2020 में होली कब है। (holi 2020)

Holi 2020
Holi 2020

Holi (dhulandi) : 10th March 2020
Holika Dahan  : 09th March 2020 

 यदि आप holi 2020 ki दिनांक जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरी पढ़िए दोस्तों होली का त्यौहार एक रंगीला त्योहार हैइस दिन सभी मिलजुल कर अपने गिले-शिकवे को बोलते हैं तथा नए सिरे से अपनी जिंदगी की शुरुआत करते हैं होली का त्योहार हिंदुओं का पारंपरिक त्यौहार है। यह है होली का त्यौहार इसमें एक और रंगों के माध्यम से संस्कृति के रंग में रंगकर सारी भिन्नताएं मिट जाती हैं और सब बस एक रंग के हो जाते हैं वहीं दूसरी और धार्मिक रूप से भी होली बहुत महत्वपूर्ण हैं। मान्यता है कि इस दिन स्वयं को ही भगवान मान बैठे हरिण्यकशिपु ने भगवान की भक्ति में लीन हुए अपने ही पुत्र प्रह्लाद को अपनी बहन होलिका के द्वारा जिंदा जलाने की योजना बनाई परंतु भगवान ने भक्त पर अपनी कृपा की और होलीका ही जल कर राख हो गई। इसलिये होलिका दहन की परंपरा भी इस समय पूरी की जाती हैं। । होलिका दहन से अगले दिन रंगों से खेला जाता है इसलिये इसे रंगवाली होली औरधुलंडी भी कहा जाता है।

होली पूजा का महत्व

घर में सुख-शांति, धन वैभव,सुख समृद्धि, संतान प्राप्ति आदि के लिये महिलाएं इस दिन होली की पूजा करती हैं।तथा सभी इस त्यौहार को धूमधाम से मनाते हैं।। होलिका दहन के लिये लगभग एक महीने पहले से तैयारियां शुरु कर दी जाती हैं। कांटेदार झाड़ियों या लकड़ियों तथा चारे को इकट्ठा किया जाता है फिर होली वाले दिन शुभ मुहूर्त में होलिका का दहन किया जाता है।

क्या दवाई से भी सही नहीं हो रहे हैं बच्चे, तो अपनाइए ये असरदार घरेलू देसी नुस्खा ।

बच्चों की बीमारी खत्म करने का असरदार घरेलू देसी नुस्खा

क्या दवाई से भी सही नहीं हो रहे हैं बच्चे, तो अपनाइए ये असरदार घरेलू देसी नुस्खा ।

दोस्तों आपके बच्चों को बीमारी ने घेर रखा है और वह यदि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हालांकि आप उन्हें महंगे से महंगे डॉक्टर की दवाइयों को दे रही है परंतु उन दवाइयों का भी आपके बच्चों पर कोई असर नहीं हो रहा ऐसा तब होता है जब आपके बच्चों की इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ जाती है इस कारण बच्चे जल्दी ठीक होने में असमर्थ होते हैं आज हम जो आपको घरेलू देसी नुस्खा बताने जा रहे हैं वह इम्यूनिटी का रामबाण इलाज है इससे आप अपने बच्चों की तुरंत बीमारी सही कर सकते हैं यह जानते हैं कि कैसे हम अपने बच्चों को बिना पैसे के ही घर पर सही करें


तुलसी से बढ़ाएं इम्युनिटी


जी हां दोस्तों तुलसी एक ऐसा पौधा है जिसमें बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं ।तुलसी से हमारे अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है तथा हमारा शरीर किसी भी बीमारी से लड़ने में समर्थ होता है व फीवर, सर्दी जुकाम, खांसी या अनेक छोटे-छोटे रोगों में यह बहुत कारगर साबित होती है। तथा अनेक रोगों को सही करने में इसका उपयोग किया जाता है।

उपयोग

इसका उपयोग करने के लिए आपको करीबन एक गिलास पानी लेना है उसमें पांच तुलसी के पत्ते लेकर उन्हें तोड़कर उस पानी में मिला लेना है उसके बाद आपको उसे एक पात्र में गर्म करना है तथा उस पानी को उबालने देना है उस पानी को इतना उबालिये कि वह पानी आधा गिलास रह जाए यानी करीबन आधा हो जाए अब उस पानी को छानकर ठंडा करके आपके बच्चों को या आप उसका सेवन करें यकीन मानिएगा 1 दिन के अंदर आपको फर्क महसूस होगा।

प्रेगनेंसी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें और संपूर्ण जानकारी।(all about pregnancy nd pregnancy symptoms))

    प्रेगनेंसी (गर्भावस्था)की संपूर्ण जानकारी all information of pregnency and pregnency symptoms)   

    शादी के कुछ वक्त बाद हर कपल चाहता है कि वह एक प्यारे से बच्चे को जन्म दे और साथ ही उनके पूरे परिवार की भी इच्छा होती है कि उनके घर में एक नन्हा सा मेहमान आए जो उनके परिवार को बढ़ा सकें इसके लिए हर महिला प्रेग्नेंट होना चाहती है और वह प्रेगनेंसी से जुड़ी हर जानकारी को जानने के लिए हमेशा इच्छुक रहती है प्रेगनेंसी के लक्षण बहुत से होते हैं परंतु यह कुछ प्रमुख लक्षण है जिनके माध्यम से आप आसानी से जान सकते हैं कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं। तो आइए हमारी इस पोस्ट प्रेगनेंसी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें और संपूर्ण जानकारी all about pregnancy  ओर pregnency symptoms के माध्यम से अपनी जानकारी को बढ़ा सकते हैं और अपना और अपने गर्भस्थ शिशु का ख्याल आसानी से रख सकते हैं।
    आप पढ़ रहे है प्रेगनेंसी से जुड़ीं सम्पूर्ण जानकारी

     इस लेख की सूची


    • प्रेगनेंसी के प्रमुख लक्षण (pregnency symptoms)

    • प्रेगनेंसी के 9 महीनों की सारी जानकारी


    1. प्रेगनेंसी का पहला महीना 1months pregnent

    2. प्रेग्नेंसी का दूसरा महीना 2 months pregnent
    3. प्रेगनेंसी का तीसरा महीना 3 months pregnent
    4. प्रेगनेंसी का चौथा महीना 4 months pregnent
    5. प्रेग्नेंसी का पांचवा महीना 5 months pregnant
    6. प्रेगनेंसी का छठा महीना 6 months pregnent
    7. प्रेगनेंसी का सातवां महीना 7 months pregnant
    8. प्रेगनेंसी का आठवां महीना 8 months pregnant
    9. प्रेगनेंसी का नौवा महीना महीना 9 months pregnent



     प्रेग्नेंसी के लक्षण( pregnency simptoms )

    1. पीरियड्स में देरी
    2. ब्राउन डिस्चार्ज और क्रैंपिंग
    3. जी मिचलाना और उल्टी होना
    4. ब्रेस्ट में सूजन और दर्द
    5. मूड स्विंग होना
    6. सिर दर्द होना
    7. थकान महसूस होना
    8. शरीर का तापमान बढ़ना
    9. भोजन में अरुचि
    10. कुछ खास खाने की इच्छा होना
    11. निप्पल का रंग बदलना

    प्रेगनेंसी के 9 महीनों की सारी जानकारी(information of all 9 month of pregnancy and pregnancy simptoms)


    1. प्रेगनेंसी का पहला महीना और लक्षण(first month of pregnancy and pregnency symptoms)


    दोस्तों प्रेगनेंसी के प्रथम महीने में बहुत कुछ ऐसा होता है जिससे आपके हाव-भाव परिवर्तित होने लगते हैं। प्रेगनेंसी जानने का सटीक तरीका महिला की माहवारी का मिस होना जाना जाता है। महिलाएं अपने घर पर ही प्रेगनेंसी किट की सहायता से अपने प्रेग्नेंट होने का पता लगा सकती हैं।डॉक्टर पहले महीने की गणना आखिरी पीरियड के पहले दिन से करते हैं इसलिए पहले 2 हफ्ते तक आपको गर्भाधान का पता नहीं चलता है। अब पीरियड्स के मिस होने की डेट से इसमें 9 महीने और 7 दिन जोड़कर बच्चे की जन्म की अनुमानित तिथि बताते हैं परंतु इस स्थिति पर ही बच्चे जन्म नहीं लेते हैं। इसमें 1 हफ्ते का अंतराल होता है या तो वे एक हफ्ते पहले जन्म लेते हैं या एक हफ्ते बाद जन्म लेते हैं। यह केवल डॉक्टर द्वारा दी गई अनुमानित तिथि होती है। गर्भावस्था के शुरुआती दिन सभी महिलाओं के लिए बहुत नाजुक होते हैं। इस वक्त यदि आप अपने खान-पान का ख्याल रखें तो आपका बच्चा ना ही तो कमजोर होता है और ना ही शारीरिक रूप से विकलांग होता है। पहले माह में महिला को थकान महसूस होने लगती है वही महिला का स्वभाव बदलने लगता है महिलाओं को उल्टी होना, मॉर्निंग सिकनेस, मिथली और ऐंठन होने लगती है। इसके साथ ही कमर दर्द, कब्ज, सिर दर्द, चक्कर आना और नींद ना आना आदि कुछ ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं। यह हार्मोन अल चेंजेज की वजह से होता है ।ब्रेस्ट का आकार बढ़ने के साथ-साथ दर्द भी महसूस होने लगता है और पेशाब बार बार आता है इस समय ढीले वाले कपड़े पहने तथा हाई हील्स का प्रयोग ना करें।इस समय आपको हल्का रक्त स्त्राव भी हो सकता है परंतु डॉक्टर की सलाह ले ले।यह अधिकतर महिलाओं को होता है यह समय जैसे फर्टिलाइजेशन होता है या निषेचन होता है तो अंडा कई कोशिकाओं में विभाजित हो जाता है इसके बाद  कोशिकाओं की बॉल्स एक भ्रूण का रूप ले लेते हैं इसके बाद गर्भनाल जो बच्चे को पोषण व ऑक्सीजन देने का काम करती है वह एक्टिव हो जाती है यह कोशिकाएं तीन परतों में विभाजित हो जाती हैं जो आगे चलकर शिशु के अंग व उत्तक बनाती है इस समय भ्रूण का वजन 1 ग्राम होता है भ्रूण के आसपास एक लिक्विड की थैली होती है जो गर्भस्थ शिशु का विकास करती है इस समय से बच्चे का विकास शुरू हो जाता है इस समय आपको पालक बादाम चिकन सूप भिंडी संतरा ब्रोकली अंडा मछली दही आदि का सेवन अवश्य करना चाहिए यह आयरन कैल्शियम से भरपूर आहार होता है।

    2. प्रेग्नेंसी का दूसरा महीना और लक्षण(second month of pregnancy and pregnancy symptoms)


    मां बनने की सुखद एहसास का यह दूसरा महीना होता है। हर मां अपने बच्चे के विकास को अनुभव करती है। दूसरे महीने में भ्रूण का आकार करीब 1 इंच का हो जाता है। इस समय महिला का वजन एक से डेढ़ किलो तक बढ़ना चाहिए। इस वक्त महिलाओं को जो सबसे अधिक प्रॉब्लम होती है वह है मॉर्निंग सिकनेस। यह सुबह के वक्त होती है इसमें आपको उल्टी होना या वैसा महसूस होना होता है। इस दौरान या समस्या आम होती है इस वक्त आप के मूड में भी परिवर्तन आता है ।इस दौरान आप बार बार पेशाब आने की समस्या से जूझ सकते हैं। छाती में जलन अपच और पेट की समस्या भी हो सकती है सामान्य से कम भूख लगना चक्कर आना व निप्पल में बदलाव वैजिनल डिस्चार्ज आधी समस्या होती है कभी-कभी गर्भाशय में दर्द भी हो सकता है थकावट भी होती है इस समय शिशु का विकास होता है उसका आकार राजमा के समान होता है तथा वजन 1 पॉइंट 2 ग्राम लंबाई 1 पॉइंट 6 मीटर होती है इस वक्त शिशु मानव रूप लेने की ओर अग्रसर होता है गर्भ में सबसे पहले राधे विकसित होता है फिर लीवर आकार लेता है दूसरे महीने की प्रेगनेंसी के अंतिम चरण तक बच्चे के सभी अंग सही जगह पर होते हैं और हालांकि वे सही तरीके से काम नहीं करते हैं इसके अलावा आपको बच्चे के हाथ पैरों के ऊपर बनने लगते हैं।इस वक्त बच्चे की आंखें बनने की शुरुआत भी हो जाती है अब बच्चे में 1000000 कोशिकाएं बन जाती है जो सभी अंगो का निर्माण करती है।इसके अलावा बच्चे के नाक हॉट लीवर वरदान बनने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाती है इस दौरान शिशु के मस्तिष्क में तंत्रिका कोशिकाएं दन तृतीय मार्ग बनाने के लिए बाहर निकलने लगती है उसकी बाजू इतनी लंबी होती है कि शिशु के हाथ उसकी छाती तक पहुंचते हैं और उसकी टांगे भी लंबी हो रही होती है। प्रेगनेंसी के इस माह के दौरान महिला को फोलिक एसिड, पालक, नट्स, हरी पत्तेदार सब्जियां, बिंस, मांस अंडे व साबुत अनाज का सेवन तथा दूध आदि का सेवन जरूर करना चाहिए। तथा डॉक्टर द्वारा दी गई फोलिक एसिड की गोलियां भी जरूर लेनी चाहिए इससे आपको एनीमिया नामक रोग नहीं होगा
     तथा इसके अतिरिक्त आयरन कैल्शियम तथा प्रोटीन आदि सप्लीमेंट का रोजाना सेवन करना चाहिए। प्रेगनेंसी में यह बहुत फायदेमंद होता है इसी से आपकी शिशु का विकास अच्छी तरह से होता है

    3. प्रेगनेंसी का तीसरा महीना और लक्षण(third month of pregnancy and pregnancy symptoms)


    प्रेगनेंसी के तीसरे महीने की शुरुआत में आपके बच्चे की हाइट 2 पॉइंट 5 सेंटीमीटर से 3 सेंटीमीटर तक होती है जो महीने के अंत में 7 से 8 सेंटीमीटर में बदल जाती है क्योंकि इस माह में ग्रोथ बहुत तेजी से होती है और इस वक्त आपके बच्चे का वेट भी तेजी से बढ़ता है इस माह की शुरुआत में आपके शिशु का वजन 1 से 2 ग्राम वजन होते होते अंत में 23 से 25 ग्राम तक बढ़ जाता है।आपके बच्चे का ऑर्गन डेवलपमेंट इस समय के अंत तक सभी ऑर्गन डेवलपर हो चुके होंगे इस समय ब्रेन भी विकसित हो जाता है इस समय शिशु के मुंह की शकिंग पावर यानी चूसने की क्षमता विकसित हो जाती है जो आगे चलकर ब्रेस्टफीडिंग के लिए आपके शिशु को रेडी कर देती है किडनी भी फंक्शन करना शुरू कर देती है इस समय आपके बच्चे की स्किन के बाल भी बनना शुरू हो जाते हैं।हाथ और पैर पुरी तरह से बन जाते हैं और बच्चा आपके पेट के अंदर मोमेंट करने लगता है।इस समय आप अपनी सोनोग्राफी काफी इंजॉय करेंगे क्योंकि वह इस समय आपको काफी मूवमेंट करके बताएगा। इस वक्त आपको खाना भी पसंद आने लगेगा और आपकी मॉर्निंग सिकनेस उल्टी वह मछली की समस्या भी धीरे-धीरे हल होती दिखाई देगी इस समय योगा मेडिटेशन करना भी लाभदायक रहेगा। बुकिंग करना भी आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है इस समय अब वाकिंग करना भी शुरू कर सकती है इस समय कई महिलाओं के हारमोंस में परिवर्तन होने से स्क्रीन में फर्क महसूस होता है या तो आपकी स्किन ग्लो करने लगती है या फिर आपकी स्किन डल हो जाती है। इस वक्त आप की निप्पल का रंग भी थोड़ा गहरा होने लगता है इससे आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है यह प्रेगनेंसी में आम बात है। आपको इस वक्त पिगमेंटेशन की शिकायत भी हो सकती है आप इस समय अच्छी डाइट लें जिसमें विटामिंस, कैल्शियम, प्रोटीन तथा आयरन की भरपूर मात्रा हो आप इस समय अपने पेट पर ऑयल मसाज भी कर सकती हैं इससे आगे चलकर आपको stretch marks की समस्या नहीं होंगी।


    4. प्रेगनेंसी का चौथा महीना और लक्षण(4th month of pregnancy and pregnancy symptoms)


    इस महीने में बच्चे में इंसुलिन हार्मोन बनने लगता है जोकि आगे चलकर ग्लूकोस लेवल को कंट्रोल करता है। इस समय में यानी गर्भावस्था के 13 सप्ताह में शिशु कुल 30 ग्राम का होता है। और 3 इंच लंबा होता है। इस समय बच्चे की नाक व टूटी बन चुकी होती है। वही समय मुंह खोल सकता है तथा बंद भी कर सकता है। बच्चा इस माह में हाथ पैर भी मारने लगता है 14 सप्ताह में बच्चा 30 ग्राम से बढ़कर 45 ग्राम का हो जाता है। और उसकी लंबाई 3 पॉइंट 4 सेंटीमीटर तक हो जाती है उसका चेहरा भी मुलायम होता है।उसके गुर्दे का विकास हो रहा होता है गर्भाशय वह प्लेसेंटा दोनों बढ़ रहे होते हैं।इस वक्त गर्भाशय का वजन ढाई सौ ग्राम हो जाता है और वह नीचे की ओर जाने लगता है इसके बाद हम बात करते हैं 15 सप्ताह की जिसमें बच्चे का वजन 75 ग्राम हो जाता है ।वह लंबाई 4 इंच हो जाती है। इस समय जीभ का विकास होता है, और वह स्वाद लेने में सक्षम हो जाती है। इस माह के अंत तक बच्चा 100 ग्राम का हो जाता है तथा वह जागता और सोने भी लगता है। और उसके कान भी सुनने में सक्षम हो जाते हैं यह ऐसा समय होता है जब गर्भवती महिला का वजन भी बढ़ जाता है और उसके पैरों में दर्द भी होने लगता है इस वक्त महिला को हर दूध से 3 घंटे में पोस्टिक आहार खाना चाहिए जिससे केला दूध सब्जियां आदि तथा पानी भी आपको अधिक पीना चाहिए,पानी आपके शरीर को हाइड्रेट रखता है और इससे कमजोरी चक्कर आना आदी समस्या कम हो जाती है।


    5. प्रेग्नेंसी का पांचवा महीना और लक्षण(5th month of pregnancy and pregnancy symptoms)


    बच्चे का तेजी से विकास होने के कारण आप गर्भावस्था के पांचवे महीने में थोड़े ज्यादा दर्द व पीड़ा महसूस कर सकती है।टावर यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि आपका पेट भी बच्चे को विकास करने देने के लिए बढ़ जाएगा वह पहले से अधिक दिखने लगेगा। इस महीने के अंत तक आप अपनी आधी गर्भावस्था पार कर चुकी होती है। शायद इस उत्साह की ही वजह से आपकी ऊर्जा पहली तिमाही से अधिक होती है। और आपके चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो आने लगता है। इस माह के अंत तक आपका बच्चा 8 से 12 इंच तक लंबा होगा। वह करीब 453 ग्राम उसका वजन हो सकता है। बच्चा  vernixनामक सफेद वह मोटे से पदार्थ का उत्पादन करता है जो उसके पैदा होने तक एमनीओटिक द्रव से उसकी पतली त्वचा की रक्षा के लिए उसके शरीर को ढकने के लिए काम करता है।बच्चे की हड्डियां मांसपेशियां पूरी तरह से विकसित हो जाएंगी इसके साथ ही वह अंगड़ाई लेना जम्हाई लेना और तरह-तरह के मुंह बनाना भी सीख जाता है। वह गीत भी मार सकता है और कई गतिविधियां जैसे करवट लेना, हिलना डुलना आदि शुरू कर देता है। इन हरकतों को आप थोड़ा थोड़ा महसूस भी कर सकती है। वह नियमित रूप से सोता वह जागता है और इसी महीने में उसकी अंगुलियों के निशान भी विकसित होते हैं।अगर गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है तो उसके अंडकोष इसी महीने में विकसित हो जाते हैं और यदि लड़की है तो गर्भाशय विकसित हो जाता है तथा उसके अंडाशय में अंडे भी आ जाते हैं। इस महीने में आपका गर्भाशय खरबूजे के आकार का हो जाता है वह आप संभवतः डिलीट वाले कपड़े भी पहनना शुरू कर देती है। इस महीने खिंचाव के निशान आपको देखने लगते हैं यह समय स्ट्रेच मार्क्स क्रीम आपको लगानी चाहिए पेट में दर्द के अलावा आप पैरों में सूजन वह पीठ में दर्द भी महसूस कर सकती है ऐसी और सुविधाएं आपको अब और ज्यादा गिरेंगे इस दौरान आपको सीने में जलन और कुछ और कब्ज की शिकायत रहेगी इस समय अधिक भूख लगने पर भूलकर भी आप स्नेक्स या कोई भी जंक फूड ना खाएं यह आपके बच्चे के लिए नुकसानदायक होता है। आपको इस समय प्रीनेटल कैलशियम,।मैग्निशियम सप्लीमेंट्स लेनी चाहिए।


    6. प्रेगनेंसी का छठा महीना और लक्षण(6th month of pregnancy and pregnancy symptoms)


    प्रेगनेंसी का छठा महीना दूसरी तिमाही का आखिरी महीना होता है। अब तक आपका पेट काफी बढ़ जाता है। बच्चा इस माह में 1 फुट लंबा वह करीब 680 ग्राम का हो जाता है।इस माह के अंत तक वह लगभग पूरी तरह से बन चुका होता है परंतु उसके फेफड़े स्वयं कार्य करने के लिए विकसित नहीं हुए होते हैं।बच्चे का सिर किस समय लगभग उसके शरीर के अनुपात का होता है वह उसका चेहरा पूरी तरह से विकसित हो जाता है।यद्यपि बच्चे की आंखें अभी भी बंद होती है वह प्रकाश वह अंधेरी को महसूस कर सकता है अब उसकी त्वचा पारदर्शी नहीं रहती, क्योंकि उसे गर्म रखने के लिए उसका शरीर वसा का उत्पादन करना शुरू कर देता है।उसकी मांसपेशियां मजबूत होने लगती है जिसका आपको तब अनुभव होगा जब वह किक मारे गा या हीलेगा डूलेगा। उसका शरीर सफेद रक्त कोशिकाएं बना रहा होता है जो रोगों से लड़ने में उसकी मदद करती हैं। आप ब्रेक्सटन हिक्स संकुचन महसूस कर सकती है यह छोटे-छोटे संकुचन आप ही शरीर को प्रसव के समय के लिए तैयार करते हैं अब तक आपका वजन लगभग 5 से 7 किलो बढ़ चुका होता है। स्वस्थ गर्भावस्था आहार लें। तथा विटामिन लेते रहे। एवं खुद को हाइड्रेट रखें तथा दिन भर पानी पीते रहे।


    7. प्रेगनेंसी का सातवां महीना और लक्षण(7 month of pregnancy and pregnancy symptoms)


    नन्हे शिशु को बाहों में लेने का समय नजदीक आ गया है इस दौरान आपकी उत्सुकता भी चरम सीमा पर होगी। परंतु अब आपको बहुत वजन लगने लगेगा इस समय गर्भाशय चौगुना हो जाता है, इस अवधि के दौरान थकावट बढ़ने लगती है। आराम करें यह समय मां को खुले में घूमना चाहिए। और अब भारी वजन के कारण पैरों में दर्द व सूजन की समस्या होगी। प्रेगनेंसी के इस महीने में शिशु का आकार पहले से बढ़ता है।वह तेजी से घूमने लगता है शिशु की हड्डियां अधिक बलशाली हो जाती है, शिशु के मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र का विकास तेजी से हो जाता है। ब्यूटी भी सक्रिय हो जाते हैं तथा आंखें खुलना और बंद होना शुरू हो जाती है। इस वक्त महिला की पेट का आकार बढ़ जाता है तथा सोने में परेशानी होने लगती है। प्रेगनेंसी में आपको हमेशा भाई और करवट लेकर सोना चाहिए इससे शिशु भी सही रहता है और मां को भी आराम से नींद आती है।इस दौरान आपकी नाभि भी ऊपर जाती है क्योंकि आपका गर्भाशय नाभि के ऊपर आ जाता है अब आपके स्तनों में से भी पीला पानी जैसा पदार्थ निकलने लग जाता है तथा स्तनों पर काले निशान भी दिखने लगते हैं।इसके अलावा आपकी योनि में से स्त्राव की मात्रा बढ़ने लग जाती है। आपको भावनात्मक बदलाव भी होते हैं, जैसे उत्तेजना में वृद्धि ,उदासी का बढ़ जाना, मन नहीं लगना इत्यादि।इस दौरान आप सभी पसंदीदा चीजें खाएं परंतु उच्च वसा तथा अधिक मिर्च मसाले वाली चीजें ना खाएं या आपके और आपके बच्चे के शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है।घर का बना हुआ ताजा खाना खाएं तथा डॉक्टर द्वारा दिए गए सप्लीमेंट्स ले। घर का भोजन लें तथा दिन में कम से कम दो ताजे फलों का सेवन जरूर करें। पानी जरूर पिएं इससे कब्ज की समस्या दूर होती है। इस दौरान चिप्स, डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ, केचप,अचार आदि का सेवन ना करें। एवं धूम्रपान भी ना करें।यदि प्रेगनेंसी में आपको एसिडिटी बढ़ जाती है तो आप ठंडे दूध का सेवन जरूर करें। तथा भूल कर भी हाई हील्स का प्रयोग ना करें इससे आपको पैरों में दर्द की समस्या हो सकती है।


    8.प्रेगनेंसी का आठवां महीना और लक्षण(8th month of pregnancy and pregnancy symptoms)


    प्रेगनेंसी के आठवें महीने में पिछले 7 महीने से भी ज्यादा ध्यान दें। इस समय मां को झुककर करने वाले सारे काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए। सीढ़ियों से चढ़ना उतरना बंद कर देना चाहिए। बहुत जरूरत हो तभी चढ़ेया उतरे। इस माह में महिला को चाहिए कि वह ज्यादा देर तक एक जगह खड़ी ना रहे इससे आपको पेट दर्द की शिकायत बढ़ सकती है।इस समय शिशु का वजन बढ़ा हुआ होता है, जिस कारण एक जगह पर खड़े रहने से शिशु नीचे की ओर अपना दबाव बनाने लगता है। इस समय आपके बच्चे का शरीर पूरी तरह से बन चुका होता है। हालांकि फेफड़ों वह मस्तिष्क का अभी भी विकास हो रहा होता है। आपका बच्चा आप जब चाहे आप जबकि ले सकता है और उसकी पलकों को प्रकाश  में फैलना और सिकुड़ना भी शुरु कर देती है। बच्चे का विकास हो रहा होता है और उसके शरीर में चर्बी भी बढ़ने लगती है। वह 1 हफ्ते में 450 ग्राम वजन अर्जित कर लेता है। इस महीने के अंत तक वह 19 इंच लंबा होगा और वजन लगभग 2 से 3 किलो का होगा।अब आप के गर्भ में जगह भी कम बचती है इसलिए वह अब पहले की तरह घूम नहीं पाता है और अब उसका सिर संभवतया नीचे की और हो जाता है।और वह इसी स्थिति में पैदा होने तक रहता है ।आप अपने पेट को काफी बढ़ा हुआ महसूस करेंगी। और इस समय प्रेग्नेंसी से आप थक चुकी होती है।वास्तव में ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि यही हार्मोन आपके कूल्हों के जोड़ों को आराम पहुंचाने के लिए उन्हें थोड़ा ढीला कर देते हैं जिससे प्रसव और डिलीवरी में आसानी हो सके।जिसकी वजह से आप डगमग आते हुए चलना भी शुरु कर देती हैं जैसे जैसे बच्चा बड़ा होता है वह आपकी मूत्राशय पर दबाव डालना शुरू कर देता है इसलिए आप शायद बाथरूम का अधिक उपयोग करने लगेंगे।थोड़ी मात्रा में बार बार भोजन करने से गर्भावस्था में एसिडिटी और सीने में जलन तथा अपच की समस्या से राहत मिलती है। इस समय अस्पताल जाने के लिए अपना बैग व जरूरी सामान रख लेना चाहिए।अपने माता-पिता या सास-ससुर तथा कोई और भी रिश्तेदार जिसे आप हॉस्पिटल में अपने साथ ले जाना चाहे उनका भी सामान रख लेना चाहिए।

    9.प्रेगनेंसी का 9 वा महीना और लक्षण(9 month of pregnancy and pregnancy symptoms)


    प्रेगनेंसी के 9 वे महीने में आपको केवल स्थिति को देखना है वह आकलन करना है। क्योंकि इस समय आपका बच्चा कभी भी जन्म ले सकता है इस महीने में पैरों में सूजन की समस्या आपको बहुत परेशान कर सकती है, क्योंकि इस माह में आपका वजन बहुत ज्यादा बढ़ चुका होता है। तथा आपको चलने फिरने तथा सोने आदि में बहुत परेशानी होती है। इस महीने में आपको बार बार बाथरूम जाना पड़ सकता है क्यो की बच्चा नीचे की ओर आ जाता है तथा आपके मूत्राशय पर दबाव पड़ता है इस कारण बार-बार पेशाब की परेशानी होती है। प्रेग्नेंसी के नौवें महा में आप सोते समय जरूर करवट लेकर ही सोए तथा बाएं और ही सोएं इससे आपका और आपके बच्चे का विकास सही रहता है। महिला का पेट इस समय बराबर ऐसा लगता है तथा उन्हें कुछ भी खाने की इच्छा नहीं होती है परंतु इस समय आप 1 से 2 घंटे के भीतर जरूर कुछ खाएं क्योंकि इससे आपको कब्ज की समस्या भी हो सकती है यदि आप थोड़ी थोड़ी देर में कुछ ना कुछ पोषक चीजें खाएंगे तो आपको कब्ज की समस्या नहीं होगी।इस महीने में बच्चा कभी भी हो सकता है इस समय बच्चे की गतिविधियां कम हो जाती है क्योंकि बच्चे को घूमने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलती है और वह नीचे की ओर आ जाता है इस कारण वह कभी भी जन्म लेने को तैयार हो जाता है। अब नन्हीं सी जान आपके बाहों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है आप नन्हे बच्चे और अपने सारे कपड़े व जरूरी सामान अपने बैग में पैक करके उनका निरीक्षण कर ले इससे आपको अचानक दर्द के वक्त जल्दबाजी में जाना पड़ सकता है इस कारण पहले से पूरी तैयारी करके रखे।


    प्रेगनेंसी में ध्यान रखने योग्य कुछ बातें



    • प्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों में आप को ध्यान रखना होगा कि आप कोई भी भारी भरकम चीजें ना उठाएं इससे आपके पेट पर जोर पड़ता है और आपको मिस।गेरेज की संभावना ज्यादा बन जाती है।इसलिए ध्यान रखें कि आप 2 किलो से ज्यादा का वजन शुरुआती 3 महीनों में बिल्कुल ना उठाएं और आप पूरे नो ही महीने में वजन उठाने से परहेज रखें तो बहुत ही अच्छा होगा।
    • प्रेगनेंसी के दौरान आपको सीढ़ियों से चढ़ना उतरना छोड़ देना चाहिए क्योंकि सीढ़ियां चढ़ने से आपके पेट पर जोर पड़ता है और सीढ़ियों से पैर फिसलने का डर भी रहता है इस कारण आप सीढ़ियों का इस्तेमाल बहुत ही कम करें तो बेहतर रहेगा।
    • प्रेगनेंसी के शुरुआती 3 से 4 महीने के भीतर आपको कुछ भी गर्म चीज नहीं खानी चाहिए जैसे कि गुड कच्चा पपीता मसाले वाली चाय अधिक मसाले युक्त भोजन तथा अन्य सभी गर्म चीजें जिन की तासीर गर्म होती है उन चीजों का त्याग कर देना चाहिए।
    • प्रेगनेंसी के दौरान आप एक्साइज करने से बचें क्योंकि एक्सरसाइज से आपके शरीर पर जोर पड़ता है और ऐसे में प्रेगनेंसी पर गलत प्रभाव पड़ता है इसलिए आप अपने एक्सपर्ट द्वारा सुझाए गए योग ही कर सकती हैं जो प्रेगनेंसी के लिए ही बने हो।।
    • कई पुरानी महिलाएं कहती है कि आपको प्रेगनेंसी के दौरान खूब चलना फिरना और काम करना चाहिए यह एक हद तक सही भी है और गलत भी क्योंकि आप अधिक काम करने से आपको मानसिक तनाव होता है और शारीरिक श्रम भी बहुत ज्यादा होता है इस कारण यह आपकी प्रेगनेंसी पर बुरा प्रभाव डालता है इसलिए आप दिन में कम से कम 2 घंटे की नींद अवश्य लें इससे आपके शरीर को रिलैक्स मिलता है और आप तनावमुक्त होते हैं।
    • प्रेगनेंसी के दौरानएसिडिटी बहुत होती है इस कारण इस समस्या से बचने के लिए आप ठंडे दूध का इस्तेमाल करें यह एसिडिटी में तुरंत राहत का काम प्रदान करता है।
    • प्रेगनेंसी के दौरान आपको खाना खाने के तुरंत बाद लेटना नहीं चाहिए आपको कम से कम 30 मिनट तक टहलना चाहिए इससे आपका खाना आसानी से पच जाएगा और आपको अपच की समस्या भी नहीं होगी।
    • यदि आप ऑफिस वर्कर हैं तो आपको प्रेगनेंसी के 4 से 5 महीने बाद आपको अपना काम करना छोड़ देना चाहिए क्योंकि बाहर आने जाने से आपके शरीर में दर्द हो सकता है और आपके पैरों में सूजन भी बढ़ सकती है इस कारण आप चाहें तो अपने घर से ही ऑफिस का सारा काम कर ले आजकल वर्क फ्रॉम होम बहुत ही ज्यादा चलन में है।


    तो दोस्तों यह थे प्रेगनेंसी के बारे में कुछ ऐसी जानकारी है जिसे पढ़कर आप अपने प्रेगनेंसी को बहुत हद तक सही कर सकते हैं। तथा जानकारियां लेकर अपना और अपने होने वाले शिशु का ख्याल रख सकते हैं।







    शिशुओं की कफ वाली खांसी को 1 दिन में भगाए। #desi nuskha

    शिशुओं की कफ वाली खांसी भगाएं सिर्फ 1 दिन में #desi nuskha


    दोस्तों अगर आपने अपने शिशु को पहली बार कफ वाली खांसी से जुंजते हुए देखा है तो हम आपका दर्द समझ सकते हैं आप बहुत तकलीफ में होंगे कि इसे जल्द से जल्द कैसे भगाया जाए इस कारण आपने बहुत से उपाय खोजे होंगे परंतु आज हम जो desi nuskha बताने जा रहे हैं वह बहुत असरदार है। आइए जानते हैं कि किस तरह से हम अपने बच्चे की खांसी से जुड़ी परेशानी को खत्म करें।


    बिना मेहनत आसानी से मोटापा घटाएं वह भी सिर्फ 7 दिनों में।#desi nuskha

    शिशु की खांसी भगाने का देसी नुस्खा


    अदरक और शहद

    desi nuskha

    दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि हम अदरक को रोजाना अपनी रसोई में इस्तेमाल करते हैं यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा अच्छा होता है अदरक के सेवन से हमारे शरीर में गर्मी होती है।
    desi nuskha
    अदरक और शहद के सेवन से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है यदि आप अपने शिशु की खांसी को जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं तो आधे चम्मच अदरक के रस में अंदर थोड़ा सा शहद मिलाकर उसे अच्छी तरह मिलाएं और फिर अपने शिशु को पिला दे आप ऐसा 1 दिन में कम से कम 3 बार करें इससे आपके शिशु की कफ वाली खांसी बहुत जल्द खत्म हो जाएगी।

    pet aur kamar ki charbi kam karne ke upay

    pet aur kamar ki charbi kam karne ke upay

    बिना मेहनत आसानी से मोटापा घटाएं वह भी सिर्फ 7 दिनों में।#desi nuskha

    दोस्तों क्या आप कड़ी मेहनत के बावजूद भी अपना मोटापा नहीं घटा पाए हैं। और अपने आपको निराश करके आपने अपने मोटापे को कबूल कर लिया है, पर आपको अपनी चाहत को दबाने की कोई जरूरत नहीं है आज हम आप ही के लिए एक ऐसा नुस्खा लेकर आए हैं जो बहुत ही असरदार है और इसके लिए आपको बिल्कुल भी मेहनत करने की कोई जरूरत नहीं है आज जो हम आपके लिए देसी नुस्खा लेकर आए हैं वह ना केवल आपके मोटापे को घटाएगा बल्कि आपके पाचन तंत्र को भी बहुत सही कर देगा जिस वजह से आप भविष्य में भी कभी इस परेशानी से नहीं दुखी होंगे तो दोस्तों आइए हमारी इस पोस्ट "pet aur kamar ki charbi kam karne ke upay#desi nuskha" माध्यम से जानते हैं कि बिना मेहनत के मोटापे को किस तरह छूमंतर किया जाता है|


    pet aur kamar ki charbi kam karne ke upay


    • अजवाइन से मोटापा घटाने का देसी नुस्खा

    दोस्तों हम सभी की रसोई में अजवाइन हमेशा उपलब्ध होती है आज तक हम अजवाइन को पाचन के लिए इस्तेमाल करते आए हैं परंतु हम इसका यह बेहतरीन उपयोग नहीं जानते जो कि आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं अजवाइन हमारे मोटापे को घटाने में बहुत ज्यादा सहायक माना जाता है माना जाता है यह हमारे pet aur kamar ki charbi kam karne ke upay है अजवाइन पेट की सभी समस्याओं से निजात दिलाने का रामबाण है और इससे कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता अजवाइन से हमें सर्दी जुखाम में भी अक्सर राहत मिलती है यह मोटापा घटाने के साथ-साथ मसूड़ों की सूजन को दूर करने महिलाओं को पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द से छुटकारा दिलाने में गठिया रोग को दूर करने में तथा आदि अन्य बीमारियों को सही करने में सहायक माना जाता है आइए हम देखते हैं कि मोटापे को अजवाइन से किस तरह से छूमंतर किया जाता है

    बनाने की विधि

      अजवाइन से वजन घटाने के लिए आप रात को एक बाउल में दो से तीन चम्मच अजवाइन को लेकर एक गिलास में पानी मिलाकर उसे रात भर गला ले। फिर सुबह इसे गैस पर उबाल लें, करीब पानी के आधे होने तक आप इसे उबालें फिर इसे छानकर चाहे तो इसमें शहद मिलाकर पीले या फिर ऐसे ही इसका सेवन कर ले। दोस्तों यकीन मानिए  यह देसी नुस्खा आपको 10 दिनों में अपना असर दिखाएगा और आप करीबन 5 किलो वजन 7 दिनों के भीतर कम कर पाएंगे। इसमें आपको कोई भी मेहनत करने की कोई जरूरत नहीं आप आराम से सुबह इसे खाली पेट पीकर अपने काम में जुट जाए यह अपना असर अपने आप दिखाएगा।

    तो दोस्तों आपने देखा कि हम कितनी आसानी से अपने वजन को नियंत्रित कर सकते हैं इसके लिए केवल हमें किसी असरदार देसी नुस्खे की जरूरत होती है तो यदि आपको हमारी यह पोस्ट"pet aur kamar ki charbi kam karne ke upay"पसंद आई हो  तो जरुर हमें कमेंट करके बताएं और आपकी किसी भी समस्या का समाधान हमें कमेंट में पूछें हम जरूर उस पर एक नई पोस्ट लेकर आएंगे।

    आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2

    चेहरे और बालों के लिए बेहतरीन beauty tips


    आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2

    दोस्तों खूबसूरती कौन नहीं चाहता। हम अपने आप को सबसे ज्यादा खूबसूरत देखना चाहते हैं इसके लिए हम अनेक उपाय ढूंढते रहते हैं। बहुत से लुभावने विज्ञापन देखकर हम महंगी से महंगी कॉस्मेटिक की चीजें ले आते हैं और हमारा पैसा बर्बाद करते हैं पर आप नहीं जानते हैं कि आप बहुत ही सस्ते में भी अपना सारा काम कर सकते हैं और वह भी बिना साइड इफेक्ट के जी हां दोस्तों आज हम कुछ ऐसी beauty tips आपको बताना चाहते हैं जिनकी सामग्री आपके सामने ही होती है परंतु आप उनका इस्तेमाल बखूबी नहीं जानते वह सभी चीजें आपकी रसोई में ही उपलब्ध होती हैं तो आइए दोस्तों हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बेहतरीन ब्यूटी टिप्स देने की कोशिश करेंगे ।

    यह भी पढ़े : face ko gora banane ka sabse simple tarika

    Beauty tips

    आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2

    •  हमारी रसोई में उपलब्ध टमाटर हमारी स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है इसके लिए यदि आप टमाटर को बीच में से आधा काटकर उसे अपने फेस पर करीबन 10 मिनट तक रोज मालिश करें तो आपका चेहरा थोड़े ही दिनों में ग्लो करने लगता है।
    आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2
    • अपने किचन के आलू से आप अपने चेहरे का पिगमेंटेशन आसानी से हटा सकती है इसके लिए आप आलू को आधा काटकर उसका रस निकाल कर अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं और हो सके तो मसाज भी करें ऐसा हफ्ते में 3 बार करें आपको महीने के अंदर अंदर ही असर दिखने लगेगा और आपकी स्किन बहुत ग्लो करने लगेगी।
    आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2

    • प्याज हमारे बालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद माना जाता है प्याज के रस को अपने बालों में लगाएं और उसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर माइल्ड शैंपू की मदद से अपने बालों को अच्छी तरह से धोएं।ऐसा हफ्ते में दो बार करने से आपके बाल आसानी से बढ़ने लगते हैं और उनके टूटने की समस्या भी खत्म हो जाती है।

    आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2

    • हम अपनी रसोई में मिलने वाले ऑलिव ऑयल से बहुत फायदे प्राप्त कर सकते हैं ऑलिव ऑयल हमारे फोटो के लिए बेहद लाभकारी होता है उसके अलावा ऑलिव ऑयल को बालों में लगाने से बालों को बहुत पोषण मिलता है और बाल अच्छी तरह से कंडीशन हो जाते हैं।
    आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2

    यह भी जरूर पढ़ें: ब्यूटी टिप्स #1

    • पानी को अच्छी मात्रा यानी 1 दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पीने से त्वचा के दाग धब्बे धीरे-धीरे दूर होने लगते हैं बच्चा स्वस्थ और चमकदार हो जाती है।

    आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2

    • त्वचा और बालों को अच्छे से पोषण देने के लिए दही का इस्तेमाल भी बहुत बेहतरीन माना जाता है दही और बेसन कारपेट लगाने से चेहरे पर अच्छा ग्लो आता है और वही दही को बालों पर इस्तेमाल करने से बाल शाइनी हो जाते हैं।
    आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2

    • कच्चे दूध को अपने चेहरे पर लगाएं इसे लगाने के लिए आप  कॉटन ले सकते हैं। कोटन से अपने चेहरे पर दूध को लगाकर उसे सुखा लें। उसके बाद फिर से ऐसे ही अपने चेहरे पर दूसरी परत लगाएं उसे भी सूखने दें ऐसा कम से कम 8 से 10 पर लगाए फिर उसे आधे घंटे तक अपने चेहरे पर रहने दें और फिर अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा निखार देखने को मिलेगा।
    आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2

    • ऑरेंज के छिलकों का पाउडर बनाकर उसे फेस पैक के रूप में लगाएं इससे आपके चेहरे के सभी दाग धब्बे दूर होकर चेहरे का ग्लो बहुत बढ़ जाता है।

    आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2

    • केला हमारे बालों को पोषण देने के लिए बहुत मशहूर है। केले को मैश करके उसमें थोड़ा ऑलिव ऑयल मिलाकर अपने बालों पर जड़ से छोर तक लगाएं इससे आपके बाल मुलायम होने के साथ-साथ बहुत शायनी और फ्रिज फ्री हो जाएंगे।

    तो देखा आपने कि आपके सामने ही सब कुछ उपलब्ध होता है और आप अपनी मेहनत का पैसा बड़े बड़े दुकानदारों को देकर खराब करते हैं और उनका कोई फायदा आपको देखने को नहीं मिलता आप अपनी त्वचा की समस्याओं से हमेशा गिरे रहते हैं परंतु इन टिप्स को अपनाकर आप जरूर अपने आप में बदलाव देखेंगे क्योंकि इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और केवल यह आपकी स्किन और हेयर को बहुत ग्लोइंग और शाइनी बना देते हैं। यदि आपको यह पोस्ट "आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2" पसंद आई हो तो इसे जरूर शेयर करें और किसी भी जानकारी के लिए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करके बताएं।

    जानिए wax करने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका।




    Wax करने का तरीका


    Janiye Wax karne ka bohot hi anokha or behtarin tarika

    Best waxed: asper honey one aloe vera flavoured hot wax for hair removal



    Wax हमारे शरीर के सभी अनचाहे बालों को हटाने का काम करती है। हम अपने बालों को शेव भी कर सकते हैं पर शेव करने पर हमारे बाल जड़ों से नहीं हटते केवल त्वचा की ऊपरी परत से हटते हैं ।जिस कारण वे 5 से 7 दिनों में वापस आ जाते हैं और थोड़े कड़क आते हैं जिस वजह से हमें परेशानी उठानी पड़ती है परंतु वेक्स हमारी जड़ों से बालों को हटा देती है। जिस कारण 5 से 7 सप्ताह तक अनचाहे बाल वापस नहीं आते हैं wax करने के कई फायदे हैं।  से हमारी डेड स्किन भी निकल जाती है और साफ और कोमल त्वचा हमें मिलती है। इस कारण कई लोग वैक्स करवाना पसंद करते हैं। बड़े-बड़े पार्लरओ में प्रसिद्धि के आधार पर ढेरों पैसा लूट लिया जाता है। परंतु यह काम आप घर पर भी कर सकते हैं इसके लिए केवल आपको वक्त की जरूरत पड़ती है। इसीलिए आज हमारा हम आपके लिए यह पोस्ट लेकर के आए हैं "जानिए wax करने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका"इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से अपने घर पर वैक्स कर पाएंगे।

    वैक्स करने के लिए सामग्री


    • वैक्स करने के लिए सबसे पहले आपको वैक्स हीटर की जरूरत होती है तो आप बाजार से अच्छी कंपनी का एक वैक्स हीटर अपने घर ले आए। आप चाहे तो अपने घर पर भी वैक्स गर्म कर सकती हैं किसी पात्र में गैस के ऊपर, परंतु इसमें आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
    • वैक्स हीटर के बाद आपको जरूरत पड़ती है एक चाकू की या कहें तो spatula की। जिसकी मदद से वैक्स लेकर आप आसानी से अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं इससे आप आसानी से वैक्स लगा भी सकते हैं और फैला भी सकते हैं।
    • उसके बाद आपको मार्केट से पट्टियां, जो खास वैक्स के लिए बनाई जाती है उन्हें ले आए। यह पट्टियां यूज एंड थ्रो वाली होती है।जिन्हें आप आसानी से इस्तेमाल करके उन्हें फेंक सकती है।
    • यदि आप अपने घर पर वैक्स करना चाहते हैं तो आपको जरूरत पड़ती है पाउडर की चाहे तो मार्केट से व्यक्त पाउडर ले ले यह सस्ता आता है और यदि ना मिले तो आप टेलकम पाउडर का भी प्रयोग कर सकती है।
    • हो सके तो आप वैक्स अपने बाथरूम में ही करें क्योंकि इससे आपको वैक्स को धोने में और सारी गंदगी निकालने में आसानी होगी।
    • Waxको करने के लिए आप किसी सहायक को भी अपने पास रख ले ताकि जिन जिन अंगों तक आपका हाथ नहीं पहुंचता है वहां वह आपकी मदद कर सकेगा।
    • Wax करने के लिए आप एक कॉटन का साफ कपड़ा गिला करके उसे अपने पास रख ले यह आपको wax पोंछने में काम आएगा।
    • साथ ही में एक पात्र ले ले जिसमें आप इस्तेमाल की हुई wax की पट्टियों को डाल सकें इससे आपको ज्यादा गंदगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

    Wax कैसे करें


    सभी सामग्रियों को जुटाने के बाद बारी आती है wax करने की। वैक्स करने के लिए आप एक उचित स्थान पर बैठ जाए और जिस अंग की वैक्स करनी है उसे अच्छे से साफ कर ले।

    फिर उस पर वैक्स पाउडर लगा ले ध्यान रहे वैक्स पाउडर अच्छी मात्रा में लगाएं जिससे कि वह स्थान सुख जाए और आराम से अनचाहे बाल निकल पाए पाउडर को अच्छे से उस स्थान पर फैलाने के बाद स्प्रे चुला की मदद से वैक्स ले, ध्यान रहे वैक्स को ज्यादा गर्म ना करें वैक्स को पिघलने तक ही गर्म करें फिर अपने हाथों की ऊपरी सतह पर एक बूंद डालकर देखें कि वह कितनी गर्म है। उसके बाद ही आप स्प्रे चुला की मदद से वैक्स को अपने उस स्थान पर फैलाएं जहां के अनचाहे बालों को निकालने हैं।
     Wax को फैलाने के बाद तुरंत ही wax की पट्टी को चिपकाए ध्यान रहे पट्टी के निचले कोणों को छोड़ दें जिससे पट्टी को खींचने में आपको मदद मिलेगी। पट्टी को चिपकाने के बाद अच्छे से अपने हाथों से पट्टी को दबाए और फिर पट्टी के कोने से बालों के उगने की दिशा में पट्टी खींचे। इससे आपके सारे अनचाहे बाल निकल जाएंगे। यदि वहां कुछ बाल रह जाए तो फिर से थोड़ा पाउडर लगाकर थोड़ी वैक्स अप्लाई करके अपनी पट्टी से उसे निकाल ले ऐसे ही सारी जगह से अपने बाल निकालने के बाद गीले कॉटन के कपड़े से अपने अंगों को साफ कर ले या फिर धो लें।
    अपने अंगों को के बाद आप आपका पसंदीदा moisturizer लगा ले। इससे आपकी त्वचा कोमल हो जाएगी और ज्यादा जलन नहीं करेगी। यदि अपने हाथों पर या बाहरी अंगों पर आपने wax की है जो कि धूप की किरणों के संपर्क में आ सकती हैं तो उन्हें छुपा कर ही बाहर निकले क्योंकि इससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है ऐसा करीबन 12 से 24 घंटे के लिए करें।



    Wax करने के फायदे


    • Wax करने से त्वचा की डेड स्किन खत्म हो जाती है। और नई त्वचा की परत आ जाती है, जो बहुत ही कोमल और मुलायम होती है।
    • Wax करने से हमारे अनचाहे बाल करीबन 5 से 7 सप्ताह तक नहीं आते इसीलिए हमें अनचाहे बालों का सामना जल्द ही नहीं करना पड़ता।
    • वैक्स से सन टैनिंग को हटाया जा सकता है।
    • आप अपने मन पसंदीदा कपड़े wax की मदद से पेन सकते हैं क्योंकि वैक्स से सभी अनचाहे बाल निकल जाते हैं जो कि आपको शर्मिंदा नहीं करते।


    Wax करने के नुकसान


    • वैक्स करने से कभी-कभी हमारी त्वचा पर लाल दाने निकल जाते हैं और त्वचा जलन करने लगती है।
    • किसी किसी की त्वचा इतनी संवेदनशील होती है कि wax करने के तुरंत बाद वहां से खून निकलने लगता है जो की थोड़ी मात्रा में होता है परंतु बहुत जलन करता है।
    • वैक्स को यदी सही से ना लगाया जाए तो आपकी त्वचा जल भी सकती है।
    • एक बार wax करने के बाद आपको बार-बार वैक्स करनी पड़ती है क्योंकि एक बार बाल हटने के बाद जब बाल वापस आते हैं तो वह आपको अच्छे नहीं लगते और इस कारण बार-बार आपको वैक्स करवानी पड़ती है।
    • त्वचा के लाल पड़ने पर और जलन करने पर तुरंत एस्ट्रिजेंट ना लगाया जाए तो त्वचा बहुत जलन करती है।
    तो दोस्तों देखा कितना आसान था घर पर अपने ही हाथों से wax करना इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आपको कोई भी दिक्कत आए तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसका सुझाव आपको जरूर देने की कोशिश करेंगे और ऐसी ही अनेक जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करें और बहुत सारी जानकारी हासिल करें धन्यवाद

    चेहरे पर हीरे जैसी चमक पाने के लिए करें (diamond facial)

    पाए अपने चेहरे पर हीरे जैसी चमक diamond facial  से 

    चेहरे पर हीरे जैसी चमक पाने के लिए करें (diamond facial)

    हर किसी को अपने चेहरे पर फेशियल करवाने की इच्छा होती है।क्यों की फेशियल से हमारी डेड स्किन निकल जाती है, और हमारी स्किन पर निखार आता है तथा चेहरा ग्लो करने लगता है। और डायमंड फेशियल ( diomond facial) यही काम आसानी से कर देता है इस कारण से सभी बड़े से बड़े पार्लर में जाकर फेशियल के नाम पर ढेरों पैसा बर्बाद करते हैं इसका लाभ पार्लर वाले बड़ी आसानी से उठाते हैं इसी कारण आज हम आपके लिए(diomond facial) यह पोस्ट लेकर के आए हैं "चेहरे पर हीरे जैसी चमक पाने के लिए करें (diamond facial)"। इसकी जानकारी के माध्यम से आप आसानी से अपना पैसा बचा सकते हैं और अपने ही घर पर खुद से फेशियल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़े : face ko gora banane ka sabse simple tarika

    यह भी पढ़ें :  chutiyon main pimple hatane ka tarika

    चेहरे पर हीरे जैसी चमक पाने के लिए करें (diamond facial)


    diomond facial एक ऐसा फेशियल है जिसके माध्यम से आप अपनी त्वचा पर बहुत अच्छी तरह से निखार ला सकती हैं। diomond facial आपकी त्वचा की मृत परत को हटाकर नई और साफ परत को लाता है। जिससे चेहरा चमक उठता है इसके स्क्रब से डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और ppइसमें शामिल आवश्यक कई तेल और प्राकृतिक तत्व तथा हीरे की राख आपकी त्वचा को पोषण देखकर उसे स्वस्थ बनाती है जिस कारण आप अपने चेहरे पर बदलाव देख सकते हैं। इसमें शामिल डिटॉक्स लोशन आपके चेहरे पर मसाज के बाद बहुत अच्छी चमक देता है इसका डायमंड जेल त्वचा की कसावट और एंटी एजिंग उद्देश्य के लिए बहुत सही है। हीरो के कणों से युक्त इसका फेस मास्क जिससे आपकी त्वचा की क्षति को सही करता है और सन टैनिंग को सही करके नई त्वचा देता है।
    (और पढ़े : फेशियल करने का तरीका फेशियल करने का स्टेप्स इन हिंदी)

    Diomond facial के फायदे

    यह भी जरूर पढ़ें : instant chehra saaf karne ke nuskhe

    इसे भी जरूर पढ़ें : जानिए चेहरा गोरा कैसे होता है।
    • डायमंड फेशियल( diomond facial ) में
       कई प्राकृतिक तत्व और हीरे की राख  शामिल होती है जिससे आपके चेहरे पर बहुत अच्छा निखार आता है।
    • डायमंड के स्क्रब से डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और त्वचा की नई परत आ जाती है जो आपके चेहरे को बहुत ही ज्यादा ग्लोइंग दिखाती है।
    • यह आपके चेहरे को डिटॉक्सिफाई करने में बहुत मदद करता है आपके चेहरे को डिटॉक्सिफाई करने के लिए इसमें भी टॉप लोशन शामिल होता है जो आपके चेहरे को बहुत अच्छा पोषण देता है
    • डायमंड फेशियल (diomond facial )फेस के सारे दाग धब्बे और प्रदूषण से खराब हुई त्वचा को सही करके मृत त्वचा को  नई बनाताा है।
    • डायमंड फेशियल ( diomond facial ) मसाज जेल से आपकी त्वचा में बहुत अच्छी कसावट देखने को मिलती है यह एंटी एजिंग के उद्देश्य से बनाया जाता है जो कि बहुत अच्छा परिणाम देता है।
    • डायमंड फेशियल में फेस मास्क शामिल होता है जो हीरो के कणों से मिलाकर बनाया जाता है इसे आप के चेहरे पर फैलाकर लगाया जाता है जो कि आपके चेहरे की मरम्मत करके सन टैनिंग को साफ कर देता है और नई त्वचा को फिर से लाता है।
    • डायमंड फेशियल आप की झुर्रियों को कम करता है और त्वचा की कसावट को बनाए रखता है।
    • डायमंड जेल की मसाज से आपका ब्लड सरकुलेशन बढ़ जाता है और त्वचा में रक्त संचरण के कारण दाग धब्बे और पिंपल्स नहीं होते हैं।

    चेतावनी : 


    1 डायमंड फेशियल करवाने के बाद आप धूप में या कहे तो सूरज की किरणों के संपर्क में नहीं आए क्योंकि इससे आपके चेहरे पर एकदम इफेक्ट पड़ता है और चेहरे पर टैनिंग आ जाती है।

    2 डायमंड फेशियल से पहले ही ब्लीच करवाएं क्योंकि बाद में ब्लीच करवाने से गलत असर पड़ता है।

    3 डायमंड फेशियल करवाने के बाद अपने चेहरे को कम से कम 24 घंटे तक किसी साबुन से ना धोएं।

    Best diomond facial

    सुंदर और चमकदार त्वचा के लिए 10 बेस्ट फेशियल।10 best facial for glowing and beautiful skin.

    10 best facials for glowing and beautiful skin

    सुंदर और चमकदार त्वचा के लिए  10  बेस्ट फेशियल।10 best facial for glowing and beautiful skin.


    दोस्तों हम सभी की ख्वाहिश होती हैं कि हम सुंदर और आकर्षक दिख सकें इस चाहत को पूरी करने के लिए हम कई बार पार्लरों में जाकर ढेरों पैसा बर्बाद कर देते हैं परंतु कभी-कभी हमें अपना मनचाहा परिणाम नहीं मिलता क्योंकि कई पार्लर पैसा कमाने के लिए अच्छे प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं करते इस वजह से हम अपने फेस पर अच्छा ग्लो नहीं देख पाते हैं यदि आप भी अपने चेहरे पर अच्छी चमक और  ग्लो देखना चाहते हैं तो आप बिना पैसे में खुद ही घर पर फेशियल कर सकते हैं इसके लिए आपको अच्छे फेशियल किट की जरूरत होती है इसीलिए आज हम आपके लिए 10 best facial  लेकर आए हैं इनके इस्तेमाल से आप आसानी से अपने घर पर ही अपने फेस पर अच्छा ग्लो पा सकते हैं।

    10 best facials

    1. VLCC facial kit (gold facial)
    2. Lotus herbals facial kit
    3. Aroma facial kit
    4. Nature's gold facial kit
    5. VLCC insta glow facial kit
    6. VLCC diamond facial kit
    7. Biotic pearl kit
    8. Lotus white glow (insta glow)
    9. Shahnaz Husain gold and diamond facial 
    10. Nutriglow wine facial kit
    यह भी जरूर पढ़ें.. in asan steps me janiye facial kaise karte hain

    1. VLCC gold facial kit


     यह फेशियल एंटी एजिंग ट्रीटमेंट स्किन को देता है। यह हर स्किन टाइप पर आसानी से सूट हो सकता है। यह आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है। यह टैनिंग को दूर करता है यह उम्र से पहले आने वाली स्कीन की सभी बीमारियों को दूर करता है। डार्क सर्कल और चेहरे की झुर्रियों  भी हटाता है तथा चेहरे को फ्रैशलुक देता है। और चेहरे पर एक जबरदस्त ग्लो देता है। यह एकbest facial है। इनकी कुछ आसान स्टेप्स है जो हर पाउच पर आपको नंबर वाइज लिखी हुई मिलेगी। इन्हें फॉलो करके आप आसानी से अपना फेशियल घर पर कर सकते हैं।

    स्टेप्स :


    • क्लींजर कम टोनर
    • गोल्ड स्क्रब
    • गोल्ड जेल
    • गोल्ड क्रीम
    • गोल्ड पील ऑफ मास्क
    • ऑयल फ्री मॉइश्चराइजराइजिंग जेल


    यह best facial आपको ग्लोइंग स्किन और टोंड स्किन देने में मदद करता है। इस फशियल का स्क्रब  आपकी त्वचा की अंदरूनी सफाई करके उसे डीप क्लीन करता है और अच्छे से एक्सफोलिएट करके आपकी डेड स्किन को आसानी से निकालता है और उसे साफ और ग्लोइंग बनाता है। इस फेशियल किट में आपको उनके सेशे पर नंबर के रूप में स्टेप्स दी जाती है जिन्हें आसानी से फॉलो करके आप अपने घर पर अपना फेशियल कर सकते हैं।(फेशियल करने का तरीका )

    स्टेप्स : 
    • क्लींजिंग स्क्रब
    • एक्टिवेटर
    • मसाज क्रीम
    • फेस मास्क


    इस फेशियल के बहुत सारे फायदे हैं। यह फेशियल स्किन को बहुत ज्यादा इंप्रूव करता है आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ इसे समय से पहले आने वाले दाग धब्बे और स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करता है, यह आपके मुंह की छाया यानी पिगमेंटेशन, स्किन के दाग धब्बों लाइंस और झुर्रियों को भी कम करता है यह एक पावरफुल एंटी एजिंग ट्रीटमेंट है जो आपकी स्किन को पोषण देता है नरिश करता है यह best facial आपको नेचुरल ग्लो देता है इसके अंदर आपको बहुत सारे एक्सट्रैक्ट मिलते हैं जिसे एलोवेरा एक्सट्रैक्ट चंदन का एक्सट्रैक्ट चावल और हल्दी आदि इसमें आपको मिलते हैं जो आपकी स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है।आप इस फेसिअल को घर पर भी कर सकते है,घर पर फेशियल करने की स्टेप्स 

    स्टेप्स : 



    इस फेशियल में स्पेशल प्रॉपर्टीज जैसे गोल्डन डस्ट ,पिपरमेंट ऑयल, ऑरेंज ऑयल जेसी चीजें होती है। जो आपकी स्किन की डीप क्लींजिंग करके उसे सॉफ्ट बनाती है यह स्किन के पीएच बैलेंस को बढ़ाती है इसमें दिए गए ऑयल स्किन की नरिश्मेन्ट करते हैं यानी उसे पोषण देते हैं और आपकी स्किन की डीप कंडीशनिंग करते हैं जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाती है और नेचुरल ग्लो बढ़ने लगता है। यह एकbest facial है इसकी मदद से आप आसानी से घर पर अपना फेशियल कर सकती है।फशियल की स्टेप्स 

    स्टेप्स : 

    • फेस स्क्रब
    • मसाज जेल
    • फेस क्रीम
    • पील ऑफ मास्क
    • मॉइश्चराइजर


  • फेस स्क्रब या एक्सफोलिएटर
  • मसाज जेल
  • फेस क्रीम
  • फेस मास्क



  • यह प्रोडक्ट आप की स्कीन से डैड स्किन  को पूरी तरह से निकाल देता है और सॉफ्ट और कंडीशन त्वचा देता है। यह डायमंड फेशियल आपकी स्किन को समय से पहले आने वाली त्वचा की समस्या जैसे चेहरे की झुर्रिया और pigmentetion से लड़ने में मदद करता है प्रदूषण से खराब हुई त्वचा को भी सही करता है और इवन स्किन टोन देता है यह ड्राई स्किन को नरेश करता है पैची स्किन को क्लियर करता है और त्वचा को लो देता है डायमंड फेशियल धूप से खराब हुई त्वचा को भी सही करने में मदद करता है इसमें उपलब्ध जोजोबा ऑयल स्किन को नरिश करता है। यह  best facial माना जाता है इसमें उपलब्ध  ऑलिव ऑयल आपकी स्किन को नरेश मेंट देता है और एलोवेरा तो त्वचा के लिए चमत्कार है इसीलिए इसमें उपलब्ध एलोवेरा आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है और बहुत ज्यादा फायदा पहुंचाता है। जानिए फेशियल करने की स्टेप 

    स्टेप्स :
    • क्लींजर कम टोनर
    • डायमंड स्क्रब
    • डायमंड डिटॉक्स लोशन
    • डायमंड मसाज जेल
    • डायमंड वॉश ऑफ मास्क
    • ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर जेल



    बायोटिक पर्ल फेशियल किट आपकी स्किन की केयर  पर बहुत अच्छा काम करता है यह स्किन के ऊपर जमी डेड स्किन को आसानी से निकालकर आपकी स्किन को नेचुरल ग्लोइंग बनाता है इसके अंदर दिए गए इनग्रेडिएंट मैं आपको पढ़ पाउडर मिलता है जो आपकी स्किन को ब्राइटन कर देता है इसके अंदर डाला गया पढ़ पाउडर आप की डेड स्किन को हटाता है और स्किन को सॉफ्ट बना देता है यह एक ही यूज में आपकी स्किन को कोमल और चमकदार बनाने में आपकी सहायता करता है पर फेशियल किट आपकी स्किन को टाइट करता है और ओपन पोरस  भी बंद करने में आपकी मदद करता है यह स्कीन  से सारी डर्ट और जर्म्स को निकाल सकता है और स्क्रीन की सारी प्रॉब्लम्स को हटाकर आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो देता है।जाने घर पर फशियल करने की स्टेप्स 


    स्टेप्स :
    • पर्ल लोशन
    • पर्ल पाउडर
    • पर्ल सिरम
    • पर्ल क्रीम
    • पर्ल पैक


    लोटस इंस्टा ग्लो किट आपकी स्किन की पिगमेंटेशन को कम करके आपकी इवन स्किन टोन बनाता है इसके जेल और क्रीम आपकी स्किन के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं यह आपकी स्किन  की डीप क्लींजिंग करके आपकी स्किन को व्हाइटन बनाता है और डार्ट और इंप्योरिटीज को कम करता है और स्किन को साफ करता है यह यह व्हाइटनिंग स्क्रब आपकी त्वचा को बहुत ही ज्यादा कोमल और क्लियर बनाता है।जाने घर पर फशियल करने की स्टेप्स 

    स्टेप्स : 
    • फेस स्क्रब
    • फेस क्रीम
    • मसाज जेल
    • फेस मास्क


    शहनाज हुसैन गोल्ड एंड डायमंड फेशियल बहुत ही अच्छा फेशियल है यह आपकी स्किन को इवन टोन देता है, स्किन की पिगमेंटेशन हटाता है व डेड स्किन को हटाकर सॉफ्ट स्किन देता है, प्रदूषण से खराब हुई चमड़ी को सही करता है, और स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है यह बहुत ही बेहतरीन फेशियल किट है यह स्कीन व्हाइटनिंग देता है।जाने घर पर फशियल करने की स्टेप्स 

    स्टेप्स : 
    • डायमंड प्लस स्किन नरिशिंग क्रीम
    • डायमंड प्लस एक्सफोलिएटिंग स्क्रब
    • डायमंड प्लस रिहाइड्रेंट लोशन


    यह वाइन फेशियल किट आपकी स्किन के बैक्टीरिया को निकालकर एक्ने और ड्राइनेस से बचाता है या आपकी स्क्रीन की डीप क्लींजिंग करके आपकी स्किन को नरेश मेंट देता है और आपके चेहरे का नेचुरल ग्लो बढ़ाता है इसमें दिए गए स्प्राउट्स आपकी स्किन के सेल्फ कीडा इमेजिंग को सही करते हैं और स्किन को क्लियर बनाने में आपकी मदद करते हैं। यह भी एक best facial kit है।जाने घर पर फशियल करने की स्टेप्स 

    स्टेप्स : 
    • फेस क्लींजर
    • फेस स्क्रब
    • फेस क्रीम
    • मसाज जेल
    • मास्क पैक
    • फेस सिरम

    तो दोस्तों यह थे कुछ best facial जो बिल्कुल सही प्राइस में आपको मिल सकते हैं इनकी मदद से आप घर बैठे आसानी से अपना फेशियल कर सकती हैं आपको पार्लर में जाकर कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता और बिना पैसे कमाए आराम से आप अपने चेहरे को निखार सकती हैं अगर आपको हमारी यह पोस्ट "सुंदर और चमकदार त्वचा के लिए  10  बेस्ट फेशियल।10 best facial for glowing and beautiful skin". पसंद आई हो तो इसे जरूर शेयर करें और कुछ भी जानकारी के लिए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें।




    ब्यूटीफुल आई मेकअप फ़ॉर मैट आई लुक

    आई मेकअप


    ब्यूटीफुल आई मेकअप फ़ॉर मैट आई लुक

    हर किसी को चाहत होती है कि वह सबसे ज्यादा सुंदर और अट्रैक्टिव लगे इसके लिए सभी अलग-अलग लुक ट्राई करना चाहते हैं। आजकल आंखों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, इसके लिए अनेक लुक मार्केट में आए हुए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी आंखों को खूबसूरत बना सकते हैं, यह काम अलग-अलग रंगों के आईशैडो से किया जाता है परंतु जो सबसे ज्यादा चलन में अभी है वह है मैट आई मेकअप। इस लुक से आपकी आंखें बहुत ही नेचुरल लगती है और इन ऑय शैडो का पिगमेंटेशन यानी टिकाव अच्छा होता है जिससे आप का लुक नेचुरल लगता है तो आइए जानते हैं कि हम अपना आई मेकअप किस प्रकार करें जिससे हम अपने आप को आकर्षण का केंद्र बना सके। इसके लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं ब्यूटीफुल आई मेकअप फॉर मेट आई लुक जिसे पढ़कर आप अपनी आंखों को बहुत खूबसूरत और आकर्षक बना सकती है।
    मैट आईशैडो आई मेकअप पैलेट
    अच्छा आई मेकअप के लिए आपको बेहतरीन आईशैडो पैलेट की जरूरत होती है और मैट आई लुक के लिए आपको मेड आईशैडोज खरीदना बहुत ही जरूरी है जिनका पिगमेंटेशन बहुत ही ज्यादा अच्छा हो पिगमेंटेशन यानी उनका टिकाऊ बहुत देर तक हो और बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लुक दे इसके लिए आप इस आईशैडो पैलेट को खरीद सकती है इसे खरीदने के लिए आप हमारे लिंक पर जाएं यह बहुत ही सस्ती प्राइस में आपको मिल जाएगी।
    यहां से खरीदें  : amazon

     आई मेकअप करने का तरीका

    ब्यूटीफुल आई मेकअप फ़ॉर मैट आई लुक

    सबसे पहले प्राइमर


    जी हां यदि आप एक अच्छा आई मेकअप चाहती है जो बहुत देर तक टिका रहे और आपकी आंखों को कोई नुकसान ना नुकसान ना पहुंचाएं तो इसके लिए आपको सबसे पहले प्राइमर का इस्तेमाल करना होगा आई प्राइमर मार्केट में खूब चलन में है यदि आप आई  प्राइमर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती तो मेकअप प्राइमर से भी काम चल जाएगा। प्राइमर स्किन के ओपन पोर्स को बंद करता है और स्किन को मॉइश्चराइज करता है तथा मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में हमारी मदद करता है।
     इसे भी जरूर पढ़ें : क्या आपको पता है आई शैडो लगाने का तरीका।
    यह भी पढ़ें: पार्टी मेकअप कैसे करें, शादी में मेकअप कैसे करें।

    कंसीलर


    प्राइमर के बाद कंसीलर का इस्तेमाल जरूर करें कंसीलर से आपकी आंखों के डार्क सर्कल छुप जाते हैं तथा त्वचा की दाग धब्बों को छुपाने में कंसीलर बहुत मददगार है इसके लिए आप अपनी आंखों पर कंसीलर का इस्तेमाल करें और कंसीलर को अपनी उंगली की सहायता से अच्छी तरह ब्लेंड करें आप चाहे तो इसके लिए एक अच्छे ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकती हैं

    लूज पाउडर या फेस पाउडर

    कंसीलर के बाद हल्का फेस पाउडर या लूज पाउडर एक ब्रश की सहायता से लेकर अपनी आंखों पर ब्लेंड करें नहीं तो आपका आईशैडो कंसीलर के ऊपर चिपक जाएगा जिससे वह बिल्कुल ही नेचुरल नहीं लगेगा और आप का लुक खराब कर देगा इसलिए आप बूढ़ा पाउडर अपनी आंखों पर ब्रश की सहायता से ब्लेंड करें उसके बाद ही आईशैडो अप्लाई करें

    आईशैडो

    आप अपनी ड्रेस से मिलता-जुलता जो भी आईशैडो लगाना चाहती हैं उससे थोड़ा लाइट आईशैडो ब्रश में लें और अपनी आंखों पर हल्का सब तरफ ब्लेंड करें जो आप के आई एरिया को कवर कर ले आइब्रो की नीचे की जगह छोड़ दे फिर ड्रेस से मिलता हुआ आईशैडो ले और अपने आंखों की लीड पर यानी आईलीड पर अच्छी तरह से ब्लेंड करें आप चाहे तो उससे थोड़ा सा डार्क आईशैडो अपनी आंखों के आउटर कॉर्नर पर भी लगा सकती हैं इससे आपकी आंखें बहुत ही ज्यादा डिफाइन लगेंगी।

    आई लाइनर

    आई शैडो लगाने के बाद आप एक अच्छा आई लाइनर ले जो वॉटरप्रूफ हो और ज्यादा देर तक टिका रहे ऐसा आईलाइनर लेकर आप चाहे तो अपनी आंखों पर विंग्स बना सकती हैं नहीं तो पतला आई लाइनर लगा कर अपनी आंखों को डिफाइन करें

    मसकारा

    आई लाइनर लगाने के बाद आप मस्कारा का यूज करें।मस्कारा लगाने के लिए आप पहले आईलैशेस के ऊपर से मस्करा लगाये,उसके बाद नीचे से ऊपर की ओर लगाएं ध्यान रहे मसकारे को दो बार लगाएं जिससे अच्छी तरह से वह आपके आईलैशेस पर लग सके और अपने नीचे कि आईलैशेस पर भी मसकारा ब्रश से लगाएं

    काजल

    अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप एक अच्छी कंपनी का काजल ले जो ज्यादा नहीं फैले यानी  स्मजप्रूफ हो। उसके बाद काजल को अपनी आंखों में लगाएं। काजल की हमेशा डबल कोट करें जिससे वह डार्क दिखाई दे उसके बाद आई लाइनर लेकर काजल के ऊपर कोट करें जिससे काजल फैले नहीं और गहरा दिखे। फिर अंत में आपने जो आईशैडो अपनी आंखों पर अप्लाई किया है वह एक फ्लैट ब्रश की सहायता से लें और अपनी नीचे की आईलैशेस पर अप्लाई करें इससे आपकी आंखें बहुत ही नेचुरल और अट्रैक्टिव लगेगी।

    हाइलाइटर

    हाइलाइटर की मदद से आप अपनी आंखों को अच्छी तरह से निखार सकते हैं, इसके लिए 1 पॉइंट ब्रश से हाइलाइटर ले और अपनी आइब्रोज के नीचे की साइड लाइनिंग करें तथा अपनी आंखों के इनर कॉर्नर पर अप्लाई करें, इससे आपकी आंखें बहुत ही ज्यादा डिफाइन लगेंगी।

    तो दोस्तों आज हमने जो तरीका बताया है उसे यदि आप ट्राई करेंगे तो आप घर पर ही अपनी आंखों को खूबसूरत बना पाएंगे ना कि पार्लर में खूब पैसे देने के बाद। यदि आपको हमारी यह पोस्ट "ब्यूटीफुल आई मेकअप फॉर मेट आई लुक" पसंद आई हो तो इसे जरूर शेयर करें और कमेंट करके हमें जरूर बताएं ऐसी ही जानकारियों के साथ हम आगे भी आपकी मदद करेंगे।