waterproof makeup karne ka tarika (वाटरप्रूफ मेकअप करने का तरीका)

janiye garmiyon main waterproof makeup karne ka tarika

waterproof makeup karne ka tarika

 दोस्तों आप सभी ये जानने के लिए बेताब है की waterproof makeup karne ka tarika क्या है। तो चलिए हम आपको बताने की पूरी कोशिश करेंगे। हम सभी भारतवासी गर्मी के कारन अपनी शादियों को बिलकुल भी इंजॉय नहीं कर पाते है।  और बिचारे दूल्हा दुल्हन का तो हाल ही बेहाल हो जाता है जब वे गर्मी के मौसम में शादी करते है। ऑयली स्किन होने के कारन भी फेस पर आयल निकलने  लगता है। और स्किन पेची हो जाती है। तो इन सभी परेशानियों से निजात पाने के लिए आज हम ये पोस्ट लेकर आये है इसमें आप जानेंगे ''waterproof makeup karne ka tarika''तो चलिए जानते है की हम अपने makeup को किस तरह waterproof makeup कर सकते है।


    waterproof makeup kaise kare


    सबसे पहले अपने चेहरे को cleanse करे

    waterproof makeup karne ka tarika

    आप यदि चाहती है की आपका मेकअप वाटरप्रूफ हो तो आप को सबसे पहले अपने फेस को क्लीन करना होगा। इसके लिए आप एक अच्छे क्लीन्ज़र का प्रयोग करे। आप क्लीन्ज़र खरीदना अफ़्फोर्ड नहीं कर  सकती तो आप अपने घर  पर भी क्लीन्ज़र आसानी से बना सकती है। इसके लिए आप एक बाउल में कच्चा दूध लें। और किसी कॉटन पेड  या रुई की हेल्प  से   चेहरे को साफ़ कर सकते है। कच्चा दूध फेस पैर क्लीन्ज़र का काम करता है और ये आपकी चेहरे की साड़ी गन्दगी को और आयल को बहार निकल देता है तो आप इसका इस्तेमाल भी कर  सकती है।

    बर्फ की मसाज करे

    waterproof makeup karne ka tarika

     उसके बाद आप बर्फ से अपने चेहरे की लगभग  10 मिनट तक मसाज करे। ऐसा करने से आपको पसीना नहीं आएगा और आपका मेकअप बोहोत देर तक टिका रहेगा। आप चाहे तो आप आइस ट्रे में ऑरेंज  जूस डालकर जमा सकती है और उसकी भी मसाज कर सकती है। और फिर अपना चेहरा पानी से धो लें। इससे चेहरे का ग्लो और भी बढ़ जाता है। इसके बाद आप कोई भी Moisturiser न लगाए जो समर के लिए होते है वे ही लगाए।

    मेकअप से पहले प्राइमर या एलोवेरा जेल लगाए

    waterproof makeup karne ka tarika

    आप जब  भी मेकअप करे तो सीधे ही आप बेस या फाउंडेशन अथवा बीबी क्रीम न लगाएं। हमेशा इनसे पहले आप प्राइमर का  उपयोग करे। और यदि प्राइमर आपके पास नहीं है तो आप एलोवेरा का प्रयोग भी कर सकती है। मेकअप से प्राइमर का उपयोग करने से स्किन के ओपन पोर्स बंद हो जाते है जिससे आपका बेस मेकअप यानि फाउंडेशन बोहोत स्मूथ लगता है और आपकी स्किन PATCHY नहीं होती। और आपका मेकअप पोर्स के अंदर जाकर नहीं बैठता। और बोहोत देर तक टिकता है।

    वाटरप्रूफ फाउंडेशन और कंसीलर  लगाए

    waterproof makeup karne ka tarika

    आप हमेशा ध्यान रखें की जब आप वाटरप्रूफ मेकअप करना चाहती है तो आप अच्छी ब्रांडेड कंपनी के वाटरप्रूफ बेस मेकअप का ही प्रयोग करे। इससे आपका मेकअप का कवरेज बोहोत ज्यादा हो जाता है। और बोहोत जल्दी ये नहीं उतरता। और वाटरप्रूफ होने के कारण आपको पसीने से भी कोई खतरा नहीं होता। तो हमेशा अच्छे बेस का प्रयोग करे।

    जेल बेस्ड आईशैडो यूज़ करे

    waterproof makeup karne ka tarika

    दोस्तों आप सभी जानते हैं कि आप जब पाउडर बेस्ट आईशैडो यूज करते हैं तो पानी के संपर्क में आते ही बहना शुरू कर देता है पर यदि आप वाटरप्रूफ मेकअप करना चाहते हैं तो आपको जेल बेस्ड आईशैडो का यूज करना होगा यह बहुत जल्दी long-lasting होते हैं।

    लिक्विड लिपस्टिक का प्रयोग करें

    waterproof makeup karne ka tarika


    जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मार्केट में आजकल लिक्विड लिपस्टिक का खूब ज्यादा चलन है लिक्विड लिपस्टिक बहुत देर तक होठों पर टिकी रहती है इसकी बजाय  यदि आप क्रीमी  लिपस्टिक लगाएंगे तो वह कुछ ही घंटों में आपके होठों से उतरना चालू हो जाती है और ज्यादा देर तक कि नहीं रहती इसीलिए यदि आप वॉटरप्रूफ मेकअप में लिक्विड लिपस्टिक का प्रयोग करें तो बेहतर होगा और वह भी अगर आप अच्छी कंपनी की लिक्विड लिपस्टिक में जो ज्यादा देर तक ही रहे तो आपको ज्यादा सहूलियत होगी।

    लूज़ पाउडर का इस्तेमाल जरूर करे

    waterproof makeup karne ka tarika

    गर्मियों में पसीने  ज्यादा परेशानी रहती है ऐसे में यदि आप ऑयली स्किन वाले है तो आपको फाउंडेशन के बाद लूस पाउडर का प्रयोग जरूर करना चाहिए। लूस पाउडर आपकी स्किन को मेटीफाय कर देता है। और चेहरे पर बिलकुल आयल नहीं आने देता तथा इससे आपका चेहरे की टोन एक जैसी हो जाती  है। और चेहरा ग्लो करने  लगता है।


    लास्ट में मेकअप सेटिंग स्प्रे का जरूर इस्तेमाल करे

    waterproof makeup karne ka tarika


    मेकअप को कम्पलीट करने के पर जब आपका ब्लश और हाइलाइटर लग जाए तब आप मेकअप सेटिंग स्प्रे को जरूर इस्तेमाल करे। इससे आपका मेकअप मेल्ट हो जाता है तथा सारा मेकअप आपस में मिलकर अच्छी तरह से सेट हो जाता है जिससे कि ना कि आपका लूस पाउडर उतरता हैऔर ना ही हाइलाइटर पूरा मेकअप वैसे का वैसा रहता है और इसे लगाने से मेकअप बहुत ज्यादा long-lasting हो जाता है इसलिए इसे जरूर उपयोग में लें।

    टच अप को ध्यान में रखें

    waterproof makeup karne ka tarika


    दोस्तों यदि आप वाटरप्रूफ मेकअप करना चाहते हैं तो आप सभी अच्छे-अच्छे वाटरप्रूफ प्रोडक्ट अच्छी कंपनियों से ले सकते हैं इनका रिजल्ट बहुत अच्छा होता है और साथ ही साथ आप थोड़ा थोड़ा टचअप जरूर करते रहे जिससे कि आपका मेकअप वैसा का वैसा रहे।

    दोस्तों यह कुछ टिप्स थी जो आप जरूर फॉलो कर सकते हैं आपको यदि हमारी यह पोस्ट"waterproof makeup karne ka tarika" पसंद आई हो तो आप इसे जरूर अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

    makeup karna sikhaye (how to do makeup perfectly)

    Makeup karna sikhaye  (how to do Makeup perfectly)

    makeup karna sikhaye

    दोस्तों मेकअप करने के बाद जो चेहरे पर चमक आती है उसे आप सब भली भाँति जानते है। पर परफेक्ट मेकअप करने के लिए आपको Makeup से जुडी छोटी से छोटी बांतो का ख्याल रखना आना चाहिए। दोस्तों यदि आप लोग बिग्गनर्स है और शुरू से मेकअप की पूरी जानकारी चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आएं है।  हम इस पोस्ट में आपको सिंपल मेकअप कैसे करे,डेली मेकअप कैसे करे,नार्मल मेकअप कैसे करे तथा मेकअप का सामान की लिस्ट जैसे सभी सवालों का जवाब लेकर आये है। यदि आप जानना चाहते है की परफेक्ट ''makeup karna sikhaye'' तो आप इस पोस्ट को पूरी पढ़े हमने इसमें बोहोत अच्छी जानकारी दी है।

      makeup karne se pehle ki kuchh jaruri tips

        makeup karna sikhaye
      • अब जब भी मेकअप करना शुरू करे तो सबसे पहले आपको अपनी स्किन की केयर करनी होती है। 
      • इसके लिए आप सबसे पहले अपने फेस को किसी अच्छे फेस वाश से धोएं। 
      • उसके बाद आप अपने फेस की क्लींजिंग करे। इसके लिए आप कोई क्लीन्ज़र का प्रयोग करे यदि आपके पास नहीं हो तो आप कच्चे दूध और रुई से अपने फेस को साफ़ कर सकते है। ये चेहरे की नेचुरल क्लींजिंग करता है। 
      • अब बारी आती है अपने चेहरे को एक्सफोलिएट करने की। इसके लिए आप कोई भी स्क्रब को अपने चेहरे पर लेकर मसाज करें करीब 10 से 15 मिनट तक आप चेहरे की मसाज करें इससे चेहरे की डेड स्किन सेल्स हटते हैं चेहरे के दाग धब्बे मिट जाते हैं और चेहरा साफ और गोरा हो जाता है जिससे कि आपका मेकअप बहुत देर तक टिका रहता है और बहुत ज्यादा चिपका हुआ नहीं लगता। यदि आप मार्केट वाला स्क्रब यूज नहीं करना चाहते तो हम घर पर बने हुए स्क्रब के लिंक नीचे दे रहे हैं आप वहां से स्क्रब घर पर बनाना सीख सकते हैं।
      • स्क्रब करने के बाद बारी आती है अपने चेहरे की केयर करने की इसके लिए आप सबसे पहले अपने चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल करें। टोनर से चेहरे के ओपन पोर्स बंद हो जाते हैं और चेहरा खिला-खिला लगता है टोनर लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है जिससे कि आप की स्किन रफ एवं ड्राई नहीं होती। यदि आप toner घर पर ही बनाना चाहते हैं तो उसके लिए भी हम आपको नीचे लिंक दे रहे हैं वहां से आप टोनर बनाना भी सीख सकते हैं।
      • जब टोनर लगाने के बाद वह आपकी स्क्रीन पर सूख जाए तो उसके बाद आप अपनी कोई भी डेली फेस मॉइश्चराइजर जो भी आप लगाते हैं उसे लगाकर अपने फेस को moisturize कर ले। ऐसा करने से आपकी स्किन पर कोई भी हार्मफुल इफेक्ट नहीं होगा।


      makeup ka saman ki list

      makeup karna sikhaye

        प्राईमर लगाने का तरीका 

        makeup karna sikhaye

        दोस्तों यह तो आप सभी देखते होंगे कि मेकअप से पहले प्राइमर का उपयोग किया जाता है पर क्या आप यह नहीं जानते कि प्राइमर मेकअप से पहले क्यों लगाया जाता है तो आइए जानते हैं।
        • प्राइमर लगाने से स्किन के ओपन पोर्स मेटीफाई हो जाते हैं जिससे कि मेकअप करने के बाद ओपन पोर्स नजर नहीं आते हैं।
        • प्राइमर लगाने से मेकअप बहुत देर तक टिका रहता है।
        • फेस पर प्राइमर लगाने से फेस मॉइश्चराइज रहता है।
        • प्राइमर लगाने से फेस पर मेकअप बहुत आराम से लग जाता है।
        • यदि आप ऑइली स्किन से परेशान हैं तो आपके लिए प्राइमर मस्त है क्योंकि प्राइमर लगाने से आपका मेकअप बहुत देर तक टिका रहने वाला है।
        • प्राइमर लगाने से स्किन स्मूथ हो जाती है और जिससे कि मेकअप बेस का फिनिश बहुत अच्छा आता है।
        • प्राइमर लगाने से फेस की फाइन लाइंस और रिंकल्स छिप जाती है इस कारण आपका चेहरा बहुत ज्यादा जवान दिखता है।
        • तो दोस्तों आप जान गए होंगे कि प्राइमर लगाने से मेकअप का उठाओ बहुत अच्छा आता है तो इस कारण आप सबसे पहले प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें।
        इसे लगाने के लिए आप डॉट्स में इसे चेहरे पर लगाएं और अच्छे से अपने चेहरे पर फैला लें।

        फाउंडेशन या बीबी क्रीम कैसे लगायें 

        makeup karna sikhaye

        • दोस्तों प्राइमर लगाने के बाद आपको अपना मेकअप बेस लगाना होता है हम फाउंडेशन को मेकअप बेस बोलते हैं।
        • फाउंडेशन आजकल दो तरह के आते हैं जिसमें एक तो लिक्विड फाउंडेशन होता है और दूसरा पैन केक के रूप में फाउंडेशन आता है जो कि जमा हुआ होता है और उसके ऊपर पानी का स्प्रे करके हमें स्पंज की सहायता से लगाना होता है।
        • ज्यादातर लोग या महिलाएं लिक्विड फाउंडेशन का ही प्रयोग करती है क्योंकि इसे लगाना बहुत ज्यादा सरल होता है।
        • यदि आप बिगनर्स है और बहुत ज्यादा हेवी बेस लगाना पसंद नहीं करते हैं तो आप रेगुलर बेसिस पर बीबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
        • बीबी क्रीम बहुत ज्यादा लाइट होती है जिससे कि आपका मेकअप बहुत ज्यादा हैवी नहीं लगता और यह बहुत ज्यादा देर तक टिकी भी रहती हैं तो यदि आप नेचुरल लुक पाना चाहते हैं तो आप अच्छी कंपनी की बीबी क्रीम का ही इस्तेमाल करें।
        • फाउंडेशन लगाने के लिए आप उसे डॉट के रूप में अपने पूरे फेस पर लगाएं और फिर किसी गीले स्पंज या ब्यूटी ब्लेंडर से या फिर आप कोई भी मेकअप ब्रश इस्तेमाल करती है तो उसकी सहायता से आप अपने फाउंडेशन या बीबी क्रीम को अपने पूरे फेस पर अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
        • याद रहे अपने बेस को आपको अच्छी तरह से ब्लेंड करना है। इसके लिए आप 5 मिनट का समय आसानी से ले सकते हैं। जिससे कि वह आपकी स्किन के अंदर अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाए और ऐसा करने से आपका मेकअप बहुत ज्यादा देर तक टिका रहता है। इसकी कवरेज ज्यादा हो जाती है।
        (आप पढ़ रहे है :  makeup karna sikhaye)

         कंसीलर लगाने का तरीका 

        makeup karna sikhaye

        • दोस्तों आपकी स्किन पर कई एरिया ऐसे होते हैं जो आपकी स्किन से मैच नहीं करते और थोड़े डार्क होते हैं जैसे कि अंडर आई एरिया, लिप्स के पास और नीचे वाला एरिया । और बहुत से स्किन पर डार्क स्पॉट्स और पिंपल भी होते हैं जिन्हें छिपाने के लिए कंसीलर का उपयोग किया जाता है।
        • कंसीलर का अर्थ है कंसिल करना यानी छिपाना इसका साफ-साफ अर्थ है कि आप अपने चेहरे पर होने वाले कोई भी निशान और डार्क स्पॉट्स को आसानी से छिपा सकते हैं।
        • कंसीलर लगाने के लिए आप अपने अंडर आई एरिया पर कंसीलर लगाएं और जहां-जहां भी आपके चेहरे पर दाग धब्बे और पिंपल्स है वहां वहां आप कंसीलर लगाएं और उसे ब्लेंडर से अच्छे से ब्लेंड कर दे।

        कॉम्पैक्ट या लूज पाउडर कैसे  लगाएं

        makeup karna sikhaye

        • कॉम्पैक्ट को आप लोग फेस पाउडर के नाम से भी जानते होंगे।
        • इसका उपयोग करने से चेहरे पर बहुत अच्छा ग्लो आ जाता है।
        • आपने जितना भी मेकअप बेस लगाया है उस पर यदि आप फेस पाउडर या कंपैक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो वह सब मेटीफाई हो जाता है।
        • और आपका मेकअप बहुत खूबसूरत लगता है तथा आपका चेहरा ग्लो करने लगता है और आपकी फेस की टोन इवन हो जाती है।

         फेस की कोंटोरींग करने का तरीका 


        makeup karna sikhaye

        • दोस्तों अधिकतर लोगों का फेस मोटा होता है या उनकी नाक नक्शे से वे परेशान होते हैं परंतु आप कोंटोरिंग से अपने चेहरे की अच्छी से कटिंग कर सकते हैं।
        • यह एक पाउडर फॉर्म में होता है। यह आपके स्किन टोन से कई गुना डार्क टोन वाला शेड होता है।
        • मोटे लोग यदि कौनटूरिंग का इस्तेमाल करते हैं तो वह अपने फेस को पतला भी दिखा सकते हैं।
        • इसे इस्तेमाल करने के लिए आप एक ब्रश लेकर contour powder को अपने चिक बाउंस के नीचे अप्लाई करें और उसे अच्छे से ब्लेंड करें जिससे कि वह लाइट हो जाए उसके बाद आप अपने नोस की दोनों साइड पर ऊपर से नीचे की ओर इसे अप्लाई करें और अच्छे से ब्लेंड करें।
        • इसके बाद आप अपने जो लाइन पर इसे इस्तेमाल करें और ब्लेंड करें
        ऐसे ही आप अपने फोरहेड के दोनों साइड पर इसे अप्लाई करें एक लाइन में और फिर उसे अच्छे से ब्लेंड कर दे।

        आइब्रो फीलिंग कैसे करे

        makeup karna sikhaye

        • दोस्तों यदि आप मेकअप करते हैं तो आप अपनी आइब्रो पर जरूर ध्यान दें क्योंकि यदि आपकी आइब्रो डिफाइन लगेगी तो ही आपका मेकअप का लुक अच्छा आएगा।
        • इसके लिए आप आइब्रो को अच्छी तरह से eyebrow comb की सहायता से कोम्ब करलें।
        • इसके बाद आपको जरुरत पड़ती है एक आइब्रो पाउडर पेलेट की 
        • अगर आपकी आइब्रो का कलर ब्लैक है तो आप अपनी पेलेट से ब्लैक कलर ले और यदि आपकी आइब्रो का कलर ब्राउन है तो आप अपनी पेलेट में से ब्राउन कलर को चुने ऐसा  आपकी एएब्रो नेचुरल लगती है। 
        • अब अपना कलर आप एक फ्लैट ऐंगल ब्रश की सहायता से  लेकर अपनी आइब्रो को फील करे। 
        • आप चाहे तो इसीसे अपनी आइब्रो को चोड़ा भी दिखा सकती है। 

        आई प्राइमर लगाने का तरीका 

        makeup karna sikhaye

        • दोस्तों यदि आपकी बहुत ज्यादा डार्क सर्कल है तो आप अपनी आईज के नीचे अंडर आई क्रीम लगा सकते हैं आजकल मार्केट में बहुत सारी अच्छी कंपनी की अंडर आई क्रीम अवेलेबल है।
        • इसके बाद आप चाहे तो मार्केट में तरह-तरह के मिलने वाले आई प्राइमर को यूज कर सकते हैं यदि आपके पास आई प्राइमर नहीं है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है आप ने जो प्राइमर पहले फेस पर लगाया था वही एक बार फिर से थोड़ा अप्लाई कर ले।
        • आई प्राइमर लगाने से आई शैडो देर तक टिका रहता है और उसकी कवरेज बढ़ जाती है। 
        • और आंखो का लुक बोहोत प्यारा आता है। 

        आईशैडो लगाने का तरीका  

        makeup karna sikhaye

        • इसके बाद आप अपना कंसीलर अपनी पूरी आई लीड पर अप्लाई करे। इससे आपका आईशैडो बोहोत उभर के आता है। 
        • अब आप अपनी आई शैडो पैलेट  में से सबसे लाइट ब्राउन या स्किन कलर चुने जो आप आपने पुरे आई एरिया पर  लगाए। 
        • फिर आप उससे थोड़ा डार्क कलर अपनी क्रीज़ लाइन पर अप्लाई करे। 
        • क्रीज़ लाइन बिल्डअप करने के बाद आप जो भी कलर लगाना चाहती है उसे अपनी आई लीड पर अप्लाई करे। और आप यदि शिम्मरी लुक देना चाहती है तो आप अपनी आई लीड पर मिलता जुलता शिम्मर ऑय शैडो अप्लाई करे। 
        • आज कट क्रीज़ का फैशन है तो यदि आप वो लुक चाहती है तो आप क्रीज़ लाइन पैर आईशैडो लगाने के बाद एक फलते ब्रश की हेल्प से अपनी आई क्रीज़ पर फाउंडेशन लगालें। 
        • और उसके ऊपर आप अपना पसंदीदा आई शैडो लगाएं। 
        • और यदि आप डबल शेड  में आई शैडो लगाना चाहती है तो आप क्रीज़ लाइन पर आई शैडो अप्लाई करने के बाद अपनी आई के आउटर कॉर्नर्स पर आप थोड़ा डार्क शेड अप्लाई करे और फिर आई लीड पर थोड़ा लाइट शेड या शिम्मर शेड अप्लाई करे।  

        आई लाइनर कैसे लगाएं 

        makeup karna sikhaye


        • जब आप अच्छे से अपने आई शैडो को लगालें उसके बाद आप आई लाइनर का इस्तेमाल करे। 
        • इसे आप झाड़ा या पतला कैसे भी अपनी आई शेप के अनुसार लगा सकती है। 
        • यदि आपकी आँखें बड़ी है तो आप पतला आइलाइनर और यदि आँखें छोटी है तो थोड़ा झाड़ा लाइनर लगाएं। ये पूरी तरह से आपके ऊपर डिपेंड  करता है। 
        • आप अपनी आंखों पर विंग भी ड्रॉ कर सकते हैं आजकल यह बहुत ज्यादा ट्रेंड में है विंग ड्रॉ  करने के लिए आप टेप को आपकी आंखों के बाहरी साइड लगालें फिर आसानी से विंग ड्रॉ करे ।

        मस्कारा लगाएं 

        makeup karna sikhaye

        • दोस्तों मस्कारा से आप अपनी पलकों को बहुत खूबसूरत बना सकते है।
        • इसके लिए आप मस्कारा लें और अपनी लेशेस पर  अप्लाई करें।
        • यदि आपके पास लेश कर्लर है तो पहले उससे आप अपनी लेशेज को कर्ल करलें।फ़िर मस्कारा अप्लाई करें।
        • आप मस्कारा लगाते वक्त ध्यान रखे कि नीचे वाली लेशज पर भी आपको मस्कारा लगाना है।
        • आजकल नकली eyelashes का बोहोत ट्रेंड है ये तो आप जानतेही होंगे । अगर आपभी उन्हें लगाकर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आप कोई अच्छी कंपनी की लैशेस ट्राई करें जो बिल्कुल नेचुरल लुक दे।
        • आप हमेशा यह ध्यान रखें कि आप जब भी आर्टिफिशियल ग्लेशियस का प्रयोग करती हैं तो आप हेवी लाइसेंस को हैवी मेकअप और ब्राइडल मेकअप में ही यूज करें और जब भी आप नॉर्मल मेकअप करती हैं तो आप नॉर्मल लेस इसका प्रयोग करें.

          स्म्जप्रुफ़ काजल कैसे लगाये 

        makeup karna sikhaye
        Add caption

        • दोस्तों हमें नहीं लगता कि आप काजल के बिना अपने मेकअप को कंप्लीट महसूस करती होंगी।क्योंकि काजल तो हर किसी की पसंद होता है।
        • काजल लगाने के लिए आप किसी अच्छे ब्रांड के काजल का प्रयोग करें जो कि वाटरप्रूफ हो और smudgeproof हो यानी कि वह ज्यादा फैलने ना लग जाए, क्योंकि इससे आपका मेकअप खराब हो सकता है।
        • आप जब भी आप काजल का प्रयोग करती हैं तो अपनी लोअर लेश लाइन के साथ-साथ अप्पर लेश लाइन पर भी काजल का प्रयोग जरूर करें। इससे आपकी आंखें बहुत ज्यादा डिफाइन लगेंगी। और आंखें थोड़ी बड़ी लगने लगती है और आप का लुक बहुत प्यारा आता है।
        • जो लोग लाइनर लगाना पसंद नहीं करते वे केवल इस तरह से अगर काजल लगाए तो भी यह आपके लुक को पूरा कंप्लीट कर देता है।
        • अगर आप अपने काजल को बहुत समय तक टिका रहने देना चाहती है तो आप एक ब्रश की सहायता से थोड़ा डार्क ब्राउन कलर का आईशैडो ले एवं अपनी आइस की नीचे की तरफ अपने काजल को अच्छे से smudge करें इससे यह होता है कि काजल के ऊपर आपका आईशैडो लग जाता है और वह पाउडर फॉर्म में होता है तो इससे आपका काजल फैलता नहीं है जस की तस टिका रहता है। इस टिप को आप जरूर ट्राई करें आपको बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा।


         ब्लशर कैसे लगाते है  

        makeup karna sikhaye

        • दोस्तों गुलाबी गालों के लिए ब्लशर लगाया जाता है ये तो हम सब जानते है। परन्तु इसे लगाने का तरीका यदि पता न हो तो ये आपके लुक को बिगाड़ भी सकता है। 
        • इसे लगाने के लिए सबसे पहले अपने होठों से  पाउट करे फिर अपनी चीक बोंस के ऊपर हल्का पिंक या लाइट पिचि शेड अप्लाई करे। 
        • और इसे अच्छे से ब्लेंड करे ताकि ये बोहोत नेचुरल लुक दे और आपका मेकअप हैवी और भद्दा न लगे। 

        हाइलाइटर लगाने का तरीका 

        makeup karna sikhaye

        • दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की आपका फेस यदि ग्लो नहीं करेगा तो आपके मेकअप करने का कोई फायदा नहीं है। 
        • इसलिए आप हाइलाइटर को अपने मेकअप में जरूर इन्क्लुड करे। इससे आपके फेस का ग्लो बढ़ जाताका है। 
        • इसे लगाने के लिए आप एक फैन ब्रश लें और यदि फैन ब्रश नहीं है तो अपने नार्मल फाउंडेशन ब्रश जो की थोड़ा  जाड़ा होता है उसपर बॉबी पिन दोनों साइड लगा दीजिये आपका फैन ब्रश तैयार हो जायेगा। 
        • फिर इसे आप अपनी चिक बोन्स पर,चीन एरिया पर,अप्पर  लिप पर,फोरहेड के दोनों तरफ,अपनी आई ब्रो के निचे वाले कार्नर पर और अपनी आइस के इनर कार्नर पर इसे जरूर अप्लाई करे। 
        • इन सभी जगह लगाने से चेहरे पर उठाव आता है और चेहरा डिफाइन लगता है। 

        मेकअप सेटिंग स्प्रे कैसे लगाये 

        • दोस्तों सोचिये अगर आपने इतनी मेहनत  की है और वो थोड़ी देर में ख़त्म या ख़राब होने लगे तो कैसे लगेगा,गुस्सा आयगाना।  जी हाँ जरूर आएगा तो इसीलिए आप मेकअप के बाद मेकअप सेटिंग स्प्रै जरूर अप्लाई करे। इससे आपका मेकअप देर तक टिकता है। 
        • आप मेकअप के लिए जितने भी प्रोडक्ट अप्लाई करते है वो सभी इसे लगाने से आपस में मेल्ट हो जाते है और चेहरा नेचुरल लगता है।  


        तो दोस्तों हमने अपने सामर्थ्य के अनुसार पूरी कोशिश की है की हम आपको पूरी  makeup karne ki vidhi  बता सके। अब बारी आती है आपकी, अगर आपको हमारी यह पोस्ट ''makeup karna sikhaye (how to do makeup perfectly)'' अच्छी लगी या पसंद आई हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे और हमें कमेंट सेक्शन में जरूर कमेंट करके बताएं हमें अच्छा लगेगा। और आपको ब्यूटी से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो भी आप कमेंट के जरिये हमें पूछ सकते है हम बिलकुल सही जानकारी आप तक पहुचाएंगे। धन्यवाद 

        JANE SIRF 10 MINUTE MAIN APNA ROZANA MAKEUP KAISE KARE



        JANE ROZANA MAKEUP KAISE KARE

        Rozana makeup kaise kare

        दोस्तों बिजी लाइफ ने हमें बोहोत परेशान कर रखा है। आप दुसरो की जरूरतों का ख्याल रखते रखते अपने लिए तो बिलकुल समय बचा ही नहीं पाते। बस जो थोड़ा सा वक़्त मिलता है उसमे हम जैसे तैसे अपना मेकअप  कर लेते है। पर हमें बिलकुल भी सेटिस्फैक्शन नहीं मिलता।  हम कही न कही अपने फुल कॉन्फिडन्स को बिल्डप नहीं कर पाते।  तो दोस्तों आज में आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आई हु जो केवल १० मिनट्स में आपका मेकअप कम्पलीट कर देगी। तो आइये जानते है '' ROZANA MAKEUP KAISE KARE''.


          DAILY MAKEUP TIPS (ROZANA MAKEUP KAISE KARE )


          1. DAILY SKIN CARE ROUTINE FOLLOW kaise KARE


          दोस्तों सबसे पहले इम्पोर्टेन्ट है की आप अपना स्किन केयर कम्पलीट करते है या नहीं। हमेशा आप स्किन केयर को सबसे ज्यादा इम्पोर्टेंस दो। क्योकि जब हम अपनी स्किन का ख्याल रकते है तो हमारा फेस बिना मेकअप के भी बोहोत ज्यादा ग्लोइंग लगता है। अपना स्किन केयर करने के लिए आप ये तीन स्टेप फॉलो करे

          1.CLEANSING
           2.TONING
          3. MOISTERISING

          यह भी पढ़े - janiye 7 dino me gora hone ke upay

          2. PRIMMER kab lagaye


          दोस्तों प्राइमर लगाना मेकअप करने से पहले बहुत जरूरी होता है क्योंकि आपकी स्किन के अंदर छोटे-छोटे रोम छिद्र होते हैं जिन्हें हम ओपन पोर्स बोलते हैं, यदि हम उन पर प्राइमर नहीं लगाते हैं तो ओपन पोर्स दिखने लगते हैं और जैसे ही हम डायरेक्ट फाउंडेशन लगा लेते हैं थोड़ी देर में वह केकी हो जाता है यानी कि फटने लगता है तो इसीलिए आप हमेशा मेकअप से पहले प्राइमर जरूर लगाएं। प्राइमर मेकअप को भी बहुत देर तक टिकाए रखने में मदद करता है। और आपको हार्मफुल केमिकल से बचाता भी है।

          3. FOUNDATION kaise lagaye


          दोस्तों यदि आपके पास बीबी क्रीम है तो आप रोजाना के मेकअप पर हमेशा बीबी क्रीम का ही प्रयोग करें क्योंकि बीबी क्रीम लोंग्लास्टिंग होती है तथा इससे आपका मेकअप बहुत ज्यादा हैवी नहीं लगता यह केवल एक फिनिश में ही चेहरे को बहुत अच्छा ग्लो दे देती है और बहुत नेचुरल लुक देती है।

          जिससे कि मेकअप किया हुआ नहीं दिखाई देता पर यदि आपके पास बीबी क्रीम नहीं है तो आप कोई भी अच्छा फाउंडेशन जो आपकी टोन से मैच करता है, उसका प्रयोग अपने डेली मेकअप में करें। फाउंडेशन लगाने के लिए आप हमेशा अपनी स्क्रीन पर डॉट डॉट लगाकर फिर उसे अच्छे से फैलाएं इससे फाउंडेशन का कवरेज बहुत अच्छा आता है और देर तक टिका रहता है। आप चाहे तो किसी फाउंडेशन ब्रश से भी इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से ब्लेंड कर सकते हैं।

          यह भी पढ़े - INSTANT CHEHRA SAAF KARNE KE NUSKHE

          4. COMPACT OR LOOSE POWDER


          दोस्तों फाउंडेशन या बीबी क्रीम लगाने के बाद हमें उसे अच्छे से सेट करने के लिए कंपैक्ट लगाना होता है जिसे आप फेस पाउडर या लूस पाउडर भी कहते हैं इसका प्रयोग करने से फाउंडेशन अच्छे से सेट हो जाता है और फेस ग्लो करने लगता है। फेस पाउडर लगाने के कारण फाउंडेशन देर तक चेहरे पर रहता है और चेहरे पर पसीना भी नहीं आता।

          5. BLUSHER ko kaise lagaye


          दोस्तों यदि आप बहुत ज्यादा मेकअप नहीं करना चाहते तो आप ब्लशर को स्कीप भी कर सकते हैं। परंतु यदि आपको बलेश्वर लगाना पसंद है तो कोई भी लाइट पीची शेड आप अपने चिक बॉन्स पर लगा सकते हैं या आपको पिंक शर्ट पसंद हो तो आप लाइट पिंक ब्लश अपने गालों पर लगाएं याद रखें कि आप ऐसा शेड चुने जो कि बिल्कुल लाइट हो।

          यह भी पढ़े - 15 AWESOME GLOWING SKIN TIPS IN HINDI

          6. EYESHADOW lagane ka tarika


          आप यदि अपने रोजाना मेकअप में आईशैडो लगाना पसंद करते हैं तो आप ऐसा है शैडो चुने जो कि बहुत ज्यादा पिगमेंटेड हो या नहीं की कम समय में निकल ना जाए इसलिए आप किसी अच्छी कंपनी का आईशैडो पैलेट खरीदें और उसमें से अपनी ड्रेस से मिलता जुलता कोई लाइट न्यूड शेड अपने आईलीड पर अप्लाई करें क्योंकि रोजाना के मेकअप में लाइट न्यूड शेड बहुत अच्छे लगते हैं इसी की बजाय यदि आप कोई हैवी आईशैडो यूज करेंगे तो आप बहुत अलग और अजीब सी दिखाई देंगी तो आपके लिए यही बेहतर होगा कि आप रोजाना के मेकअप में लाइट न्यूड शेड का प्रयोग अधिक से अधिक करें।

          7. KAJAL


          दोस्तों काजल एक ऐसी चीज है जो हर महिला लगाना पसंद करती है क्योंकि काजल लगाने के बाद आप अपना पूरा लुक चेंज पाते हैं इसीलिए अपने रोजाना के मेकअप में काजल को भी इंक्लूड करें काजल लगाने के लिए आप अपनी लोअर लेेश लाइन में सबसे पहले काजल लगाएं। फिर आप अपनी अप्पर लेश लाइन मैं भी काजल को लगाएं। आप इस स्टेप को बिल्कुल भी मिस ना करें क्योंकि यह काजल लगाने की एक नई ट्रिक है इससे आपकी आंखें राउंड शेप में और बड़ी-बड़ी दिखती है और बहुत प्यारी लगती है।

          इसे भी पढ़े - शादियों में बनाये अपने मेकअप  का सामान की लिस्ट इन हिंदी

          8. EYELINER ke prakar


          आजकल तो आईलाइनर के बिना कोई भी घर से बाहर निकलना पसंद नहीं करता परंतु आप उन लोगों में से हैं जो कि लाइनर को रोजाना के मेकअप में लगाना पसंद नहीं करते तो आप इसे इसकी भी कर सकते हैं पर यदि आप आईलाइनर लगाना पसंद करते हैं तो आप काजल skip  कर सकते हैं क्योंकि लाइनर और काजल एक साथ लगाना रोजाना के मेकअप में अच्छा नहीं लगता रोजाना आपको थोड़ा लाइट मेकअप करना होता है इसके लिए आपकी वन लाइनर लगाएं और काजल की जगह आप वाइट काजल यूज कर सकते हैं इससे आपकी आंखें बहुत ज्यादा डिफाइन लगती है। और नो मेकअप लुक क्रिएट होता है तो आप वाइट काजल को अपने रोजाना के मेकअप में यूज कर सकते हैं।

          9.MUSKARA


          दोस्तों मस्कारा लगाने के बाद आपकी लैशेस और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती है इसीलिए आप चाहें तो केवल लाइनर और मस्कारा को अपने डेली मेकअप में जगह दे सकती हैं।
          यह भी पढ़े - JANIYE IN SIMPLE STEPS ME FACIAL KAISE KARTE HAI

          10. LIPSTICK lagane ka sahi tarika


          दोस्तों लिपस्टिक में किस-किस की जान बसती है एक बार हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा। लिपस्टिक हर किसी की फेवरेट होती है और इसके बिना तो आप कोई भी मेकअप लुक नहीं करना पसंद करते हैं। जब भी आप अपना रोजाना मेकअप करें तो आप हमेशा light nude shade का इस्तेमाल करें। क्योंकि रोजाना यदि आप डार्क लिपस्टिक लगाती हैं तो लोगों की नजर में आप नॉनसेंस साबित होते हैं और सभी को ऐसा लगता है कि आपको मेकअप का नॉलेज नहीं है। इसीलिए आप हमेशा लाइट लिपस्टिक को ही अपने रोजाना मेकअप में इंपॉर्टेंस दें। आजकल तो बहुत तरह-तरह की लिक्विड मैट और क्रीमी मेट टेक्सचर की लिपस्टिक चली है जो कि बहुत ज्यादा देर तक कवरेज देती है तो आप लाइट लिपस्टिक को ट्राई कर सकते हैं।

          11. MAKEUP SETTING SPRAY


          आप अपने मेकअप के बाद यदि मेकअप सेटिंग स्प्रै का इस्तेमाल करती है तो आपका मेकअप बोहोत समय तक टिका रहता है क्युकी आप जितनी भी मेकअप की परत लगाती है वे सभी आपस में मेल्ट हो जाती है और आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग हो जाता है।


          तो दोस्तों ये थी कुछ बेसिक टिप्स जो आप अपने रोज़ाना के मेकअप में इस्तेमाल कर सकती है। अगर आपको हमारी यह पोस्ट ''JANE SIRF 10 MINUTE MAIN APNA ROZANA MAKEUP KAISE KARE'' तो प्लीज  कमेंट  जरूर करे।  इससे हमें आपकी रूचि जानने का मौका मिलता है। और थोड़ी मोटिवेशन भी मिलती है। तो प्लीज कमेंट करे और अपने फ्रेंड्स में शेयर भी जरूर करे।

          multani mitti ke fayde


          Multani mitti ke fayde (benefits of fuller earth)

          multani mitti ke fayde


          दोस्तों मुल्तानी मिट्टी को कौन नहीं जानता यह पुराने जमाने से चली आ रही सौंदर्य बढ़ाने की औषधि है। अर्थात इसे हर कोई सुंदरता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल में लाता है और लाया जाता था। क्योंकि यह पुराने जमाने से उपयोग में लाई जाने वाली मिट्टी है।दोस्तों multani mitti ke fayde बोहोत सारे है। आजकल कई स्किन केयर उत्पादों में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग किया जाता है। तरह-तरह के उबटन मार्केट में मुल्तानी मिट्टी के द्वारा बनाए जाते हैं क्योंकि यह स्किन के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है।multani mitti ke fayde  केवल स्किन के लिए ही नहीं होते हैं बल्कि multani mitti ke fayde बालों के लिए भी उतने ही कारगर साबित होते हैं जितने की सुंदरता बढ़ाने के लिए तो इस लेख में आप की मुल्तानी मिट्टी के फायदे क्या होते हैं यह आसानी से जान सकते हैं हमने इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी है।तो आइये जानते है multani mitti ke fayde 


            यह भी जरूर पढ़े : 7 dino me gora hone ka tarika in hindi


            क्या है मुल्तानी मिट्टी (what is fuller's earth)

            multani mitti ke fayde


             दोस्तों मुल्तानी मिट्टी एक ऐसी मिट्टी है जिससे ना केवल सुंदरता बढ़ाने के लिए बालों के लिए बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी उपयोग में लाया जाता है और मुल्तानी मिट्टी में मैग्नीशियम सोडियम और कैल्शियम नामक गुण पाए जाते हैं मुल्तानी मिट्टी में मोंटमोरिल्लोनाइट (Montmorillonite) तथा attapulgite एवं palygorskite नामक खनिज तत्व भी पाए जाते हैं जिससे कि यह बहुत उपयोगी मानी जाती है। मुल्तानी मिट्टी चेहरे से एक्सेस ऑयल यानी एक्स्ट्रा ऑयल को निकालती है तथा इसकी होने वाली किसी भी प्रकार की इचिंग यानी खुजली से राहत देती है।


            multani mitti ke fayde-(uses and benefits or fuller's earth)

            multani mitti ke fayde



            • अपने एंटीबायोटिक गुणों के कारन मुल्तानी मिटटी प्राचीन कल से ही हमारे चेहरे और बालों के लिए उपयोग में लायी जाती है। 
            • यह एक तरह की मिटटी होती है। इसमें मौजूद सिलिका,लोह तत्त्व,कैल्सियम,मैग्नीशियम,और डोलोमाइट जैसे अच्छे तत्त्व इसे बोहोत ज्यादा उपयोगी बनाते है। 
            • अपनी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने का यह सबसे अच्छा और सस्ता तरीका है। 
            • यह त्वचा को जवान रखती है। 
            • उम्र के कारन ढीली पड़ी त्वचा भी टाइट हो जाती है। 
            • यह स्किन टोन को अच्छा कर देती है।
            • यदि किसी कारन से चेहरे पर दाग धब्बे और रेशेस हो जाये तो मुल्तानी मिटटी के प्रयोग से बोहोत ज्यादा ठंडक मिलती है। 
            • यह चेहरे के रिंकल्स और झुर्रियों को भी ख़त्म कर देती है। 
            •  आप अगर रोज़ाना कीसी काम से बहार जाते है और आपको सुन टैनिंग हो गयी है तो यह आपकी टेन हटाने में भी मददगार है। 
            • यह बोहोत समय से आई हुई चेहरे की डेड स्किन को भी मुल्तानी मिटटी जट से हटा देती है है। 
            • यह प्राकृतिक तरीके से फेस को मोइस्चराइस  भी करती है। 
            • इससे चेहरे में कसावट बानी रहती है। 
            • यह फेयरनेस बढ़ने के लिए जनि जाती है। 
            • हफ्ते में यदि दो बार इसका उपयोग नियमित रूप से किया जाता है तो यह आपके चेहरे को बोहोत अधिक फायदा पहुँचती है। 
            • मुल्तानी मिटटी में यदि दही और निम्बू मिलाकर लगाया जाये तो ये आपके चेहरे से दाग धब्बो को मीटर फेयरनेस प्रदान करती है। 
            • यह ख़ुबसूरती पाने का सबसे अच्छा साधन है। 
            • प्रदुषण और अधिक तेलिया त्वचा होने के कारन चेहरे पैर बोहोत अधिक मुंहासे होने लगते है ऐसे ने यदि मुल्तानी मिटटी और नीम का पेस्ट लगाने से बोहोत अधिक फायदा होता है। 
            • नीम के अंदर एंटीबायोटिक गन होते है जो पिम्पल ठीक करने के लिए काम में लाया जाता है ऐसे में यदि मुल्तानी मिटटी को उसके साथ लगाया जाये तो यह पिम्पले ठीक करने के साथ साथ चेहरे पैर फेयरनेस भी बढ़ती है। 
            • मुल्तानी मिटटी ओपन पोर्स  से भी निजात दिलाती है। 
            • यह एक प्राकृतिक क्लीन्ज़र का काम करती है जो हाथो और पेरो की भी अच्छे से सफाई करताी है। क्यों की इसमें भरपूर मात्रा में मेगनीसियम होता है तो ये बॉडी की अच्छे से सफाई करती है। 
            • यह त्वचा में ठंडक भी पहुँचती है। जिससे त्वचा में ताजगी बानी रहती है। 


            दोस्तों आप सभी जानते है की मुल्तानी मिटटी के उपयोग से हम अपने आप को सूंदर और आकर्षक बना सकते है,परन्तु क्या आप ये भी जानते है की इसका उपयोग बालो तथा स्वास्थ्य के लिए भी किया जाता है। तो हम इस लेख के माध्यम से जानते है की मुल्तानी मिटटी के क्या क्या फायदे है। सबसे पहले हम त्वचा के बारे में जानेंगे की यह किस किस प्रकार की त्वचा के लिए लाभदायक है। 


            मुल्तानी मिटटी के त्वचा के लिये फायदे (multani mitti benefits  for skin)


            multani mitti ke fayde





            1.पिम्पल के लिये मुल्तानी मिटटी के फायदे (multani mitti for acne)

            multani mitti ke fayde


            सामग्री -

            • मुल्तानी मिटटी पाउडर 
            • एक चुटकी हल्दी 
            • गुलाब जल 

            लगाने का तरीका -

            सबसे पहले एक बाउल में आप दो चम्मच मुल्तानी मिटटी ले। फिर उसमे एक चुटकी हल्दी मिला लें। तथा गुलाब जल डालकर फेस पैक तैयार करे। फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर २० मिनट रहने दें। फिर नार्मल पानी की सहायता से धो ले। इस लेप को लगाने से चेहरे के सारे पिम्पल्स और एक्ने स्कार्स गायब हो जाते है तथा चेहरा बेदाग और ग्लोइंग नजर आने लगता है। 
            ध्यान रहे आप इसे लगाकर बोले नहीं वरन चेहरे पर झुर्रियों की समस्या होने लगती है। 

            यह भी जरूर पढ़े 

            Pimple hatane ka tarika.top ten home remedies for pimples

            2. सन टेन या पिग्मेंटेशन (छाया )के लिए मुल्तानी मिटटी के फायदे (multani mitti for pigmentation and sun ten)

            multani mitti ke fayde

            सामग्री -
            •  दो  चम्मच मुल्तानी मिटटी पाउडर 
            • दो चम्मच बेसन 
            • कच्चा   दूध 

            लगाने का तरीका -

            एक बॉल में आप मुल्तानी मिटटी पाउडर में बेसन मिळाले। इसे तब तक मिलाये जब तक इसमें गांठ न हटे। उसके बाद इसमें आप कच्चा दूध मिला लें। फिर इसका अच्छा पेस्ट बना ले। उसके बाद इस पेस्ट को आप अपने पुरे चेहरे और गर्दन पर लगाए। फिर 30 मिनट बाद इसे धो लें। 


            3.  झुर्रियां हटाने के लिए मुल्तानी मिटटी के फायदे (multani mitti for wrinkles)

            multani mitti ke fayde

            सामग्री -
            • एक चम्मच चावल का आटा 
            • एक चम्मच मुल्तानी मिटटी 
            • गुलाब जल 

            लगाने का तरीका -

            एक बाउल में सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट बना ले। फिर इसे अपने चेहरे व् गर्दन पर लागले। फिर 15  से 20 मिनट बाद इसे सादे पानी से धो ले। इससे चेहरे की सारि गन्दगी  निकल जाती है और चेहरे की झुर्रियां ख़त्म होने लगती है। 



            4   फेस पर इंस्टेंट ग्लो के लिए मुल्तानी मिटटी के फायदे (multani mitti for face glow)

            multani mitti ke fayde


            सामग्री -


            • मुल्तानी मिटटी पाउडर 
            • दही 
            • गुलाब जल 

            लगाने का तरीका -

            एक बाउल में दो चम्मच मुल्तानी मिटटी पाउडर ले लें। फिर उसमे आप दही मिलाकर अच्छा सा पेस्ट बनाये। फिर उसमे आप गुलाब जल मिलाकर अच्छे से मिक्स करे। और अपने चेहरे व् गर्दन पर लगाएं। और लगभग 20 से 25 मिनट तक चेहरे पर छोड़ दे और फिर सादे पानी से धो ले। आपके चेहरे पर  आ जाएगा। 

            5.  चेहरे से डैड स्किन हटाने के लिए मुल्तानी मिटटी के फायदे (multani mitti  for dade skin )

            multani mitti ke fayde

            सामग्री -

            • मुल्तानी मिटटी 
            • पपीता पल्प 
            • गुलाब जल  या विटामिन इ कैप्सुल्स 

            लगाने का तरीका -

            इसे बनाने के लिए आप दो चम्मच मुल्तानी मिटटी में दो चम्मच पपीता का पेस्ट डालकर और फिर उसमे गुलाब जल डालकर अच्छे से मिलाये। और एक अच्छा पेस्ट बनाले। अब इसे अपने चेहरे पर करीब 20 मिनट के लिए लगाए और करीब आधे जानते बाद इसे धो लें यह नुस्खा आपके चेहरे से डैड स्किन को रिमूव करता है और नै और खिली खिली त्वचा प्रदान करती है। 


            ballon ke liye multani mitti ke fayde  (benefits of multani mitti for hair )

            multani mitti ke fayde


            1. रूखे और ड्राई बालों के लिए मुल्तानी मिटटी के फायदे 

            multani mitti ke fayde

            यदि आपके बाल रूखे और बेजान है तो आप  पहले चार चम्मच मुल्तानी मिटटी में  आधा कप दही और आधा कप निम्बू पानी डालें। और फिर उसे अच्छे से मिलाये। फ़ीर उसमे आप दो चम्मच शहद मिलाकर उसका अच्छे से  लें।  यह आपका एक हेयर पैक बनकर तैयार  हो  जायेगा।  इस हेयर पैक को आप  अपने बालो में 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर किसी शैम्पू की मदद से धो लें। आपके बालों की डॉयनेस दूर हो जाएगी। 


            2 . स्ट्रैट बालों के लिए मुल्तानी मिटटी के फायदे 

            multani mitti ke fayde

            यदि आप अपने बाद नैचुरली स्ट्रैट करना चाहते है तो आप एक कप मुल्तानी मिटटी में चार चम्मच चावल का आटा और एक अंडा फोड़ कर दाल दीजिये। इस पेस्ट को अपने सर पर लगाए और कंगी करते रहे। जब ये सूखने लगे तो कंगी बंद करदे। और 10 मिनट बाद पानी से या शैम्पू से धों लें। इससे आपके बाल नैचुरली स्ट्रैट होने लगेंगे। 


            3 . दो मुहें बाल दूर करने के लिए मुल्तानी मिटटी के फायदे  

            multani mitti ke fayde

            यदि आप अपने दो मुंहे बाल दूर करना चाहते है तो सबसे पहले रात को अपने बालों में तेल अच्छी तरह से लगाए। फ़ी अगली सुबह बालों में मुल्तानी मिटटी और दही का पेस्ट बनाकर लगाएं और आधे घंटे बाद पानी से धो लें। आपके सभी दो मुहें बाल दूर हो जायेंगे। 

            4. बाल बढ़ाने के लिए मुल्तानी मिटटी के फायदे 

            multani mitti ke fayde

            दोस्तों बाल बढ़ने के लिए आप मुल्तानी मिटटी में रीठा पाउडर मिलाकर लगाए। इसका पेस्ट बनाने के  लिए एक कप मुल्तानी मिटटी में 4 चम्मच रीठा पाउडर मिला ले और उसमे पानी या गुलाब जल डालकर पेस्ट बना ले।  और इसे अपने बालों में आधे घंटे के लिए लगा के रखे। फिर सादे पानी से धो ले। इससे आपके बाल नैचुरली बढ़ने लगते है। 


            तो दोस्तों आज हमने आपको सारे मुल्तानी मिटटी के फायदे बताने की कोशिश की है तो  इन्हे जरूर अपनाइयेगा और अपनी स्किन और बालो को खूबसूरत बनाइयेगा। यदि आपको हमारी यह पोस्ट "multani mitti ke fayde" पसंद आई हो तो इसे अपने करीबी फ्रेंड्स  शेयर कीजिए। और हमें कमैंट्स करना भी न भूले इससे हमें आपकी समस्याओं को सुलझाने में मदद मिलती है और कोई समस्या भी यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो भी हमें कमेंट करके जरूर बताये। आपको समाधान देने की हम  पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद 














            क्या आपको पता है इस सीक्रेट से बाल बढ़ाने का आसान तरीका ?

            बाल बढ़ाने का आसान तरीका

            क्या आपको पता है इस सीक्रेट से बाल बढ़ाने का आसान  तरीका ?

            आप सभी कोमल,लम्बे,रेशमी और घने बाल चाहते है। क्योंकि  सभी को पता है की बाल हमारे व्यक्तित्व में चार चाँद लगा देते है। और इस वक़्त हर व्यक्ति अपने अपने कामों में बिजी रहने के कारन अपनी त्वचा और बालो का ख्याल नहीं रख पाते है। नतीजा यह होता है की हमारे बाल धूल मिटटी और प्रदुषण से ख़राब होने लगते है। तथा बेजान होकर टूटने लगते है ऐसे में सवाल उठता है की  हम किस तरह अपने बालो का ख्याल रखे। तो इसी नतीजे के साथ आज मैं आपके लिए कुछ टिप्स लायी हूँ जिसे आप जरूर अपनाइयेगा। तो जल्दी से जान लीजिये फटाफट बाल बढ़ने का आसान  तरीकाा



            बाल बढ़ाने का आसान  तरीका जानने के लिए अपनाएं यह घरेलू नुस्खे 


            1.मेथी से बाल बढ़ाने का आसान  तरीका

            क्या आपको पता है इस सीक्रेट से बाल बढ़ाने का आसान  तरीका

             ये बाल बढ़ने का आसान तरीका है। सबसे पहले आप लगभग एक ग्लास पानी में 50gm मेथी दाना पकाकर,फिर उस पानी को छानकर किसी बोतल में स्टोर करले फिर इस पानी से लगातार बाल धोने से बालो का झड़ना बंद हो जाता  है. मेथी बालों के लिए बोहोत फायदेमंद मानी जाती है।

             यह भी पढ़े :दो मुंहें और रफ बालों से है परेशांन तो आइये जाने बालों को सिल्की कैसे करे 


            2. सेब का सिरका (apple cider vinegr) से बाल बढ़ाने का आसान तरीका

            क्या आपको पता है इस सीक्रेट से बाल बढ़ाने का आसान तरीका


            इसके लिए 4 चम्मच नारियल तेल और 2 चम्मच सेब का सिरका लेकर इन दोनों को अच्छे से मिक्स करे। इस मिक्सचर को अपनी स्केल्प पर लगाएं और मसाज करे। करीब २०मिनट बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धोलें। इसे हफ्ते में 3 से 4 बार जरूर लगाएं। ये दोनों चीज़े बालो को पोषण देती है और बालों को स्ट्रैट करने में मदद करती है। और जड़ते हुए तथा पतले बालोंं को घना बनानेे में बहुत ज्यादा फायदेमंद है।

            3. प्याज और बादाम से बाल बढ़ाने का आसान  तरीका
            क्या आपको पता है इस सीक्रेट से बाल बढ़ाने का आसान तरीका


            बादाम के तेल  में विटामिन इ पाया जाता है जो बालों को गिरने से रोकते है। यदि बालों मेंमे बादाम के रस में
            प्याज़ का रस मिलाया जाये तो ये बालों के लिए बोहोत फायदेमंद नुस्खा बन जाता है। ये बालों को पोषण देकर उन्हें गिरने से रोकता है। और आपकेेेेे पतले बाल घने होने लगते  हैं

            इसे भी जरूर पढ़े :Baal badhane ka 100% effective tarika

            4. मिक्स आयल ट्रीटमेंट से बाल बढ़ाने का आसान  तरीका

            क्या आपको पता है इस सीक्रेट से बाल बढ़ाने का आसान तरीका

            इसके  लिए आप सबसे पहले एक बाउल में दो चम्मच नारियल तेल,जैतून का तेल और साथ ही दो चम्मच अरंडी का तेल इन सभी तेल को अच्छे से मिलाएं फिर इन्हे हल्का गर्म करे। फिर अपनी अँगुलियों की हेल्प से आप पुरे स्कैल्प और बालो में मालिश करे। फिर गर्म पानी में भिगोया हुआ तौलिया लेकर अपने बालो को पैक करले इसे २ घंटे तक रखे  या चाहे तो पूरी रात भी रख सकते है। इससे आपके बाल काफी हद तक बढ़ने लगते है।

            5. कपूर से बाल बढ़ाने का  आसान तरीका


            कपूर बालों के लिए बड़ा ही गुणकारी होता है। कपूर के तेल को किसी भी सुगन्धित तेल के साथ बालों में लगाने पर ये बालों की झड़ो को मजबूत और घना बनाता है। इससे बालो की सभी समस्या जैसे बालो का जड़ना,बालो का कमजोर होना,पतला पन,आदि को काम करता है।
            यह भी पढ़ें : 5 effective banana pack for hair in Hindi


            6.  दही पैक से बाल बढ़ाने का आसान तरीका


            क्या आपको पता है इस सीक्रेट से बाल बढ़ाने का आसान तरीका

            आप सभी जानते है की दही हमारी हेल्थ के लिये कितना जरुरी होता है पर ये बालो और स्किन के लिए भी वरदान है। इसको बालो में लगाकर 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ दे। फिर अपने बालों को धो लें। आपके बाल moisterise होकर मजबूत बनते है और बोहोत जल्द बढ़ने भी लगते है।

            7. स्टीम से बाल बढ़ाने काआसान  तरीका


            बालो में गंदगी की वजह से भी बाल अक्सर टूटने लगते है। अपने बालों को अच्छे से धो कर फिर उसमे आयल मसाज करके गीले गर्म तौलिये से अपने बालों को हर १० मिनट में भाँप दे और ऐसा आप 2 घंटे तक करे। आप देखेंगे की आपके बालों में गजब की शाइन आ जाएगी। और बोहोत जल्द आपके बाल बढ़ने लगेंगे।
            यह भी पढ़े:know the best homemade toner for oily skin in Hindi

            8.आंवला,रीठा,शिकाकाई  से बाल बढ़ाने काआसान  तरीका

            क्या आपको पता है इस सीक्रेट से बाल बढ़ाने का आसान तरीका

            दोस्तों शायद आप सभी जानते होंगे की आंवला रीठा शिकाकाई बालो के लिए वरदान मन जाता है पैर कोई भी इसे ज्यादा समय के लिए इस्तेमाल नहीं करता। आप घर पर यदि ये शैम्पू बनाना चाहते है तो आप इन सभी को रात भर पानी में गला लीजिये फिर जब तक वो पानी आधा न हो जाये तब तक उबाल लीजिये उसके बाल उस पानी को ठंडा करके उनको अच्छे से मसल लीजिये ताकि पानी में सभी का मिक्सचर आसानी से आ जाए और अंत में उस पानी को छान लीजिये। और रोजाना अपने बालो में लगाइये जब भी आप बाल धोना चाहते है। ये सच में बोहोत बेहतर नुस्खा है। इससे आसानी से आप अपने बालो को बढ़ा सकते है।

            9. नारियल पानी से बाल बढ़ाने का आसान तरीका

            क्या आपको पता है इस सीक्रेट से बाल बढ़ाने का तरीका

            यदि आप अपने बालों में किसी भी समस्या को ख़त्म करना चाहते है तो आप रोज़ाना नारियल पानी पियें ये आपकी हेल्थ के साथ साथ आपके बालों के लिए भी बोहोत फायदेमंद है। ये आपके  टेक्सचर को इम्प्रूव करता है। आप कोई भी प्रोडक्ट यूज करके अपने बालों की ऊपरी सतह तो अच्छी कर  सकते हो पर अंदर से अच्छा करने के लिए आप यदि आप नारियल पानी को एक महीने के लिए पिएंगे तो आपको बोहोत फर्क महसूस होगा।
            इसे भी पढ़े : 15 awesome glowing skin tips in Hindi

            10. घरेलु हेयर मास्क से बाल बढ़ाने काआसान  तरीका


            दोस्तों यदि आप अपने बालो को सूंदर बनाना चाहते है तो प्लीज आप अपने बिजी schedule से थोड़ा टाइम निकालिये और घरेलु हेयर मास्क try कीजिये। हेयर मास्क बनाने का तरीका आपको निचे दी गई लिंक में मिल जायेगा। जो घरेलु हेयर मास्क होते है उनसे काफी हद तक आप अपने  बालो की स्थिति को सुधार सकते हो। ये हेयर मास्क आपके बालों को डीप कंडीशनिंग करते है। और बालों को मजबूत और चमकदार बनाते है तो आप इन्हे जरूर try करे।

            बालों से जुडी कुछ जरुरी टिप्स

            क्या आपको पता है इस सीक्रेट से बाल बढ़ाने काआसान  तरीका


            • अपने बालो की समस्याओं को ख़त्म करने के लिए आपके लिए सबसे जरुरी टिप्स है की आप अपने बालों को साफ़ रखें। 
            • आप कभी भी गीले बालों में कंगी न करे पर यदि आपके बाल गुंगलाले है तो आप गीले बालों को ही कंघी  कर सकते है। क्योंकि अगर आप घुंगराले बालो को गीले में  कंघी नहीं  करते है तो वे सूखने  पर unmanagable  हो जाते है। और आपको बोहोत दिक्कत होती है। 
            • आप अपने बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए हफ्ते में एक बार कोई भी हेयर पैक जरूर लगाएं। 
            • आप महीने में एक बार अपने बालों में हेयर स्पा जरूर करे इससे बालों को पोषण मिलता है और बाल मजबूत हो जाते है। इससे बालों का झड़ना काफी काम हो जाता है। यदि आप चाहे तो हेयर  स्पा घर पर भी कर सकती है। 
            • आप हो सके तो अपने बालों में माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करे। इससे बालो का नेचुरल आयल नहीं  निकलता और बाल अच्छे से साफ़ भी हो जाते है इसलिए आप अच्छी कंपनी का शैम्पू try  करे। और साथ ही साथ आप कंडीशनर का इस्तेमाल भी जरूर करे जिससे आपके बालों को पोषण मिले और बाल रफ न हो। 
            • आप अपने बालों को ज्यादा कस कर न बांधे इससे बाल जड़ो से कमजोर होकर टूटने लगते है। हो सके आप अपने डेली रुटीन में  हेयर स्टाइल करे जिससे बालों में तनाव न हो। इससे आपको headache की समस्या भी नहीं होगी। 
            • आप समय समय पर अपने बालों की कट्टिंग या ट्रिमिंग जरूर करवाते रहे इससे दो मुंहे  बालों की समस्या नहीं होती है और बाल स्वस्थ रहते है। इसलिए आप हर तीन महीने में बालो की ट्रीमिंग करवाए। 
            • आप जब भी बालों को धोये तो तोलिये से बालों को जटके ना। कई लोग ऐसा करते है जिस वजह से उन्हें दो मुंहें बालों की समस्या हो जाती है और जल्द ही बाल झड़ने लगते है। 
            • आप हफ्ते में दो बार ऑइलिंग जरूर करे। ऑइलिंग करना बालों के लिए बोहोत जरुरी होता है। इसीसे बालों को पोषण मिलता है। यदि आप ऑइलिंग नहीं करते है तो बाल रफ होकर टूटने लगते है। आप रोज़ाना हेयर सीरम भी लगाए यदि आप रोज़ाना तेल लगाना पसंद नहीं करते है तो। परन्तु आप अपने बालों को सूखे न रखे। 
            • आप जब भी बालों को ऑइलिंग करते है तो आप गुनगुने तेल से ही ऑइलिंग करे और उसके बाद एक गर्म तौलिया अपने बालों पर पगड़ी की तरह बंधे इससे बालों के अंदर तक तेल जाता है क्यूंकि स्टीम से बालो की जड़ो के पोर्स ओपन हो जाते है। तो आप ये टिप जरूर अपनाइयेगा। इसका बोहोत अच्छा रिजल्ट है। 


            तो दोस्तों हमें आशा है कि आप को यह बेसिक टिप्स समझ में आई होगी। अगर आप इसे अपनाएंगे तो आपको बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा। तो यदि आपको यह पोस्ट "क्या आपको पता है इस सीक्रेट से बाल बढ़ाने का आसान तरीका ?"  पसंद आई हो तो आप हमें जरूर कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ इसे जरूर शेयर करें कमेंट करना ना भूलें, कमेंट करने से हमें मोटिवेशन मिलता है और हम ऐसी ही अच्छी और जरूरी बातें आपके साथ शेयर करते हैं।









            .