लाइनर लगाना पसंद नहीं करते वे केवल इस तरह से अगर काजल लगाए तो भी यह आपके लुक को पूरा कंप्लीट कर देता है।
      • अगर आप अपने काजल को बहुत समय तक टिका रहने देना चाहती है तो आप एक ब्रश की सहायता से थोड़ा डार्क ब्राउन कलर का आईशैडो ले एवं अपनी आइस की नीचे की तरफ अपने काजल को अच्छे से smudge करें इससे यह होता है कि काजल के ऊपर आपका आईशैडो लग जाता है और वह पाउडर फॉर्म में होता है तो इससे आपका काजल फैलता नहीं है जस की तस टिका रहता है। इस टिप को आप जरूर ट्राई करें आपको बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा।


       ब्लशर कैसे लगाते है  

      makeup karna sikhaye

      • दोस्तों गुलाबी गालों के लिए ब्लशर लगाया जाता है ये तो हम सब जानते है। परन्तु इसे लगाने का तरीका यदि पता न हो तो ये आपके लुक को बिगाड़ भी सकता है। 
      • इसे लगाने के लिए सबसे पहले अपने होठों से  पाउट करे फिर अपनी चीक बोंस के ऊपर हल्का पिंक या लाइट पिचि शेड अप्लाई करे। 
      • और इसे अच्छे से ब्लेंड करे ताकि ये बोहोत नेचुरल लुक दे और आपका मेकअप हैवी और भद्दा न लगे। 

      हाइलाइटर लगाने का तरीका 

      makeup karna sikhaye

      • दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की आपका फेस यदि ग्लो नहीं करेगा तो आपके मेकअप करने का कोई फायदा नहीं है। 
      • इसलिए आप हाइलाइटर को अपने मेकअप में जरूर इन्क्लुड करे। इससे आपके फेस का ग्लो बढ़ जाताका है। 
      • इसे लगाने के लिए आप एक फैन ब्रश लें और यदि फैन ब्रश नहीं है तो अपने नार्मल फाउंडेशन ब्रश जो की थोड़ा  जाड़ा होता है उसपर बॉबी पिन दोनों साइड लगा दीजिये आपका फैन ब्रश तैयार हो जायेगा। 
      • फिर इसे आप अपनी चिक बोन्स पर,चीन एरिया पर,अप्पर  लिप पर,फोरहेड के दोनों तरफ,अपनी आई ब्रो के निचे वाले कार्नर पर और अपनी आइस के इनर कार्नर पर इसे जरूर अप्लाई करे। 
      • इन सभी जगह लगाने से चेहरे पर उठाव आता है और चेहरा डिफाइन लगता है। 

      मेकअप सेटिंग स्प्रे कैसे लगाये 

      • दोस्तों सोचिये अगर आपने इतनी मेहनत  की है और वो थोड़ी देर में ख़त्म या ख़राब होने लगे तो कैसे लगेगा,गुस्सा आयगाना।  जी हाँ जरूर आएगा तो इसीलिए आप मेकअप के बाद मेकअप सेटिंग स्प्रै जरूर अप्लाई करे। इससे आपका मेकअप देर तक टिकता है। 
      • आप मेकअप के लिए जितने भी प्रोडक्ट अप्लाई करते है वो सभी इसे लगाने से आपस में मेल्ट हो जाते है और चेहरा नेचुरल लगता है।  


      तो दोस्तों हमने अपने सामर्थ्य के अनुसार पूरी कोशिश की है की हम आपको पूरी  makeup karne ki vidhi  बता सके। अब बारी आती है आपकी, अगर आपको हमारी यह पोस्ट ''makeup karna sikhaye (how to do makeup perfectly)'' अच्छी लगी या पसंद आई हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे और हमें कमेंट सेक्शन में जरूर कमेंट करके बताएं हमें अच्छा लगेगा। और आपको ब्यूटी से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो भी आप कमेंट के जरिये हमें पूछ सकते है हम बिलकुल सही जानकारी आप तक पहुचाएंगे। धन्यवाद 

      Post a Comment