चेहरे का कालापन हटाने के उपाय

चेहरे का कालापन हटाने के उपाय 

चेहरे का कालापन हटाने के उपाय

दोस्तों सबसे पहले तो हम ये जान लेते है की चेहरे का कालापन का क्या अर्थ है,तो दोस्तों चेहरे की देखभाल यदि सही तरीके से नही की जाएँ,सही तरीके से यदि  डेली स्किन केयर रूटीन फॉलो नही किया जाये तो रोजाना की धुप,धुल मिटटी,और प्रदुषण से स्किन पर बोहोत हानिकारक प्रभाव होते है इन कारणों से चेहरे पर कई समस्याएँ देखने को मिलती है जैसे चेहरे के दाग धब्बे,सन टेन,पिगमेंटेशन ,चेहरे पर झुर्रियां,ब्लेक हेड्स ,वाइट हेड्स,और डैड स्किन आदि 

डेली मेकअप टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए हमसे INSTAGRAM और FACEBOOK पर जुड़े | 

इन सभी समस्याओं से चेहरे पर कालापन बड जाता है और चेहरा काला दिखाई देता है हम आपको जो आज उपाय बताने जा रहे है उससे आपके चेहरे की इन सभी समस्याओं से निजत पाई जा सकती है बशर्ते आपको इनका इस्तेमाल हफ्ते में तीन बार और लगातार दो महीने तक करना होगा जिससे आपको बोहोत ही बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे तो आईये जानते है की "चेहरे का कालापन हटाने के उपाय" क्या है 

    जाने चेहरे का कालापन हटाने के उपाय क्या क्या है 


    1.चावल से चेहरे का कालापन हटाने के उपाय 


     सबसे पहला और असरदार उपाय है की आप सबसे पहले एक बाउल ले लें फिर उसमे आप एक चम्मच चावल का आटा डालें ध्यान रहे ये आटा थोडा सा दरदरा रखे ताकि पैक के साथ साथ ये एक स्क्रब का काम करे फिर आप इसमें एक चम्मच गेहूं का आटा डालें उसमे दो चम्मच दही मिलाएं और साथ ही साथ आप आधा टमाटर काट कर उसे पूरा निचोड़ लें ताकि उसका पूरा रस निकल जाये अब आपको इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाना है और फिर इसे अपने पुरे फेस पर अच्छी तरह से लगाना है 20 मिनट बाद जब ये सुख जाएँ तो इसे गिले हाथो से हल्का हल्का मसाज करते जाये और १० मिनट तक इसकी मसाज करे जिससे आपके फेस पर अच्छी तरह से स्क्रबिंग हो जाये 
    इस नुस्खे को यदि आप हफ्ते में तीन बार और करीबन दो महीने तक रेगुलर अपनाते है तो आपकी स्किन अच्छी और ग्लोइंग होजाएगी कि आप आश्चर्य करेंगे और ये कोई जुट नही है ये एक एसी रेमेडी है जिससे आप अपनी स्किन का कालापन आसानी से दूर कर सकते है


    2. कचे दूध से चेहरे का कालापन हटाने के उपाय 


    दूसरा उपाय है कि आप एक बोल में दो से तीन चम्मच कच्चा दूध ले ध्यान रखें आप को पका हुआ दूध नहीं लेना है सिर्फ कच्चा दूध लेना है उसके बाद आप इसमें एलोवेरा जेल एक चम्मच और सिर्फ एक चुटकी हल्दी मिला लेनी है उसके बाद आपका एक बहुत ही बढ़िया क्लींजर बनकर तैयार हो जाएगा इसके बाद आप रुई की मदद से इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद भी की मदद से अपने पूरे फेस पर से अप्लाई करें और 5 मिनट के लिए छोड़ दें यदि यह सूख जाए तो आप इसकी चार से पांच कोट और भी लगा कर सुखा सकते हैं और फिर इसे सादे पानी से धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए धो लें ऐसा अगर आप रोजाना करते हैं या हफ्ते में तीन बार भी करते हैं तो आप की स्किन से सारा कालापन धीरे-धीरे दूर हो जाएगा और कालेपन के साथ ही आपकी स्किन की पिगमेंटेशन, चेहरे के सारे काले दाग धब्बे,आपके ब्लैक हेड्स व्हाइट हेड्स तथा चेहरे की झाइयां आदि अनेक समस्याएं भी साथी साथ खत्म हो जाएगी यह कारगर नुस्खा है तो इसे जरूर अपनाकर देखिएगा।

    3.आटे और निम्बू से चेहरे का कालापन हटाने के उपाय 


    आईये जानते है की गेहूं के आटे से हम किस प्रकार अपना कालापन दूर कर सकते है इसके लिए दो से तीन चम्मच गेंहू का आटा लेना है उसके बाद हमें उसमे एक पुरे नीबू का रस मिलाना है और पेस्ट बना लेना है फिर इस पेस्ट को हम अपने पुरे फेस और नेक पर लगाएँगे और इसकी तीन से चार मिनट तक massageकरने के बाद इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए छोड़ दें ओर फिर आप चाहे तो इसे गिले हाथो से रगड़ते हुए निकले या फिर अपने फेस को धो लें 
    एसा करने से आपके चेहरे की सारी टैनिंग दूर हो जाएगी और चेहरे का कालापन ख़त्म हो जायेगा 

    4. आलू से चेहरे का कालापन हटाने के उपाय 

    आलू से चेहरे का कालापन हटाने के लिए आप एक मीडियम साइज़ के आलू को छिल लें फिर आप इसे मिक्सर ग्राइंडर में अच्छे से पेस्ट बना लें और इसे एक बाउल में डाल दें 
    इसके बाद आप इसमें एक चुटकी हल्दी और दो चम्मच गुलाब जल को डाल कर अच्छे  से मिला लें और इस मिश्रण को आप एक फेस पैक की तरह अपने पुरे फेस और नेक पर अप्लाई करे और इसे आधे घंटे तक रहने दें और फिर नार्मल पानि से धो लें 
    दोस्तों आलू एक एसा ingrediant है जिससे त्वचा के सारे दाग धब्बे,हाइपर पिगमेंटेशन,टैनिंग और फेस का कालापन आसानी से चला जाता है तो यदि आप इस उपाय को हफ्ते में तीन बार अपनाते है और लगभग दो महीने तक इसका उपयोग करते है तो आपको किसी भी क्रीम की कोई जरूरत पड़ेगी और आपका फेस बोहोत हीब्राइट और ग्लोइंग  लगेगा 
     

    5. बादाम से चेहरे का कालापन हटाने के उपाय 

    बादाम को दिमाग तेज करने के लिए जाना जाता है परन्तु बादाम स्किन के लिए बोहोत ज्यादा फायदेमंद होती है इसमें विटामिन e भरपुर मात्रा में होता है जो स्किन को ब्राइट करने में बोहोत कारगर होती है और इससे स्किन का ग्लो भी बढता है 
    इसका इस्तेमाल करने के लिए चार से पञ्च बादाम पानि में गलाकर उसे एक चम्मच दूध में चन्दन की तरह गिस लें और उसके बाद उसमे तीन से चार चम्मच आलू के रस को मिळाले और इसे अपने पुरे फेस पर लगा लें इसे 20 से 25 मिनट तक सूखने दें फिर धो लें 
    इस रेमेडी को अप्लाई करने से चेहरे की हाइपर पिगमेंटेशन,चेहरे के सारे दाग धब्बे,झाइयाँ, चेहरे की झुर्रियां, तथा चेहरे का पूरा कालापन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और आपका चेहरा बेदाग, गोरा और पूरा क्लीन दिखने लगेगा


    6. कॉफी से चेहरे का कालापन दूर करने के उपाय


    दोस्तों आप सभी के घर में कॉफी तो आसानी से मिल जाती है कॉफी सिर्फ पीने के उपयोग में ही नहीं आती बल्कि इससे आप अपने चेहरे का रंग बहुत ज्यादा गोरा और बेदाग कर सकते हैं क्योंकि को फ्री में ऐसे इनग्रेडिएंट्स होते हैं जो आपकी स्क्रीन की गंदगी को निकाल के आपके कॉम्प्लेक्शन को गोरा करने में मदद करता है तो आइए जानते हैं कि किस तरह से हम कॉफी से अपने कालेपन को दूर करते हैं
    हमें सबसे पहले एक बॉल में एक चम्मच कॉफी पाउडर लेना है है उसके बाद हमें उसमें एक चम्मच बादाम रोगन ऑयल और दो चम्मच कच्चा दूध मिलाकर अच्छे से उसे मिक्स करके एक अच्छा मिश्रण बनाना है उस उसके बाद हम इस पेस्ट को अपने फेस पर लगाकर अच्छे से मसाज करेंगी कम से कम 5 मिनट तक मसाज करने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर ऐसे ही छोड़ दें और करीबन 20 से 25 मिनट बाद आप अपने चेहरे को धो लें वह भी सादे पानी से ऐसा करने से चेहरे का कालापन दूर होता है चेहरा क्लीन एंड क्लियर होता है और चेहरे की सारी गंदगी और टैनिंग दूर हो जाती है

    7. दही से चेहरे का कालापन दूर करने के उपाय


    दोस्तों दही खाने के साथ-साथ चेहरे को मोइश्च्राइज  करने का काम भी करता है यह ड्राई स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है यदि ड्राई और इचि स्किन वाले इसका उपयोग करें तो यह चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद है वहीं से हम अपनी स्किन को गोरा और चमकदार भी बना सकते हैं इसके लिए हमें सबसे पहले एक बॉल में दो से तीन चम्मच दही लेना है उस में हमें एक चम्मच कॉर्नफ्लोर, और थोड़े चावल का दर्दरा आटा एक चम्मच उस बाउल में मिक्स करना है उसके बाद इन सभी का अच्छे से मिश्रण तयार करके इसे अपने पुरे फेस और नेक पर अप्लाई करे और इसकी 15 मिनट तक मसाज करे इससे आपकी स्किन पूरी तरह से एक्ष्फ़ोलिएट हो जाती है और सारी टैनिंग निकल जाती है जिससे आपके चेहरे का सारा कालापन दूर हो जाता है और स्किन बोहोत ज्यादा ग्लो करेगी परन्तु इसका उपयोग आपको हफ्ते में तीन बार करना है

    8.मिल्क पाउडर से चेहरे का कालापन दूर करने के उपाय 

    दोस्तों मिल्क पाउडर से हम अपने चेहरे को दूध जेसा गोरा बना सकते है वो भी सिर्फ चंददिनों में,मगर हमें इसका सही से इस्तेमाल करना आना चाहिए 
    इसका होम मेड फेस मास्क बनाने के लिए हमे एक कटोरी में तीन छोटे चम्मच मिल्क पाउडर लेना है फिर उसके अंदर दो चम्मच चावल का आटा और दो से तीन चम्मच रो मिल्क मिलाना है और एक फेस पैक की तरह मिश्रण तयार करना है 
    फिर इसे आप अपने पुरे फेस और गर्दन पर लगायेऔर यूज़ सूखने दें जब ये हल्का गिला रह जाये तो आप गिले हाथों से इसकी 10मिनट तक मसाज करे फिर नार्मल पानी से धों लें 
    इस पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन ब्राइट दिखने लगती है क्युकी इसमें कच्चा दूध होता है जो नेचुरल क्लेंसेर का काम करता है और चावल चेहरे को ब्राइट करता है और साथ ही साथ मिल्क पावडर फेस को गोरा करके मोइश्च्राइज करता है  

    9.ओलिव आयल से चेहरे का कालापन दूर करने के उपाय 

    ओलिव आयल स्किन के लिए बोहोत ही ज्यादा उपयोगी माना जाता है ये स्किन को ब्राइट करता है इसीलिए शिशुओं की मालिश इसी तेल से की जाती है ताकि उनका कलर साफ़ हो 
    आज हम आपके लिए जैतून के तेल का फेस पैक बताएँगे जिससे आपका कालापन छूमंतर हो जाये 
    सबसे पहले हम दो चम्मच काफी पावडर लेंगे और उसमे आधा निम्बू का रस डालेंगे उसके बाद हम एक चम्मच ओलिव आयल मिलाएंगे और एक पेस्ट बना लेंगे अब इस पेस्ट से हम अपने फेस पर मसाज करेंगे,करीबन 10 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे थोड़ी देर क लिए छोड़ देंगे और फिर बाद में इसे किसी फेस वाश के साथ धो लेंगे
    इस पैक से चेहरा क्लीन होने के साथ साथ मोइस्च्राइज भी होता है और आपके चेहरे का कालापन भी दूर होता है  

    10. नारंगी के छिल्को से चेहरे का कालापन दूर करने के उपाय 

    दोस्तों नारंगी में विटामिन ई पाया जाता है जो चेहरे का स्किन कॉम्प्लेक्शन ब्राइट करता है हम आज इसके छिल्को का इस्तेमाल करेंगे 
    ऑरेंज के छिल्को का पावडर बनाने के लिए हमें सबसे पहले ओरंज के छिल्को को सुखाकरऔर मिक्सर में पिस कर पाउडर बनाना है और फिर इसे किसी कंटेनर में स्टोर कर लेना है ताकि जब भी हम कोई फेस पैक बनाये तब इसका इस्तेमाल कर सके 
    अब हम एक बाउल में दो चम्मच ऑरेंज के छिल्को का पावडर लेंगे उसमे हम दो चम्मच कच्चा दूध और एक चमच गुलाब जल डालेंगे और in सभी का पेस्ट बना कर अपने पुरे फेस और नेक पर लगाएंगे और पूरा सुख जाने पर इसे ठन्डे पानी से धो ले 

    डेली मेकअप टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए हमसे INSTAGRAM और FACEBOOK पर जुड़े | 

    Post a Comment