सुंदर और चमकदार त्वचा के लिए 10 बेस्ट फेशियल।10 best facial for glowing and beautiful skin.

10 best facials for glowing and beautiful skin

सुंदर और चमकदार त्वचा के लिए  10  बेस्ट फेशियल।10 best facial for glowing and beautiful skin.


दोस्तों हम सभी की ख्वाहिश होती हैं कि हम सुंदर और आकर्षक दिख सकें इस चाहत को पूरी करने के लिए हम कई बार पार्लरों में जाकर ढेरों पैसा बर्बाद कर देते हैं परंतु कभी-कभी हमें अपना मनचाहा परिणाम नहीं मिलता क्योंकि कई पार्लर पैसा कमाने के लिए अच्छे प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं करते इस वजह से हम अपने फेस पर अच्छा ग्लो नहीं देख पाते हैं यदि आप भी अपने चेहरे पर अच्छी चमक और  ग्लो देखना चाहते हैं तो आप बिना पैसे में खुद ही घर पर फेशियल कर सकते हैं इसके लिए आपको अच्छे फेशियल किट की जरूरत होती है इसीलिए आज हम आपके लिए 10 best facial  लेकर आए हैं इनके इस्तेमाल से आप आसानी से अपने घर पर ही अपने फेस पर अच्छा ग्लो पा सकते हैं।

10 best facials

  1. VLCC facial kit (gold facial)
  2. Lotus herbals facial kit
  3. Aroma facial kit
  4. Nature's gold facial kit
  5. VLCC insta glow facial kit
  6. VLCC diamond facial kit
  7. Biotic pearl kit
  8. Lotus white glow (insta glow)
  9. Shahnaz Husain gold and diamond facial 
  10. Nutriglow wine facial kit
यह भी जरूर पढ़ें.. in asan steps me janiye facial kaise karte hain

  1. VLCC gold facial kit


 यह फेशियल एंटी एजिंग ट्रीटमेंट स्किन को देता है। यह हर स्किन टाइप पर आसानी से सूट हो सकता है। यह आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है। यह टैनिंग को दूर करता है यह उम्र से पहले आने वाली स्कीन की सभी बीमारियों को दूर करता है। डार्क सर्कल और चेहरे की झुर्रियों  भी हटाता है तथा चेहरे को फ्रैशलुक देता है। और चेहरे पर एक जबरदस्त ग्लो देता है। यह एकbest facial है। इनकी कुछ आसान स्टेप्स है जो हर पाउच पर आपको नंबर वाइज लिखी हुई मिलेगी। इन्हें फॉलो करके आप आसानी से अपना फेशियल घर पर कर सकते हैं।

स्टेप्स :


  • क्लींजर कम टोनर
  • गोल्ड स्क्रब
  • गोल्ड जेल
  • गोल्ड क्रीम
  • गोल्ड पील ऑफ मास्क
  • ऑयल फ्री मॉइश्चराइजराइजिंग जेल


यह best facial आपको ग्लोइंग स्किन और टोंड स्किन देने में मदद करता है। इस फशियल का स्क्रब  आपकी त्वचा की अंदरूनी सफाई करके उसे डीप क्लीन करता है और अच्छे से एक्सफोलिएट करके आपकी डेड स्किन को आसानी से निकालता है और उसे साफ और ग्लोइंग बनाता है। इस फेशियल किट में आपको उनके सेशे पर नंबर के रूप में स्टेप्स दी जाती है जिन्हें आसानी से फॉलो करके आप अपने घर पर अपना फेशियल कर सकते हैं।(फेशियल करने का तरीका )

स्टेप्स : 
  • क्लींजिंग स्क्रब
  • एक्टिवेटर
  • मसाज क्रीम
  • फेस मास्क


इस फेशियल के बहुत सारे फायदे हैं। यह फेशियल स्किन को बहुत ज्यादा इंप्रूव करता है आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ इसे समय से पहले आने वाले दाग धब्बे और स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करता है, यह आपके मुंह की छाया यानी पिगमेंटेशन, स्किन के दाग धब्बों लाइंस और झुर्रियों को भी कम करता है यह एक पावरफुल एंटी एजिंग ट्रीटमेंट है जो आपकी स्किन को पोषण देता है नरिश करता है यह best facial आपको नेचुरल ग्लो देता है इसके अंदर आपको बहुत सारे एक्सट्रैक्ट मिलते हैं जिसे एलोवेरा एक्सट्रैक्ट चंदन का एक्सट्रैक्ट चावल और हल्दी आदि इसमें आपको मिलते हैं जो आपकी स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है।आप इस फेसिअल को घर पर भी कर सकते है,घर पर फेशियल करने की स्टेप्स 

स्टेप्स : 



इस फेशियल में स्पेशल प्रॉपर्टीज जैसे गोल्डन डस्ट ,पिपरमेंट ऑयल, ऑरेंज ऑयल जेसी चीजें होती है। जो आपकी स्किन की डीप क्लींजिंग करके उसे सॉफ्ट बनाती है यह स्किन के पीएच बैलेंस को बढ़ाती है इसमें दिए गए ऑयल स्किन की नरिश्मेन्ट करते हैं यानी उसे पोषण देते हैं और आपकी स्किन की डीप कंडीशनिंग करते हैं जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाती है और नेचुरल ग्लो बढ़ने लगता है। यह एकbest facial है इसकी मदद से आप आसानी से घर पर अपना फेशियल कर सकती है।फशियल की स्टेप्स 

स्टेप्स : 

  • फेस स्क्रब
  • मसाज जेल
  • फेस क्रीम
  • पील ऑफ मास्क
  • मॉइश्चराइजर


  • फेस स्क्रब या एक्सफोलिएटर
  • मसाज जेल
  • फेस क्रीम
  • फेस मास्क



  • यह प्रोडक्ट आप की स्कीन से डैड स्किन  को पूरी तरह से निकाल देता है और सॉफ्ट और कंडीशन त्वचा देता है। यह डायमंड फेशियल आपकी स्किन को समय से पहले आने वाली त्वचा की समस्या जैसे चेहरे की झुर्रिया और pigmentetion से लड़ने में मदद करता है प्रदूषण से खराब हुई त्वचा को भी सही करता है और इवन स्किन टोन देता है यह ड्राई स्किन को नरेश करता है पैची स्किन को क्लियर करता है और त्वचा को लो देता है डायमंड फेशियल धूप से खराब हुई त्वचा को भी सही करने में मदद करता है इसमें उपलब्ध जोजोबा ऑयल स्किन को नरिश करता है। यह  best facial माना जाता है इसमें उपलब्ध  ऑलिव ऑयल आपकी स्किन को नरेश मेंट देता है और एलोवेरा तो त्वचा के लिए चमत्कार है इसीलिए इसमें उपलब्ध एलोवेरा आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है और बहुत ज्यादा फायदा पहुंचाता है। जानिए फेशियल करने की स्टेप 

    स्टेप्स :
    • क्लींजर कम टोनर
    • डायमंड स्क्रब
    • डायमंड डिटॉक्स लोशन
    • डायमंड मसाज जेल
    • डायमंड वॉश ऑफ मास्क
    • ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर जेल



    बायोटिक पर्ल फेशियल किट आपकी स्किन की केयर  पर बहुत अच्छा काम करता है यह स्किन के ऊपर जमी डेड स्किन को आसानी से निकालकर आपकी स्किन को नेचुरल ग्लोइंग बनाता है इसके अंदर दिए गए इनग्रेडिएंट मैं आपको पढ़ पाउडर मिलता है जो आपकी स्किन को ब्राइटन कर देता है इसके अंदर डाला गया पढ़ पाउडर आप की डेड स्किन को हटाता है और स्किन को सॉफ्ट बना देता है यह एक ही यूज में आपकी स्किन को कोमल और चमकदार बनाने में आपकी सहायता करता है पर फेशियल किट आपकी स्किन को टाइट करता है और ओपन पोरस  भी बंद करने में आपकी मदद करता है यह स्कीन  से सारी डर्ट और जर्म्स को निकाल सकता है और स्क्रीन की सारी प्रॉब्लम्स को हटाकर आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो देता है।जाने घर पर फशियल करने की स्टेप्स 


    स्टेप्स :
    • पर्ल लोशन
    • पर्ल पाउडर
    • पर्ल सिरम
    • पर्ल क्रीम
    • पर्ल पैक


    लोटस इंस्टा ग्लो किट आपकी स्किन की पिगमेंटेशन को कम करके आपकी इवन स्किन टोन बनाता है इसके जेल और क्रीम आपकी स्किन के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं यह आपकी स्किन  की डीप क्लींजिंग करके आपकी स्किन को व्हाइटन बनाता है और डार्ट और इंप्योरिटीज को कम करता है और स्किन को साफ करता है यह यह व्हाइटनिंग स्क्रब आपकी त्वचा को बहुत ही ज्यादा कोमल और क्लियर बनाता है।जाने घर पर फशियल करने की स्टेप्स 

    स्टेप्स : 
    • फेस स्क्रब
    • फेस क्रीम
    • मसाज जेल
    • फेस मास्क


    शहनाज हुसैन गोल्ड एंड डायमंड फेशियल बहुत ही अच्छा फेशियल है यह आपकी स्किन को इवन टोन देता है, स्किन की पिगमेंटेशन हटाता है व डेड स्किन को हटाकर सॉफ्ट स्किन देता है, प्रदूषण से खराब हुई चमड़ी को सही करता है, और स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है यह बहुत ही बेहतरीन फेशियल किट है यह स्कीन व्हाइटनिंग देता है।जाने घर पर फशियल करने की स्टेप्स 

    स्टेप्स : 
    • डायमंड प्लस स्किन नरिशिंग क्रीम
    • डायमंड प्लस एक्सफोलिएटिंग स्क्रब
    • डायमंड प्लस रिहाइड्रेंट लोशन


    यह वाइन फेशियल किट आपकी स्किन के बैक्टीरिया को निकालकर एक्ने और ड्राइनेस से बचाता है या आपकी स्क्रीन की डीप क्लींजिंग करके आपकी स्किन को नरेश मेंट देता है और आपके चेहरे का नेचुरल ग्लो बढ़ाता है इसमें दिए गए स्प्राउट्स आपकी स्किन के सेल्फ कीडा इमेजिंग को सही करते हैं और स्किन को क्लियर बनाने में आपकी मदद करते हैं। यह भी एक best facial kit है।जाने घर पर फशियल करने की स्टेप्स 

    स्टेप्स : 
    • फेस क्लींजर
    • फेस स्क्रब
    • फेस क्रीम
    • मसाज जेल
    • मास्क पैक
    • फेस सिरम

    तो दोस्तों यह थे कुछ best facial जो बिल्कुल सही प्राइस में आपको मिल सकते हैं इनकी मदद से आप घर बैठे आसानी से अपना फेशियल कर सकती हैं आपको पार्लर में जाकर कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता और बिना पैसे कमाए आराम से आप अपने चेहरे को निखार सकती हैं अगर आपको हमारी यह पोस्ट "सुंदर और चमकदार त्वचा के लिए  10  बेस्ट फेशियल।10 best facial for glowing and beautiful skin". पसंद आई हो तो इसे जरूर शेयर करें और कुछ भी जानकारी के लिए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें।




    Post a Comment