Do you know the 5 uses of aloe vera for face | एलोवेरा के 5 उपयोग आप जानते है!!

Aloe vera for face

Aloe vera for face

Aloe vera एक ऐसा औषधीय पादप है जो हमारे शरीर को बहुत फायदा पहुंचाता है यह स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है। यह विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इसमें सूरज की पराबैंगनी हानिकारक किरणों से लड़ने की क्षमता होती है।इससे शरीर का फैट भी आसानी से निकल जाता है। यह त्वचा की कसावट को भी बनाए रखता है और दमकती त्वचा के लिए खासकर एलोवेरा का ही प्रयोग किया जाता है एलोवेरा फेस के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है। यह सीरम, प्राइमर, मॉइश्चराइजर आदि के लिए उपयोग में लाया जाता है। आज हम आपको एलोवेरा के ऐसे ही 5 उपयोग बताने जा रहे हैं जिससे इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा को चमकदार, फ्रेशऔर ग्लोइंग बना सकते हैं। इसके लिए जरूर पढ़ें 5 uses of aloe vera for face


Five uses of aloevera for face


1. एलोवेरा दही बेसन पेक



Aloe vera for face

एलोवेरा फेस पैक बनाने के लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच बेसन ले उसमें एक चम्मच दही मिलाएं  फिर दो चम्मच एलोवेरा जेल लेकर इसका अच्छे से मिश्रण बना लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं करीब आधे घंटे बाद अपने चेहरे को सादे पानी से धोले। यह 1 हफ्ते में दो बार लगाएं इससे चेहरे के दाग धब्बों को आसानी से मिटाया जा सकता है और यह पिंपल दूर करने में भी सहायक है।

2. एलोवेरा हल्दी फेस पैक



एलोवेरा हल्दी फेस पैक बनाने के लिए आप एक बाउल में दो चम्मच हल्दी ले फिर उसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिला है इस मिश्रण में जैतून के तेल की कुछ बूंदे मिलाएं फिर एक अच्छा सा घोल तैयार करें इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं करीब आधे घंटे बाद अपने चेहरे को सादे पानी से धो ले यह फेस पैक चेहरे की चमक को बढ़ाता है और हल्दी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण चेहरे के दाग धब्बों को मिटाने में सहायता करती है और चेहरा ग्लो करने लगता है

3. एलोवेरा और जैतून का तेल

Aloe vera for face

अपने चेहरे को दाग धब्बों से छुटकारा दिलाने के लिए और अपनी त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा और जैतून के तेल का इस्तेमाल करें इसके लिए आप दो चम्मच ऐलोवेरा जेल एक बाउल में लें और उसमें एक चम्मच जैतून का तेल मिलाकर अच्छे से मिश्रण तैयार करें इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक अपने चेहरे की मालिश करें फिर सादे पानी से अपने चेहरे को धो ले। यह हफ्ते में दो बार करें इससे स्क्रीन की सारी समस्याओं से निजात मिलती है और चेहरे का ग्लो बढ़ता है।

4. एलोवेरा शहद और नींबू


Aloe vera for face

एलोवेरा और शहद का फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में दो चम्मच एलोवेरा जेल एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस लेकर अच्छे से मिश्रण बनाएं इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं करीब 30 से 45 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो नजर आता है और चेहरे के सारे दाग धब्बे और पिंपल्स गायब हो जाते हैं। और यह त्वचा की कसावट को बनाए रखता है और झुर्रियों को हटाने में सहायक होता है।

5. एलोवेरा टोनर के रूप में


Aloe vera for face

एलोवेरा से आप क्या कुछ नहीं बना सकते, एलोवेरा एक ऐसी चीज है जो आपके एक अच्छे मॉइश्चराइजर का काम करता है। तथा इसका एक अच्छा टोनर भी बन सकता है इसके लिए आपको एक बाउल में एलोवेरा जेल में और उसमें आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाकर अच्छी तरह से मिला ले फिर उसे एक पंप बोतल में भर के रोजाना टोनर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपका चेहरा भी फ्रेश हो जाता है और चेहरे को मॉइश्चर भी प्राप्त होता है।


यह थे एलोवेरा के 5 उपयोग जिनके माध्यम से आप अपना चेहरा बेदाग और ग्लोइंग बना सकते हो यदि आपको हमारी यह पोस्ट वीडियो do you know the five uses of aloe vera for face पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं ऐसी ही और जानकारियों के साथ हम आगे भी नई नई पोस्ट लाते रहेंगे।





In asan steps me janiye facial kaise karte hain

    Facial kaise karte hain janiye


In asan steps me janiye facial kaise karte hain

Facial ek esa tarika h jo hamari skin ki sari dirt or pollution se jama gandagi ko badi aasani se nikal kr skin ko refresh kr deta hain or hamari skin fir se glow karne lagti h
market main kai tarah k facials available h jo har kisi skin type k liye bane hote h to aap esa facial choose kare jo apki skin type k hisab se bilkul perfect ho aaiye jante h facial kaise karte h

In asan steps me janiye facial kaise karte hain

Facial kaise karte hain Step 1.
   Facial karne k liye hame sabse pehle apni skin ko deep cleaning karna hota h jo hum ek achhe cleanser se karenge
Iske liye hame apne hatho me thoda cleanser leke apne chehre per circuler massage karni h 
Or 1minute bad saf or normal pani se dho le


In asan steps me janiye facial kaise karte hain

Facial kaise karte hain Step 2. 
   Second step me hame scrubing karni chahiye iske liye koi achha scrub lekar 15 minute tk dhire dhire massage kare or normal pani se dho le
Isse skin pores open ho jate h iske liye aap toner ya gulab jal apply kare ,ise toning kha jata h



In asan steps me janiye facial kaise karte hain


Facial kaise karte hain Step 3.   
   Scrub karne k baad massage cream apply kare, kuchh facial me jel bhi apply kiya jata h. cream ki massage ko 15 se 20 minute tk kare or bich me ruk ruk kar kare esa karne se skin garm nhi hogi 
Massage se face ka blud circulation badta h 
or skin glow karne lagti h

In asan steps me janiye facial kaise karte hain

Facial kaise karte hain Step 4. 
      Facial me mask bohot important hota h ise skin tightening yani skin ki kasavat k liye kiya jata h,or isse skin glow karne lagti h



To friends ye thi kuchh aasan steps, jinke madhyam se aap khud se apna facial kr sakti ho or apna samay or paisa bacha sakte ho agar apko hamari post "in asan steps me janiye facial kaise karte hain" pasand aai ho to ise share kare or hame jarur follow kare.




खूबसूरत और नेचुरल लुक पाने के लिए करें सिंपल मेकअप। Simple makeup for beautiful and natural look

खूबसूरत और नेचुरल लुक पाने के लिए करें सिंपल मेकअप। Simple makeup for beautiful and natural look

Simple makeup


कुछ लड़कियां ज्यादा हैवी मेकअप करने में विश्वास नहीं रखती या उन्हें पसंद नहीं होता वह कम मेकअप में ही खूबसूरत दिखना चाहती है इस सिंपल मेकअप के लिए ज्यादा सामान की आवश्यकता भी नहीं होती आप कम सामान में ही अपना खूबसूरत मेकअप कर सकते हैं पर यह तभी संभव है जब आप सिंपल मेकअप को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें नहीं तो आप बद्दी भी लग सकती हैं आज हम आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से और कम मेकअप का सामान से अपने आप को बहुत खूबसूरत और नेचुरल लुक दे सकती हैं इसीलिए आज हम लेकर आए हैं सिंपल मेकअप
यह भी पढ़े : लाइट मेकअप कैसे करें
                   एक हफ्ते में बाल बढ़ाने का तरीका |
खूबसूरत और नेचुरल लुक पाने के लिए करें सिंपल मेकअप। Simple makeup for beautiful and natural look

Simple makeup tips in hindi


  1. सिंपल मेकअप करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फेस को साफ कर लेना होता है इसके लिए आप एक बेहतर क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल कर सकती है या किसी अच्छे फेस वॉश से अपना चेहरा धो लें।
  2. अपने चेहरे को धोने के बाद एक अच्छा प्राइमर अपने फेस पर अप्लाई करें और गर्दन पर भी लगाएं। प्राइमर के बाद आप अपने स्किन टोन से मिलता-जुलता फाउंडेशन लगाएं और उसके बाद कंपैक्ट पाउडर को फेस ब्रश की सहायता से लगाएं 
  3. अब आप अपनी आंखों पर कोई भी मनचाहा या अपनी ड्रेस से मिलता-जुलता आईशैडो जो थोड़ा लाइट शेड हो जैसे पिंक, पीच, लाइट ब्राउन या कोई भी आपकी पसंद का आईशैडो लगाएं उसके बाद आप पतला आईलाइनर लगाएं तथा ध्यान रहे ज्यादा विंग्स या ज्यादा जाड़ा आई लाइनर ना लगाएं, यह आपके लुक को हैवी कर देगा।
  4. अब कोई अच्छा मसकारा अपनी लैशेस पर लगाए। आप चाहे तो आर्टिफिशियल लैशेस का भी यूज़ कर सकती है यह आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड में है उसके बाद आप एक स्मजप्रुफ काजल का इस्तेमाल करें और अपनी लोअर लैशेस पर अपने आईशैडो को एक पेंसिल ब्रश की सहायता से लगाएं इससे आपकी आंखें बहुत ही नेचुरल लगेंगी।
  5. उसके बाद कोई लाइट कलर का ब्लशर अपने गालों पर अप्लाई करें बहुत ही लाइट अप्लाई करें
  6. सबसे लास्ट में नंबर आता है लिपस्टिक का अपनी ड्रेस से मिलती-जुलती या कोई भी लाइट शेड की लिपस्टिक चुने, और सबसे पहले अपने होठों पर कोई भी लिप बाम लगाएं। फिर लिप लाइनर से कोटिंग करें और अंत में एक ब्रश की सहायता से अपनी लिपस्टिक लगाएं इससे लिपस्टिक देर तक टिकी रहती है।

तो दोस्तों इन स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपना नेचुरल सिंपल मेकअप ट्राई कर सकती हैं यह बहुत ही आसान तरीका है सिंपल मेकअप करने का। यदि आपको हमारी यह पोस्ट "खूबसूरत और नेचुरल लुक पाने के लिए करे सिंपल मेकअप(simple makeup for beautiful and natural look)" पसंद आई हो तो इसे जरूर शेयर करें और कमेंट बॉक्स में हमें जरूर कमेंट करके बताएं।

क्या टूट रहे हैं सारे बाल जानिए बाल बढ़ाने का जबरदस्त तरीका हिंदी में

बाल बढ़ाने का तरीका हिंदी में

क्या टूट रहे हैं सारे बाल जानिए बाल बढ़ाने का जबरदस्त तरीका हिंदी में

आजकल जहां देखो वहां लोग अपने झड़ते बालों से परेशान नजर आते हैंऔर बाल बढ़ाने का तरीका हिंदी में जानना चाहते हैं तो जानिए इसके कई कारण हैं जैसे पुरुष एवं महिलाओं का घर से बाहर काम से जाना प्रदूषण धूल मिट्टी आदि तथा यदि हम अपने घर पर अपने बालों की केयर नहीं करते है तो भी बाल जल्दी ड्राई होकर टूटने लगते हैं बालों को समय-समय पर पोषण देना जरूरी होता हैजो कि हम अन्य कारणों की वजह से नहीं दे पाते हैं इस कारण बाल टूटने लगते हैं इस परेशानी से निजात पाने के लिए कई लोग अनेक प्रोडक्ट ट्राई करते हैं जिस कारण में अपना पैसा और समय काफी हद तक बर्बाद करते हैं परंतु उन्हें मनचाहा परिणाम नहीं मिलता परंतु आज हम आपको जो नुस्खा बताने जा रहे हैं वह शत-प्रतिशत काम करेगा यह कोई जादू की छड़ी घुमाने जैसा नुस्खा नहीं है परंतु यदि आप इसे नियमित रूप से करेंगे तो आपको जल्द ही इसका परिणाम मिलने लगेगा तो जानिए बाल बढ़ाने का तरीका हिंदी में

बाल बढ़ाने के कुछ असरदार घरेलू उपाय

यह भी जरूर पढ़ें : baal badhane ka 100% effective tarika

  • बाल बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा और कारगर उपाय है प्याज का रस ।कई लोग इसे अपनाते भी हैं परंतु एक या दो बार लगाने के बाद छोड़ देते हैं जिससे उन्हें उनका बेहतर परिणाम नहीं प्राप्त होता है, परंतु यदि आप हफ्ते में दो बार इसे नियमित रूप से लगाएंगे तो आप जरूर अपने बाल जल्दी बड़ा पाएंगे यह एक बेहतर तरीका है जो जल्द ही आपके बालों को बढ़ाने में आपकी मदद करता है।अगर आप इसे खरीदना चाहती है तो आप यहाँ क्लिक कर अमेज़न से खरीद सकते है : AMAZON 
यह भी जरूर पढ़ें: फेस मसाज कैसे करें
यह भी जरूर पढ़ें: हेयर कलर करने का नया तरीका
  • यदि आप अपने बाल बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे अच्छा बाल बढ़ाने का तरीका है कि आप प्रोटीन युक्त आहार लें जैसे कि दालें,अंडा,मछली,सोयाबीन आदि इनके सेवन से आपकी बॉडी में प्रोटीन मिलता है और जल्द ही बाल बढ़ने लगते हैं यह नेचुरल तरीके से आपके बालों को बढ़ाने में आपकी मदद करता है इसीलिए हमेशा सही आहार ले।

  • बालों को बढ़ाने के लिए आप समय-समय पर हेयर ऑयलिंग जरूर करें आजकल लोग अपने बालों में ऑयलिंग पसंद नहीं करते नतीजा यह होता है कि उनके बाल रूखे होकर टूटने लगते हैं पुराने समय में हेयर ऑयलिंग ही बाल बढ़ाने का बेस्ट तरीका होता था इसीलिए आप अपने बालों में हफ्ते में दो बार जरूर ऑयलिंग करे। इससे आपके बालों को पोषण मिलता है और बाल जल्द ही बढ़ने लगते हैं।

  • अपने बालों को बढ़ाने के लिए आप महीने में एक बार दही के साथ मेहंदी पैक जरूर लगाएं इसके लिए आप मेहंदी पाउडर ले और उसमें आवश्यकतानुसार दही मिलाकर घोल तैयार करें फिर अपने बालों में ब्रश की सहायता से अच्छे से अप्लाई करें और एक जुड़ा बना ले करीब घंटा भर रखने के बाद अपने वालों को सादे पानी से धो लें यह पैक आपके बालों को बढ़ाने में आपकी काफी हद तक मदद करता है और आपके बाल मॉइश्चराइज भी होते हैं और बालों में शाइन आती है।सही तरीके से मेहंदी लगाने  का तरीका  यहाँ से  पढ़ सकते है : बालों में मेहंदी लगाने का जबरदस्त तरीका
  • आंवला पाउडर के इस्तेमाल से भी आप अपने बालों को बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको आंवला पाउडर का पैक बनाकर अपने बालों में लगाना चाहिए आंवला पाउडर आपके बालों को पोषण देकर इन्हें काला घना और लंबा बनाने में आपकी मदद करेगा।

  • बाल बढ़ाने का एक और जबरदस्त तरीका यह है कि आप अपने बालों में एलोवेरा का जूस लगाएं यानी आप एलोवेरा को पीसकर उसका लिक्विड अपने बालों में करीब 1 घंटे तक लगाकर रखें इससे आपके बाल मॉइश्चराइज होने के साथ-साथ कंडीशन भी होंगे और बालों में गजब की शाइनिंग आएगी तथा इसके साथ आपके बाल आसानी से बढ़ने लगेंगे और भी बेहतर परिणाम के लिए आप इस लिक्विड में जैतून के तेल की कुछ बूंदे मिलाएं इससे आपको और भी बेहतर परिणाम प्राप्त होगा
यह भी जरूर पढ़ें: लाइट मेकअप कैसे करें
  • बाल बढ़ाने का एक यह भी तरीका है कि समय-समय पर आप अपने बालों की कटिंग या हेयर ट्रीमिंग करवाती रहें इससे आपके बालों को बढ़ने में मदद मिलती है और बाल नियमित रूप से बढ़ते रहते हैं।

  • आजकल ग्रीन टी खूब चलन में है ग्रीन टी यह कैसी चीज है जो वजन घटाने के साथ-साथ आपके बालों पर भी काफी प्रभाव डालती है तथा चेहरे पर भी ग्लो लाने का काम करती है ग्रीन टी के सेवन से आप अपने बालों को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं।

  • बाल बढ़ाने का असरदार तरीका एक यह भी है कि आप समय-समय पर यानी हफ्ते में दो बार अपने बालों में दही का पैक जरूर लगाएं। दही आपके बालों में प्रोटीन देने का काम करता है जिससे आपके बाल शाइनी और घने बनते हैं इससे आपके बालों में ड्राइनेस भी दूर हो जाती है। इसे जरूर अपनाएं।

दो दोस्तों यह कुछ टिप्स थी जिनकी मदद से आप अपने बालों को घना बना सकती है यदि आपको हमारी यह पोस्ट "क्या टूट रहे हैं सारे बाल जानिए बाल बढ़ाने का जबरदस्त तरीका हिंदी में" पसंद आई हो तो हमें जरूर कमेंट करके बताएं तथा अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में इसे जरूर शेयर करें।