दो मुंहे और रफ बालों से है परेशान तो आइए जाने बालों को सिल्की कैसे करें

Balo ko silky kaise kare

Balo ko silky kaise kare

क्या आप भी अपने दो मुंहे बालों से परेशान है? आप भी अपने बालों को सिल्की और मुलायम बनाने का तरीका जानना चाहते हैं? या फिर आप अपने बालों को झड़ने से रोकने का उपाय जानना चाहते हैं।तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही उपाय लेकर आ कर आए हैं जो आप के सफेद बालों को भी काला कर देगा। आजकल हर जगह लोग अपने बालों को लेकर बहुत ज्यादा सेंसिटिव हो गए हैं क्योंकि बाल शरीर का वह हिस्सा है जिससे आप बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखते हैं पर वही बाल अगर रूखे और बेजान हो जाएं या फिर उनमें ड्राइनेस आ जाए तो ऐसे बालों से आप बिल्कुल भी खूबसूरत नहीं देख सकते और आप हमेशा उनको लेकर परेशान ही रहते हैं तो आइए जाने कि आप अपने balo ko silky kaise kare


balo ko silky kaise kare


1. बालों को सिल्की बनाने के लिए है हीना हेयर पैक का इस्तेमाल करें।


जी हां दोस्तों है ना पैक एक ऐसा बालों के लिए रामबाण इलाज है जो आपके बालों को शतप्रतिशत सिल्की और मुलायम बना देता है और आपके बालों की सारी ड्राइनेस चली जाती है है ना पेट से आपके बालों को बहुत ज्यादा पोषण मिलता है जो किसी और चीज से नहीं मिलता तो आइए जानते हैं कि हम हैं हीना हेयर पैक कैसे बनाएं

सामग्री : 

  • 4 चार नींबू का रस
  • चार चम्मच कॉफी पाउडर
  • दो कच्चे अंडे
  • दो चम्मच दही
  • दो चम्मच नारियल तेल या एक चम्मच अरंडी तेल

बनाने का तरीका

हिना हेयर पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में 4 निंबू का रस लेना है फिर उसमें चार चम्मच कॉफी पाउडर मिलाकर उसे अच्छे से चम्मच से मिलाना है उसके बाद उसमें दो कच्चे अंडे लेकर तोड़कर उसमें डालने हैं फिर उसके बाद आप दो चम्मच दही में एवं इन सभी को अच्छे से मिला ले अंत में आप अरंडी का तेल या नारियल तेल ले सकती हैं इन सभी का अच्छा मिश्रण बनाकर आप अपने बालों में हाथों या ब्रश की सहायता से टॉप से बॉटम तक लगाएं और अपने हाथों से बालों के छोटे-छोटे सेक्शन बनाकर 2 मिनट तक मसाज करें और फिर अपने बालों का एक जुड़ा बना ले और फिर उसे किसी पॉलिथीन की सहायता से पैक कर ले और इससे लगभग एक से डेढ़ घंटे तक अपने बालों में रहने दे और फिर साधारण पानी से अपने बालों को धो लें।

इसमें मौजूद कच्चे अंडे आपके बालों की रफनेस को हटाकर और ड्राइनेस को हटाकर बालों को सिल्की बनाने का काम करते हैं अंडे से आपके बालों को बहुत ज्यादा प्रोटीन मिलता है और वही दही आपके बालों की भी कंडीशनिंग करके बालों को सॉफ्ट और मुलायम बनाता है अरंडी का तेल बालों के झड़ने की समस्या को दूर करके बालों को बढ़ाता है और नींबू से आपके बालों की स्कैल्प बहुत अच्छी रहती है और मेहंदी तो बालों को कंडीशन करने का सबसे कारगर उपाय है इसी कारण इन सभी सामग्री को मिलाकर लगाने से आपके बाल बहुत ज्यादा खूबसूरत और लंबे हो जायेंगे तथा आपके बालों के झड़ने की समस्या से भी आप छुटकारा पा सकते है।

simple or cute dikhne k liye normal makeup kaise kare

Normal makeup kaise kare

चाहे लड़का हो या लड़की हर एक इंसान चाहता है कि वह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखे और आजकल तो लड़का और लड़की दोनों ही घर से बाहर काम के लिए जाते हैं ऐसे में महिलाएं भी ऑफिस वर्क करती हैं तो हर दिन के लिए वी हैवी मेकअप नहीं कर सकती और उन्हें अच्छा भी देखना होता है इसके लिए आज हम आपके लिए ऐसी मेकअप टिप्स लेकर के आए हैं जो आप अपने एवरीडे मेकअप लुक में शामिल कर सकती है और नॉर्मल और साधारण तरीके से भी अपना मेकअप कर सकती हैं और बहुत ही ज्यादा क्यूट और सुंदर लग सकती है तो आइए जानते हैं कि normal makeup kaise kare

Normal makeup kaise kare step by step


    Rose water (गुलाबजल)  

    दोस्तों नॉर्मल मेकअप करने के लिए आपको सबसे पहले अपने चेहरे पर गुलाब जल लगाना चाहिए इसे आप किसी कॉटन बॉल की सहायता से लगा सकते हैं या फिर अपने हाथों से भी लगा सकते हैं इसे अपने चेहरे पर लगाने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर पूरी तरह से सुखाए ऐसे चेहरे पर गुलाब जल सबसे पहले लगाने से आप की स्कीम पर कोई भी हार्मफुल केमिकल चेहरे को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और इससे आपका चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग लगता है। इसीलिए इसे रोजाना इस्तेमाल करें।

    facial oil  

    गुलाबजल अपने चेहरे पर लगाने के बाद बारी आती है फेशियल ऑयल लगाने की दोस्तों मार्केट में बहुत तरह के फेशियल ऑयल मिलते हैं फेशियल हो इससे चेहरे पर मेकअप बहुत देर तक टिकता है और फेशियल ऑयल हमारे चेहरे को डीप मॉइश्चराइज करता है इसी कारण आप कारण आप अपने चेहरे पर रोजाना फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करें इसे इस्तेमाल करने के लिए फेशियल वालों की कुछ बूंदे अपने हाथों में लेकर अपने चेहरे पर 5 मिनट तक अच्छे से मसाज करें तब तक मसाज करें जब तक फेशियल ऑयल आपकी स्कीन absorve(सोख ) नाले। आप देखेंगे कि इससे आपका चेहरा बिल्कुल चमकने लगेगा अब आप किसी भी मेकअप देश को लगाने के लिए रेडी है।

    यह भी पढ़े : instent chehra saaf karne ke nuskhe

    Makeup base

    फेशियल ऑयल को लगाने के बाद नंबर आता है मेकअप बेस लगाने का इसके लिए आप मेकअप बेस के लिए कोई भी बीबी क्रीम सीसी क्रीम इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर यदि आपको बीवी और सीसी क्रीम पसंद ना हो तो आप एक अच्छे कंपनी के फाउंडेशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इसे चाहे तो आप किसी ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से लगा ले पर आप यदि किसी पंजाब लेंडर्स से लगाते हैं तो उसे याद रख कर गीला जरूर करें और दे और फिर  निचोड़कर उससे लगाएं इससे आपका मेकअप बेस तैयार हो जाता है और इसे आप के चेहरे पर निखार आ जाता है।

    आइये जाने डेली मेकअप (daily makeup) कैसे करे

    Concealer

    यदि आपकी त्वचा पर बहुत ज्यादा दाग धब्बे हैं या झाइयां और छाया है तो आप कंसीलर का रेगुलर मेकअप में इस्तेमाल करें और यदि आपका चेहरा ज्यादा दाग धब्बे लिए हुए ना हो तो आप कंसीलर को स्किप भी कर सकते हैं।कंसीलर लगाने के लिए आप अपनी कंसीलर को अपने जहां-जहां दाग धब्बे हैं वहां पर हल्का सा आप लाइक करें और फैला दें और अपने हाथों से एक जैसा फैला ले।

    Compact

    अगर आप किसी भी बी या सी सी क्रीम का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको कॉम्पैक्ट अलग करने की कोई आवश्यकता नहीं पर फिर भी यदि आप कंसीलर इस्तेमाल करती है तो थोड़ा सा कंपैक्ट अपने चेहरे पर लगा ले इससे आपका मेकअप एक जैसा लगेगा और और चेहरा निखर जाएगा।

    Kajal 

    यदि आप अपने एवरीडे मेकअप लुक में काजल लगाना पसंद करती हैं तो आप किसी भी अच्छी कंपनी का वाटरप्रूफ काजल लेकर अपनी आंखों में लगाए और अपने लॉलेस इस पर भी थोड़ा काजल लगाएं इससे आपकी आंखें बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगेगी।

    Eyeliner

    आपको यदि अपने डेली लुक में आईलाइनर लगाना पसंद है तो आप जरूर आई लाइनर लगा सकती हैं परंतु आईशैडो ना लगाएं क्योंकि नॉर्मल मेकअप में आईशैडो का यूज नहीं करें तो बेहतर होगा आई लाइनर लगाने के लिए आप चाहे तो पतला आई लाइनर लगा सकती है और या फिर अब इस पर विंग्स बना सकती हैं।जैसा भी आई लाइनर आपको पसंद है आप उसे अप्लाई करें पर हां ध्यान रखे आई लाइनर हमेशा वाटरप्रूफ लगाएं नहींतो यह आपके दैनिक दिनचर्या में ज्यादा देर तक नहीं चलता है और निकल जाता है।

    Lipstick

    दोस्तों लिपस्टिक तो हम सभी को बहुत पसंद होती है परंतु तब तक जब तक वाह बिगड़े ना पर आज मैं आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रही हूं जिससे आपकी लिपस्टिक बहुत जल्दी नहीं हटेगी और बहुत घंटों तक टिकी रहेगी इसके लिए आप सबसे पहले अपने होठों पर लिप बाम लगा के रखे मेकअप करने से 1 घंटे पहले से और फिर जब लिपस्टिक लगाने जा रहे हो तब किसी टिशू से उस लिप बाम को हल्का साफ कर ले इससे आपके होंठ बहुत ही मुलायम हो जाएंगे उसके बाद आप जो भी लिपस्टिक लगाने चाहती हैं उस लिपस्टिक को लगा ले यदि मेरी राय माने तो आप लिप लाइनर से ही अपनी लिपस्टिक लगाएं क्योंकि लिप लाइनर बहुत ज्यादा मैच होते हैं और यह बहुत ज्यादा देर तक टिकते हैं।और यदि आप लिप लाइनर से लिपस्टिक नहीं लगाना चाहते हैं तो आपको लिक्विड लिपस्टिक लगाएं जो अच्छी कंपनी की हो इससे आप बहुत ही ज्यादा सुंदर और अट्रैक्टिव लगाएगी परंतु ध्यान रखिए नार्मल मेकअप में आप हमेशा लाइट पिंक न्यूड शेड ही यूज में ले। ऐसा बहुत ज्यादा क्यूट और सुंदर लगेगी और आप का लुक नेचुरल भी लगेगा।

    Eyebrow 

    दोस्तों अंत में बारी आती है आपकी आइब्रोज को सेट करने की इसके लिए आप brown shade की आइब्रो पेंसिल ले ले और उससे अपनी आइब्रो को अच्छी तरह से सेट कर ले और फ्री आइब्रो ब्रश की मदद से उन्हें डिफाइन कर दें।

      तो दोस्तो ये ठीक कुछ नॉर्मल मेकअप टिप्स जिन्हें आप अपनी एवरीडे लुक में शामिल कर सकते हैं और बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और क्यूट लग सकते हैं इस मेकअप को करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट की आवश्यकता नहीं होगी और कम प्रोडक्ट में भी आपका काम अच्छे से हो जाएगा परंतु ध्यान रखें हमेशा मेकअप प्रोडक्ट अच्छी कंपनी के लिए से आप की स्कीम पर कोई नुकसान नहीं होता और चेहरा हमेशा बेदाग और सुंदर दिखता है और अच्छी कंपनी के प्रोडक्ट का मेकअप बहुत देर तक टिकता भी है और पैची नहीं होता।

    क्या आप भी अपने चेहरे की रंगत खो चुके है और गोरा होना चाहते हैं तो अपनाइये ये जबरदस्त नुस्खे

    चेहरा साफ करने के उपाय

    Chehra saaf karne upay

    दोस्तों क्या आप भी अपनी चेहरे की झाइयों, दाग धब्बों, चेहरे का कालापन, या चेहरे की खोई हुई रंगत से परेशान है और आप बहुत सारे प्रोडक्ट यूज कर चुके हैं परंतु उनका कोई भी रिजल्ट आपको नहीं मिलता बस केवल आपके पैसे खर्च होते रहते हैं तो आज हम आपको अपने घरेलू नुस्खों से ऐसे असरदार और जबरदस्त उपाय बताएंगे जिन्हें यदि आप रोजाना इस्तेमाल करें तो आप उनका हंड्रेड परसेंट रिजल्ट देख सकते हैं और उससे अपना चेहरा बिल्कुल साफ और चमकदार बना सकते हैं महंगी से महंगी प्रोडक्ट भी हमारे इन घरेलू नुसखे के आगे कुछ भी नहीं है यदि आप इनका इस्तेमाल रोजाना करेंतो आप बहुत ही जल्द अपने आप को गोरा और ग्लोइंग बना सकते हैं तो आइए जानते हैं कि क्या है वह जरूरी टिप्स जो आपको थोड़े ही दिनों में गोरा और ग्लोइंग बना सकती है।
    (और पढ़े : 15 awesome glowing skin tips in hindi)

    Chehra saaf karne k upay



    • चेहरा साफ करने का सबसे पहला और घरेलू उपाय हैं कि आप एक बाउल में दो चम्मच दही ले करके उसमें आप एक चुटकी हल्दी मिला लें फिर इसे अच्छे से फेंट लें और इसे अपने चेहरे पर लगा दे आप यकीन मानिए यह नुस्खा बहुत ही कारगर है क्योंकि हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपके चेहरे के कीटाणु को खत्म करके चेहरे के पिंपल हटा देता है और बेदाग और गोरापन आपके चेहरे पर तुरंत ला सकता है। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगा रहने दें फिर पानी से धो लें बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसका इस्तेमाल हर दिन करें आप हफ्ते भर में अपने चेहरे की खोई रंगत दोबारा पा सकते हैं।
    • चेहरा साफ करने का दूसरा और जबरदस्त उपाय यह है कि आप एक बाउल में सबसे पहले एक चम्मच हल्दी डालने फिर उसमें एक नींबू का रस डालकर उसे अच्छे से मिला लें फिर इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर लगा दे और करीबन 20 से 25 मिनट तक रहने दें जब यह सूख जाए तो इसे आप साफ पानी की मदद से धो ले यह नुस्खा भी आपके चेहरे पर ब्लीच का काम करता है और आपकी फेस को गोरा और चमकदार बनाने में कारगर है।

    • चेहरा साफ करने का तीसरा उपाय यह है कि आप को अपने चेहरे पर डेड स्किन हटाने के लिए स्क्रबिंग का सहारा लेना चाहिए क्योंकि बहुत पोलूशन और धूल मिट्टी के कारण आपके चेहरे पर खराब चमड़ी का जमाव हो जाता है जिससे कि यदि नहीं हटाया जाए तो आपका चेहरा काला और भद्दा दिखने लगता है इसके लिए आप समय-समय पर हमेशा स्क्रबिंग करते रहें आपको बाजार से स्क्रब लाने की जरूरत नहीं है आप अपने घर में भी बैटर स्क्रब बना सकते हैं इसके लिए आपको केवल चावल का आटा और दही लेना है इन दोनों को अच्छे से मिक्स करके आप अपने चेहरे पर मसाज करें 15 से 20 मिनट मसाज करने के बाद आप इसे पानी से धो लें। आप देखेगी या घरेलू नुस्खा आपके चेहरे पर चमत्कार की तरह काम करेगा और आपके सारे डेड स्किन को हटाकर गोरी त्वचा आपको देगा।

    • चेहरा साफ करने का चौथा उपाय यह है क्या आप एक बाउल में दो चम्मच बेसन ले ले। और उसमें करीबन एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं इसे अच्छे से मिला ले इसका एक अच्छा पेस्ट बनाने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें और अपने हाथों में थोड़ा गुलाब जल ले ले और अपने हाथों से अपने फेस पर मसाज करें जैसे ही आपके हाथ सूखने लगे आप फिर से थोड़ा गुलाब जल ले ले और अपने चेहरे पर करीबन 15 से 20 मिनट तक मसाज करें फिर मसाज करने के बाद इसे अपने चेहरे पर ऐसे ही 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर शादी पानी की सहायता से धो लें दोस्तों बेसन आप अपने चेहरे के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है बहुत सालों से लोग इसका इस्तेमाल चेहरे को साफ करने के लिए करते आए हैं और एलोवेरा तो अपने फेस के सारे दाग धब्बों को हटाकर चेहरे को मॉइश्चराइजर करता है और यह हमारे स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होता है इसीलिए इस नुस्खे को अपनाकर भी आप अपने फेस को गोरा कर सकते हैं।

    • चेहरा साफ करने का पांचवा घरेलू नुस्खा यह है कि आप एलोवेरा से अपना फेस का फेशियल करें फेशियल करने के लिए आपको सबसे पहले एलोवेरा जेल ले लेना है दो से तीन चम्मच एक बाउल में उसके बाद उसमें आप थोड़ा जैतून का तेल मिला ले करीबन आधा चम्मच फिर उसे अच्छी तरह से मिलाने के बाद आपसे अपने चेहरे पर मसाज करें मसाज करने के लिए आप अपनी अंगुलियों के पोरों का इस्तेमाल करें और सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मसाज करें।फेस पर एलोवेरा से फेशियल करने से आपका चेहरा एकदम की लूटता है परंतु आपको इसका इस्तेमाल 1 हफ्ते तक लगातार करना होगा आप यकीन नहीं करेंगे मगर यह नुस्खा आपके चेहरे के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। 1 हफ्ते के अंदर अंदर ही अपने चेहरे की सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकेंगे।

    • चेहरा साफ करने का उपाय*चेहरा साफ करने के लिए आपको टमाटर को पीस लेना है और उसके बाद उसमें शक्कर मिला लेनी है फिर इस मिश्रण से आप अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में 15 से 20 मिनट तक मालिश करें यह आपके चेहरे पर एक स्क्रब का काम करता है और इससे आपके चेहरे की ऑइलीनेस दूर हो जाती है और आपका चेहरा ग्लो करने लगता है। यह बहुत अच्छी अच्छा तरीका है अपने चेहरे को साफ करने का इस उपाय से आप अपने चेहरे के ऊपर ग्लो ला सकते हैं।

    • अपने चेहरे को साफ करने के लिए सबसे अच्छा उपाय है कि आप एक कटोरी में एक आलू को गिस कर उसे अच्छी तरह से नहीं छोड़ कर उसका पानी निकाल ले और फिर उसे अपने चेहरे पर एक कॉटन बॉल की सहायता से लगाए जिससे जिससे वह पानी सूखता जाए आप तुरंत कॉटन बॉल की सहायता से फेस पर वापस पानी लगाएं ऐसा आपको 810 बार करना है और फिर उस से करीबन 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ देना है आलू हमारे फेस के दाग धब्बे मिटाने का काम करता है और हमारे चेहरे को साफ करने में हमारी मदद करता है यह चेहरे को साफ करने उपाय है।

    • चेहरे को ब्राइट करने और चेहरे को साफ करने के लिए एक उपाय यह भी है कि आप अपने चेहरे पर कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं इसके लिए आपको एक बाउल में चार से पांच चंबल कच्चा दूध लेना है फिर कॉटन की मदद से उसे अपने चेहरे पर लगाना है यह बहुत जल्दी सूख जाता है इसे सुखाकर अपने चेहरे पर दोबारा कॉटन बॉल की सहायता से इसे अप्लाई करना है और फिर ऐसा तब तक करना है जब तक अपने चेहरे पर 5 से 6 लेयर ना लग जाए और फिर उसे करीबन 20 मिनट तक अपने चेहरे पर ऐसे ही छोड़ देना है फिर पानी की सहायता से धो लें या अनुष्का आपके चेहरे को बहुत ज्यादा ब्राइट कर देगा और आपकी त्वचा ग्लो करने लगेगी या त्वचा को ग्लो करने का उपाय है।

    • चेहरा साफ करने का एक उपाय यह भी है कि आप मुल्तानी मिट्टी का पाउडर एक बाउल में ले ले फिर उसमें दो चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाले और करीबन चार से पांच चम्मच गुलाब जल मिला लें और उसका अच्छा पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें और इसे सूखने दें जब यह सूख जाए तो आप इसे साधारण पानी से दूर ले यह नुस्खा आपके चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को निकालकर आपके फेस को गोरा बनाने में आपकी मदद करेगा। तेरी की सभी समस्याओं को दूर करने का यह भी एक बहुत कारगर उपाय है। इससे आपके चेहरे के पिंपल भी सही हो जाते हैं इसलिए यह पिंपल दूर करने का भी उपाय है।

    • चेहरा साफ करने के लिए आपको ऑरेंज के छिलके यानी संतरे के छिलकों के पाउडर का उपयोग करना चाहिए और संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन ए होता है जो हमारे चेहरे के सभी दाग धब्बों को मिटा कर हमें बहुत ही गोरा और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है इसके लिए आपको संतरे के छिलके को पीसकर उसका पाउडर तैयार करना होगा और उसी पाउडर के दो चम्मच आपको एक बाउल में लेने आओगे फिर उस बावड़ी में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर उसका अच्छे से पेस्ट बना लें और फिर उस देश को अपने चेहरे पर लगाएं और इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर 30 मिनट तक लगा रहने दें फिर इसे आप सादे पानी से धो लें ऐसा यदि आप रोजाना करेंगे तो 1 हफ्ते के अंदर अंदर आपका चेहरा बहुत ही गोरा और चमकदार बन जाएगा।

    • चेहरा साफ करने के लिए एक उपाय यह भी है कि आपको अपने चेहरे पर नीम की पत्तियों के पाउडर का पेस्ट लगाना चाहिए क्योंकि नींद एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और वह अपनी हमारे चेहरे की सभी इंप्योरिटीज को खत्म करता है और पिंपल से भी निजात दिलाता है इसके लिए आपको नीम के पत्तों को अच्छे से पीसकर उसका पाउडर बना लेना है यदि वे गीले हो तो और भी अच्छा और उस पेस्ट में आपको थोड़ा एलोवेरा जेल डाल देना है फिर इसे आप अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर शादी पानी की सहायता से इसे दूर ले दोस्तों आप इस नुस्खे को रोजाना अपना कर देखिए यह आपके चेहरे पर एक भी दाग धब्बा नहीं रहने देगा और चेहरा चमकदार बनाएगा।

    • अपने चेहरे की रंगत सुधारने और अपने आप को गोरा करने के लिए आपको सबसे पहले दो चम्मच नींबू का रस और उसे तीन चम्मच खीरे का रस एक बाउल में लेना होगा और फिर उसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर इससे अच्छे से मिला लेना होगा और फिर इससे किसी कोटन की सहायता से इसे अपने पूरे चेहरे पर लगा लेना होगा दोस्तों इसमें मौजूद नींबू चेहरे पर ब्लीच का काम करता है और चेहरे के सभी दाग धब्बे हट आता है और खीरे से आपकी आंखों के डार्क सर्कल दूर होते हैं तथा चेहरा खिल उठता है और कच्चा दूध आपकी स्किन को ब्राइट करने में बहुत ज्यादा मदद करता है इसलिए इन सभी का पेस्ट अपने चेहरे पर लगाने से चेहरे की चमक दोबारा लौट जाती है और आपकी स्किन का कॉम्प्लेक्शन बहुत अच्छा हो जाता है तो इसे आप जरूर अपना के देखिएगा और करीबन इसे एक हफ्ते तक लगातार करिएगा आपको हमारा यह सुझाव बहुत अच्छा लगेगा।

    15 awesome glowing skin tips in hindi

    15 awesome glowing skin tips in Hindi

    glowing skin tips in Hindi

     क्या आप भी अपनी डल स्किन से परेशान है? क्या आपके भी चेहरे पर बहुत सारे पिंपल्स आ जाते हैं?क्या आपकी स्किन ऑयली है या ड्राई स्किन की गंदगी से आप बहुत ज्यादा परेशान है। तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी glowing skin tips in Hindi लेकर के आए हैं जो आपके चेहरे के सारे पिंपल को दूर करने का तरीका है। चेहरे के एक्ने और सन टैनिंग को दूर करने का तरीका है। आपके स्कीन की लाइटनिंग करने का तरीका, स्किन के ब्लैक हेड्स हटाने, ड्राई स्किन को नॉरमल स्किन में बदलने, स्कीन की व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग, चेहरे की डलनेस को दूर करने के लिए, और चेहरा गोरा करने के लिए, तथा इनको सॉफ्ट ओर फ्रेश बनाने के लिए और स्किन का कांप्लेक्शन अच्छा करने के लिए बहुत ही कारगर सिद्ध होगी। क्योंकि क्योंकि इन टिप्स में हम आपको सभी घरेलू चीजों से अपने फेस को गोरा और बेदाग बनाने के उपाय बताएंगे। इसके लिए आपको किसी भी मार्केट में जा कर के बहुत सारे पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपने चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बना सकते हैं तो हमारी यह पोस्ट glowing skin tips in Hindiको पूरी पढ़ें उसमें आपको आपकी स्कीन की हर प्रॉब्लम को दूर करने का तरीका बताया जा रहा है।
    (और पढ़े) : क्या आप जानते है काले से गोरे होने का तरीका

    • glowing skin tips in Hindi


    15 Glowing skin tips in hindi

    Table Content:

    1. स्किन को सॉफ्ट और फ्रेश बनाने के लिए
    2. स्किन कॉम्प्लेक्शन अच्छा करने के लिए
    3. चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए
    4. पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए
    5. स्कीन व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग के लिए
    6. चेहरे की डलनेस दूर करने के लिए
    7. चेहरा बेदाग और गोरा बनाने के लिए
    8. स्किन के डेड सेल्स और टैनिंग हटाने के लिए
    9. एक्ने को दूर करने के लिए
    10. डार्क सर्कल हटाने के लिए
    11. स्किन लाइटनिंग के लिए
    12. ऑयली स्किन के लिए
    13. टैनिंग और सन बर्न को हटाने के लिए
    14. ब्लैक हेड्स हटाने के लिए
    15. ड्राई स्किन के लिए

    1.  स्किन को सॉफ्ट और फ्रेश बनाने के लिए

    glowing skin tips in Hindi

    Glowing skin tips in Hindi मे सबसे पहले वाला नुस्खा है कि आप एक बाउल में दो चम्मच दही ले, दही में आप एक चुटकी हल्दी मिलाकर अच्छे से उसका पेस्ट बना लें उसके बाद आप अपने पूरे फेस पर से लगाए। करीबन 15 मिनट बाद इसे पानी से धोकर साफ कर ले और किसी साफ टावेल की मदद से अपने चेहरे को पूछ ले। हर रोज इस घरेलू नुस्खे को अपनाने से आपकी स्किन काफी फ्रेश और चमकदार दिखने लगेगी और आपका face काफी glowing और चमकदार दिखने लगेगा। और आपका चेहरा गोरा हो जाएगा।

    2.  स्किन कॉम्प्लेक्शन अच्छा करने के लिए

    glowing skin tips in Hindi

    Glowing skin tips in Hindi मे दूसरा घरेलू नुस्खा है कि आप एक बाउल में खीरे का रस लें उसमें एक नींबू का रस मिलाएं और उसमें 2 से3 चम्मच कच्चे दूध की मात्रा लेकर इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद आप कॉटन की सहायता से इस मिक्सचर को अपने पूरे चेहरे पर और गर्दन पर लगाएं फिर इसे सूखने तक रहने दे करीबन 15 से 20 मिनट बाद इसे आप नॉर्मल पानी की सहायता से डोले इस घरेलू नुस्खे को आप हफ्ते में तीन बार अपनाएं। यकीन मानिए यह घरेलू नुस्खा आपकी स्किन कांप्लेक्शन को बहुत बेहतर कर देगा।

    3.  चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए

    glowing skin tips in Hindi

    अपने चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए आप इस घरेलू नुस्खे को अपनाएं इसे अपनाने के लिए आपको एक बाउल में दो चम्मच नींबू का रस लेना है फिर उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करना है फिर इस लेप को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा कर छोड़ देना है। इस लेप को 15 से 20 मिनट तक और फिर साधारण पानी की सहायता से धो लें। इस घरेलू नुस्खे को अपनाने से आपके चेहरे के सारे दाग धब्बे आसानी से गायब हो जाते हैं और इसे यदि आप हफ्ते में तीन बार लगाएं तो आप और भी जल्दी इसका रिजल्ट पा सकते हैं।glowing skin tips in hindi का यह असरदार नुस्खा है।

    4. पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए

    glowing skin tips in Hindi

    क्या आप भी अपने पिंपल्स से परेशान हैं बहुत क्रीम अप्लाई करने के बाद आपको भी कोई रिजल्ट नहीं मिलता तो आज हम आपके लिए glowing skin tips in Hindi के अंदर एक बहुत ही बेहतरीन टिप लेकर आए हैं इसके लिए आप चंदन की लकड़ी को गीस कर इसका पेस्ट बना लें या फिर मार्केट से चंदन पाउडर ले आए फिर उसमें पानी मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर उसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीबन 15 मिनट बाद धो लें। चंदन हमारे चेहरे पर ठंडक देता है और चंदन से हमारे स्क्रीन पर बहुत ज्यादा निखार आता है तो आप अपने पिंपल्स को खत्म करने के साथ साथ ही अपने चेहरे को बहुत ज्यादा ग्लोइंग भी बना सकते हैं।

    पिंपल्स को खत्म करने का एक नुस्खा और यह है कि आप नीम के पत्तों को पीसकर उनका पेस्ट बना लें और फिर उस स्लिप को अपने पूरे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट तक उसे छोड़ दें। नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो कीटाणुओं को खत्म करके चेहरे को क्लीन बनाते हैं।यदि आप उन पर की समस्या से बहुत ज्यादा ग्रसित हैं तो आप इस घरेलू नुस्खे को रोज अपनाएं आपको इसके बहुत ही बेहतर परिणाम मिलेंगे।

    5.  स्कीन व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग के लिए

    glowing skin tips in Hindi

    Glowing skin tips in hindi मैं पांचवा घरेलू नुस्खा है। यह आपको एक फेस पैक बनाने की जरूरत पड़ती है इसके लिए आपको एक बाउल लेना है। उस बाउल में एक से दो चम्मच दही डालें तथा दो चम्मच शहद को मिलाएं फिर उसके बाद 5 से 6  भीगे हुए बादाम पीसकर उसका पेस्ट बनाएं और दही और शहद में मिला लें इसे अच्छी तरह मिलाने के बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं तथा आई एरिया को छोड़कर बाकी सभी जगह अपने पूरे फेस पर लगाएं इसे तब तक अपने फेस पर रखें जब तक यह सुख नहीं जाए फेस पर के सूखने पर इससे साधारण पानी की मदद से इसे धो ले। इस घरेलू नुस्खे को अपनाने से आपकी skin काफी glowing लगने लगती है और स्किन व्हाइटनिंग कि यह बहुत बेहतरीन टिप्स है।

    6.  चेहरे की डलनेस दूर करने के लिए

    glowing skin tips in Hindi

    चेहरे की डलनेस को दूर करने के लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में खीरे का रस लेना है फिर उसमें एक नींबू का रस तथा थोड़ा कच्चा दूध मिलाना है फिर इस मिक्सचर को एक कॉटन बॉल की सहायता से अपने पूरे फेस पर लगा लेना है और इसे 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ देना है जब यह सूख जाए तो इससे आप नॉर्मल पानी की सहायता से धो लें ऐसा करने से आपके चेहरे के डार्क स्पॉट और धब्बे सभी दूर हो जाते हैं परंतु याद रहे आपको रोजाना अपनाना चाहिए।glowing skin tips in hindi का यह बहुत ही असरदार नुस्खा है।

    7.चेहरा बेदाग और गोरा बनाने के लिए

    glowing skin tips in Hindi

    चेहरे को बेदाग गोरा करने के लिए आपको संतरे के छिलकों को  सुखाकर उसका पाउडर बना लेना है फिर उसे एक बाउल में दो चम्मच संतरे का पाउडर डालना है औरउसमें कच्चे दूध को मिलाकर उसका अच्छे से पेस्ट बना लेना है फिर उस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करना है और इसे अपने चेहरे पर तब तक छोड़ना है जब तक यह सुख ना जाए फिर इसे साधारण पानी की सहायता से धोले। आप इस नुस्खे को रोज अपनाएं आप पाएंगे कि आपका चेहरा 1 हफ्ते के अंदर अंदर बहुत ज्यादा बेदाग और गोरा लगने लगेगा। आपकी skin काफी glowing दिखने लगेगी।

    8. स्किन के डेड सेल्स और टैनिंग हटाने के लिए

    glowing skin tips in Hindi

    अपनी स्किन के डेड सेल्स और टैनिंग हटाने के लिए तथा अपने face को glowing बनाने के लिए आपको एक बाउल में दो चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी लेकर उसे अच्छे से फेंकना है फिर इसमें एक विटामिन का कैप्सूल डाल लेना है फिर इससे अपने पूरे फेस पर अप्लाई करना है करीबन 15 से 20 मिनट बाद इस पैक को अपने चेहरे से हटा लें और नॉर्मल पानी से अपना मुंह धो लें इससे आपको बहुत ही हेल्दी स्किन और ग्लोइंग फेस मिलता है।

    9.  एक्ने को दूर करने के लिए

    glowing skin tips in Hindi

    अपने फेस की एक्ने को दूर करने के लिए आपको चंदन के पाउडर और गुलाब जल को मिक्स करके एक बेस्ट बनाना है और फिर अपने चेहरे पर से 30 मिनट तक लगा रहने देना है आप बीच-बीच में गुलाब जल अपने हाथों पर लेकर इसे अपने फेस पर मसाज भी कर सकते हैं फिर इसे नॉर्मल पानी की सहायता से अपने फेस को धो ले ऐसा रोज करने से आपके फेस के दाग धब्बे और एक ने बहुत ही जल्दी खत्म हो जाते हैं। और आपकी skin glow करने लगती है।

    10.  डार्क सर्कल हटाने के लिए

    glowing skin tips in Hindi

    अपने चेहरे के डार्क सर्कल हटाकर अपना चेहरा साफ करने के लिए आपको बादाम का तेल लेना है और फिर इसे अपनी रिंग फिंगर की सहायता से सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मसाज करें जिससे आपकी आंखों के चारों ओर के डार्क सर्कल सही होने लग जाते हैं और चेहरा साफ हो कर ग्लो करता है। यह gloing skin tips in hindi का यह बहुत ही कारगर घरेलू नुस्खा है।इससे आप यदि रोज अपनाते हैं तो आपकी आंखों पर बिल्कुल भी डार्क सर्कल नहीं बसते हैं और बादाम के तेल से आपके पूरे फेस पर ग्लो आने लगता है और चेहरा पूरी तरह से साफ हो जाता है।

    11.  स्किन लाइटनिंग के लिए

    glowing skin tips in Hindi

    Glowing skin tips in hindi का अगला घरेलू नुस्खा आपकी स्किन की लाइटनिंग के लिए है। इसके लिए आपको ओटमील, दही, शहद और बादाम के पाउडर को मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना लेना है और फिर अपने चेहरे पर तब तक रखना है जब तक यह पैक सूखना जाए फिर नॉरमल वॉटर की सहायता से धोले।
    यह आपकी स्किन कांप्लेक्शन को लाइट करके फेस को ग्लोइंग बनाता है और आपका चेहरा धीरे-धीरे साफ होने लगता है।

    12.  ऑयली स्किन के लिए

    glowing skin tips in Hindi

    ऑयली स्किन को विशेष खयाल रखने की जरूरत होती है क्योंकि ऑइली स्किन पर बहुत ज्यादा की समस्या रहती है इसके लिए आपको 10ml टमाटर का रस लेना है और उसमें एक चम्मच दही मिलाकर उसका अच्छे से पेस्ट बना लेना है इस पेस्ट को आप अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करें और इसे करीबन 20 से 25 मिनट तक रहने दें और फिर इसे साधारण पानी की मदद से धो लें यह घरेलू नुस्खा आपके फेस से एक्स्ट्रा oil को हटाकर glowing face देता है।

    13.  टैनिंग और सन बर्न को हटाने के लिए

    glowing skin tips in Hindi

    अपने चेहरे की टैनिंग और और सनबर्न को हटाने के लिए आप एक बाउल में एक अंडा ले ले उसमें एक नींबू का रस डालकर और एक चम्मच शहद मिलाएं फिर इसे अच्छी तरह से फेट कर इसका एक पेस्ट तैयार कर लें फिर उसे करीबन 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर रखें फिर इसे नॉर्मल और साफ पानी से धो लें glowing skin tips in hindi मैं यह एक बहुत ही बेहतरीन टिप्स बताई गई है इसके इस्तेमाल से आप अपने पूरे सनबर्न और ट्रेनिंग को हटा सकते हैं बशर्ते आपको इसका इस्तेमाल हर 2 दिन के अंदर करना होगा।

    14.  ब्लैक हेड्स हटाने के लिए

    glowing skin tips in Hindi


    अपने फेस के ब्लैकहेड्स हटाने और स्किन को क्लीन और ग्लोइंग बनाने के लिए आपको चावल और दही से बना हुआ एक स्क्रिप्ट तैयार करना होगा इसके लिए आपको चावल को पीसकर उसका आटा बना लेना है और उसे 3 चम्मच दही में दो चम्मच आटा मिलाकर अच्छे से बेस्ट बना ले फिर इसे अपने चेहरे पर स्क्रबिंग करें अपने अंगुलियों की सहायता से अपने फेस पर सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मसाज करें करीबन 15 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर छोड़ दे और फिर सादे पानी की सहायता से धो लें आप पाएंगे कि आपका फेस ब्लैक हेड्स से रहित होने के साथ-साथ बहुत ग्लोइंग और moisturized भी लगेगा।

    15.  ड्राई स्किन के लिए

    glowing skin tips in Hindi

    यदि आपकी भी ड्राई स्किन है तो आप भी अपनी स्क्रीन की ड्राइनेस और उसकी गंदगी से परेशान होंगे ड्राई स्किन पर बहुत सी गंदगी यानी की डेड स्किन और ड्राइनेस जैसी समस्याएं देखी जाती है। समस्या से निजात पाने के लिए आपको glowing skin tips in hindi मैं बहुत ही अच्छा नुस्खा बताया गया है इसके लिए आपको लगभग 30 बूंद सनफ्लावर ऑयल और 7 बूंद कच्चा दूध लेना है फिर इसे अच्छे से मिलाकर इसे अपने पूरे फेस पर लगाना है और इस से 25 मिनट तक अपने चेहरे पर ही रखना है फिर इसको आप कॉटन की सहायता से अच्छे से पूछ ले आप पाएंगे कि आपके चेहरे की सारी ड्राइनेस दूर हो जाएगी और स्किन ग्लो करने लगेगी।

    तो दोस्तों यह थी कुछ बेहतरीन टिप्स जिसके माध्यम से आप अपने चेहरे की समस्या जैसे पिंपल्स एक्ने डार्क सर्कल्स ड्राइनेस ऑइली नेम्स और बहुत सी समस्याओं से निजात पा सकते हैं तो दोस्तों यदि आपको हमारी यह पोस्ट 15 awesome glowing skin tips in Hindi पसंद आई हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं अपनीी हेल्थ व beauty रीलेटेड किसी भी जानकारी के लिए यदि आपको कोई सवाल हो तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते हैं हम उसका जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।








    5 effective banana pack for hair in hindi

      5 effective banana pack for hair

      banana pack for hair

      दोस्तों हम अपने बालों पर क्या कुछ इस्तेमाल नहीं करते हर जगह आजकल बालों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए बहुत सारी चीजें अप्लाई की जाती है जैसे की रिबोंडिंग स्ट्रेटनिंग क्या रेट इन ट्रीटमेंट और अनेकों ऐसे ट्रीटमेंट जो बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए किए जाते हैं परंतु इन ट्रीटमेंट को अप्लाई करने के लिए आपको कड़ी बन 10 से 15000 या कहे तो ₹20000 तक आपको खर्च करने पड़ सकते हैं पर यह ट्रीटमेंट केवल 6 महीने से लेकर साल भर के अंदर अंदर ही रहते हैं और इन ट्रीटमेंट से आपके बालों को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है परंतु यह ट्रेंड में है इस कारण सभी लोग इन चीजों पर पैसा खर्च करने से नहीं हिचकीचाते। परंतु हम जो आज आपको बनाना पैक ऑफ हेयर बताने जा रहे हैं वह आपके बालों को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा और इससे आपके बाल हमेशा के लिए सिल्की और शाइनी बन जाएंगे वह भी कुछ ही पैसों में तो आइए जानते हैं 5effective banana pack for hair बनाने की साधारण विधियां

      (और पढ़े : क्या टूट रहे है सारे बाल जानिए बाल बढ़ाने का तरीका हिंदी में।)

      Baal badhane ka 100%effective tarika

       Whole method of banana pack of hair




       1. Banana pack for hair with alovera

      banana pack for hair

      सामग्री:
      1.   दो (केले)बनाना
      2.   2टी स्पून एलोवेरा जेल
      3.    एक टी स्पून अरंडी का तेल
      4.    या नारियल तेल
      5.    1चम्मच शहद

      Banana pack for hair बनाने का पहला तरीका:


      बालों को सिल्की एवं शाइनी बनाने के लिए सबसे पहले आप दो पके  हुए केले ले लें। उसके बाद उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट के रख ले।  उन टुकड़ों में दो चम्मच ऐलोवेरा जेल डाल दें। फिर उसमे दो चम्मच शहद डाल दें। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे और बेजान है तो आप इस मिक्सचर में कैस्टर ऑयल यानी अरंडी का तेल भी मिक्स कर सकते हैं।और यदि अरंडी का तेल ना उपलब्ध हो तो आप इसमें नारियल का तेल भी मिक्स कर सकते हैं । इसके बाद आप इस पूरे मिक्सचर को एक मिक्सर ब्लेंडर के अंदर डालकर इसका पेस्ट बना लें। याद रहे पेस्ट एकदम स्मूथ बनाएं नहीं तो इसके अंदर रह गए लम्स आपके बालों पर चिपक जाएंगे, और धोने के बाद एक वाश में नहीं हटेंगे। इसके बाद अपने हाथों की सहायता से अपने बालों के छोटे-छोटे सेक्शन बनाकर इस पेस्ट को अप्लाई करें, पूरे बालों में इसे अच्छी तरह से लगाए और फिर इसे करीबन 1 घंटे के लिए अपने बालों में ही छोड़ दे। फिर से नॉर्मल पानी की सहायता से अपने बालों को धो ले।
      (और पढ़े : बच्चों के बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय)

      2.banana pack for hair with egg 

      banana pack for hair

      सामग्री :
      1. 2केले (banana)
      2. अंडा
      3. शहद
      4. ग्लिसरीन

      Banana pack for hair बनाने का दूसरा तरीका:


      बनाना हेयर पैक बनाने के लिए और अपने बालों को स्मूथ और शाइनी रखने के लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में दो केले लेने हैं उसके बाद उसने एक अंडा फोड़ कर डाले फिर दो चम्मच शहद और एक चम्मच ग्लिसरीन लेकर बाउल में मिक्स करें। इन सभी को एक मिक्सर ब्लेंडर में डालकर पीस लें फिर इस पेस्ट को अपने सारे बालों पर ऊपर से नीचे की तरफ अप्लाई करें और अच्छे से थोड़े-थोड़े बालों के सेक्शन लेकर मसाज करें फिर चीज से 1 घंटे के लिए अपने बालों पर छोड़ दें कि नॉर्मल पानी की सहायता से अपने बालों को धो ले। अंडा आपके बालों को सिल्की बनाने का काम करता है और शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपकी स्कैल्प से डैंड्रफ हटाने में मदद करते हैं इसीलिए इस बनाना हेयर पैक से आपके बाल बहुत ही ज्यादा मुंह और शाइनी हो जाएंगे। और आपके बाल जल्द ही बढ़ने लगेंगे।

      3.banana pack for hair with yogurt

      banana pack for hair

       सामग्री :

      1. 2 केले
      2. 1कप दही
      3. शहद
      4. ओलिव आयल

      बनाने का तरीका :
      तीसरा  banana pack of hair बनाने के लिए आपको एक बाउल में दो केले लेने हैं। उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेना है। उसके बाद आप एक कप दही उसमें मिलाएं। दही मिलाने के बाद आपको उसमें दो चम्मच शहद व दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाना है। यदि आपके पास और ऑलिव ऑयल उपलब्ध ना हो तो आप उसमें में नारियल का तेल भी मिला सकते हैं। सब कुछ करने के बाद आप इस मिश्रण को एक ब्लेंडर में डालकर पेस्ट बना लें, हम ब्लेंडर के लिए बार-बार इसीलिए बोल रहे हैं ताकि आप के हेयर पैक में कोई भी गांठ  ना पड़े और आपका हेयर पैक बिल्कुल स्मूथ बने। जिससे कि वाश करने के बाद आपके बालों में बिल्कुल भी गंदगी ना बचे इसीलिए आप मिक्सर में डालकर इसका पेस्ट तैयार करिएगा। उसके बाद आपकी आप अपने बालों के छोटे-छोटे सेक्शन करके अपने हाथों की सहायता या ब्रश की सहायता से अपने बालों में ऊपर से नीचे की और अच्छे से मसाज करते हुए लगाएं। सभी बालों में लगाने के बाद आप इस पैक को 1 घंटे के लिए अपने बालों में छोड़ दें।और साधारण पानी की मदद से अपने बालों को वॉश कर लें आप पाएंगे कि आपके बाल बहुत ही ज्यादा स्मूथ शाइनी और फ्रिज फ्री हो जाएंगे।
      (यह भी पढ़े: बालो में मेहंदी लगाने का जबरदस्त तरीका)

      4. Banana pack for hair with lemon

      banana pack for hair

      सामग्री:
      1.    दो केले
      2.    नींबू
      3.    शहद
      4. जैतून का तेल

      बनाने का तरीका:
      Banana pack for hair with lemon बनाने के लिए आप एक एक बाउल में दो केले के टुकड़े ले लें। फिर उन टुकड़ों में आप एक पूरे नींबू का रस डाल दे ।नींबू का रस डालने के बाद आप उसमें दो चम्मच शहद मिला लें। और करीबन 3 से चार चम्मच जैतून का तेल मिला लें ।यदि जरूरत हो तो नारियल तेल भी मिला सकते हैं।उसके बाद आप इन सब को एक मिक्सर ब्लेंडर की सहायता से इन सब का पेस्ट बना लें।इसके  बाद अपने बालों के छोटे-छोटे सेक्शन करके अपने हाथों या ब्रश की सहायता से इस पेस्ट को अपने बालों पर अप्लाई करें। और अपने दोनों हाथों की मदद से मसाज करें ।10 मिनट मसाज करने के बाद 1 घंटे के लिए अपने बालों पर इसे छोड़ दे। तथा 1 घंटे बाद अपने बालों को नार्मल पानी की सहायता से धो ले। आप देखेंगे कि आपके बालों में एक नई जान आ जाएगी और आपके बाल शाइन करने लगेंगे।

      (और पढ़ें: 15 दिनों में बाल बढ़ाने का तरीका हिंदी में hair growth in 15 days in hindi)

      5.banana pack of hair with onion for regrowth

      banana pack for hair

      सामग्री :
      1.दो पके हुए केले
      2.अनियन पाउडर
      3.अनियन वाटर

      बनाने का तरीका : यह हेयर मास्क इन बालों पर लगाया जा सकता है। जिन बालों की रीग्रोथ बिल्कुल बंद हो गई हो यानी बाल झड़ने लग गए हो और बहुत ही बेजान हो गए हो इस हेयर पैक को लगाने के लिए आपको सबसे पहले दो पके हुए केले एक बावड़ी में लेने हैं फिर उसमें अनियन पाउडर डालना है आपको अनियन पाउडर बनाने के लिए 2 से 3 प्याज को काटकर उन्हें सुखाकर उनका मिक्सर में अच्छे से पाउडर बना लेना है और फिर उस पाउडर का यूज करना है। तो आपको उस बाउल में अनियन पाउडर के दो चम्मच मिलाने हैं और उसके बाद उसमें अनियन वाटर मिलाना है ।अनियन वाटर बनाने के लिए आपको दो प्याज कटे हुए लेने हैं और फिर उसे एक पात्र में उबालना है उसमें आपको केवल एक ग्लास पानी डालना है जिससे कि प्याज और पानी बराबर लगे और फिर उसे अच्छे से उबालना है जब तक पानी आधा ग्लास ना हो जाए इससे प्याज की सारी गुड प्रॉपर्टीज पानी में मिल जाती है और यह पानी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है तो आपको इस तरह से अनियन वाटर बनाना है फिर आपको उस बाउल में जिसने अपने दो केले डाले थे उस बाउल में दो चम्मच ओनियन पाउडर और करीबन चार से पांच चम्मच अनियन वाटर  मिलाना है फिर इस मिक्सचर को एक ब्लेंडर की सहायता से पीस लेना है फिर अपने बालों के छोटे-छोटे सेक्शन बनाकर उन्हें अपने हाथों से या किसी ब्रश की सहायता से अपने बालों पर ऊपर से नीचे क्यों अच्छे से मसाज करते हुए लगाना है और करीबन 10 मिनट तक आपको मसाज करनी है फिर इसे अपने बालों में 1 घंटे के लिए छोड़ देना है फिर 1 घंटे बाद आप अपने बालों को नार्मल पानी की सहायता से धुले इस पैक को को लगाने से आपके बालों में नई चमक दिखने लगेगी और आपके बाल यदि झड़ रहे हैं तो झड़ना बंद हो जाएंगे और आपके बालों में  रि ग्रोथ स्टार्ट हो जाएगी।
       
      तो दोस्तों यह थी कुछ विधियां जिसके माध्यम से आप अपने झड़ते बालों की समस्या बाल टूटने की समस्या बाल रूखे होने की समस्या तथा छोटे बालों की समस्या आदि समस्याओं से निजात पा सकते हैं इन फैक्ट को अप्लाई करने से आपके बाल सिल्की शाइनी लंबे और चमकदार बन जाएंगे यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं और भी बालों से संबंधित या ब्यूटी से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उस पर भी एक नया आर्टिकल लाएंगे।

       



      br />

      Kya aap jante Hain Kale se gora hone ka Tarika

      Kale se gora hone ka Tarika


      Kale se gora hone ka Tarika


      दोस्तों आज के वक्त में कौन अपने आप को गोरा सुंदर और आकर्षक नहीं बनाना चाहता?हर कोई चाहता है कि वह गोरा और बहुत ही ज्यादा आकर्षक लगे और आकर्षक लगने के लिए हर इंसान बहुत सारी टिप्स फॉलो करता है। और उसके साथ ही वह बाजार से बहुत सारी क्रीम या केमिकल युक्त कॉस्मेटिक्स भी अपनाते हैं परंतु वे अपना मनमाफिक रिजल्ट नहीं पाते हैं क्योंकि कॉस्मेटिक आपके चेहरे को बाहर की सुंदरता प्रदान करता है और वह केवल कुछ वक्त की ही होती है परंतु यदि आप घरेलू नुस्खों द्वारा यदि अपने आप को काले से गोरे होने के लिए अपनाएंगे तो यकीन मानिए आप अंदरूनी तरीके से अपनी त्वचा को सुंदर और गोरा बना सकते हैं और अपने चेहरे के सभी दाग धब्बे मिटा सकते हैं तो आइए जानते हैं Kale se gora hone ka Tarika

      यह भी जरूर पढ़ें : फेस मसाज कैसे करे।how to massage your face for glowing skin

      यह भी जरूर पढ़ें : फेशियल करने का तरीका।फेशियल करने का स्टेप इन हिंदी।

      यहभी जरूर पढ़ें : लाइट मेकअप कैसे करे।


      1. कॉफी स्क्रब
      Kale se gora hone ka Tarika


      कॉफी में बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट होते ह जो हमारे डार्क सर्कल्स को भी मिटाते है।यदि आप kale se gora hone ka tarikaजानना चाहते हैं तो
      आप एक बाउल में एक चम्मच कॉफी ले फिर उसमें थोड़ी पिसी हुई चीनी मिलाये,उसके बाद एक चुटकी हल्दी मिलाये फिर इन्हें अच्छे से मिक्स करें।फिर इसमें 3से4  बूंद नींबू का रस मिला कर सभी को अच्छे से मिलकर एक पेस्ट बना ले।यह आपका एक बेहतरीन स्क्रब तयार हो जाएगा। इस स्क्रब से अपने फेस पर 15 मिनट तक मालिश करे। यह आपके स्कीन की सारी गंदगी और ब्लैक हेड्स को निकाल कर चेहरे को साफ बना देगा।

      यह भी जरूर पढ़ें : क्लीनअप करने के फायदे

      यह भी पढ़े : know the best homemade toner for oily skin in hindi

      2.बेसन ओर एलोवेरा पैक


      Kale se gora hone ka sabse achha tarika यह है कि आप सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच बेसन ले।फिर उसमें एक चम्मच एलोवेरा ओर एक चुटकी हल्दी मिलाकर उसका पेस्ट बना ले।इस पेस्ट से अपने चेहरे पर 15 मिनट तक मालिश करे। और इस लेप को 1 घण्टे तक रहने दे।फिर सादे पानी से अपना चेहरा साफ कर ले या धोले।

      यह भी जरूर पढ़ें : खूबसूरत और नेचुरल लुक पाने के लिए करे सिंपल मेकअप।simple makeup for beautiful n natural look

      3.एलोवेरा ओर गुलाबजल
      Kale se gora hone ka Tarika


      एलोवेरा स्किन को मॉइस्चराइज करने का ओर स्किन को ग्लोइंग बनाने का सबसे आसान और घरेलू सामान है।और kale se gora hone ka tarika भी है।क्योंकि इससे आपकी त्वचा धीरे धीरे साफ हो जाती है।इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल ले उसमे गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाइये।इस पेस्ट से अपने चेहरे पर 20 मिनट मालिश करके उसे 1घण्टे के लिए फेस पेर छोड़ दे।फिर सादे पानी से धोले। यह आपके चेहरे के दाग धब्बो को मिटाकर स्किन को ग्लो देता है।

      ,यह भी जरूर पढ़ें : know the 5 uses of aloevera gel for face

       4.चावल



      दोस्तो चावल से हमारी स्किन को व्हाइट किया जा सकता है।इसके लिए आप 100gm चावलों को अच्छे से धोएं। धोने के बाद उन्हें एक बाउल में ले फिर उसमें आधा कप पानी मिला दे।फिर इसके बाद आपको इसमे  1निम्बू के 4 से 5 टुकड़े मिलाले।उसके बाद इसमें गुलाबजल 1 चम्मच मिलाकर  करीबन 45 मिनट के लिए रख दे।उसके बाद  इन सभी को मैश करले। ताकि इन सभी की प्रॉपर्टीज पानी मे आ जाये।फिर एक बोतल में इस पानी को 10 दिन तक के लिए स्टोर कर सकते हैं।और हर रोज़ 20 तक इसकी मसाज कर सकते हैं।यह पानी kale se gora hone ka tarika हैं।

      यह भी पढ़े : घर पर बालो को हाइलाइट कैसे करें

      5.आलू

      Kale se gora hone ka Tarika

      दोस्तो आलू से फेस को आसानी से बेदाग ओर गोरा बनाया जा सकता हैं।इसके लिए आपको 1आलू को कद्दूकस कर लेना है।उसके बाद उनको अपने हाथों से निचोड़ कर आलू का सारा पानी निकाल लें। फिर उस पानी से2 मिनट फेस पर मालिश करने के बाद उसे अपने फेस पेर 30मिनट के लिए छोड़ दे।यह भी kale se gora hone ka tarika है। इस रेमेडी को आप एक हफ्ते मे दो बार इस्तेमाल करे

      ,यह भी जरूर पढ़ें : हेयर कलर करने का नया तरीका

      दोस्तों यदि आपको हमारी यह जानकारी  "Kale se gora hone ka Tarika" आई हो तो हमे जरूर कमेंट करके बताये ओर ब्यूटी से संबंधित किसी भी जानकारी को आप कमेंट के जरिये पूछ सकते है हम उस पर भी पोस्ट लाएंगे।धन्यवाद

      बच्चों के बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय


      बच्चों के बाल बढ़ाने के उपाय


      बच्चों के बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय

        Bachho ke baal badhane ke upay गलत खानपान की वजह से बड़ों की ही तरह बच्चों के भी उम्र से पहले बाल झड़ने की शिकायत या बालों के पतलेपन की बहुत ज्यादा शिकायत देखी जाती है। बच्चों के बाल बढ़ाने के उपाय घर में आसानी से उन चीजों से कर सकते हैं जिन्हें आप दैनिक दिनचर्या में इस्तेमाल करते हैं ।बच्चों के बाल आजकल बहुत कमजोर दिखाई देते हैं यह सब इस कारण होता है क्योंकि उन बच्चों में पोषण की कमी पाई जाती है पहले की तरह अब बच्चे उन सभी पोषक तत्वों का सेवन नहीं कर पाते हैं जो पहले की पीडिया करती थी क्योंकि आजकल हर खाद्य पदार्थों में मिलावट होना आम बात है इसी कारण बच्चों के बाल झड़ने जैसी सी समस्याएं उत्पन्न होने लगी है यदि आप अपने बच्चों के बाल बढ़ाने के उपाय जानना चाहते हैं तो जानिए अपने ही दैनिक जीवन में काम आने वाली चीजों से अपने बच्चों के बाल बढ़ाने के उपाय।

      यह भी जरूर पढ़ें : 15दिनों में बाल बढ़ाने का तरीका हिंदी मेंhair growth in 15 days in hindi.

      यह भी जरूर पढ़े : क्या टूट रहे है सारे बाल,जानिए बाल बढ़ाने का  जबरदस्त तरीका हिंदी में।

      यह भी जरूर पढ़ें : बालो का झड़ना रोके सिर्फ कुछ ही दिनों में।

      बच्चों के बाल बढ़ाने के उपाय की सामग्री


      1. दो चम्मच चावल
      2. १०० मिली सरसों का तेल
      3. तीन चम्मच अरंडी का तेल
      4. थोड़ा नारियल का तेल

      बच्चों के बाल बढ़ाने के उपाय या विधि


      बच्चों के बाल बढ़ाने के उपाय के लिए आप यह विधि अपना  सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में 2 टेबलस्पून चावल लेने हैं। फिर उन चावलों को अच्छे से धो लेना है धोने के बाद उन्हें अच्छी तरह से एक सूती कपड़े पर बिछा लेना है। ताकि वे चावल पूरी तरह से सूख जाए। सूखने के बाद आप उन चावलों को दरदरा मिक्सर में पीस ले। इसके बाद आपको एक बाउल में 100 मिलीलीटर सरसों का तेल लेना है उस तेल में आपको 3 टेबलस्पून अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑयल मिला लेना है याद रहे अरंडी का तेल बहुत ज्यादा झाड़ा होता है इस कारण उसे इस्तेमाल करने से पहले किसी भी तेल में उसे मिलाकर ही अपने बालों पर लगाएं।
       अरंडी का तेल लेने के बाद आपको थोड़ा नारियल का तेल लेना है जो सरसों के तेल का एक चौथाई हो यानी 25 मिली। इन सभी को अच्छे से मिला लेने के बाद आप एक पात्र में गर्म पानी करके इस तेल के बाउल को रख ले ।और हल्का गर्म होने दें उसके बाद उसे निकाल ले। और एक कांच की बोतल में स्टोर कर ले। उसके बाद उस बोतल में वह पिसे हुए चावल भी उस  बोतल मैं मिला लें और और इस तेल का हर रोज इस्तेमाल करें।
      यह भी जरूर पढ़ें : पार्टी मेकअप कैसे करे।शादी में मेकअप कैसे करे।

      यह भी पढ़े : लाइट मेकअप कैसे करे।

      यह भी जरूर पढ़ें : क्या आपको पता है आईशैडो लगाने का तरीका।

      इस्तेमाल करने का तरीका


      इस मिश्रण का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने बच्चों का अच्छे से सर धोकर अंगुलियों की मदद से अपने बच्चे के सिर में मालिश करें कम से कम 15 मिनट तक अच्छे से मालिश करें और अपने बच्चों का सिर शैंपू से हफ्ते में केवल दो बार ही धोए। 1 महीने के अंदर आप देखेंगे कि आपके बच्चे के बाल अच्छी तरह से मजबूत हो चुके होंगे और काले घने भी हो चुके होंगे तो आप इस उपाय को जरूर अपना के देखिएगा।



      महामारी से बचने के लिए बढ़ाएं अपने शरीर की इम्युनिटी

      महामारी से बचने के लिए बढ़ाएं अपने शरीर की इम्युनिटी

      महामारी से बचने के लिए बढ़ाएं अपने शरीर की इम्युनिटी

      जी हां दोस्तों कोरोनावायरस में एक बहुत बड़ी महामारी का रूप ले लिया है आजकल हर कोई अपने घर में कोरोनावायरस को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित है कोरोनावायरस में हमारे सभी कार्यों में बाधा डाल रखी है यह एक ऐसी बीमारी है जो कहानियों में होती है परंतु आजकल यह बीमारी प्राणियों से मनुष्यों में बहुत अधिक फैल गई है कोरोनावायरस से लगभग बहुत देशों में लोगों की जानें गई है चाहे वह बच्चे हो या बुरे या फिर जवान सभी को कोरोनावायरस जैसी गंभीर बीमारी ने घेर लिया है ऐसे में जिस व्यक्ति का इम्यून सिस्टम बहुत ज्यादा ताकतवर है वह इस बीमारी से आसानी से लड़ सकता है परंतु यदि व्यक्ति का इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर है तो वह किस बीमारी की चपेट में आसानी से आ जाता है और सीधा मृत्यु को प्राप्त होता है इसके लिए आप कोरोनावायरस से बचने के लिए घर में ही अपने इम्यून सिस्टम को आसानी से बढ़ा सकते हैं अपने immune system  को बढ़ाने के लिए आप इन खाद्य पदार्थों का उपयोग करें जो निम्नलिखित है।

      महामारी से बचने के लिए तथा इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए खाएं ये खाद्य पदार्थ



      • आंवला
      महामारी से बचने के लिए बढ़ाएं अपने शरीर की इम्युनिटी

      आंवला एक ऐसा खाद्य पदार्थ हे जिस में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है इसे कच्चा भी खाया जाता है परंतु आप इसका रस सुबह-सुबह शहद मिलाकर यह इम्यून सिस्टम को बहुत ज्यादा फायदा पहुंचाता है।आप आंवले की सब्जी बनाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं परंतु ध्यान रखें आप आंवले को ज्यादा ना पकाए क्योंकि ज्यादा पकाने से आंवले के गुण नष्ट हो जाते हैं और वह आपके शरीर को ज्यादा फायदा नहीं पहुंचा सकता।

      • लहसुन
      महामारी से बचने के लिए बढ़ाएं अपने शरीर की इम्युनिटी

      लहसुन के सेवन से संक्रमण से दूर रहने की क्षमता में बढ़ोतरी होती है आप लहसुन को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बना सकते हैं एक्सपर्ट्स का कहना है कि आप लहसुन को ज्यादा ना भूने। इससे एलिसन नामक कंपाउंड खत्म हो जाता है और वह आपको इतना फायदा नहीं पहुंचा पाती है।

      • अदरक
      महामारी से बचने के लिए बढ़ाएं अपने शरीर की इम्युनिटी

      अदरक में प्रोटीन आयरन कैल्शियम जैसे तत्व होते हैं। और इसे अलग-अलग तरीकों से काम में लिया जा सकता है। जैसे की खांसी के लिए सूखी अदरक बहुत ही लाभदायक होती है। क्योंकि यह सर्दी पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देती है।

      • हल्दी
      महामारी से बचने के लिए बढ़ाएं अपने शरीर की इम्युनिटी

      हल्दी में एंटीबैक्टीरियल एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक तथा और भी अधिक औषधीय गुण होते हैं जिसकी वजह से हल्दी ना सिर्फ खांसी बल्कि अनेक बीमारियों से बचा सकती है। भूत होता है रोजाना हल्दी का सेवन करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। अगर मौसम बदलने पर आपको हमेशा सर्दी खांसी और कफ का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में गर्म दूध हल्दी को मिलाकर पीने से बहुत मदद मिल सकती है।

      • अनार
      महामारी से बचने के लिए बढ़ाएं अपने शरीर की इम्युनिटी

      अनार में पाए जाने वाले antioxidant, antibacterial or antiviral गुण रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर कर सकते हैं और अलग-अलग तरह के बैक्टीरिया और वायरस से लड़ सकते हैं। इस कारण अनार रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी से होने वाली अनेक बीमारियों को खत्म कर सकता है।

      • चुकंदर
      महामारी से बचने के लिए बढ़ाएं अपने शरीर की इम्युनिटी

      चुकंदर बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें आयरन पोटेशियम और विटामिन सी होता है। जो आपके इम्यून सिस्टम को स्वस्थ रखने में मदद करता है। बहुत ही लाभदायक हो सकता इस मौसम में चुकंदर को सलाद और सब्जी के रूप में खाना बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। अभी टूट के जूस का भी सेवन कर सकते हैं।

      कोरोना वायरस क्या है यह क्यों कैसे और कब फैलता है और इससे बचाव के उपाय

      कोरोना वायरस क्या है?

      कोरोना वायरस क्या है यह क्यों कैसे और कब फैलता है और इससे बचाव के उपाय


      कोरोनावायरस जानवरों में पाई जाने वाली एक बीमारी है परंतु हाल ही में ये मनुष्य में बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ती जा रही है। यह चाइना से उत्पन्न हुआ है जब हमने इसकी खोज की तो हमें पता चला कि यह चाइना के वुहान से निकला है चाइना के वूआन में एक सीफूड मार्केट है । पूरे विश्व में यह वायरस फैलता जा रहा है। और इस वायरस का संक्रमण २८  से भी ज्यादा देशों में फैल गया है। जिसके चलते विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य संस्था डब्ल्यूएचओ ने ने इसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है ।वायरस प्राणियों से मनुष्यों मैं फैलते हैं।मनुष्यों की मरने की संख्या बता रही है कि यह वायरस एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में कितनी तेजी से फैल रहा है यह जो नया कोरोना वायरस है यह मनुष्य में इससे पहले कभी भी पाया नहीं गया था।


      कोरोना वायरस के लक्षण

      1. जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस है उस व्यक्ति को बुखार तेजी से आता है। और लगातार बुखार चलता रहता है।
      2. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सुखी खांसी आती है।
      3. मरीज को सांस लेने में तकलीफ होती है।
      4. गंभीर परिस्थितियों में और कभी-कभी या तकलीफ इतनी बढ़ जाती है कि गंभीर परिस्थितियों में उसे निमोनिया होता है। और किडनी फेल हो जाती है तथा अंत में उसकी मौत भी हो जाती है।
      5. यदि आपको खासी जी या सिरदर्द और बुखार भी है तो जरूरी नहीं है कि आपको को रोना ही है आप साधारण बीमार भी हो सकते हैं परंतु यदि ऐसा है तो आप अपने घर में ही रहे।
      6. यदि आपको ऐसी खांसी हो जिसमें बलगम नहीं हो उसे सुखी खासी कहते हैं और कोरोना में ऐसी ही सूखी खांसी होती है और बार-बार लगातार वह खांसी होती है जिस से गले में दर्द की समस्या भी होती है।
      7. तकनीकी तौर पर यदि आपके शरीर का तापमान 37 पॉइंट 8 डिग्री सेल्सियस है या 100 डिग्री फारेनहाइट से ज्यादा है तो आप को बुखार है यदि आप कर आपके पास थर्मामीटर नहीं भी है तो भी आपको अपने शरीर का तापमान ज्यादा लगने लगेगा और यदि आपको कोई छूता है पता लगाने के लिए तो आपकी छाती और पीठ बहुत अधिक गर्म होगी यदि आपको ऐसा कोई भी लक्षण हो रहा हो तो आप और आपके साथ वाले लोग कम से कम 14 दिन तक अपने घर में ही रहे।
      8. यदि बुखार और खांसी ज्यादा समय तक ठीक नहीं हो और बढ़ती ही जा रही हो तो डॉक्टर से संपर्क करें और अपने आपका कोरोना टेस्ट करवाएं।


      कोरोना वायरस से किस प्रकार संक्रमण होता है?


      यह वायरस एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में फैल सकता है अगर उन दोनों के बीच में दूरी हो 6 फीट से भी कम। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में यह वायरस फैलने का जरिया है व्यक्ति के फेफड़ों से निकले हुए तरल द्रव।  जो एक व्यक्ति के खासने और छिकने से बाहर आ जाते हैं। विषाणु सहित यह तरल बूंदे एक व्यक्ति के श्वसन मार्ग से दूसरे व्यक्ति के श्वसन मार्ग के अंदर फेफड़ों में प्रवेश करती है और उसे भी यह बीमारी हो जाती है। कोई संक्रमित व्यक्ति अगर ऐसे हाथ किसी भी वस्तु पर लगा दें और दूसरा व्यक्ति उस वस्तु को छू ले भले ही संक्रमित व्यक्ति के अंदर खांसी बुखार जैसे लक्षण ना दिखाई दे तो भी सामने वाले व्यक्ति को यह संक्रमण हो जाता है। क्योंकि वह कीटाणु संक्रमित व्यक्ति के खांसी के दौरान या चिकने के दौरान बाहर आ जाता है और उसके हाथों के जरिए वह किसी भी वस्तु पर लग सकता है ऐसे में यदि कोई व्यक्ति उस वस्तु पर हाथ लगा दे तो वह वायरस उस व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर लेता है।

      कोरोना वायरस से बचने के उपाय


      • कोरोना वायरस से बचने के लिए अभी तक कोई भी वैक्सीन नहीं बनी है। इसका बेहतरीन उपाय यही है कि आप इसके संक्रमण से बचिए।
      • कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सबसे पहला उपाय है कि आप अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन या हैंड वॉश के जरिए धोएं।
      • किसी कारणवश यदि आपको पानी और साबुन ना मिले तो आप अपने हाथों पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें सैनिटाइजर से भी सभी कीटाणु नष्ट हो जाते हैं और आपको हाथ धोने की जरूरत भी नहीं पड़ती।
      • अपनी आंखों नाक मुंह को कभी भी बिना धुले हाथों से ना छोड़ें वरना आपके हाथों पर लगे कीटाणुओं आपकी आंख नाक और मुंह के जरिए आपके फेफड़ों में प्रवेश कर जाएंगे और आप भी संक्रमित हो जाएंगे।
      • व्यक्ति को भी श्वसन संबंधी रोग हैं यानी की खांसी जुखाम, या छींक ऐसा कोई व्यक्ति करें तो आप उस व्यक्ति से कम से कम 1 मीटर तक दूर रहे और यदि आप खुद श्वास संबंधी बीमारियों से ग्रसित हैं तो कृपया करके घर में ही रहे।
      • खांसते छींकते वक्त टिशु का इस्तेमाल जरूर करें। और उसे ध्यानपूर्वक डस्टबिन में फेंक दें।
      • बार-बार उपयोग में आ रही वस्तुओं को डिसइनफेक्टर से साफ कीजिए।
      • यदि आप मांस खाने के शौकीन हैं और लोगों ने डरा रखा है कि मांस खाने से कोरोना वायरस फैलता है तो यह सब भ्रांति है आप यदि मांस खाना चाहते हैं तो उसे पूरी तरह से पका कर खाएं।
      • यदि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या कोरोनावायरस से बचना चाहते हैं तो आपको अपने शरीर की इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाना चाहिए इसके लिए आप बहुत सारे आयुर्वेदिक चीजें भी उपयोग में ले सकते हैं जैसे तुलसी गिलोय शहद आदि का उपयोग कर सकते हैं या काढ़ा बनाकर पी सकते हैं।

      कोरोना वायरस का इलाज

      • कोरोना वायरस का अभी तक कोई भी इलाज दवाई या वैक्सीन किसी भी रूप में उपलब्ध नहीं है।
      • कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों को फिलहाल सेल्फ आइसोलेशन में रखा जा रहा है तथा उन्हें एंटी बायोटिक्स ग्लूकोस आदि नॉर्मल इलाज किए जा रहे हैं जिससे कि वह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सके और कोरोना वायरस को अपने अंदर ही खत्म कर सके।
      • जिन व्यक्तियों को ऐसा लगता है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं उन्हें अपने नजदीकी अस्पताल या डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
      • और नए कोरोनावायरस कि यदि आप को संपूर्ण जानकारी चाहिए तो आपको डब्ल्यूएचओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना चाहिए और इसकी कंप्लीट जानकारी लेनी चाहिए।



      संतोषी माता की व्रत कथा और संपूर्ण पुजन विधि आरती सहित

      संतोषी माता की व्रत कथा पूजन विधि और आरती


      संतोषी माता की व्रत कथा

      संतोषी माता की व्रत कथा के बारे में जानकारी


      संतोषी माता हिंदू धर्म में संतोष सुख और शांति और वैभव की माता के रूप में पूजी जाती है। धार्मिक मान्यताओं क्या अनुसार माता संतोषी भगवान श्री गणेश की पुत्री है। संतोष हमारे जीवन में बहुत जरूरी है। संतोष ना हो तो इंसान मानसिक और शारीरिक तौर पर बेहद कमजोर हो जाता है। संतोषी माता की व्रत कथा सुनने से हमारी  सभी  इच्छाएं पूर्ण होती है तथा संतोषी माता की व्रत कथा , पूजन तथा संपूर्ण उद्यापन करने से हमारे जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती है। संतोषी मां में संतोष दिला हमारे जीवन में खुशियों का प्रवाह करती है। माता संतोषी का व्रत और पूजन करने से धरम विवाह, संतान आदि भौतिक सुखों में वृद्धि होती है। यह व्रत शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार से शुरू किया जाता है। तो आइए सुनते हैं संतोषी माता की व्रत कथा, विधि, और आरती।

      संतोषी माता की व्रत कथा


      एक बुढ़िया थी जिसके साथ पुत्र थे। जिनमें से 6 पुत्र कमाते थे तथा एक पुत्र नहीं कमाता था। वह बुढ़िया उन छह भाईयो को अच्छी रसोई बनाकर खिलाती थी। और उस सातवे पुत्र को बच्चा हुआ खाना दे देती थी। परंतु वह भोला था, अतः मन में कुछ भी विचार नहीं करता था। (आप पढ़ रहे है संतोषी माता की व्रत कथा)

      एक दिन वह अपनी पत्नी से बोला "की माता को मुझसे कितना प्रेम है उसने कहा "वह तुम्हें सभी की जूठन खिलाती है फिर भी तुम ऐसा कहते हो चाहे तो तुम समय आने पर देख सकते हो"।एक दिन बोहोत बड़ा त्योहार आया।बुढ़िया ने 7 प्रकार के भोजन और चूरमे के लड्डू बनाए। सातवां लड़का यह बात जांचने के लिए सिर दुखने का बहाना करके कंबल ओढ़ के सो गया और देखने लगा, की मां ने उन्हें बहुत अच्छे आसनों पर बिठाया और 7 प्रकार के भोजन व लड्डू परोसे। वह उन्हें बड़े प्रेम से खिलाने लगी। जब सभी उठ गए तो मां ने उन सभी भाइयों की जुठन इकट्ठा की और उससे एक लड्डू बनाया। फिर वह सारे लड़के से बोली "कि बेटा रोटी खा ले। वह बोला मां में भोजन नहीं करूंगा। में तो परदेस जा रहा हूं। मा ने बोला कल जाता है तो आज ही चला जा"। वह घर से निकल गया।(आप पढ़ रहे है संतोषी माता की व्रत कथा)

       चलते समय उसे अपनी पत्नी की याद आई। जो गौशाला में कंडे थाप रही थी। वह बोला "हम विदेश को जा रहे हैं।आएंगे कछू काल तुम रहियो संतोष सेधरम अपनो पाल"। इस पर उसकी पत्नी बोली" जाओ पिया आनंद से, हमारी सोच हटाए। राम भरोसे हम रहें, ईश्वर तुम्हें सहाय।। देउ निशानी आपनी, देख धरु मे धीर, सुधि हमारी ना बिसारियो, रखियो मन गंभीर।।(आप पढ़ रहे है संतोषी माता की व्रत कथा)


       इस पर वह लड़का बोला मेरे पास कुछ नहीं है यह अंगूठी है सो, ले और मुझे भी कोई अपनी निशानी दे दे। वह बोली मेरे पास क्या है। यह गोबर भरे हाथ है। यह कहकर उसने उसकी पीठ पर गोबर भरे हाथ की थाप मार दी। वह लड़का चल दिया।  ऐसा कहते हैं किसी कारण से विवाह में पत्नी पति की पीठ पर हाथ का छापा मारती है।(आप पढ़ रहे है संतोषी माता की व्रत कथा)


      चलते समय वह दूर देश में पहुंचा। वह एक व्यापारी की दुकान में जाकर बोला भाई मुझे नौकरी पर रख लो व्यापारी को नौकर की जरूरत थी। इसलिए वह बोला कि तुम रह जाओ तुम्हारा काम देखकर तनख्वाह देंगे वह सुबह 7:00 बजे से रात के 12:00 बजे तक नौकरी करने लगा। थोड़े ही दिनों में सारा लेन-देन और हिसाब किताब करने लगा। सेठ के साथ आठ नौ कर चक्कर खाने लगे। सेठ ने उसे दो-तीन महीने में ही अपने आधे मुनाफे का हिस्सेदार बना दिया। 12 वर्ष में वह नामी सेठ बन गया। और उसका मालिक उसके भरोसे काम छोड़कर कहीं बाहर चला गया। उधर उसकी औरत को उसकी सास और जेठानी या बड़ा कष्ट देने लगी । वह उसे लकड़ी लेने के लिए जंगल में भेज दी थी। भूसे की रोटी देती थी। फूटे नारियल में पानी दे दी थी।(आप पढ़ रहे है संतोषी माता की व्रत कथा)
       एक दिन जब वह लकड़ी लेने जा रही थी दो रास्ते में उसे कई औरतों को व्रत करते हुए देखा। वह पूछने लगी बहनों यह किस का व्रत है, कैसे करते हैं, और इससे क्या फल मिलता है। तो एक स्त्री बोली "यह संतोषी माता का व्रत है इसके करने से मनोवांछित फल मिलता है। इसे गरीबी, मन की चिंताएं, क्लेश, रोग सभी नष्ट होते हैं। और संतान सुख, धन, प्रसन्नता, शांति ,मनपसंद वर मिलते हैं। और बाहर गए हुए पति के दर्शन मिलते हैं। उसने उस दिन उसे व्रत करने की विधि बता दी। रास्ते में उसने सभी लकड़ियां बेच दी, तथा गुड़ और चना ले लिया।(आप पढ़ रहे है संतोषी माता की व्रत कथा)

       उसने व्रत करने की तैयारी की। उसने सामने एक मंदिर देखा तो पूछने लगी यह मंदिर किसका है। वह कहने लगी यह संतोषी माता का मंदिर है। वह मंदिर में गई और और माता के चरणों में लोटने लगी। वह दुखी होकर विनती करने लगी "मां मैं अज्ञानी हूं मैं बहुत दुखी हूं मैं तुम्हारी शरण में हूं मेरा दुख दूर करो। माता को दया आ गई। यह शुक्रवार को उसके पति का पत्र आया। और अगले शुक्रवार को पति का भेजा हुआ धन मिला। अब तो जेठ जेठानी और सास नाक सी कोड कर कहने लगे कि अब यह बुलाने पर भी नहीं बोलेगी।
      (आप पढ़ रहे है संतोषी माता की व्रत कथा)

      वह बोली पत्थर और धन आ गए तो सभी को अच्छा है उसकी आंखों में आंसू आ गए। वह मंदिर में गई और माता के चरणों में गिरकर बोली "मां मैंने तुमसे पैसा कब मांगा था। मुझे तो अपना सुहाग चाहिए। मैं तो अपने स्वामी के दर्शन और सेवा मांगती हूं"।(आप पढ़ रहे है संतोषी माता की व्रत कथा)

      तब माता ने खुश होकर कहा "जा बेटी तेरा पति आवेला"। वह बड़ी प्रसन्नता से गर गई और घर का कामकाज करने लगी।  उधर संतोषी माता ने उसके पति को स्वप्न में घर जाने और पत्नी की याद दिलाई। उसने कहा मां मैं कैसे जाऊं परदेस की बात है लेन-देन का कोई हिसाब नहीं है। मैंने कहा मेरी बात मान सवेरे नहा धोकर मेरा नाम लेकर घी का दीपक जलाकर दंडवत करके दुकान पर बैठना देखते-देखते सारा लेन-देन साफ हो जाएगा। धन का ढेर लग जाएगा।
      सवेरे उसने अपनी सपने की बात सभी से कहीं तो सब दिल्लगी उड़ाने लगे। वह कहने लगे कहीं सपने भी सत्य होते हैं? पर एक बुड्ढे ने कहा भाई जैसे माता ने कहा है वैसे करने में क्या डर है। उसने माता को दंडवत करके घी का दीपक जलाया।
      और दुकान पर जाकर बैठ गया। थोड़ी ही देर में सारा लेन-देन साफ हो गया। सारा माल बिक गया और धन का ढेर लग गया वो खुश हुआ। और घर के लिए गहने और सामान वगैरह खरीदने लगा। वह जल्दी घर को रवाना हो गया। उधर बिचारी उसकी पत्नी रोज लकड़िया लेने जाती। और रोज संतोषी माता की सेवा करती थी।(आप पढ़ रहे है संतोषी माता की व्रत कथा)
      उसने माता से पूछा हे मा यह धूल कैसे उड़ रही है। माता ने कहा तेरा पति आ रहा है। तू लकड़ियों के तीन बोझ बना ले। एक नदी के किनारे रख, एक यहां रख, और तीसरा यह अपने सिर पर रख ले। तेरे पति के दिल में उस लकड़ी के गड्ढे को देखकर मोह पैदा होगा। जब वह वहां रुकेगा और नाश्ता पानी करके घर आएगा तब तो आवाज लगाना सासूजी लकड़ियों का गट्ठर लो भूसे की रोटी दो और नारियल के खोपड़े में पानी दो आज मेहमान कौन आया है।(आप पढ़ रहे है संतोषी माता की व्रत कथा)

       इसने मां के चरण छुए और कहे अनुसार सारा कार्य किया। वह तीसरा गट्ठर देखकर घर गई और चौक में डाल कर कहने लगी "सासूजी लकड़ियों का गट्ठर लो भूसे की रोटी दो नारियल के कपड़े में पानी दो आज मेहमान कौन आया है। यह सुनकर सास बाहर आकर कपट प्रवचनों से उसके दी हुए कष्टों को बुलाने के लिए कहने लगी "बेटी तेरा पति आया है मीठा भात और भोजन कर, महंगे कपड़े पहन। अपनी मां के एसे वचन सुनकर उसका पति बाहर आया और अपनी पत्नी के हाथ में अंगूठी देखकर व्याकुल हो उठा। उसने पूछा यह कौन है?  मां ने कहा यह तेरी बहू है। आज 12 बरस हो गए यह दिन भर घूमती फिरती है।(आप पढ़ रहे है संतोषी माता की व्रत कथा)
      कामकाज करती नहीं है। तुझे देखकर नखरे करती है। वह बोला ठीक है मैंने तुझे और इसे देख लिया है। अब मुझे दूसरे घर की चाबी दे दो, मैं उसमें रहूंगा। मां ने कहा ठीक है जैसी तेरी मर्जी और उससे चाबी का गुच्छा पटक दिया। उसने अपना सामान तीसरी मंजिल के ऊपर के कमरे में रख दिया।

       1 दिन में वह राजा के समान ठाटबाट वाले बन गए इतने में अगला शुक्रवार आया। बहू ने अपने पति से कहा मुझे संतोषी माता के व्रत का उद्यापन करना है। वह बोला बहुत अच्छा खुशी से कर ले।वह जल्दी ही उद्यापन की तैयारी करने लगी उसने जेठ के लड़कों को जीमने के लिए कहा उन्होंने मान लिया।(आप पढ़ रहे है संतोषी माता की व्रत कथा)

       पीछे से जेठानी उन्हें अपने बच्चों को सिखा दिया तुम खटाई मांगना जिससे उसका उद्यापन पूरा ना हो। लड़कों ने जिमने पर खटाई मांगी।  बहू कहने लगे भाई खटाई किसी को नहीं दी जाएगी यह तो संतोषी माता का प्रसाद है। लड़के खड़े हो गए और बोले पैसा लाओ वह बोली कुछ ना समझ सके उनका क्या भेद है उसने पैसे दे दिए और वे इमली की खटाई मंगा कर खाने लगे। इस पर संतोषी माता ने उन पर क्रोध किया। राजा उसके पति को पकड़ के ले गए।(आप पढ़ रहे है संतोषी माता की व्रत कथा)

       वह बिचारी बहुत बहुत दुखी हुई और रोती हुई माताजी के मंदिर को गई और उनके चरणों में गिर कर कहने लगी। है माता यह क्या किया हंसा कर अब तो मुझे क्यों रुलाने लगी। माता बोली पुत्री मुझे दुख है कि तुमने अभीमान करके मेरा व्रत तोड़ा है। और इतनी जल्दी सब बातें भुला दी। वह कहने लगी माता मेरा कोई अपराध नहीं है, मुझे तो लड़कों ने भूल में छल दिया। मैंने भूल में ही उन्हें पैसे दे दिए मां मुझे क्षमा करो। मैं दुबारा तुम्हारा उद्यापन करुंगी माता बोली जा तेरा पति से रास्ते में आता हुआ ही मिलेगा।(आप पढ़ रहे है संतोषी माता की व्रत कथा)
       उसे रास्ते में उसका पति मिला। उसके पूछने पर वह बोला राजा ने मुझे बुलाया था। मैं उससे मिलने गया था वे फिर घर चले गए कुछ ही दिन बाद फिर शुक्रवार आया। वह दुबारा पति की आज्ञा से उद्यापन करने लगी। उसने फिर जेठ के लड़कों को बुलावा दिया। जेठानी ने फिर वही बात सिखा दी। लड़के भोजन के बाद पर खटाई मांगने लगे उसने कहा कटाई कुछ भी नहीं मिलेगी आना हो तो आओ यह कहकर वह ब्राह्मणों के लड़कों को लाकर भोजन कराने लगी। उसके बाद उसने उसने उन्हें दक्षिणा दी संतोषी माता उस पर बेहद खुश हुई ।(आप पढ़ रहे है संतोषी माता की व्रत कथा)

      माता की कृपा से नौवें मास में उसके एक चंद्रमा के समान सुंदर पुत्र हुआ। अपने पुत्र को लेकर वे रोजाना मंदिर जाने लगी। 1 दिन संतोषी माता ने सोचा कि यह रोज यहां आती है आज  में इसके घर चलूंगी। इसका सासरा देखने यह सोचकर उसने एक भयानक रूप बनाया गुड़ व चने से सना मुख ऊपर को सूंड के समान होठ जिन पर मक्खियां भिन्न-भिन्न आ रही थी।(आप पढ़ रहे है संतोषी माता की व्रत कथा)

       इसी सूरत में वह उसके घर गई।डेली में पांव रखते ही उसकी सास बोली देखो कोई डाकिन आ रही है इसे भगाओ। नहीं तो किसी को खा जाएगी। लड़के भागकर खिड़की बंद करने लगे साथ में लड़के की बहू खिड़की से देख रही थी वह वहीं से चिल्लाने लगी आज मेरी माता मेरे ही घराई है। यह कहकर उसने बच्चे को दूध पीने से हटाया, इतने में सास बोली पगली किसे देखकर उतावली हुई है जो अपने बच्चे को ही पटक दिया है। इतने में संतोषी माता के प्रताप से वहां लड़के ही लड़के नजर आने लगे।बहु बोली "सासूजी मैं जिस का व्रत करती हूं यह तो वही संतोषी माता है यह कहकर उसने सारी खिड़कियां खोल दी।(आप पढ़ रहे है संतोषी माता की व्रत कथा)
       सब ने संतोषी माता के चरण पकड़ लिए और विनती करके कहने लगी हे माता हम मूर्ख हैं अज्ञानी हैं पापिनी है तुम्हारे व्रत की विधि हम नहीं जानते तुम्हारा व्रत भंग कर हमने बहुत बड़ा अपराध किया है हे जगत माता आप हमारा अपराध क्षमा करें इस पर माता खुश हुई जिस प्रकार संतोषी माता ने बहु को फल दिया वैसा ही फल सब माताओं को दें। तो आइए, संतोषी माता की व्रत कथा सुनने के बाद अब हम संतोषी माता की पूजन विधि सुनते हैं।(आप पढ़ रहे है संतोषी माता की व्रत कथा)

      संतोषी माता व्रत कथा की पूजन विधि


      सुख सौभाग्य की कामना से माता संतोषी की 16 शुक्रवार तक व्रत किए जाने का विधान है। सूर्योदय से पहले उठकर घर की सफाई इत्यादि पूर्ण कर ले। स्नानादि के बाद घर में किसी सुंदर व पवित्र जगह पर माता संतोषी की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। माता संतोषी के सम्मुख एक कलश जल भरकर रखें कलश के ऊपर है कटोरा भर के गुण व चना रखें।
      (आप पढ़ रहे हैं संतोषी माता व्रत कथा की पूजन विधि)

       माता के समक्ष एक घी का दीपक जलाएं। माता को फूल सुगंधित गंध, नारियल, लाल वस्त्र या चुनरी अर्पित करें। माता संतोषी को गुड व चने का भोग लगाएं ।संतोषी माता की जय बोल कर माता की कथा आरंभ करें। व्रत करने वाले को श्रद्धा और प्रेम से व्रत करना चाहिए। और हां एक अवश्य बात इस दिन व्रत करने वाली स्त्री पुरुष को ना ही खट्टी चीजें हाथ लगानी चाहिए। और ना ही खानी चाहिए। (आप पढ़ रहे हैं संतोषी माता व्रत कथा की पूजन विधि)

      संतोषी माता की आरती

      ओम जय संतोषी माता, मैया जय संतोषी माता।
       अपने सेवक जन की, अपने सेवक जन की, सुख संपति दाता।। 
      ओम जय संतोषी माता ......

      ओम जय संतोषी माता, मैया जय संतोषी माता। अपने सेवक जन की, सुख संपति दाता ।।
      ओम जय संतोषी माता........

      सुंदर चीर सुनहरी, मां धरण कीन्हों।
       हीरा पन्ना दमके, हीरा पन्ना दमके, तन शृंगार किनहो।।
       ओम जय संतोषी माता............

       ओम जय संतोषी माता, मैया जय संतोषी माता।। अपने सेवक जन की, सुख संपति दाता।। 
      ओम जय संतोषी माता.......
       गेरू लाल छटा छबि, बदन कमल सोहे ।
      मंद हसत करुणामई, त्रिभुवन मन मोहे।।
       ओम जय संतोषी माता.......
       ओम जय संतोषी माता, मैया जय संतोषी माता ।
      अपने सेवक जन की, अपने सेवक जन की सुख संपति दाता।। 
      ओम जय संतोषी माता........
       घोड़ा और चना परम प्रिय, तामे संतोष कियो ।
       संतोषी कहलाई, भक्तों को वैभव दियो ।।
      ओम जय संतोषी माता.......
       ओम जय संतोषी माता मैया जय संतोषी माता।
       अपने सेवक जन की अपने सेवक जन की सुख संपति दाता।।
       ओम जय संतोषी माता .......
      शुक्रवार प्रिय मानत, आज दिवस सोही।
       भक्त मंडली आए तथा सुन्नत मोहि ।।
      ओम जय संतोषी माता ......
      ओम जय संतोषी माता, मैया जय संतोषी माता।
      अपने सेवक जन की अपने सेवक जन की सुख संपति दाता।।
       ओम जय संतोषी माता....
       मंदिर जगमग ज्योति, मंगल ध्वनि छाई।
       बिनय अरे हम सेवक, चरनन सिर नाई ।।
      ओम जय संतोषी माता........
       ओम जय संतोषी माता मैया जय संतोषी माता।
       अपने सेवक जन की, सुख संपति दाता।।
       ओम जय संतोषी माता......
       भक्ति भाव माई पूजा, अंगीकृत कीजै ।
      जो मन बसाई, हमारे जो मन बसे हमारे इच्छित फल दीजिए।।
       ओम जय संतोषी माता.......
       ओम जय संतोषी माता मैया जय संतोषी माता ।
      अपने सेवक जान की,सुख संपति दाता ।।
      ओम जय संतोषी माता ......
      दुखी दर्द भरी रोगी संकट मुक्त किए, तूने संकट मुक्त किए। 
      बहु धन धान्य भरे घर, सुख सौभाग्य दिए।।
       ओम जय संतोषी माता.......
       ओम जय संतोषी माता मैया जय संतोषी माता अपने सेवक जन की सुख संपति दाता ओम जय संतोषी माता।
       ध्यान धरे जन तेरो, मन वांछित फल पायो।
      पूजा कथा श्रवण कर, पूजा कथा श्रवण कर घर आनंद आयो।। 
      ओम जय संतोषी माता.......
       ओम जय संतोषी माता, मैया जय संतोषी माता। अपने सेवक जन की अपने सेवक जन की सुख संपति दाता।।ओम जय संतोषी माता।
       शरण गहे की लज्जा, रखियो जगदंबे ।
      संकट तू ही निवारे संकट तू ही निवारे दयामई अंबे।।
       ओम जय संतोषी माता........
       ओम जय संतोषी माता मैया जय संतोषी माता ।अपने सेवक जन की अपने सेवक जन की सुख संपति दाता।।
       मैया जय संतोषी माता
      संतोषी माता की आरती, जो कोई जन गावे।
       रिद्धि सिद्धि सुख संपति, जी भर के पावे।।
      ओम जय संतोषी माता ........
      ओम जय संतोषी माता मैया जय संतोषी माता ।
      अपने सेवक जन की सुख संपति दाता ओम जय संतोषी माता।


      दोस्तों आपने संतोषी माता की व्रत कथा का पूरा आनंद लिया और हमें उम्मीद है कि हमारी पूजन विधि और संतोषी माता की आरती से आपको बहुत आनंद आया होगा हम आशा करते हैं कि मां संतोषी आपको सुख वैभव धन धन संतान सभी भौतिक संसाधनों से पूरित करें यदि पसंद आया हो तो कमेंट बॉक्स में जय संतोषी माता जरूर लिखें।