सांवली स्किन के लिए क्रीम कोनसी यूज करे ?

 सांवली स्किन के लिए क्रीम कोनसी यूज करे ?

हेलो फ्रेंड्स आज हम बात करेंगे सावली त्वचा के बारे में जिसे खुबसूरत बनाने के लिए हम क्या क्या प्रयास नही करते हम बहुत से स्किन को गोरा करने के घरेलू नुस्खे अपनाते है  है लेकिन हमारी त्वचा का रंग गोरा नही होता है .तो दोस्तों आप सबसे पहले ये जान लीजिये की हम किसी भी कॉस्मेटिक या घरेलु नुस्ख से अपनी त्वचा के रंग को गोरा नही कर सकते क्योकि ये हमें नेचर द्वारा दिया गया कलर है.और सांवली त्वचा गोरी त्वचा के बनिस्पत बोहोत ज्यादा सुंदर और atrractiveलगती है।
डेली मेकअप टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए हमसे INSTAGRAM और FACEBOOK पर जुड़े . 
दोस्तों हम कुछ समय के लिए अपनी त्वचा को जरुर निखार सकते है आईये जानते है "सांवली स्किन के लिए क्रीम"
    सांवली स्किन के लिए क्रीम







    सांवली त्वचा के लिए बेस्ट क्रीम 

              1. lekme cc cream (लेक्मे सीसी क्रीम )

    दोस्तों लेक्मे सीसी क्रीम सावली त्वचा के लिए बेस्ट सलूशन है जिसके लगाने पर आपकी त्वचा का निखार बोहोत ज्यादा बड जाता है ये क्रीम की कवरेज बोहोत ज्यादा अच्छी है ये आपकी स्किन के दाग धब्बो को भी छुपा देती है और आपको किसी भी consealer की जरूरत नही पड़ती है bb क्रीम की ये खास बात होती है की आपको इसमें  moisterizer लगाने की भी कोई आवश्यकता नही होती और सनस्क्रीन भी इसी में आपको मिल जाती है तो ये एक all in one solution  है जिससे आप किसी भी फंक्शन में अपनी त्वचा का रंग गोरा कर सकती है और हम दावे के साथ कह सकते है की यह सांवली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम है 

                2. ponds bb cream(पोंड्स बीबी क्रीम )

    पोंड्स बीबी क्रीम भी सांवली त्वचा के लिए बेस्ट आप्शन है इस क्रीम को लगाने के बाद एक दम से त्वचा पर निखार आता है और चेहरा चमकने लगता है इस क्रीम को लगाने पर स्किन पर एक मैट फिनिश लुक आता है और किसी भी कंसीलर,या फाउंडेशन को लगाने की भी कोई जरूरत नही पड़ती,ये क्रीम को चेहरे पर अप्लाई करने के चार से पांच घंटो तक भी त्वचा पेची पेची सी नही नज़र आती और आपकी सांवली त्वचा गोरी और चमकदार दिखती है 

    इसके आलावा हम नैचुरली हमारी सांवली स्किन को कैसे निखारे आईये जानते है सांवली स्किन के लिए स्किन केयर टिप्स 

    सांवली स्किन के लिए मोर्निंग  स्किन केयर रूटीन 

    सांवली स्किन के लिए क्रीम खोजने के बजाये आप इसे अंदर से यदि निखारने की कोशिश करेंगे तो आपकी स्किन और भी ज्यादा ब्राइट और ग्लोइंग लगेगी,इसके लिए आपको मोर्निंग स्किन केयर रूटीन अपनाना होगा 
    • क्लींजिंग 
    • टोनिंग और 
    • मोइस्चराइजिंग
    मोर्निंग स्किन केयर रूटीन में आपको सबसे पहले एक माइल्ड क्लेंसर से या किसी अच्छे फेसवाश  से अपने फेस को क्लीन करना होगा,उसके बाद आप किसी अच्छे टोनर जो आप इस्तेमाल करती हो या अगर आप डेली टोनर का इस्तेमाल नही करती तो आप गुलाब जल भी अप्लाई कर सकते है (या फिर आप होममेड टोनर भी बना सकती है ), ये त्वचा के लिए बेस्ट टोनर का काम करता है इसे फिर आप घर पर स्प्रे बोतल में भर कर फ्रिज में स्टोर करके रख सकती है,और फिर इसे अप्लाई करे,एसा करने से स्किन  को ज्यादा फ्रेशनेस मिलती है और आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है
    फिर इसके बाद आपको  moisturizer का इस्तेमाल  करना होता है,जो कोई भी moisturizer आप हमेशा यूज़ करती है वो अप्लाई करे और अपने फेस को अच्छे से moisterize करे 

    नोट : अगर आपको अपनी स्किन कभी ज्यादा dull लगती है तो आप कोई भी स्क्रब को अपने फेस पर 15मिनट के लिए massage कर सकते है 

    इसके बाद आप कोई भी सनस्क्रीन अप्लाई कर ले जो आपकी स्किन को हानिकारक किरणों से बचाए रखेगी 

    सांवली स्किन के लिए नाईट स्किन केयर रूटीन 

    • मेकअप रीमूविंग 
    • क्लींजिंग 
    • टोनिंग 
    • moisturizing
    नाइट स्कीन केयर रूटीन के लिए आपको सबसे पहले अपना किया हुआ मेकअप रीमूव करना है इसके लिए कोई भी मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करे और यदि आपके पास रिमूवर नही है तो आप नारियल तेल से भी अपने मेकअप को रेमूव कर सकते हो 
    इसके बाद आपको अपने फेस को वॉश करना है जो जो आप अपने रेगुलर फेस वॉश से कर सकते हैं और फिर अपने फेस पर टोनर अप्लाई करें टोनर आप कोई भी अप्लाई कर सकते हैं जो आप रेगुलर बेसिस पर यूज करते हैं और यदि आपके पास तो नहीं है तो आप रुई को गुलाब जल में डुबोकर उसे भी अपने फेस पर अप्लाई कर सकते हैं या फिर आप घर पर ही अपना फेस टोनर बना सकते हैं।
    Toner अप्लाई करने के बाद आप अपने रेगुलर moisturizer का प्रयोग करें और अच्छे से इसकी मसाज करें। आपका नाइट स्किन केयर रूटीन कंप्लीट हो जाएगा।

    यदि इस तरह से आप अपने स्किन की देखभाल रोजाना करते हैं तो आप अपने चेहरे को बहुत ही ज्यादा ब्राइट और ग्लोइंग बना सकते हैं और स्किन केयर करने से चेहरे पर होने वाली समस्याएं जैसे चेहरे पर झुर्रियां, पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स, पिंपल्स, blackheads, whiteheads आदि अनेकों समस्याओं से निजात मिलती है और त्वचा फ्रेश और स्मूथ रहती है।

    Post a Comment