बालों में मेहंदी लगाने का जबरदस्त तरीका

बालों में मेहंदी लगाने का तरीका

बालों में मेहंदी लगाने का जबरदस्त तरीका

आजकल बालों को लेकर हर कोई संवेदनशील है चाहे वह पुरुष हो या महिला या फिर नई पीढ़ी के युवा सभी को चाहिए कि उनके बाल बहुत ही ज्यादा आकर्षक सुंदर घने और खूबसूरत लगे इसके लिए हर कोई नए नए तरीके अपनाना चाहता है जैसे हेयर कलरिंग, हेयर स्ट्रेटनिंग, हेयर वैक्स, कंडीशनिंग, हेयर स्पा आदि। पुराने जमाने में लोग केवल मेहंदी से अपने बालों को कंडीशन किया करते थे जो एक सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका है। मेहंदी से आपके बालों पर कोई साइड इफेक्ट नहीं आता है और बाल नेचुरल कलर ले लेते हैं तो आइए आज हम आपको बताएंगे बालों में मेहंदी लगाने का जबरदस्त तरीका जिसे अपनाकर आप अपने बालों को रेशमी मुलायम एवं खूबसूरत बना सकते हैं

यह भी जरूर पढ़ें:  घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें
यह भी जरूर पढ़ें:  बालों का झड़ना रोके सिर्फ कुछ ही दिनों में
यह भी जरूर पढ़ें:  हेयर कलर करने का नया तरीका

इसे दबाकर खरीदें
Best hair mehndi: shahnaz husain mehndi

इसे जरूर पढ़ें : baal badhane ka100% effective tarika

  • मेहंदी में क्या मिलाएं

  1. मेहंदी लगाने के लिए आप उसमें में दही मिला सकती है दही से आपके बाल बहुत अच्छे से कंडीशन होते हैं वही यह एक अच्छे कंडीशनर का काम करता है और आपके बालों को बहुत ही ज्यादा मुलायम बनाता है इसके लिए आप मेहंदी में थोड़ा दही मिलाकर उसे अच्छे से रात भर गला कर रखें और फिर सुबह अप्लाई करें
  1. बालों में मेहंदी लगाने के लिए आप चाय पत्ती के पानी का उपयोग कर सकती है इसके लिए आप दो कप पानी में 3 से 4 टीस्पून चाय पत्ती मिला ले उससे अच्छे से उबाले करीब 5 मिनट उबालने के बाद चाय पत्ती छाने और उसके पानी को मेहंदी में डालकर अच्छे से मिला दे रात भर इसे गलाने के बाद सुबह अपने बालों में अप्लाई करें।
यह भी जरूर पढ़ें : baalo ko silky kaise kare
  1. बालों में मेहंदी लगाने के लिए आप उसमें आंवला रीठा और शिकाकाई का पाउडर मिक्स कर सकती है इससे आपके बाल काले घने मजबूत मुलायम और चमकदार बनते हैं यह बालों में मेहंदी लगाने का सबसे जबरदस्त तरीका है जिससे आप अपने बालों को अच्छे से सॉफ्ट बना सकती है
  2. आप चाहे तो बालों में मेहंदी लगाने के लिए उसमें छाछ का प्रयोग भी करें। छाछ भी दही का ही काम करता है और बालों को मॉइश्चराइज करता है अच्छी तरह से मेहंदी में मिलाने के बाद गोल ले और रात भर गला कर बालों में लगाएं।
  3. बालों में कालापन लाने के लिए आप मेहंदी को किसी आयरन बाउल यानी कि लोहे के बर्तन में रात भर घलाएं इससे आपके बालों का कलर काला होता है और यह एक नेचुरल तरीका है जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है
  4. बालों में मेहंदी लगाने के लिए आप मेहंदी पाउडर में नींबू का प्रयोग कर सकती हैं इससे आपके बालों में एक अलग शाइन आती है।
  5. आप चाहे तो मेहंदी में अंडे का प्रयोग करें अंडे में प्रोटीन होता है और बालों में प्रोटीन मिलने पर बाल बहुत ही ज्यादा शाइनी और चमकदार तथा मुलायम हो जाते हैं जिससे बालों की ड्राइनेस दूर हो जाती है और रूखे पन से निजात मिलती है
  6. मेहंदी का कलर बरगंडी होता है यदि आप यह कलर नहीं चाहती हैं और केवल अपने बालों को कंडीशनर करना चाहती हैं या मेहंदी को पैक के रूप में लगाना चाहती हैं तो आप अपने मेहंदी में थोड़ा सरसों का तेल मिला है और थोड़ी हल्दी मिलाएं इससे आपके बालों का कलर नॉर्मल नेचुरल ही रहेगा परंतु आपके बाल अच्छे से कंडीशन हो जाएंगे।
यह भी जरूर पढ़ें: शादियों में बनाए अपने  मेकअप  का सामान की लिस्ट इन हिंदी
यह भी जरूर पढ़ें: फेस मसाज कैसे करें

बालों में मेहंदी लगाने का तरीका(मेहंदी लगाने के स्टेप्स इन हिंदी)

बालों में मेहंदी लगाने का जबरदस्त तरीका
  • बालों में मेहंदी लगाने के लिए सबसे पहले आपको एक रात पहले अपने बालों में हेयर ऑयलिंग करनी चाहिए, ऑयलिंग आप नारियल तेल या सरसों के तेल से करें यह तेल आपके बालों को सबसे ज्यादा अच्छे से मॉइश्चराइज करते हैं
  • हेयर ऑयलिंग के बाद आप अपने बालों को अच्छे से एक माइल्ड शैंपू की सहायता से धो ले ध्यान रहे आप अपने बालों को ओवरवॉश ना करें क्योंकि अपने बालों को ज्यादा देर तक धोने से बालों का मॉइश्चर निकल जाता है और बाल ड्राइ हो जाते हैं जिससे आपको दो मुंहे बालों की समस्या का सामना करना पड़ता है
  • अच्छे से शैंपू करने के बाद आप अपने बालों को सुखा ले फिर अपने बालों को अच्छे से सुलझा ले।
  • फिर बालों के क्राउन एरिया यानी सेंटर प्वाइंट जहां से आप चोटी बनाते हैं वहां से थोड़े बाल ले फिर अपने हाथों में ग्लव्स पहनकर अपने हाथों में थोड़ी मेहंदी ले या चाहे तो ब्रश से भी लगा सकती हैं फिर उन बालों पर अच्छे से मेहंदी अप्लाई करें फिर उन बालों को राउंड करके छोटा सा जोड़ा बना ले
  • ध्यान रहे वह जुड़ा सिरके ऊपर की साइड हो
  • उसके बाद साइड साइड से थोड़े थोड़े बाल ले और अच्छे से उन पर मेहंदी लगा कर चाहे तो मसाज करें या फिर ब्रश से लगाकर उस छोटे जुड़े पर रोल करें और जुड़ा बनाते जाए
  • ऐसे ही सब साइड से थोड़े थोड़े बाहर लेकर उन पर मेहंदी अप्लाई करें और उस जुड़े के ऊपर जुड़े को बढ़ाते जाए
  • बची हुई मेहंदी को अपने बालों के ऊपर और जहां कम मेहंदी लगी है वहां पर अच्छे से अप्लाई कर दे
  • फिर बालों में मेहंदी को कम से कम एक से डेढ़ घंटा रहने दे आप चाहे तो आप अपने सिर को किसी पॉलिथीन से पैक कर दे कई लोग अपने बालों में मेहंदी को सुखाते हैं यह एक गलत तरीका है मेहंदी को सुखाने से बाल ड्राई होकर टूटने लगते हैं इसीलिए आप अपने बालों को पैक कर दे किसी पॉलिथीन की सहायता से और उन्हें गीला रहने दे
  • करीब डेढ़ घंटे मेहंदी को रखने के बाद गुनगुने पानी से अपने सिर को धो ले और तौलिए की सहायता से अच्छे से पूछ ले।
  • हल्के गीले बालों में नारियल तेल से अपने बालों में हल्की मसाज कर ले ताकि बाल सूखने के बाद उनमें ड्राइनेस नहीं रहेगी और बाल मुलायम हो जाएंन्गे।

  • बालों में मेहंदी लगाने के फायदे


  • बालों में मेहंदी लगाने से आपके बाल शाइनी और खूबसूरत दिखने लगते हैं
  • मेहंदी बालों को नेचुरल कलर देती है जिससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है 
  • मेहंदी से बालों में ठंडक मिलती है जिससे त्वचा संबंधी कोई बीमारी नहीं होती है और डैंड्रफ भी गायब हो जाता है।
  • मेहंदी एक नेचुरल हेयर पैक है जिससे अपने आप बालों में कंडीशनर हो जाती है और बाल मुलायम व चमकदार हो जाते हैं
  • मेहंदी से बालों को पोषण मिलता है जिससे वे ड्राई नहीं होते हैं और दो मुंहे बालों की समस्या से भी निजात पाई जा सकती है
  • मेहंदी से आप नेचुरल बरगंडी कलर पा सकते हैं क्योंकि मार्केट वाला हेयर कलर आपके बालों पर साइड इफेक्ट देता है और बाल आपके रॉक होने लगते हैं परंतु मेहंदी एक ऐसा हेयर कलर है जो आपके बालों को बिना नुकसान पहुंचाए कलर प्रदान करता है
  • मेहंदी में दही मिलाकर लगाने से बालों को चमकदार बनाया जा सकता है।

मेहंदी लगाने के नुकसान


  • यदि मेहंदी में कुछ भी मिला करना लगाया जाए तो मेहंदी आपके बालों को ड्राई भी कर सकती है जिससे कि आपके बाल जल्दी टूटने लगते हैं और दो मुंहे बालों की समस्या हो जाती है
  • मेहंदी को यदि ज्यादा देर तक लगाया जाए और यदि बालों में सुखाया जाए तो बाल सुख कर टूटने लगते हैं और झड़ने लगते हैं।
  • यदि आप गर्भवती है तो आप मेहंदी का प्रयोग ना करें इससे आपको नुकसान हो सकता है।

तो दोस्तों हमने मेहंदी के बारे में आपको पूरी जानकारी दी है जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे अपने बालों में मेहंदी लगा कर बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं यदि आपको हमारी यह पोस्ट"बालों में मेहंदी लगाने का जबरदस्त तरीका" पसंद आई हो तो आप हमें जरूर कमेंट करके बताएं हम आपकी सहायता के लिए और भी अच्छी अच्छी और नई जानकारियां लाते रहेंगे धन्यवाद!

Post a Comment